आज कल के समय में क्रिकेट का क्रेज़ इतना बढ़ता जा रहा है और हर जगह क्रिकेट के दीवाने इतने है आज हम आर्टिकल में जानेंगे की Top 10 Biggest Cricket Stadium in World कौन – कौन से हो सकते है और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम कहा कहा है और उसमे क्या क्या नया सुविधा हो सकता है तो आज हम आपको बनाते वाले Top 10 Biggest Cricket Stadium in World के बारे में आज के आर्टिकल में हम यही जानने वाले है बिना टाइम वेस्ट किये हुए हमलोग टॉपिक पर आते है और आपको बताते है की Top 10 Biggest Cricket Stadium in World में कहा कहा पर स्थित है
Top 10 Biggest Cricket Stadium in World
यह भी पढ़े :– You Tube से पैसे कैसे कमाए
वैसे तो दुनिया भर में क्रिकेट के बहुत से स्टेडियम है जिनमे क्रिकेट खेला जाता है लेकिन हमारे लिस्ट में कुछ ऐसे भी स्टेडियम है जिसमे क्रिकेट के साथ साथ और खेल के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है आज हम जानेंगे की Top 10 Biggest Cricket Stadium in World दर्शक के बैठने के क्षमता पर (audiences Sitting Capacity) के आधार पर Top 10 स्टेडियम के नाम कुछ इस प्रकार है
- Narendra Modi Stadium ( नरेंद्र मोदी स्टेडियम )
- Melbourne Cricket Ground ( मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
- Eden Garden ( ईडन गार्डन )
- Shahid Veer Narayan singh International Cricket Stadium ( शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम
- Perth Stadium ( पर्थ स्टेडियम )
- Rajiv Gandhi International Cricket Stadium ( राजीव गाँधी अंतर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम )
- Green Field International Stadium ( ग्रीन फील्ड अंतर्राष्टीय स्टेडियम )
- Jawahar Lal Nehru Stadium ( जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम )
- D.Y Patil Sports stadium ( डी , वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम )
- Adelaide Oval ( एडिलेड ओवल )
वैसे तो भारत में क्रिकेट खेल नहीं एक जनून है यह एशिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है वैसे तो क्रिकेट के फैन तो पूरी दुनिया में बसे हुए है आजकल क्रिकेट का सभी मैच या ये कहे की सारे छोटे बड़े का प्रसारण टेलीविजन पर कर दिया जाता है किन्तु क्रिकेट मैच को स्टेडियम से देखने का अलग ही मज़ा है Top 10 Biggest Cricket Stadium in World के बारे में विस्तार से जानेंगे
यह भी पढ़े :- ऑनलाइन पैसे कमाने के 6 बेहतरीन उपाय
Table of Contents
1. Narendra Modi Stadium ( नरेंद्र मोदी स्टेडियम )
स्थित – अहमदाबाद , गुजरात ( भारत )
निर्माण वर्ष – 1982 , 2020 में मरम्मत की गई
दर्शक क्षमता- 1.32 लाख
सरदार पटेल स्टेडियम जिसे हम मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है जिसका नाम हाल ही में बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और ये भारत का भी सबसे बढ़ा क्रिकेट स्टेडियम है यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है इस स्टेडियम में 50 से अधिक कमरों के साथ एक क्लब हाउस , 76 कॉर्पोरेट बॉक्स , 4 ड्रेसिंग रूम और क्रिकेटर के लिए 3 प्रैक्टिस मैदान और एक Indore क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी , एक ओलम्पिक लेवल के आकर का स्विमिंग पूल और एक पार्किंग एरिया है जो लगभग 3,000 चार पहिया वाहन , 10,000 दो पहिया वाहन को पार्किंग में एक साथ आसानी से रख सकते है
इस स्टेडियम में 60,000 लोगो के लिए को एक साथ बहार निकलने के लिए एक रैंप भी बनाया गया है ऐसे सड़क ,मेट्रो और पार्किंग एरिया से भी जोड़ा गया है जिससे की भीड़ एक जगह इक्कठी न हो |
2.Melbourne Cricket Ground ( मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
स्थित – मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिआ
निर्माण वर्ष – 1853
दर्शक क्षमता- 1,00,0024
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित Melbourne Cricket Ground (MCG) ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है इसमें दर्शक बैठने की क्षमता 1,00,0024 है ये बहुत ही खूबसूरत ग्राउंड है इसमें बैठकर क्रिकेट देखने का एक अलग ही मज़ा है इस स्टेडियम में इतिहास क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 15-18 मार्च 1977 में खेला गया था इस स्टेडियम ने कई ऐतिहासिक मैच को होस्ट किया है ये स्टेडियम साल 1992 और 2015 में वर्ल्ड कप फाइनल की होस्टिंग किया है ये स्टेडियम सर्दियों में फुटबॉल की भी मेजबानी करता है ये BBL (big Batch league) भी मेजबानी करता है ये Melbourne stars का होम ग्राउंड है
3. Eden Garden ( ईडन गार्डन )
स्थित – कोलकाता , भारत
निर्माण वर्ष – 1864
दर्शक क्षमता – 80,000
Image Source – Google| Image by WIKIMEDIA COMMENS
ईडन गार्डन भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है ये पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में स्थित है इसमें दर्शक की बैठने की क्षमता 68,000 है ये बंगाल क्रिकेट का घर है इसी मैदान पर 2014 में रोहित शर्मा से वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI में 264 रन की पारी खेली थी किसी भी ODI क्रिकेट में एक बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है और ये IPL में कोलकाता नाइट राइडर का होम ग्राउंड है ये स्टेडियम कई बड़े अंतर्राष्टीय मैचों को होस्ट किया है जैसे ऐसा कप , वर्ल्ड कप आदि शामिल है |
Top 10 Biggest Cricket Stadium in World
यह भी पढ़े – WordPress ब्लॉग कैसे बनाये और उससे पैसे कैसे कमाए
4.Shahid Veer Narayan singh International Cricket Stadium (शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम )
स्थित – रायपुर , भारत
निर्माण वर्ष- 2008
दर्शक क्षमता – 65,400
यह भारत का एक खूबसूरत स्टेडियम है यह दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन का होम ग्राउंड है और ये IPL में दिल्ली कैपिटल्स टीम का भी होम ग्राउंड है इसका निर्माण 2010 में किया गया था इसमें दर्शक की बैठने की क्षमता 65,000 है इस ग्राउंड पर पहला मैच 2008 में खेला गया था जब केन्या की क्रिकेट टीम भारत आयी थी तब केन्या ने प्रैक्टिस मैच इसी मैदान पर खेला गया था भारत के फार्मर क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपने अनुभव के आधार पर इसे बेहतरीन स्टेडियम बताया था इस स्टेडियम में 2014 में 8 चैम्पियन T20 की मेजबानी की थी |
5.Perth Stadium ( पर्थ स्टेडियम )
स्थित – बरसवाद , ऑस्ट्रेलिआ
निर्माण वर्ष – 2017
दर्शक क्षमता – 60,000
ये दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बरसवाद में स्थित है ये एक मल्टी पर्पस स्टेडियम है और बहुत ही खूबसूरत स्टेडियम है इसमें दर्शको के बैठने की क्षमता लगभग 60,000 है ये स्टेडियम में फूटबाल और क्रिकेट दोनों खेलो के लिए बनाया गया है विराट कोहली ने इस मैदान में अपने करियर का 25 वा टेस्ट शतक उसी ग्राउंड में लगाया है ये स्टेडियम मुख्य रूप से टेस्ट मैच की मेजबानी करता है इस मैदान में मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिआ फूटबाल लीग और क्रिकेट के लिए किया जाता है
6.Rajiv Gandhi International Cricket Stadium ( राजीव गाँधी अंतर्राष्टीय क्रिकेट स्टेडियम )
स्थित – हैदराबाद , भारत
निर्माण वर्ष – 2003
दर्शक क्षमता – 55,000
आईपीएल में सनराइज हैदराबाद का होम ग्राउंड है और ये हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का घरेलु मैदान है ये मुख्य रूप से घरेलु क्रिकेट और अंतर्राष्टीय दोनों तरह के मैच की मेजबानी करता है ऐसी ग्राउंड पर भारत में 2019 में ODI क्रिकेट में 500 जीत दर्ज की थी अब तक इस मैदान में 5 टेस्ट और 6 ODI मैच की मेजबानी की है इसी ग्राउंड पर 2 बार 2017 और 2019 में आईपीएल के फाइनल मैच का आयोजन किया गया था |
7.Green Field International Stadium ( ग्रीन फील्ड अंतर्राष्टीय स्टेडियम )
स्थित – थिरुवनाथपुरम

निर्माण वर्ष – 2014
दर्शक क्षमता –55,000
ये स्टेडियम केरल के थिरुवनाथपुरम शहर में स्थित है इस स्टेडियम में भी क्रिकेट और फुटबॉल दोनों के लिए बनाया गया है इसकी दर्शक क्षमता लगभग 55,000 है ये एक मल्टी पर्पस स्टेडियम है इस स्टेडियम में पहली बार मैच का आयोजन 2017 में किया गया था जो की एक t20 मैच भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला गया था और पहला ODI इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 1 नवंबर 2018 को खेला गया था |
8.Jawahar Lal Nehru Stadium ( जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम )
स्थित – कोच्चि
निर्माण वर्ष – 1996
दर्शक क्षमता – 55,000
केरल के कोच्चि में स्थित ये स्टेडियम बीते कुछ सालो में अधिक इस्तेमाल किया गया है इस मैदान पर भी क्रिकेट और फुटबॉल दोनों तरह के खेल के लिए बनाया गया है इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन राहुल दर्विड ने बनाया है जो की 5 मैच में 223 रन है स्टेडियम में ISL केरला ब्लास्टर का होम ग्राउंड है और इस इस स्टेडियम ने SSL का 2016 में मेजबानी भी की थी |
9.D.Y Patil Sports stadium ( डी , वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम )
स्थित – नवी मुंबई, भारत
निर्माण वर्ष – 2008
दर्शक क्षमता –55,000
नवी मुंबई में ये स्टेडियम है इसमें अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया इस ग्राउंड पर आईपीएल का दो बार फाइनल मैच खेला गया है एक बार 2008 और दूसरी बार 2010 बार खेला गया था ये स्टेडियम में नवी मुंबई में है इसमें दर्शक बैठने की क्षमता 55,000 है इस स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल दोनों तरह के मैच का आयोजन किया सकता है ये मैदान दोनों तरह के खेल के लिए बनाया गया है |
10.Adelaide Oval ( एडिलेड ओवल )
स्थित – दक्षिण अडेलॉइड , ऑस्ट्रेलिआ
निर्माण वर्ष- 1871
दर्शक क्षमता – 53,583
एडिलेड ओवल दुनिया का सबसे फेमस स्थानों में से एक है यह स्टेडियम मुख्य रूप से क्रिकेट और फुटबॉल के लिए बनाया गया है इसमें दर्शक की क्षमता 53,500 है विराट कोहली ने भारत के तरफ से टेस्ट मैच में कप्तान पारी खेलते हुए दोहरा शतक बनाया |
cricket ka live score yha dekhe
अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मिडिया पर भी जरूर शेयर कीजिये |
2 thoughts on “hindi-Top 10 Biggest Cricket Stadium in World | दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम”