टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके) – Telegram Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज के समय में लोग नौकरी करने के बजाए कुछ ऐसे काम ढूंढते रहते हैं जिससे वह घर बैठे पैसे कमा सकें वैसे तो आपने घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में सुना होगा परंतु आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे हैं बहुत अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। 

दोस्तों हम बात करेगें Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे मे और इससे संबंधित सभी जानकारी आपको बताएंगे। दोस्तों यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आपको अपने फोन में Telegram App को Install करना होगा और हमारे बताए हुए Telegram Se Paise Kaise Kamaye के लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Telegram क्या है – what is Telegram in Hindi

दोस्तो Telegram एक Messaging App है जो Internet Connection के माध्यम से मोबाइल फोन या कंप्यूटर से इंटरनेट कनेक्शन वाले दूसरे Users को Message, Photo, Video, Documents आदि भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।

Telegram App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आपको अपना मोबाइल नंबर भरने के बाद एक OTP कोड दिया जाता है जिसे आपको भरना होता है। इसके बाद आपके Account को बनाने के लिए आपको अपना नाम और Photo डालना होता है।

Telegram से पैसे कैसे कमाए 2023 -Telegram Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों यदि आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बहुत सारे तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिनमें से कुछ तरीके हमने आपको नीचे बताइए-

1. Affiliate Marketing करके 

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए अधिकतर तरीके बैट के साथ जुड़े हुए हैं जिनमें से एक Telegram Affiliate Marketing है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप अन्य Website या E-Commerce Store के Products का Advertising करते हैं और अगर कोई उस Product को खरीदता है तो आपको Commission मिलता है।

टेलीग्राम पर Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा-

  • दोस्तों एक टेलीग्राम चैनल या Group बनाएं जो आपके Product का प्रचार कर सके।
  • आप अपने Products का चयन करें जिनके लिए आप Affiliate Program में शामिल होना चाहते हैं
  • Affiliate Program में शामिल हों जो उन Products को बेचते हैं जिनके लिए आप Advertisement करना चाहते हैं।
  • Affiliate Link प्राप्त करें और उन्हें अपने टेलीग्राम चैनल या Group में Share करें।
  • जब कोई User आपके द्वारा Share किए गए Link का उपयोग करके Product खरीद लेता है तो उस Product की बिक्री के लिए आपको Commission मिलता है।

इस तरह से आप अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप के माध्यम से Products का प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

2. Ads की Selling करके

Telegram एक Messaging app है इसमें आप Ads की Selling करके पैसे कमा सकते हैं। यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं-

  • सबसे पहले एक विज्ञापन चैनल बनाए इस चैनल में आप Products या सेवाओं की Advertisement दिखा सकते हैं और इसके लिए आप एक Subscription फ़ीस भी ले सकते हैं।
  • इसमें आप Affiliate Marketing के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing में आप किसी भी उत्पाद या सेवा का प्रचार करते हैं और जब आपके द्वारा उस उत्पाद को खरीदा जाता है तो आपको कमीशन मिलता है। आप अपने Telegram चैनल के माध्यम से अपने Affiliate Link को Share कर सकते हैं।
  • आप Sponsored Content भी पोस्ट कर सकते हैं जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे। आप उन Products या सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं जो आपके Telegram चैनल से संबंधित होते हैं।

3. Subscription Fee को Charge करके 

Telegram एक Free Messaging App है जिसमें आप अपने दोस्तों और परिवार से बिना किसी भी शुल्क के बातचीत कर सकते हैं। लेकिन आप एक Group या चैनल चलाते हैं और अपने सदस्यों से एक Monthly Subscription शुल्क लेते हैं तो आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए चीजें को Follow करना होगा-

  • दोस्तों आप अपने Group या Channel के लिए एक Membership रख सकते हैं और उसे Members के लिए उपलब्ध कराएं। Membership शुल्क अलग-अलग संख्याओं में सेट किए जा सकते हैं जैसे दैनिक, साप्ताहिक, मासिक आदि।
  • Telegram आपको अपने Group या Channel के लिए भुगतान के लिए Set-up करने की सुविधा प्रदान करता है। आप चुन सकते हैं कि आपके सदस्य कैसे भुगतान करेंगे जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि।
  • दोस्तों Members को भुगतान करने के लिए आपको Payment Process को Active करना होगा। इसके लिए आपको Telegram Bot का उपयोग करना होगा जिससे सदस्य अपने भुगतान कर सकेंगे।
  • दोस्तों आपको अपने सदस्यों के साथ भुगतान करने के लिए एक Payment Link Share करना होगा जिसे वे उपयोग करके सीधे Payment कर सकते हैं।

दोस्तों ध्यान दें कि Telegram सदस्यों से 1% के शुल्क कटौती करता है। इसलिए जब आप Membership शुल्क लेते हैं तो आपको इसका एक भाग टेलीग्राम को भी देना होता है।

4. Products और Service को Sell करके 

Telegram एक Popular Messaging App है जो आपको अपने ग्राहकों से सीधे बातचीत करने देता है। यदि आप अपने Products या Services को Telegram के माध्यम से Sell करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों से कर सकते हैं-

  • दोस्तो आप अपने ग्राहकों के लिए एक Group बनाकर उन्हें अपने Products और Services के बारे में जानकारी दें। 
  • आप Group में New Customers को जोड़ सकते हैं और अपने Products और Services के साथ उन्हें Update कर सकते हैं।
  • दोस्तों आप एक Telegram Bot जोड़कर अपने Group को और भी Active बना सकते हैं। यह Bot आपको अपने Products और Services को प्रचार करने के लिए आसान तरीके से Features देता है। 
  • आप इस Bot को उन ग्राहकों के लिए उपयोग कर सकते हैं जो अपने आप को आपके Products और Services के लिए रुचि रखते हैं।
  • आप अपने Group में एक Payment Gateway जोड़ सकते हैं ताकि आपके ग्राहक अपने आप को आसानी से बुक और भुगतान कर सकें। आप इस Gateway के माध्यम से अपने Products और Services के लिए Payment ले सकते हैं और उन्हें उनकी खरीद की रसीदें भेज सकते हैं।
  • दोस्तों आप अपने Products और Services को बेचने के लिए Telegram Link को अपने Contacts और अन्य Social Media Platform पर भेज सकते हैं।

इन ऊपर दी गई बातों को अच्छे से समझ कर हम टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

5. Link Shortening करके

दोस्तों Link Shortening की मदद से भी आप पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों को अच्छे से समझना होगा-

  • दोस्तों URL Shortener एक ऑनलाइन सेवा है जो आपके लंबे URL को छोटे और संक्षिप्त बनाती है। 
  • इससे आप अपने Telegram Channel या Group में Link Share कर सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं।
  • Bitly, TinyURL, Rebrandly जैसी कई URL Shortener सर्विस हैं जो आपको इस तरीके की सेवा प्रदान करती हैं।
  • Affiliate Marketing आपको उस Product के लिए कमीशन प्राप्त करने की अनुमति देता है जिसे आपने अपने Link से बेचा है। इसलिए आप एक Shortened URL का उपयोग करके Affiliate Marketing कर सकते हैं।
  • इसके लिए Amazon, Flipkart, ClickBank जैसी Affiliate Marketing जैसे Website के साथ जुड़ सकते हैं। और जब कोई आपके Link का उपयोग करके Product खरीदता है तो आपको उसके बेचे उत्पाद का कमीशन मिलता है।
  • दोस्तों आप अपने Shortened URL के साथ Sponsored Links का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने Telegram Channel या Group में Sponsored Links पोस्ट करके उनसे कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके का इस्तेमाल करके आप टेलीग्राम से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

6. App Refer करके

दोस्तों आप अपने टेलीग्राम पर App को Refer करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीकों को Follow करना होगा-

  • दोस्तों जैसा कि आप जानतें हैं अधिकतर मोबाइल एप्लिकेशन कंपनियों के पास Affiliate Programs होते हैं जो आपको अन्य लोगों को उनके App को Download करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 
  • आप अपने Telegram चैनल या ग्रुप में Affiliate Program के लिंक को साझा कर सकते हैं और यदि कोई उन लिंक का उपयोग करके ऐप डाउनलोड करता है तो आपको कमीशन मिलता है।
  • दोस्तो कुछ एप्लिकेशन कंपनियों के पास Referral Programs होते हैं जिसमें आपको अपने दोस्तों और परिवार सदस्यों को ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए Referral Code देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आप अपने Telegram चैनल या Group में Referral Code Share करके उनसे पैसे कमा सकते हैं।
  • कुछ एप्लिकेशन कंपनियों आपको उनके ऐप का उपयोग करने के लिए Reward देते हैं। यदि आप इन App Reward को अपने दोस्तों और परिवार सदस्यों के साथ Share करते हैं।

इसमें आप अपने दोस्तों को किसी भी एप्लीकेशन को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

7. अपने Digital Asset का प्रमोशन करके

दोस्तों यदि आप अपने Digital Asset का Promotion करना चाहते हैं और Telegram के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं-

  • दोस्तों आप अपने Digital Asset के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए अपना खुद का Telegram चैनल बना सकते हैं। आप अपनी Asset की जानकारी, Image, Video और अन्य चीज शेयर कर सकते हैं।
  • आप उन Telegram Groups में शामिल हो सकते हैं जो आपके Digital Asset से संबंधित होते हैं। आप वहाँ लोगों को जानकारी दे सकते हैं और उनसे अपने Asset को खरीदने के बारे में बात कर सकते हैं।
  • दोस्तों आप अपने Telegram चैनल या Group में एक Donation बटन जोड़ सकते हैं जिससे आप अपने Digital Asset की बिक्री के लिए पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों इन ऊपर दिए गए तरीकों से आप टेलीग्राम से जुड़कर आप पैसे कमा सकते हैं।

8. Donation लेकर

यदि आप Telegram के माध्यम से Donation लेना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर सकते हैं-

  • दोस्तो आप अपने Telegram चैनल पर Live Stream कर सकते हैं जहां लोग आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बदले में Donation कर सकते हैं। 
  • Telegram में Donation Button दिया गया है जिनका उपयोग आप अपने चैनल या Group में जोड़ सकते हैं। Users इसे क्लिक करके आसानी से Donation कर सकते हैं।
  • आप अपने Telegram चैनल या समूह में एक Donation Link Share कर सकते हैं जो Users को आपकी वेबसाइट Donation Page या अन्य संसाधनों पर भेज सकता है।

दोस्तों इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

9. Telegram चैनल को बेचकर

दोस्तों यदि आपके Telegram चैनल में बहुत सारे Members हैं तो आप अपने चैनल के लिए Add Sponsor बेच सकते हैं। इस तरह से आप अपने चैनल के साथ अन्य ब्रांड या Products को जोड़ सकते हैं और इससे आपको Income बनाने में मदद मिलती है।

10. YouTube पर Audience को भेजकर

यदि आप YouTube पर अपने Video बनाते हैं और आपके पास Telegram चैनल है तो आप Telegram के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जो कि नीचे दिए गए हैं-

  • दोस्तों सबसे पहले अपने YouTube चैनल पर अपने Telegram चैनल के बारे में बताएं। अपने YouTube Video के Intro में अपने Telegram चैनल का Link Add करें ताकि लोग उसे देख सकें।
  • अपने Telegram चैनल में अपनी Video को Upload करें। अपनी Video को अपने Telegram चैनल पर Exclusive रूप से उपलब्ध कराने से लोग आपके चैनल को सबसे अधिक पसंद करेंगे।
  • दोस्तों आप अपने Telegram चैनल के लिए Members से शुल्क लें। आप अपने Telegram चैनल के लिए Members से रुपये ले सकते हैं।
  • आप अपने Telegram चैनल पर Brand Sponsorship भी बेच सकते हैं। यदि आपके Telegram चैनल पर काफी सदस्य हैं तो आप अन्य कंपनियों के लिए Brand Sponsorship बेच सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके से आप टेलीग्राम से जुड़कर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Telegram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी है जिनसे आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। मैं आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को उन लोगों तक अवश्य शेयर करें जो टेलीग्राम से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं धन्यवाद।

FAQ : Telegram Se Paise Kaise Kamaye

Q1. मैं टेलीग्राम से पैसे कैसे कमा सकता हूं?

Ans : जी हां आप भी टेलीग्राम से पैसा कमा सकते है

Q2. ️टेलीग्राम से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans : ये आपके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है लेकिन अगर आप टेलीग्राम पर थोड़ा मेहनत करते है तो आप 40k – 50K कमा सकते है |

Q3. क्या मुझे टेलीग्राम से पैसे मिल सकते हैं?

Ans : मैंने आपको आर्टिकल में १० ऐसे तरीके बताया है जिसे फॉलो करके आप टेलीग्राम से पैसा कमा सकते है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment