Realme और Xioami हमेशा ये दोनों कंपनी एक दुसरो को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट में कड़ा टक्कर देखने को मिलता है खासकर के Midrange स्मार्टफोन में , समय समय पर ये दोनों कंपनी अपने नये – नये स्मार्टफोन लांच करती रहती है आज हम जानने वाले है Realme 8 Pro Review In Hindi के बारे में जो की हाल ही में इंडियन मार्किट में लांच हुआ है जिमे आपको 108MP का Primary Camera देखने को मिल जाता है और इसमें आपको 4500mAh की बैटरी मिल जाता है जो 50W Fast Charger को सपोर्ट करता है इसकी कीमत 17,999 Rs से शुरू होता है और ये आपको 2 वैरिएंट में मिल जाता है |
तो आज के आर्टिकल में हम आपको Realme 8pro review in hindi के बारे में डिटेल में जानेंगे की ये स्मार्टफोन में आपको क्या क्या देखने को मिलेगा जिसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे की ये स्मार्टफोन आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित होता है इन सब के बारे में जानेंगे डिटेल में तो चाहिए शुरू करते है |
यह भी पढ़े :- Top 10 Biggest Cricket Stadium In World
Realme 8 Pro Full Review
realme 8pro under 20,000 में एक बेस्ट स्मार्टफोन है जिसमे की आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है और इसमें आपको Super AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है जिससे की आपको इसमें बढ़िया क्वालिटी का वीडियो देखने को मिलता है और इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 720G का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जिससे आपको गेमिंग में कोई लॉग या फ्रेम ड्राप देखने को नहीं मिलता है |
realme 8 pro review in hindi
Realme 8 Pro Review : In The Box
- Protective Case
- 65W Dart Charger
- USB Type C Cable
- Sim Injected Tool
- Documentation
- Pre Applied Screen Protector
यह भी पढ़े :- You Tube Se पैसे कैसे कमाए / घर बैठे
Realme 8 Pro Review : Design And Build
Smartphone का लुक देखने में काफी अच्छा लगता है इसका इन हैंड फील भी बढ़िया है ये स्मार्टफोन एक अच्छे डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है इसका लुक जबरदस्त है ये फ़ोन देखने स्लिम है इसका वजन ज्यादा नहीं है इसका बिल्ड क्विलटी भी बढ़िया है ये डिवाइस पॉलीकार्बोनेट से बनी हुयी है ये smartphone में आपको हल्का हल्का oppo की तरह दिखता है रियर कैमरा आपको थोड़ा उठा हुआ दिखता है इसका वजन 176g है और 8.1mm Thin है |
Image By – Flipkart
इस स्मार्टफोन में आपको नीचे की साइड में 3:5mm Jack मिल जाता है माइक्रोफोन दिया गया है Type C Cable cport दिया गया है और इसमें आपको सिंगल स्पीकर देखने को मिल जाता है|
राइट हैंड साइड में आपको वॉल्यूम बटन मिल जाता है , पावर बटन देखने को मिल जाता है और लेफ्ट हैंड साइड में आपको सिम स्लॉट देखने को मिल जाता है ये एक डेडिकेटेड सिम स्लॉट को सपोर्ट करता है या यु कहे की लेफ्ट हैंड साइड में आपको ट्रिपल स्लॉट मिल जाता है और मोबाइल के ऊपर के साइड में आपको noice cancellation mic मिल जाता है |
यह भी पढ़े :– Bitcoin क्या है और ऐसे कैसे ख़रीदे
realme 8 pro review in hindi
Realme 8 Pro Review : Camera Feature
20,000 Rs के नीचे real me 8 pro में आपको 108MP का Main Camera मिलता है जो की आता है सैमसंग के HM2 sensor के साथ जो की एक बढ़िया सेंसर है और इसमें आपको 8MP Ultra Wide Camera और 2MP Macro और 2MP Black & White Lens मिल जाता है जो की अच्छी फोटो क्लिक करता है | इसमें आपको Quad Camera(108MP+8MP+2MP+2MP) मिल जाता है |
Image By- Flipkart
इसमें आपको वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो इसमें आप 720P , 1080P और 4K तक वीडियो को 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते है और इसमें आपको Electronic Image Stabilization का सपोर्ट भी मिल जाता है |
Realme 8pro के सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 16MP selfie Camera मिल जाता है जो की आता है Sony IMX471 सेंसर के साथ इसमें आपको बहुत सारे कैमरा फीचर भी मिल जाता है |
Realme 8 Pro Review : Display Feature
Realme 8 Pro में आपको 6.4inch FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो की Super AMOLED डिस्प्ले है और इसमें आपको 90.8% Screen To Body Ration दे रखा है 1000NITS की आपको पीक ब्राइटनेस दे रखा है जो की 180Hz Touch Sampling दिया गया है ये आपको 60hz का डिस्प्ले दिया गया है अगर हम realme 8pro की डिस्प्ले क्विलटी की बात करे तो डिस्प्ले काफी ब्राइट है इसमें आपको जबरदस्त कलर डिटेलिंग देखने को मिलता है इसमें 1080 x 2400 Pixles का स्क्रीन रेसोलुशन दिया गया है और इसमें आपको 16.7M डिस्प्ले कलर मिलता है
Realme 8 Pro Review : Processor & Os
इस स्मार्टफोन की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको ये स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 11 पर वर्क करता है Realme 8pro के परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको Cualcomm Snapdragon 720G का एक बढ़िया प्रोसेसर देखने को मिल जाता है और ये एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है जो को एक 8mm वाला प्रोसेसर है और ये प्रोसेसर 2.3GHz पर क्लॉक है इसमें आप आसानी से गेमिंग कर सकते है इसमें आपको लॉग या फ्रेम ड्राप देखने को नहीं मिलेगा जिससे की आप गेमिंग का लुफ्त उठा सकते है इसमें आपको डे टू डे लाइफ में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी |
यह भी पढ़े :- Best Smartphone Under 20,000 In India
Realme 8 Pro Review : Storage & Memory
Realme 8 Pro स्मार्टफोन आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जाता है एक है 6GB RAM / 128GB ROMऔर दूसरा 8GB RAM / 128GB ROM को मिल जाता है इसमें आपको LPDD4x Ram टाइप दिया गया है और UFX 2.1 का स्टोरेज टाइप दिया गया है अगर इसमें आप स्टोरेज को बढ़ाना चाहते है तो इसमें आप अलग से SD Card लगाकर 256GB तक बढ़ा सकते है इसमें जो आपको sd कार्ड का सपोर्ट दिया गया है वो MIcro SD दिया गया है |
Realme 8 Pro : Battery
इसमें आपको 4500mAh की बैटरी दिया गया है जो 50W चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो की जल्दी से चार्ज हो जाएगा इसमें आप को बैटरी बैकअप भी बढ़िया मिलता है
Image by – Flipkart
Realme 8 Pro : Connectivity Feature
ये एक 4G Smartphone है और ये Dual 4G (4G+4G) को सपोर्ट करता है इसमें आपको Wifi Calling की सुविधा भी मिलती है और इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है इसमें आपको इंडिस्प्लके फिंगरप्रिंट का सपोर्ट भी दिया गया है इसकी प्राइज की बात करे तो आपको 6GB RAM /128GB ROM वाला वैरिएंट 17,999 Rs और 8GB Ram /128GB ROM वाला वैरिएंट 19,999 Rs में मिल जाता है और ये आपको 3 कलर में मिल जाता है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे
Realme 8 Pro (6GB RAM / 128GB ROM) 17,999 INR
Realme 8 Pro (8GB RAM / 128 GB ROM ) 19,999 INR
निष्कर्ष
तो आज के आर्टिकल में हमने realme 8 pro review in hindi के बारे में विस्तार से जाना अगर इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई भी सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट करके बता सकते है और ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर शेयर भी करे |
realme 8 pro review in hindi
0 Comments