iQOO 7 5G Smartphone Review (870G Snapdragon , 120Hz & More)

इंडिया में IQOO7 का स्मार्टफोन लॉन्च हो गया  है जो की एक 5G स्मार्टफोन है इसका लुक देखने में प्रीमियम लगता है और इसका इन हैंड फील भी बढ़िया है आज के आर्टिकल में यही स्मार्टफोन का रिव्यु करेंगे और जानेंगे की इस स्मार्टफोन में क्या क्या बढ़िया है iQOO 7 5G Smartphone Review ये स्मार्टफोन आपको इंडियन मार्किट में 3 वैरिएंट में उपलब्ध है एक है 8GB RAM / 128GB ROM के साथ आता है और दूसरा वैरिएंट 12GB RAM / 256GB वाला वैरिएंट आता है और तीसरा 8GB RAM / 256GB ROM के साथ |आज के आर्टिकल में IQOO 7 Review In Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे और जानेंगे की क्या ये स्मार्टफोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है

इसमें Triple Camera देखने को मिलता है और 66W fast Charging भी मिलता है और भी बहुत कुछ है जिसे हम एक एक करके डीपली जानेंगे तो चलिए फिर शुरू करते है IQOO 7 REVIEW IN HINDI का कम्पलीट रिव्यु |

यह भी पढ़े :- New Website को गूगल में रैंक कैसे करे 

IQOO 7 Review In Hindi

IQOO 7 Review In Hindi

IQOO 7 का वजन 196g है थोड़ा ज्यादा है लाइट वेट नहीं है लेकिन ठीक है इस स्मार्टफोन आपको Super AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है इसमें ब्लूटूथ , Wifi और Wifi Calling का सपोर्ट देखने को मिल जाता है ये एक 5G स्मार्टफोन है इसमें आपको कोई भी 3:5nm जैक देखने को नहीं मिलता और इस स्मार्टफोन में आप अलग से SD Card भी नहीं लगा सकते IQOO 7 एक नई ब्रांड है इस स्मार्टफोन में ऐसे कोई फीचर मिलते है जो की दूसरे स्मार्टफोन में इस प्राइस रेंज में देखने को शायद ही मिले इसके 3 वैरिएंट मार्किट में आते है इसमें  आपको Funtouch OS 11.1 Global Based on android 11 का OS देखने को मिल जाता है ये एक बढ़िया और लेटेस्ट OS है IQOO 7 Review In Hindi का एक एक चीज़ के बारे में जानते है एकदम डिटेल में तो चलिए शुरू करते है |

IQOO 7 Review : In The Box

  • Type C Cable
  • 66W Flash Charging
  • Protection Case
  • SIM Tray Ejector
  • Screen Protector
  • Documentation
  • User Manual Guide

IQOO 7 Design & Build Quality

IQOO7 का लुक देखने में प्रीमियर लगता है इसका वजन 196g है लेकिन हाथ में लेने पर हैवी फील नहीं होता इसमें आपको Glass Back का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो की एक प्रीमियर लुक देता है इसमें आपको अच्छी क्वालिटी का प्रोटेक्शन केस मिलता है  इसके अंदर आपको स्क्रैच गार्ड आता है जो की बॉक्स में मिल जाएगा इसका इन  हैंड फील भी बढ़िया है ये हाथ में बढ़िया फ़ीट आता है इसमें आपको side Buzles भी बहुत काम देखने को मिलता है इसमें आपको Stereo Speaker मिलता है Surrond Sound का फील देता है इसका स्पीकर लाउड है

IQOO 7 Review In Hindi

Image By – Amazon 

IQOO 7 Smartphone पोर्ट्स की बात की जाये स्मार्टफोन में नीचे की तरह SIM Card Tray मिलता है Microphone , USB Type C Cable , Speaker ग्रिल और राइट हैंड साइड में नीचे की तरफ Power On , Off Butten और ऊपर ऊपर वॉल्यूम रॉकर मिलता है  इसमें आपको Dual Nano sim Card स्लॉट दिया है |

IQOO 7  Review : Display Feature

आपको एक  बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जो की आता है 6.62Inch FHD+ Display के साथ आता है ये एक Super AMOLED डिस्प्ले है  और ये आता है 120Hz High Refresh Rate के साथ और इसमें आपको HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है इसका फील थोड़ा अलग है जो की वीडियो देखने में आपको पता चल जाएगा |

 IQOO 7 review in hindi

image by – amazon 

इसमें आपको 91.4 का इसमें Screen To Body Ratio मिलता है 1300 Peak Brightness देखने को आपको इस स्मार्टफोन में मिल जाएगा जो की सही है और हां इसमें आपको 300Hz Touch Sampling Rate मिल जाता है  इसके गिलास प्रोटेक्शन की बात करे तो तो इसमें आगे आपको Scott Sensation Up Glass आता है इसका स्क्रीन रेसोलुशन 2400 x 1080 Pixels का है |

यह भी पढ़े :- Share Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमेंट है 

IQOO 7 Review In Hindi

IQOO 7 Review : Processor & OS

IQOO 7 में आपको पावरफुल प्रोसेसर मिलता है जिससे आप इसमें कोई भी गेम हाई सेटिंग पर बिना फ्रेम ड्राप , नो लॉग के साथ स्मूथली खेल सकते है इसमें आपको 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की Qualcomm Snapdragon 870G का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है इसमें आपको Dual Chip Technology देखने को मिलता है जो की आपके गेमिंग का एक्सपीरियंस को भी दुगना कर देता है ये पहला स्मार्टफोन है जिसमे Dual Chip का इस्तेमाल किया गया है IQOO 7 review In Hindi

image By – Amazon 

इसमें आपको 870G का प्रोसेसर तो मिलता ही है साथ में dual Chip यानि की दूसरा चिप प्रोसेसर IDC (Intelligent   Display Chip )भी मिल जाता है जिससे आप एक स्मार्टफोन धमाकेदार गेमिंग कर सकते है इससे आपको smooth गेमिंग खेलने को मिल सकता है इसमें  4D Games Vibration With Linear Motor का भी सपोर्ट मिलता है  इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाये तो इसमें आपको Funtouch OS 11.1 Global Based On Android 11 पर वर्क करता है  |

यह भी पढ़े :- Bitcoin क्या है और ऐसे कैसे खरीदे 

IQOO 7 Review In Hindi

IQOO 7 Review : Camera

बात की जाये IQOO 7 की कैमरा की इसमें आपको Triple Camera देखने को मिलता है  जो की क्रमश : 48MP + 13MP + 2MP मिलता है इसका Main Camera 48MP का जो की आता है Sony IMX598 सेंसर के साथ और इसमें आपको 13MP का Wide Angle & Mirco Camera देखने को मिलता है और 2MP का Mono Camera भी मिल जाता है जो अच्छी फोटो क्लिक करता है इसमें HDR का भी सपोर्ट है इसमें आपको OIS का सपोर्ट है जिससे कलर की डिटेलिंग अच्छी निकल की आती है और इसके कैमरा में आपको ज्यादा फंक्शन देखने को मिलते है इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की जाये तो इसमें आप 720P , 1080P और 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है

इसके सेल्फी कैमरा की बात की जाये तो इसमें आपको 16MP का कैमरा मिल जाता है जो की अच्छी सेल्फी क्लिक करता है इसमें आपको सभी सेंसर का सपोर्ट भी मिल जाता है जो की एक स्मार्टफोन में होने चाहिए |

IQOO 7 Review : Storage Feature & Price

IQOO 7 में स्टोरेज की बात की जाये तो  स्मार्टफोन आपको 3 वैरिएंट में इंडियन मार्केट में उपलबध है जिसका पहला वैरिएंट 8GB RAM / 128GB ROM  जिसका प्राइस 31,990 Rs है और जो दूसरा वेरिएंट 8GB RAM / 256GB ROM है उसका प्राइस 33,990 Rs है और जो तीसरा वैरिएंट है 12GB RAM / 256 GB ROM उसका प्राइस है 35,990 Rs है इसमें आपको जो RAM टाइप दिया गया है वो LPDDR 5X दिया गया है और जो इसमें स्टोरेज टाइप दिया गया है UFS 3.1 टाइप दिया गया है जो अच्छा वर्क करता है|

यह भी पढ़े :- One Plus 9R 5G Smartphone Review 

IQOO 7 Review In Hindi

Battery

इस स्मार्टफोन में आपको 4400mAh की बैटरी मिल जाती है जो की 66W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसका 100% चार्ज आपको 30 Min में चार्ज हो जाता है जी हां मात्र आधे घंटे ने 0 to 100 % चार्ज हो जाता है इस स्मार्टफोन आपको Wifi Calling की भी सुविधा मिल जाती है और इसमें In Display Fingerprint दिया गया है और Face Unlock Feature भी मिल जाता है जो की जल्दी ओपन हो जाता है इसमें आपको ब्लूटूथ 5.1 दिया गया है और इसमें Wifi 6 का सपोर्ट दिया गया है इसमें dual 4G ( 4G +4G ) दिया गया और इसमें आपको 5G सिम स्लॉट दिया गया गया है |


IQOO 7 (8GB RAM/ 128GB ROM )           31,990 Rs
IQOO 7 (8GB RAM / 256 GB ROM )         33,990 Rs
IQOO 7 (12GB RAM / 256 GB ROM )       35,990 Rs


निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में IQOO 7 का फुल रिव्यु किया या IQOO 7 Review In Hindi के बारे में डिटेल में जाना ये जानकरी आपको कैसी लगी निचे कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करे |

IQOO 7 Review In Hindi

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

5 thoughts on “iQOO 7 5G Smartphone Review (870G Snapdragon , 120Hz & More)”

Leave a Comment