Server kya hota hai और ये कैसे काम करता है – What is server in hindi

आपने कभी न कभी Server का नाम जरूर सुना होगा Server kya hota hai आपने जरूर सोचा होगा की आखिर ये सर्वर क्या है और लोग ये बोलते है की किसी भी Website जल्दी Open नहीं हो पाती तो लोग बोलते है की सर्वर डाउन हो गया ये कैसे होता है आज में आपको बताने वाला हु की Server क्या है या फिर Server kya hota hai और ये कैसे काम करता है क्या मैं आपने घर पर सर्वर बना सकता हु इस सभी के बारे में हम आज आपको बताने वाले है |

सर्वर क्या है – What is Server in hindi

सर्वर का मतलब होता है ऐसी कंप्यूटर या ऐसी डिवाइस जो की आपको सर्विस प्रोवाइड करती है जो की कोई भी जानकारी आप बिना सर्वर के नहीं प्राप्त कर सकते है  Server और Client वाली सिस्टम समझने से पहले एक उदाहरण के द्वारा समझते है की सर्वर क्या है या फिर Server kya hota hai  जो इंटरेनट है वो कंप्यूटर के द्वारा एक दूसरे से Connected है यानि की एक Wire बिछा दिया गया आपके घर में कंप्यूटर है उस वायर से जुड़ा हुआ है वही वायर लेकर गए आपके घर के बगल में ऐसे करते करते पुरे दुनिया में जितने कंप्यूटर है सबको आपस में कनेक्ट कर दिया यानि सब लोग उस वायर के द्वारा एक दूसरे से कनेक्ट हो गए यानि की इंटरनेट बन गया इंटरेनट ऐसा नहीं है की एक ही वायर आया सारि दुनिया में कनेक्ट करके आखरी में खत्म हो गया वायर खत्म नहीं हुआ आपस में सारे लोग एक दूसरे से कनेक्ट हो गए एक Cyrcle के अंदर एक दूसरे से कनेक्ट हो गए इस तरह से इंटरनेट बन गया

सर्वर कैसे काम करता है ?

अगर मैं आपको बोलू की आपके एक दोस्त के पास इंटरनेट कनेक्शन है और आपके दोस्त के पास इंटरनेट कनेक्शन  है और मैं आपको बोलू की आप बिना किसी browser का इस्तेमाल किये बिना किसी वेबसाइट पर विजिट किये और बिना किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किये जैसे facebook और whatsapp के द्वारा मैसेज भेजकर बाते करना है बिना ब्राउज़र और वेबसाइट विजिट किये  और एप्लीकेशन का इस्तेमाल किये तो आप नहीं कर पाएंगे यही पर काम आता है Server का जैसे आपने व्हाट्सप्प पर किसी को मैसेज किया तो वो पहले व्हाट्सप्प के सर्वर पर जायेगा तभी जिसको आप भेजना चाहते है वहां पर जाएंगे |

Server kya hota hai

जैसे मान लीजिये आपको google.com ओपन करना है तो किसी ब्राउज़र में जाओगे जैसे Chrome  , Firefox या फिर किसी मोबाइल के एप्लीकेशन में google.com लिख कर सर्च करेंगे फिर वो कनेक्शन है आपके घर से उसके सर्वर तक बनेगा यानि की उसके कंप्यूटर तक बनेगा जो google.com का कंप्यूटर जो है वो आपको सर्विस प्रोवाइड कर रहा है आप बोल सकते है जो एक तरह से सर्वर है जो आपको कम्युनिकेशन के लिए हेल्प कर रहा है जैसे आपने google.com ओपन किया तो उसमे आपने जो भी चीज़े सर्च की तो आपकी रिक्वेस्ट google.com के सर्वर पर गयी और फिर वो आपको वो चीज़े उसने आपके होमपेज पर प्रोवाइड कर दी जो की आपके ब्राउज़र मर बन कर आ गयी Server kya hota hai

ये सर्विस उसने जो यूज़ की उसकी वजह से उसका कंप्यूटर सर्वर बन गया इसी तरह फेसबुक का भी अपना एक कंप्यूटर होगा जो की सर्वर की तरह काम करता है क्युकी हमलोग उसके सर्वर से कनेक्ट करके चीज़े लेते है इसलिए हमलोग client है और हमे वो सर्विस देते है जिसे वो सर्वर है सर्वर ही एक ऐसी चीज़ है जो आपस में संवाद करता है वो पुरे नेटवर्क में है सभी कंप्यूटर ही मतलब जितने भी कंप्यूटर जुड़े हुए है इंटरेनट डिवाइस जुडी हुयी है वो सब एक नेटवर्क बना कर रखे है इस नेटवर्क के अंदर कुछ कंप्यूटर ऐसे है जो सर्विस देते है कुछ कंप्यूटर ऐसे है जो सर्विस लेते है जो कंप्यूटर हमे सर्विस देते है इसलिए हम यूज़ सर्वर कहते है और जो सर्विस लेते है यूज़ हम Client है |

Server kya hai

सर्वर डाउन कैसे होता है

जब भी कोई वेबसाइट हमलोग विजिट करते है तो आपने देखा होगा की वो साइट जल्दी ओपन नहीं होती और कभी कभी ओपन ही नहीं होती तो हमलोग बोलते है की सर्वर डाउन हो गया है तो ये कैसे होता है चलिए हम आपको बताते है इसका मतलब ये है की जो भी वेबसाइट हम विजिट कर रहे है उस कंप्यूटर के सर्वर तक उसकी रिक्वेस्ट गयी और मान लो उस कंप्यूटर में हार्डवेयर कम है जिसमे हमे हैवी सॉफ्टवेयर चलाना है जैसे वीडियो एडिटिंग करना है जैसे कोई हैवी काम करना है हमारे लोकल कंप्यूटर में तो हमको इसमें RAM बढ़ाना पड़ेगा प्रोसेसर बढ़ाना पड़ेगा तभी वो सॉफ्टवेयर हमलोग चला पाएंगे ऐसी ही कुछ सर्वर होते है जो सॉफ्टवेयर पर रखते है जैसे Apache Server या FTP Server है जो की वेब सर्विस प्रोवाइड करती है उसी तरह किसी वेबसाइट का सर्वर है जो हम विजिट कर रहे है कसी वेबसाइट का नाम तो सर्वर ही लाकर हमे दे रहा मान लो उस सर्वर का RAM या प्रोसेसर कम है और वो वेबसाइट एक ही टाइम पर बहुत ज्यादा लोग विजिट करते है तो Server Down हो जाता है |

Server kya hota hai

सर्वर कितने प्रकार के होते है

सर्वर निम्नलिखित प्रकार के होते है और वो अलग अलग तरीके से सेवाएं दे रहा है जिसके नाम जैसे

  • Web Server
  • Email Server
  • File Server
  • Application Server
  • Audio / Video Server
  • Chat Server
  • FTP Server
  • Fax Server
  • IRC Server
  • List Server
  • News Server
  • Mail Server
  • Proxy Server
  • Telnet Server

Server kya hai

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की Server kya hota hai या फिर सर्वर क्या होता है और ये कैसे काम करता है ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment