2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए (8 तरीके) – Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Google se Paise kaise Kamaye: गूगल आज सबसे बड़ा सर्च इंजन प्लेटफार्म है इसका इस्तेमाल आज दुनिया भर में करोड़ों लोग अपने मन में आए सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए करते है। आज अगर आप कमाई करने के लिए तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आप आज Google से भी कई तरीको से पैसे कमा सकते है। आज के समय लाखों लोग गूगल के माध्यम से पैसे कमाते है। अगर आप अपने घर पर रहकर मेहनत करके पैसे कमाना चाहते है तो आप Google का इस्तेमाल कर सकते है।

आप अगर जानना चाहते है कि Google se Paise kaise Kamaye तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको हर संभव तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप गूगल से पैसे कमा सकते है।

Google क्या है? – What is Goggle in Hindi

Google एक सर्च इंजन है जो अपने सर्वर में डाटा को स्टोर करके रखता है। जिसके बाद जब आप गूगल पर कोई सवाल पूछते है तो गूगल उस सवाल को एनालाइज करता है जिसके बाद आपको उससे संबंधित कई सारे वेबसाइट की लिस्ट को शेयर करता है। Google की Full Form की बात करे तो इस Global Organization Of Oriented Group Language Of Earth के नाम से जाना जाता है।

Google से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

आप भी अगर Google के माध्यम से कमाना चाहते है तो आपके पास कुछ चीजों का होना काफी जरूरी होता है जिसमें मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन, Google Account और bank account का होना सबसे जरूरी है।

आपको सबसे पहले काम करने के लिए कोई डिवाइस चाहिए, चाहे फिर वो मोबाइल हो या लैपटॉप उससे ज्यादा फर्क नही पड़ता है।

इंटरनेट कनेक्शन, आपको अगर गूगल के माध्यम से पैसे कमाने है तो उसके लिए आपके एक अच्छी स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। अगर आप मोबाइल डाटा पर भी लिमिट हो जायेंगे तो आप इतने सफल नहीं हो पाएंगे।

Google Account, आपको गूगल का किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने और उससे पैसे कमाने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट का होना सबसे जरूरी है। जब तक आपके पास गूगल अकाउंट नही होगा आप गूगल के माध्यम से गूगल के सर्विस का ही इस्तेमाल नही कर पायेंगे।

bank account, जब आप गूगल के माध्यम से काम करते है तो आपके पास अपने खुद का नाम का बैंक अकाउंट नंबर से लेना होता है। इसके माध्यम से आप पैसे प्राप्त कर सकते है।

गूगल से पैसे कैसे कमाए – Google se Paise kaise Kamaye

आज के इंटरनेट दौर में कई सारे ऐसे तरीके जिसके माध्यम से आप गूगल से पैसे कमा सकते है, अगर आप भी उन तरीको के बारे में जानना चाहते है जिसके माध्यम से आप गूगल से पैसे कमा सके तो आपको नीचे दिए तरीको को ध्यान से देखना चाहिए।

1. ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए

अगर आपको नई-नई चीजों के बारे में जानने और उनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने का शौक है तो आप ब्लॉग बनाने का सोच सकते है। आपके पास अगर थोड़ी बहुत टेक्निकल नॉलेज और थोड़ा लिखने का तरीका है तो आप एक सफल ब्लॉग बना सकते है। अगर आप प्रोफेशनल तौर पर यह काम करना चाहते है तो आपको ब्लॉग के द्वारा पहला पैसा कमाने में समय लग सकता है लेकिन अगर पर निरंतर मेहनत करते रहे तो आप एक ऐसा ब्लॉग जरूर बना सकते है जिसके माध्यम से आप प्रति महीने 200 डॉलर तक की कमाई आसानी से कर सकते है।

अगर आप कुछ दिन केवल यह देखना चाहते है कि ब्लॉगिंग में काम कैसे होता है तो आप अपनी वेबसाइट को Blogger.com पर भी बना सकते है। वही अगर आपने सोच लिया है कि आपको ब्लॉगिंग करना ही है तो आपको Hostinger और wordpress का सहारा लेकर अपना खुद का ब्लॉग साइट शुरू करना चाहिए।

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको निरंतर रूप से काम करना होगा। एक बार जब आपकी ब्लॉग साइट पर Google Adsense approved हो जाएगा तो उसके बाद आप ब्लॉग के माध्यम से पैसे कमाने का सोच सकते है। हम आपको एक यह भी सुझाव देना चाहेंगे कि आपको अपने ब्लॉग पोस्ट से पैसे कमाने के लिए केवल adsense approval पर ध्यान नही देना चाहिए, आपको अपने ब्लॉग साइट डाले जा रहे कंटेंट पर विशेषकर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यही चीज आपके ब्लॉग साइट पर ट्रैफिक लेकर आती है इसी के माध्यम से आप ब्लॉग साइट से पैसे कमाने में सफल हो पायेंगे।

2. Youtube के द्वारा पैसे कमाए

अगर आपको लगता है कि यूट्यूब अलग प्लेटफार्म है जिससे आप पैसे कमा सकते है तो आप यहां गलत है यूट्यूब गूगल का ही सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। आप चाहे तो आप Youtube पर चैनल क्रिएट करके उसपर वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है। अगर आपको यूट्यूब पर सफल होना है तो आपको किसी एक niche को चुनना ही होगा। जब तक आप किसी एक विषय को नही चुनेंगे और उसके अनुरूप काम नही करेंगे तब तक आप इस काम में सफल नहीं हो पायेंगे।

Youtube Channel क्रिएट करने के लिए आपको बस अपने चैनल का नाम रखना होता है और चैनल से जुड़ा एक logo create करना होता है। अगर आप यह दोनो चीज कर लेते है तो आप Youtube के माध्यम से पैसे कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार होते है। Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल का monetise होना काफी जरूरी है। चैनल को मोनेस्टाइज करने के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम होना ही चाहिए उसके बाद ही आपका youtube Channel monetize हो सकता है। इसके बाद ही आप अपने Channel पर Ads के द्वारा Google Adsense से पैसे कमा सकते है।

3. Google AdWords के माध्यम से पैसे कमाए

अगर आप क्रिएटर नही बल्कि एक बिजनेसमैन है तो भी Google आपके कमाई का सोर्स हो सकता है। आप चाहे तो आप Google AdWords का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते है। Google AdWords गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट या अपने सर्विसेज के ads को Google के सभी प्लेटफार्म पर रन करा सकते है और अपनी रीच को बढ़ा सकते है। आप Google AdWords का उपयोग मार्केटिंग के लिए कर सकते है। यह पहला ऐसा सोर्स है जिसके माध्यम से आपको पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने पैसे इसमें निवेश करने होंगे।

Google AdWords का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना होगा। इसके बाद आपको अपने Gmail account के माध्यम से लॉग इन करना होगा। आपको उसके बाद अपने प्रोडक्ट से जुड़े कुछ Relevant keyword को ढूंढना होगा। इसके बाद आपको उन keyword पर ads चलाना होगा। इस प्रकार से आप Google AdWords के माध्यम से अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को ऑनलाइन बेचकर या कस्टमर प्राप्त करके पैसे कमा सकते है।

4. Google Play Store पर ऐप पब्लिश करके

आप अगर एक Developer है तो भी आप Google के माध्यम से कमाई कर सकते है। आप किसी भी तरह में Apps को क्रिएट करके उसे Google Play Store पर पब्लिश कर सकते है। जब आप Google Play Store पर ऐप को पब्लिश करते है तो आप जब लोग आपके ऐप को अधिक से अधिक डाउनलोड करते है तो आपको उसके आधार पर ही पैसे प्राप्त होते है। आप चाहे तो आप अपनें ऐप के साथ कुछ paid features लगाकर भीं पैसे कमा सकते है। यह दो तरीके है जिससे आप app को डेवलप करके पैसे कमा सकते है।

5. Google AdMob के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप डेवलपर है तो आप न केवल डाउनलोड के माध्यम से पैसे कमा सकते है, आप चाहे तो आप अपने ऐप पर ads को रन कराकर भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक एंड्रॉयड ऐप क्रिएट करना होगा। उसके बाद आपको Google AdMob का अकाउंट क्रिएट करना होगा। Admob का अप्रूवल मिलने के बाद आपको ऐप का admob अकाउंट बनाना होगा। इसी तरह से आपको Ads Unit Create करना होगा। इसके बाद आप अपने ऐप पर उन Ads Unit को जोड़ सकते है और उसके बाद app को Google play store पर अपलोड कर सकते है। इस तरीके से जब भी कोई यूजर्स आपके ऐप को डाउनलोड करेगा तो आप Google Play Store और Google AdMob दोनों ही माध्यम से पैसे कमा सकते है।

6. Google Maps के द्वारा पैसे कमाए

अगर आप किसी टियर 3 सिटी में रहते है तो उधर मौजूद आज भी काफी दुकान Google maps पर enable नही है। इसी चीज को देखते हुए आप अपने नजदीकी दुकान को Google maps पर enable करने के पैसे ले सकते है। इसके साथ-साथ आप Google Maps के माध्यम से दुकान को रेटिंग देकर और उनके दुकान को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए मुख्य तौर पर आपको अपने बाजार में काफी काम करना होगा। इस माध्यम से ही Google Maps के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

7.  Task Mate से पैसे कमाए 

आज के टाइम में ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके मार्किट में आ चुके है उसी में गूगल का एक पॉपुलर एप्लीकेशन भी है जिसका नाम है Google Task Mate इसका इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते Task Mate एप्लीकेशन में आपको कुछ सवाल दिए जाते है जिसका सही सवाब देने पर आपको पैसा मिलता है ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा |

Task Mate ऐप पर आपको जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होगा फिर जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा गूगल मैप का इस्तेमाल अपने भी होगा जिसमे आपको कोई भी लोकेशन सर्च करते है तो आपको उसमे उस लोकेशन का आपको फोटो भी देखने को मिलती है उसी तरह Task Mate एप्लीकेशन के द्वारा अलग अलग लोकेशन का फोटो अपलोड करना होता है जैसे शॉप , हॉस्पिटल  आदि जिसके बदले Google Task Mate पर हम पैसा कमा सकते है |

8 . Google Opinion Reword से पैसे कमाए

सर्वे के जरिये गूगल को या फिर किसी कंपनी को ये पता चलता है की ग्राहक को क्या चाहिए होता है उसी तरह से गूगल का ही एक एप्लीकेशन है जिससे की लोग पैसे भी कमा सकते है उसका नाम है Google Opinion Reword जी हां कैसे आईये जानते है उसी के बारे में Google Opinion Reword गूगल की तरह से एक ऐसा ऐप है जिसमे आपको गूगल की तरफ से कुछ सर्वे मिलता है और उस सर्वे को पूरा करना होता है और उसे पूरा करने के बाद आपको पैसे मिलते है

सबसे पहले आपको Google Opinion Reword को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
फिर आपको अपना Gmail Id डालकर लॉगिन करना है
फिर उसके बाद आपको अपना नाम , आयु और Gender डालना है
फिर आपको उस जगह का Pincode डालना है जहा पर आप रहते है
फिर आपको अपना भाषा चुनना है जिस भाषा को आप चुनेंगे सर्वे आपको उसी भाषा में मिलेगा
उसके बाद आपको सर्वे का कुछ सवाल मिलेगा जिसका आपको उत्तर देना होगा
उसके बाद आपको उस सवाल का उत्तर देने के बाद पैसा मिलेगा
इस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में UPI या फिर Paytm के द्वारा भी ट्रांसफर कर सकते है

इसे भी पढ़े : 

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Google Se paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में इस विषय से संबंधित कोई सुझाव या सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

FAQ : Google Se Paise Kaise kamaye 2023

Q1. गूगल से पैसे कैसे कमाए?

Ans : गूगल से आप ब्लॉगिंग , ऐलिऐटिएट मार्केटिंग , यू ट्यूब , गूगल प्ले स्टोर गूगल एडसेंस के द्वारा पैसा कमा सकते है

Q2. यू ट्यूब से पैसे कैसे मिलते है

Ans : यू ट्यूब से आप अपने चैनल को एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपने चैनल पर ४ हज़ार घंटे और १ हज़ार सुब्स्क्रिबर होना चाहिए जिसके आप अपने यू ट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है

Q3. क्या गूगल से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

Ans : जी हां गूगल से पैसे कमाए जा सकते है आज के टाइम में बहुत से लोग गूगल के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है |

Q4. क्या आप सच में गूगल से पैसे कमा सकते है?

Ans : जी हां, आप गूगल से सच में पैसे कमा सकते है। ऊपर बताए गए सभी तरीके तरीके पूरी तरह से सही है और आप अगर सही तरीके से इन चीजों पर काम करे तो आप इन माध्यम से प्रति महीने लाखो रुपए तक की कमाई कर सकते है।

Q5. गूगल से आप रोजाना कितना पैसा कमा सकते है?

Ans : आप गूगल से रोजाना 500 रुपए से लेकर 1,50,000 से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको खूब मेहनत करना होगा।

Q6. गूगल से पैसे कमाने के लाभ क्या है?

Ans : आप अगर गूगल के माध्यम से पैसे कमाते है तो आपका उसमें आनें- जाने का समय बचता है। आप गूगल के माध्यम से पैसे घर बैठे काम करके कमा सकते है। आप जब घर से बैठकर काम करते है तो उसमें आपको आने -जाने में किराया भी खर्च नही करना होता है। आपको गूगल के माध्यम से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह के कोई भी पैसे की इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नही होती है। यह सभी लाभ आपको गूगल के माध्यम से काम करने पर भी प्राप्त होता है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

7 thoughts on “2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए (8 तरीके) – Google Se Paise Kaise Kamaye In Hindi”

  1. Bhai Aap Ke Articles Bahut Hi Ache or Knowledge Able Hote Hai, Mai Aap Ke Sare Articles Ko read Karta Hu Kynki Ye Kafi Jayada Informative Hai.

    Reply

Leave a Comment