गूगल से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके ) – Google Se Paise Kaise Kamaye 2023

आज का युग एक टेक्नोलॉजी का युग है ऑनलाइन का युग है और आज के ऑनलाइन युग में बहुत से ऐसे तरीके बनते जा रहे है जिसका इस्तेमाल करके लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा रहे है और ये कहना गलत नहीं होगा की जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है वैसे वैसे ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बनते जा रहे है |

उसी तरीके में से हम आपको बताने वाले है गूगल का इस्तेमाल आज के टाइम में हम सभी करते है किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेकिन क्या आप जानते है की गूगल का इस्तेमाल करके लोग आज पैसा भी कमा रहे है अगर आप नहीं जानते कैसे तो आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे है की Google Se Paise Kaise Kamaye और ऐसे कौन कौन से तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल से पैसा कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है की गूगल से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़िएगा जिसमे आपको इस सवाल जवाब मिल जायेगा |

गूगल क्या है – What is google in Hindi

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिसका उपयोग हम किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए करते है यहां पर आपको एक Singal Click में जानकारी मिल जाती है जैसे की Education से Related कोई जानकारी या फिर कोई खेल से जुडी हुयी कोई जानकारी यहां पर आपको सभी तरह की जानकरी मिल जाती है google के Search engine के साथ साथ 20 से भी ज्यादा प्रोडक्ट जो की इंटरनेट की दुनिया में अपनी सर्विस दे रहे है जैसे You Tube , Play Store , Gmail , Google Drive , Google Site , Google ads जैसे और भी बहुत सारे प्रोडक्ट है लेकिन मैं आज आपको बताने वाला हु की Google Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे मैंने आपको ये तो बता दिया की गूगल क्या है अब जानते है की इसकी शुरुआत कब और किसने की थी |

गूगल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए – Google Se Paise Kaise Kamaye

गूगल से बहुत से ऐसे तरीके है जिससे आज के समय में लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है की Google se paise kaise kamaye आज में आपको इसी के बारे में बताने जा रहा हु 9  ऐसे तरीके जिसके इस्तेमाल करके आप गूगल से पैसा कमा सकते है 

1 . ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

गूगल से पैसा कमाने कमाने के सबसे बढ़िया तरीका है ब्लॉग्गिंग जी हां आप इंटरनेट पर जो भी जानकरी प्राप्त कर पाते है वो सब किसी वेबसाइट पर यूजर द्वारा ही डाला गया होता है इसलिए आप एक ब्लॉग बनाकर अच्छे पैसा के साथ साथ अच्छा खासा नाम भी कमा सकते है ब्लॉग्गिंग की बात होती है तो Blogger.com का नाम सबसे पहले आता है ये एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसमे आप बिना पैसे का ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जैसे

  • सबसे पहले आपको एक Email Id चाहिए
  • फिर उसके बाद आपको Blogger.com पर लॉगिन करना होगा
  • एक Unique domain Name choose करना होगा |
  • उसके बाद जिस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकरी हो उस पर आपको आर्टिकल पोस्ट करना होगा
  • फिर उसे Search Console में सबमिट करना होगा
  • वेबसाइट का SEO करना होगा
  • 30-35 Unique आर्टिकल पोस्ट करके आप फिर Google Adsense के लिए अप्लाई करना होगा
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपकी Earning शुरू हो जाएगी

 

अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो फिर आपको कुछ पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा तब आपको एक Unique और टॉप लेवल डोमेन की जरूरत पड़ेगी क्युकी blogger.com पर अभी आप लम्बे टाइम तक ब्लॉग्गिंग कर सकते है लेकिन उसमे आपको सुविधा कम मिलेगी |

अगर आप एक टॉप लेवल Domain खरीदना चाहते है जैसे की मेरी ही साइट का example ले लीजिये gyaanmaster.com ये एक टॉप लेवल डोमेन है अगर आप blooger.com पर अपनी साइट बनाएंगे तो वो gyaanmaster.blogspot.com करने आएगा जो की एक Sub डोमेन है

अगर आप टॉप लेवल डोमेन खरीदना चाहते है तो ऐसे बहुत से वेबसाइट है जैसे big rock , Go Dadday , hostinger आदि से आप डोमेन खरीद सकते है जिसका रेट 300- 1000 के बीच होता है जो की एक साल के लिए आपके मिलता है फिर इसे Renew करना पड़ता है इसे आप Blogger.com से जोड़ कर अपनी साइट या ब्लॉग पर काम कर सकते है उसके बाद आपको आर्टिकल लिख कर पोस्ट करना होगा जिसके बाद आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और फिर आप 30-35 आर्टिकल के बाद कैसे पैसे कमा सकते है वो मैं अब आपको बताता हु

Google AdSense :-ये एक गूगल की ऐसी सर्विस जिसे आप अपनी वेबसाइट से कनेक्ट करके पैसा कमा सकते है जब आपकी वेबसाइट पर adsense approval मिल जाएगा तब आपके वेबसाइट पर Ads show होंगे और जब यूजर आपकी ads पर क्लिक करेगा तो 1 click पर आपको कुछ पैसे मिलेंगे जिससे आपकी कमाई होगी |

Affiliate Marketing :-आप अपनी वेबसाइट पर affiliate marketing के द्वारा भी पैसा कमा सकते है इंटरनेट पर बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो की Affiliate Program चलाते है जैसे Amazon , Flipkart  आदि बस उसमे आपको ज्वाइन होना फिर आप अपने वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट का link देंगे और जो भी यूजर उस लिंक के द्वारा प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसमे से आपको कुछ कमीशन मिलेगा जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है |

इसे भी पढ़े :

2 . यू ट्यूब से पैसे कमाए

इंटरनेट के बढ़ती दुनिया You tube बहुत ही तेज़ी से फैला है आज के टाइम लोग बुक पढ़ना कम और वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है ऐसी कारण You Tube इतनी तेज़ी से फैला है you tube पर अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है इसमें कोई बहुत ज्यादा आपको मेहनत करने की जरूरत नहीं है अगर आपके पास एक स्मार्टफोन और कुछ जानकारी तो आप you tube पर अपना करियर बना कर अच्छा नाम के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है |

 

सबसे पहले आपको You Tube पर आपको एक Unique Name से Channel बनाना है और अपने कुछ Creative Video को डालना है या फिर जिस भी Topic के बारे में आपको अच्छी जानकारी है उस पर आप Video बनाकर Public करना है शुरू शुरू में हो सकता है आपके 5-10 वीडियो में views न आये लेकिन आपको हार नहीं मानना है Regular आपको Active रहना है You Tube पर वीडियो डालते रहना है फिर कुछ टाइम बाद आपके Video पर View आने लगेंगे फिर You tube से पैसे कमाने के लिए You Tube ने कुछ नियम बनाया जिसे आप आसानी से पूरा कर सकते है इसके लिए बस आपको 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch time पूरा करना होगा |

उसके बाद आप अपने You tube Channel को AdSense के लिए approve करना होगा फिर AdSense से Approval मिलने के बाद आपके वीडियो पर ads दिखने लगेंगे जिससे आपकी Earning होगी You Tube से आप और भी तरह से पैसे कमा सकते है जैसे Affiliate Marketing , Sponsorship और Paid Video के द्वारा पैसा कमा सकते है

3 . Google Play Store से पैसे कमाए

अगर आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते है तो आपके एंड्राइड स्मार्टफोन में Play Store जरूर होगा और आप उसका इस्तेमाल भी करते होंगे जहा से लोग एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस्तेमाल करते है आप Play Store पर जो भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते है उसे Play Store पर हम जैसे लोग ही उस पर अपलोड करते है आप भी Play Store पर आप खुद ही App अपलोड कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको App Develop करना आना चाहिए अगर आपको ये App Develop करना आना चाहिए अगर आपको ये नहीं आता तो आप Play Store से पैसा नहीं कमा सकते

जो App Develop करते है उन्हें App Developer कहते है अगर आपको App Develop करना नहीं आता तो ये आप किसी कंप्यूटर अकेडमी से सीखना होगा या फिर आप ये ऑनलाइन भी सीख सकते है अब आपको समझ आ गया होगा की Play Store से कैसे पैसे कमाए जा सकते है लेकिन ये इतना आसान नहीं है लेकिन ये करना उतना कठिन भी नहीं है थोड़ी सी मेहनत करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है |

  • सबसे पहले आपको कोई एक Unique idea ढूँढना होगा जो की यूजर को हेल्पफुल लगे उस टॉपिक से जुड़े हुए Idea को App में कन्वर्ट करके Andriod App बनाइये या फिर आप किसी Developer से भी App बनवा सकते है
  • जब आप app बनलोगे तब उसे आपको Play Store पर Public करना होगा लेकिन ये इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको Google Search Console को 25$ देना पड़ेगा तभी आपकी App प्ले स्टोर पर Public होगी
  • जब आपकी App पब्लिक कर देंगे Play Store पर तब आपको अपने App को promote करना होगा जिससे लोगो को पता चलेगा और वो आपको App को डाउनलोड करेंगे इसके लिए आप Social Media पर Ads चलाने होंगे या फिर आप का Google Ads का भी हेल्प ले सकते है जिसके लिए आपको कुछ पैसा पे करना होगा |

Google Se Paise Kaise Kamaye

4 . AdMob को इस्तेमाल करके पैसे कमाए

अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो AdMob का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है वो कैसे अब मैं आपको इसके बारे में बताता हु Play Store पर आप जितनी भी App देखते है जो फ्री होती है वो AdMob से ही पैसे कमाते है अब जब भी कोई App डाउनलोड करते है और जब उसे Open करते है तब तब उसमे आपको ads जरूर दिखते होंगे AdMob के द्वारा ही वो दिखाए जाते है Android App Developer उसी के द्वारा पैसा कमाते है  जब आप अपने App को Admob से Monetize करेंगे तभी आप उसे पैसा कमा सकते है

  • सबसे पहले आपको AdMob की वेबसाइट पर अपने Email id से sign up करना होगा
  • उसके बाद उसमे अपने App को सबमिट करना होगा |
  • फिर उसके आपके बाद आपको जिस टाइप का Ad दिखाना उस Type का आपको ad Unit बनाना होगा
  • उसके बाद आपको उस Ad unit का Code अपने App में डालना होगा जिसके बाद आपके App में में Ads दिखना शुरू हो जाएगा जिससे आपकी कमाई होगी

5 . Google Pay से पैसे कमाए

Google Pay से पैसे कमाना काफी आसान है गूगल पे गूगल का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिससे UPI के द्वारा किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है और उससे Mobile Recharge , Bill Pay , Online Shopping जैसे बहुत से चीज़ो का भुगतान कर सकते है |

आप जब Google Pay के द्वारा किसी चीज़ का भुगतान करते है तो उसमे आपको कुछ रूपये का कैशबैक मिलता है और Google Pay से आप दूसरे User को अपने Refral Link के द्वारा Invite करने पर भी आपको पैसा मिलता है जिससे आप बिना कुछ Invest किये गूगल पे से पैसे कमा सकते है

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से आपको Google Pay डाउनलोड करना होगा
  • उसमे आपको अपने Gmail Account से Sign Up करके अपना Bank Account लिंक करना होगा जिसे आप किसी चीज़ का भुगतान कर सकते है
  • जब आप किसी चीज़ का भुगतान या फिर मनी ट्रांसफर करेंगे तो उसमे से आपको कुछ रूपये का कैशबैक मिलेगा जो आपके Bank Account में ट्रांसफर हो जाएगा |

6 . गूगल मैप से पैसे कमाए – Google Map se Paise Kaise kamaye

गूगल मैप का आज के टाइम इस्तेमाल कौन नहीं करता लेकिन क्या आपको पता है की इससे पैसे भी कमाया जा सकता है चलिए वो मैं आपको बताता हु कैसे Google Map पर आप किसी भी Shop को list करा कर Verifie करना होगा आपकी Shop गूगल Map पर list हो जाएगा और आपके शॉप पर ज्यादा ग्राहक पड़ेंगे तो आपको अच्छे पैसे कमाई होगी

अगर आप दूसरे के Shop को गूगल में list और Verified कराकर भी उसके बदले कुछ चार्ज कर सकते है तो इस तरह से आप google map से भी पैसा कमा सकते है |

7 . Google AdWords  से पैसे कमाए

Google AdWords से आप पैसे कैसे कमा सकते है इसमें थोड़ा ट्रिक है Google AdWords यानि Google Ads जिसके द्वारा आप अपने App या फिर website या फिर किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करा सकते है जिससे की आप जिस भी Product , App या फिर वेबसाइट , School जैसे बहुत से प्रोडक्ट प्रमोशन करा सकते है जिससे आपकी Shop या App या फिर वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा

Google ads में आप जिस भी प्रोडक्ट का प्रमोशन कराना चाहते है उसका गूगल ads चलाएगा जिसे की आपके बारे में लोग जानेंगे और इससे आपकी कमाई होगी |

8 . Google Opinion Reword से पैसे कमाए

सर्वे के जरिये गूगल को या फिर किसी कंपनी को ये पता चलता है की ग्राहक को क्या चाहिए होता है उसी तरह से गूगल का ही एक एप्लीकेशन है जिससे की लोग पैसे भी कमा सकते है उसका नाम है Google Opinion Reword जी हां कैसे आईये जानते है उसी के बारे में Google Opinion Reword गूगल की तरह से एक ऐसा ऐप है जिसमे आपको गूगल की तरफ से कुछ सर्वे मिलता है और उस सर्वे को पूरा करना होता है और उसे पूरा करने के बाद आपको पैसे मिलते है

  • सबसे पहले आपको Google Opinion Reword को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
  • फिर आपको अपना Gmail Id डालकर लॉगिन करना है
  • फिर उसके बाद आपको अपना नाम , आयु और Gender डालना है
  • फिर आपको उस जगह का Pincode डालना है जहा पर आप रहते है
  • फिर आपको अपना भाषा चुनना है जिस भाषा को आप चुनेंगे सर्वे आपको उसी भाषा में मिलेगा
  • उसके बाद आपको सर्वे का कुछ सवाल मिलेगा जिसका आपको उत्तर देना होगा
  • उसके बाद आपको उस सवाल का उत्तर देने के बाद पैसा मिलेगा
  • इस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में UPI या फिर Paytm के द्वारा भी ट्रांसफर कर सकते है

9 . Google AdSense से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज के टाइम में Google AdSense से लोग लाखो रूपये कमा रहे है Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास आपका खुद का You Tube चैनल या फिर ब्लॉग या फिर वेबसाइट होना चाहिए जिसे आप Google AdSense के मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको कुछ नियम फॉलो करना होगा जिसके बारे में मैंने ऊपर बताया है की आप ब्लॉग्गिंग और यू ट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है |

10 . Task Mate से पैसे कमाए 

आज के टाइम में ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके मार्किट में आ चुके है उसी में गूगल का एक पॉपुलर एप्लीकेशन भी है जिसका नाम है Google Task Mate इसका इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते Task Mate एप्लीकेशन में आपको कुछ सवाल दिए जाते है जिसका सही सवाब देने पर आपको पैसा मिलता है ये एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा |

Task Mate ऐप पर आपको जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होगा फिर जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा गूगल मैप का इस्तेमाल अपने भी होगा जिसमे आपको कोई भी लोकेशन सर्च करते है तो आपको उसमे उस लोकेशन का आपको फोटो भी देखने को मिलती है उसी तरह Task Mate एप्लीकेशन के द्वारा अलग अलग लोकेशन का फोटो अपलोड करना होता है जैसे शॉप , हॉस्पिटल  आदि जिसके बदले Google Task Mate पर हम पैसा कमा सकते है 

गूगल से पैसे कमाने के फायदे 

गूगल से पैसे कमाने के लिए बहुत से फायदे है जिसे हमने आपको नीचे बताया है 

  • अगर आपको गूगल से पैसे कमाना है तो कही जाने के जरूरत नहीं है 
  • आपको ज्यादा कही आना जाना नहीं होता जिससे आपका समय बचता है 

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की Google Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है जिसके बारे में मैंने आपको 9 तरीके बताये जिसकी हेल्प से आप गूगल से पैसे कमा सकते है ये जानकरी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और इसे अपने दोस्तो को सोशल मीडिया पर शेयर भी करे |

FAQ : Google Se Paise Kaise kamaye 2023

Q1. गूगल से पैसे कैसे कमाए 2023?

Ans : गूगल से आप ब्लॉगिंग , ऐलिऐटिएट मार्केटिंग , यू ट्यूब , गूगल प्ले स्टोर गूगल एडसेंस के द्वारा पैसा कमा सकते है

Q2. यू ट्यूब से पैसे कैसे मिलते है

Ans : यू ट्यूब से आप अपने चैनल को एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपने चैनल पर ४ हज़ार घंटे और १ हज़ार सुब्स्क्रिबर होना चाहिए जिसके आप अपने यू ट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है

Q3. क्या गूगल से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

Ans : जी हां गूगल से पैसे कमाए जा सकते है आज के टाइम में बहुत से लोग गूगल के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

7 thoughts on “गूगल से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके ) – Google Se Paise Kaise Kamaye 2023”

  1. Bhai Aap Ke Articles Bahut Hi Ache or Knowledge Able Hote Hai, Mai Aap Ke Sare Articles Ko read Karta Hu Kynki Ye Kafi Jayada Informative Hai.

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: