वेब 3.0 क्या है इसके उपयोग क्या है – Web 3.0 Kya Hai in Hindi

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज कि यह पोस्ट उन लोगों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी जो Web 3.0 के बारे में जानना चाहते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Web 3.0 Kya Hai, इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है ओर साथ ही इसके Amazing Features से संबंधित कुछ जानकारी आपके साथ साझा करेंगे जिसे जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

दोस्तों आपने Web 3.0 के बारे में तो सुन लिया ही होगा यदि आपके मन में भी इसके फायदे और नुकसान के साथ-साथ यह हमारी जिंदगी को कैसे बदलने वाला है से संबंधित बहुत सारे प्रश्न जरूर उठे होंगे इसी को देखते हुए हम आपके लिए आज की यह पोस्ट लाए हैं।

वेब 3.0 क्या है? – What is Web 3.0 in Hindi 

दोस्तों यदि हम Web 3.0 की बात करें तो यह Internet का अगला Version है जिसमें सेवाएं Block Chain पर चलती हैं।

Web 3.0 Decentralized मतलब विकेंद्रीकृत Internet है जो कि एक सार्वजनिक Block Chain पर चलता है जिसका उपयोग ज्यादातर Cryptocurrency के लेनदेन के लिए किया जाता है।

दोस्तों यदि Web 3.0 के बारे में बात करें तो यह कोई कंपनी नहीं है बल्कि हर एक उपयोगकर्ता अपने Content का मालिक होता है। 

इस बात को समझने के लिए हम इसे इस प्रकार समझ सकते हैं कि Google चाहे तो अपने Search Engine को अपने फायदे के लिए उपयोग कर सकता है और इससे लाभ कमा सकता है।

दोस्तों Blockchain Technology में Data किसी भी एक कंप्यूटर में नहीं होता बल्कि दुनिया के सभी कंप्यूटरों में थोड़ा-थोड़ा होता है इस प्रकार किसी भी Hacker को इसे Hack कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

यदि Web 2.0 के बारे में बात करें तो यह चारों तरफ से बंधा हुआ है जबकि इसके विपरीत Web 3.0 चारों तरफ से खुला हुआ है जिसे Hack करना किसी भी Hacker के लिए बहुत ही मुश्किल काम हो जाएगा।

सन 2010 के बाद से ही Web के तीसरे Version 3.0 का विकास किया जा रहा है और इसे Web 2.0 से बहुत आगे रखा गया है Web का यह तीसरा Version पूरी तरीके से खुला रहेगा और इसमें हमारी Web Security पूरी तरीके से सुरक्षित रहेगी।

दोस्तों Web के पिछले Version में होने वाली कमियों को Web 3.0 में सुधारा गया है इस Version में हमारा Data Internet पर पूरी तरीके से सुरक्षित रहेगा।

यदि Web 3.0 के Control की बात करें तो इसका पूरा Control किसी एक के पास नहीं रहेगा बल्कि सभी के पास थोड़ा-थोड़ा रहेगा इसे आप इस प्रकार समझ सकते हैं इसका Control किसी एक पास नहीं रहेगा और ना ही इसके Data को Hacker, Hack कर पाएगा अतः यह पूरी तरीके से सुरक्षित है।

दोस्तों यदि आपको ऐसा लग रहा है कि इस पर डाटा सभी के पास थोड़ा-थोड़ा कैसे हो सकता है तो इसे समझने के लिए हमें Crypto Currency को समझना होगा।

Crypto Currency का Data भी किसी एक के पास नहीं होता बल्कि सभी के पास थोड़ा-थोड़ा होता है इसका Data Block Chain में लिखा जाता है उसी तरह Web 3.0 का डाटा भी Block Chain में ही रहता है इस प्रकार इसके Data को Hack करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

दोस्तों उदाहरण के लिए हम इसे इस तरह समझ सकते है यदि आप Web 3.0 का कोई Domain खरीदते हैं तो Domain खरीदने वाले का नाम पता या उससे संबंधित कोई भी जानकारी किसी को नहीं मिलेगी क्योंकि यह एक Block Chain में होगी।

Web 3.0 कैसे काम करेगा

दोस्तों अब आपके मन एक सवाल उठा रहा होगा कि Web 3.0 किस तरीके से कार्य करेगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Web 2.0 से बिल्कुल अलग है।

Web 3.0 Decentralized प्रणाली पर कार्य करेगा जिसे Blockchain Technology कहते हैं यह Artificial Intelligence के आधार पर कार्य करेगा।

दोस्तों Expert का मानना है कि Web 3.0 Artificial Intelligence की मदद से Web Interaction को बहुत हद तक सहज बना देगा और लोगों के लिए ऑनलाइन जीवन को भी बहुत ही आसान बना देगा।

दोस्तों Web 3.0 कैसे काम करेगा इसे सरल भाषा मे समझते हैं मान लीजिए आपने Web 2.0 पर कोई Keyword Research करते हैं तो Search Engine आपको Keyword के सबसे प्रसिद्ध खोज दिखाता है यह उस खोज की जानकारी भी होती है जिसे आप खोजना ही नहीं चाहते हैं।

Web 3.0 Artificial Intelligence की सहायता से आपको वही जानकारी दिखेगी जिसे आप खोज रहे हैं। इस प्रकार आप Web 3.0 की मदद से सिर्फ अपने द्वारा Search की गई Query के Related Results ही देख पाएंगे।

Web 3.0 के Features

दोस्तों Web 3.0 के Features की बात करें तो इसके Features बहुत ही Amazing है जिनके बारे में नीचे दिया गया है।

1. Decentralization

दोस्तों Web 3.0 संपूर्ण रुप से Decentralized होगा मतलब कोई भी Hosting Server Website  आपकी वेबसाइट को किसी भी तरीके से Control नहीं कर पाएगा और उस Website को आप अपने अनुसार चला सकेंगे।

2. One Time Domain Registration

दोस्तों Web 3.0 में आप NFT Domain Register कर पाएंगे और साथ ही TLD Domain को भी Register कर पाएंगे।

दोस्तों यदि NFT Domain की बात करें तो यह वह Domain होते है जो प्रत्येक वर्ष Renew नही होते हैं  जिसको आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट का Address या Wallet Address भी बना सकते हैं।

3. Blockchain Technology

दोस्तों Web 3.0 Blockchain Technology पर कार्य करता है जिसमें वेबसाइट का डाटा बहुत सारे Block या कंप्यूटर पर Store होता है जिससे आपकी Website को Hack करना Hacker के लिए नामुमकिन कार्य हो जाता है।

यदि Hacker आपके किसी भी Block को Hack करता है तो उसी Block के Server Down होंगे पूरी वेबसाइट के नहीं होंगे।

4. Server Less Hosting

दोस्तों Web 3.0 Blockchain Technology पर काम करता है तो किसी भी वेबसाइट का पूरा डाटा Blockchain Server पर ही रहता है अर्थात आपको किसी भी Hosting कंपनी से Hosting नहीं खरीदनी होती है तो इस प्रकार इसे Server Less Hosting कह सकते हैं।

5. Secure System

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है की Web 3.0 Blockchain Technology पर कार्य करता है तो वेबसाइट का डाटा किसी एक के पास में न होकर बहुत सारे Server पर Store रहता है।

जिसके कारण इस वेबसाइट को Hack करना किसी भी Hacker के लिए नामुमकिन हो जाता है क्योंकि Blockchain Technology एक बहुत ही ज्यादा सुरक्षित प्रणाली है जिसे हम Advance Technology भी की सकते है।

इसे भी पढ़े :

Web 3.0 Internet के आने से क्या बदलाव होगा

दोस्तो जैसे कि आपको पता ही है कि Web 1.0 में Users को Data पढ़ने और देखने को ही मिलता था

और जिसमें Web का पूरा Control Website के Admin के पास होता था।

उसके बाद Web 2.0 आया और इसने Website या Web Page को Users के साथ-साथ Admin को भी Data देखने और पढ़ने का Option के साथ-साथ Data को बदलने का Option भी दिया।

दोस्तों अब बारी आती है Web 3.0 की जो एक पूरी तरीके से स्वतंत्र है अर्थात कह सकते हैं यह Decentralized प्रणाली पर आधारित है।

इसमें Admin अपना Data किसी भी Platform पर शेयर कर सकते हैं और वह Data किसी भी Server पर Store नहीं होगा जिससे Server कंपनी आपके Data का इस्तेमाल नहीं कर सकती है और Data के बाहर जाने या लीक होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको Web 3.0 से संबंधित जानकारी जैसे Web 3.0 Kya Hai, इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है? और इसके Amazing Features के बारे में विस्तार से बताया है।

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप सभी संतुष्ट होंगे मेरी इस पोस्ट को उन दोस्तों तक अवश्य शेयर करें जो वेब 3.0 के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं।

यदि आप इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं जिसका जवाब जल्द ही आपको दिया जाएगा धन्यवाद।

FAQ : Web 3.0 Kya Hai in Hindi 

Q1. Web 3.0 क्या है?

Ans : Web 3.0 Decentralized मतलब विकेंद्रीकृत Internet है जो कि एक सार्वजनिक Block Chain पर चलता है जिसका उपयोग ज्यादातर Cryptocurrency के लेनदेन के लिए किया जाता है।

Q2. Web 3.0 कैसे काम करता है?

Ans : Web 3.0 Blockchain Technology पर काम करता है जिससे इसे हैक करना हैकर के लिए नामुमकिन हो जाता है।

Q3. Web 3.0 का Future क्या होगा?

Ans : Web 3.0 के भविष्य की बात करें तो इसका भविष्य बहुत ही अच्छा दिख रहा है क्योंकि यह Artificial Intelligence  पर आधारित Website है जो कि अभी के मुकाबले में बहुत ही ज्यादा Advance दिखाई दे रही है।

Q4. वेब 3.0 क्या है इसके उपयोग क्या है?

Ans : वेब 3.0 एक विकेंद्रीकृत इंटरनेट है जिसमें हमारा डाटा किसी एक सर्वर पर स्टोर ना होकर पूरी दुनिया के Nodes में बटा होता है। यह वेब 2.0 के मुकाबले अधिक सुरक्षित माना जा रहा है।

Q5. वेब 5.0 क्या है?

Ans : इसका उद्देश्य एक अतिरिक्त विकेंद्रीकृत इंटरनेट का निर्माण करना है जो किसी भी डाटा और उसकी पहचान को नियंत्रित कर सकता है। वेब 5.0, Web 2.0 और 3.0 का एक संयुक्त Version है जो यूजर को इंटरनेट पर अपनी पहचान बनाए रखने और अपने डेटा को नियंत्रित करने की अनुमति देता है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment