गूगल एडसेंस का नाम से सभी ब्लॉगर परिचित होंगे और अपने वेबसाइट को उससे Monetize करना चाहते है परन्तु कुछ ब्लॉगर को Adsense का अप्रूवल जल्दी नहीं मिल पाता वो ब्लॉगर कुछ ऐसी गलतिया करते है जिससे उन्हें Adsense का अप्रूवल नहीं मिल पाता परन्तु आज के आर्टिकल को आप लोग पूरा पढ़िए जिससे आप कुछ ऐसे तरीका बताने वाला हु जिससे आप जल्दी
Adsense Approval Tricks In Hindi कुछ नए लोग इस पोस्ट को पढ़ रहे होंगे और वो भी ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमाना चाहते होंगे सबसे पहले उन्हें यह जानना होगा की Google Adsense kya hai और Google Adsense Se paise kaise kamaye इन सभी चीज़ो के बारे में जानेगे और जानेगे की Google Adsense Approval Tricks In Hindi 2022 तो चलिए शुरू करते है |
Adsense Approval Tricks In Hindi
यह भी पढ़े :- Bitcoin क्या है और इसे कैसे ख़रीदे
Google Adsense Kya hai
गूगल एडसेंस गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जो की वेबसाइट पर ads दिखता है और उसके द्वारा ब्लॉगर और यू ट्यूबर पैसा कमाते है अब आपके मन में ये सवाल आता होगा की Google Adsense से लोग पैसा कैसे कमाते होंगे तो मैं आपको बता दू अपने ब्लॉगर पर किसी भी प्रोडक्ट का विज्ञापन देखते होंगे ज्यादातर वेबसाइट पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन दीखता है
यू ट्यूब पर आप जब कोई भी वीडियो प्ले करते होंगे तो वीडियो प्ले होने से पहले या वीडियो के बीच Ads दिखते होंगे वो सब Google Adsense के ही Ads होते है जिससे ब्लॉगर और यू ट्यूबर की कमाई होती है पर बहुत से ब्लॉगर एडसेंस का अप्रूवल नहीं ले पाते और कुछ लोग अप्लाई करने के बाद उनका अप्रूवल रिजेक्ट हो जाता है मैं आज आपको कुछ ऐसे Tips & Tricks बताने वाला हु जिससे आप Google Adsense का अप्रूवल आसानी से ले सकते है |
सबसे पहले मैं आपको बता दू की Adsense का यूज़ सभी लोग नहीं कर सकते ये बस जो लोग ब्लोगिंग करते है या फिर जिसका वेबसाइट वही इसका इस्तेमाल कर सकते है या फिर जिसका यू ट्यूब चैनल है वही इसका यूज़ करता है अब आते है अपने टॉपिक पर और आपको बताते है की ऐसी कौन सी गलती कर रहे आप जिससे एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पा रहा और मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा |
यह भी पढ़े :- Black Fungus क्या है और ये कैसे फैलता है बचाव और लक्षण
Adsense Approval Tricks In Hindi 2022
How to get fast Adsense Approval in 2022
कुछ दिन पहले ही मैंने भी एडसेंस का अप्रूवल लिया हु मेरी भी वेबसाइट एडसेंस के द्वारा 2 बार एडसेंस के द्वारा रिजेक्ट किया जा चूका है और तीसरी बार में मुझे 48 Hr में अप्रूवल मिल गया कुछ चीज़ो को सुधर किया जो मैं आपको बताना चाहूंगा जिससे अगर आपकी वेबसाइट एडसेंस के द्वारा अगर रिजेक्ट हुआ है तो ये सभी स्टेप फॉलो करके उसका अप्रूवल आप आसानी से पा सकते है |
लॉकडाउन ज्यादातर लोग ब्लोगिंग कर रहे है और सभी कुछ सही होने के बाद भी एडसेंस आपके रिजेक्ट कर दे रहा है पहले एडसेंस 5-6 दिन भीतर reply दे देता था पर लॉक डाउन में स्टाफ की कमी के वजह से एडसेंस reply देने 2 week से ज्यादा का टाइम ले रहा है और कम ही लोग को Adsense का अप्रूवल मिल पा रहा है अगर आप ये स्टेप्स को फॉलो करेंगे तब आपको Adsense Reject होने का खतरा काम रहेगा और साथ ही मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसे फॉलो करके मैंने अप्रूवल लिया है |
यह भी पढ़े :- You Tube से पैसे कैसे कमाए
1 . Create High Quality Contents
सबसे पहले आपको Unique और high quality कंटेंट लिखना होगा High Quality Content उसे कहते है मान लीजिये अपने एक पोस्ट लिखा और सबसे दुसरो से अलग है और जिस भी टॉपिक आप आर्टिकल लिख रहे है उसे अच्छे से पॉइंट और हैडिंग का यूज़ किया है यूज़ गूगल हाई क्वालिटी कंटेंट मानता है |
अगर आप सोच रहे है की आप किसी भी वेबसाइट से आर्टिकल को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पेस्ट करके पोस्ट कर देंगे तो अप्रूवल मिल जाएगा तो आप गलत सोच रहे क्युकी Google कोई भी पोस्ट index करने से पहले ये चेक करता है की कंटेंट कितना Unique है Unique Content पर आपको अप्रूवल मिलेगा |
अब जो भी आर्टिकल या पोस्ट लिख रहे है वो Unique होना चाहिए और कम से कम आप 1000 Word का आर्टिकल जरूर लिखे उससे ऊपर लिखते है तो अच्छी बात है |
2 . Use Top Level Doamin
अगर आप एडसेंस का अप्रूवल जल्दी पाना चाहते है तो आपको टॉप लेवल डोमेन ही यूज़ करना चाहिए जैसे .com .in ये सभी टॉप लेवल डोमेन है जिसमे आपको अप्रूवल मिलने का चांस ज्यादा रहता है अगर आप फ्री का ब्लॉग यूज़ करेंगे कैसे Blogger.com इस पर अभी आपको डोमेन मिल जाएगा लेकिन आपको चांस बहुत काम है और इसमें आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी और कम से कम 7-8 महीने का टाइम लग जाएगा इसलिए अगर आप टॉप लेवल डोमेन यूज़ करेंगे तो आपको अप्रूवल जल्दी मिलेगा |
3 . Don’t Use illegal Content
अगर आप एडसेंस का अप्रूवल लेना कहते है तो आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर illegaal Content नहीं लिखना है जो जैसे Adult Content , Hacking Type , Drug Abuse कंटेंट नहीं लिखना लिखना है क्युकी ये सभी कंटेंट गूगल को पसंद नहीं है अगर इस टाइप के कंटेंट आपको साइट पर है तो आप एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल पाएगा |
4 . Copyright Materials चीज़े न यूज़ करे
आप अपने वेबसाइट में कही से कॉपी की चीज़े जैसे Text , Image , Video का यूज़ न करे अगर आपने जिस भी Text , Image , Video का यूज़ करते है जो की पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है और उसे बिना Creadit दिए इस्तेमाल कर रहे है तो वो सभी कॉपीराइट कैटेगरीज में आता है अगर आप इमेज यूज़ करना चाहते है तो खुद से बना लीजिये ज्यादा बेहतर रहेगा इंस्टरनेट पर बहुत सा ऐसा वेबसाइट है जो Copyright Free इमेज मिल जाएगा जैसे Pixabay आदि पर मैं आपको यही कहूंगा की इन सब इमेज को थोड़ा बहुत Edit करके यूज़ कीजिये Copyright नहीं आएगा |
5 . Domain Age
एडसेंस अप्रूवल देने से पहले ये भी देखता है की आप Domain कितना पुराना है बहुत से लोग डोमेन खरीदा कुछ पोस्ट लिख कर तुरंत अप्लाई कर देते है जिससे उनका अप्रूवल रिजेक्ट हो जाता है एडसेंस पर अप्लाई करने से पहले aapka डोमेन कम से कम 3 Month पुराना होना चाहिए 3 महीने ही बाद ही आप एडसेंस के लिए अप्लाई करे |
6 . Language Support
आप ऐसे Language का यूज़ करे जिसे एडसेंस सपोर्ट करता हो ऐसा नहीं की किसी भी भाषा में आपने आर्टिकल लिखा और यूज़ पोस्ट कर दिया गूगल एडसेंस कुछ ही भाषा को सपोर्ट करता है देखने के लिए Click Here
7 . ज्यादा Image न यूज़ करे
गूगल बस हमारे द्वारा लिखा गया Text ही पढ़ सकता है गूगल को Image नहीं समझ आता इसलिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ज्यादा Image का यूज़ न करे या 2 या 3 इमेज का यूज़ कर सकते है ज्यादा इमेज का यूज़ करेंगे तो एडसेंस आपको वेबसाइट को रिजेक्ट कर देगा क्युकी गूगल Image कैसा है उस पर क्या लिखा है उससे मतलब नहीं है बस किसी का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए |
8 . Minimum Content Requirement
एडसेंस को अप्लाई करने से पहले आपके वेबसाइट पर कम से 25- 30 कंटेंट होना चाहिए बहुत से लोग अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर 10 पोस्ट लिख कर अप्लाई कर देते है तो एडसेंस रिजेक्ट krega ही इसलिए अप्लाई करने से पहले कम से कम अपने वेबसाइट या ब्लॉग 25- 30 Unique कंटेंट जरूर लिखे |
9 . ये सभी Page जरूर बनाये
अगर आपके वेबसाइट पर ये सभी जरुरी pages नहीं बनाये हुए है जिसमे About , Discaimer , Terms & Conditions और Privacy Policy का पेज होना बहुत जरुरी है जिससे को आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगो को वेबसाइट के बारे में जानकरी मिलती है ये सभी Pages के न होने पर भी एडसेंस अप्रूवल को रिजेक्ट कर देता है |
10 . Visiter न ख़रीदे
गूगल रियल विज़िटर को ज्यादा पसंद करता है paid Visiter को नहीं जो जो नया नया ब्लॉग स्टार्ट करता है और एडसेंस का अप्रूवल भी ले लेता है तो वो सोचता है की Paid विज़िटर से उसे अच्छा खासा पैसा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं है ट्रैफिक आएगा ज्यादा आपके साइट paar toh मैं आपको बता दू की अगर आप ऐसा कर रहे या फिर एडसेंस मिल चूका है या फिर इस लेने की सोच रहे तो हो सकता है अप्रूवल मिल जाये लेकिन कुछ समय बाद आपका Adsense Account बंद हो जाएगा |
Google पेड ट्रैफिक को पसंद नहीं करता अगर आपके साइट पर डेली 40-50 विज़िटर डेली आते है तो भी ठीक है क्युकी एडसेंस को यूजर से मतलब नहीं होता उसे मतलबव है आपके Quality और Unique Content से |
11 .Use Seo Friendly & Mobile Friendly Theme
अगर आपके वेबसाइट पर सब कुछ ठीक है और आपका वेबसाइट मोबाइल में ठीक से ओपन नहीं हो पाता तो आपको अप्रूवल मिलने में दिक्कत आ सकती है इस लिए आप हमेशा Mobile Friendly Theme का यूज़ करे जो की मोबाइल या फिर टेबलेट में सही तरीके से ओपन हो जाये और अपने थीम का अपडेट जरूर चेक करते रहे जी ये लास्ट टाइम कब Update किया गया था और हमेशा ऐसे Theme का इस्तेमाल करे जो Seo Friendly & Mobile Friendly हो और यूज़ अच्छे तरह से Customise जरूर करे |
12 . SSL Certificate Install & Activate रखे
एडसेंस में अप्लाई करने से पहले अपने वेबसाइट पर ये जरूर चेक करे उसका URL जरूर चेक करे की वो https:// है या फिर http:// क्युकी https:// सुरक्षित होता है अगर आपका साइट के url http:// है तो यूज़ https:// में चेंज करे ऐसा करने के लिए आपको SSL Install करना पड़ेगा ऐसे अगर आप WordPress Usser है तो अपने Hosting जहा से खरीदी होंगी वो आपको SSL Certificate फ्री में मिल जाता है और बहुत से ऐसे होस्टिंग है जो की कुछ पैसा लेते है SSL Certificate देने का इसलिए हमेशा अपने वेबसाइट को https:// में रखे और एडसेंस अप्लाई करने से पहले अपने वेबसाइट का URL चेक करले अगर आपका वेबसाइट https:// नहीं यही और एडसेंस के लिए अप्लाई करते है तो Reject हो जाएगा |
13 . दूसरे Ad Network का यूज़ न करे
अगर आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर रहे और दूसरे Ads Network का यूज़ कर रहे है तो यूज़ एडसेंस में अप्लाई करने से पहले हटा ले क्युकी जो वेबसाइट पहले से ही दूसरे Ads Network का यूज़ कर रहा है और जब एडसेंस को Crowler आपकी साइट चेक करने आएंगे और आपके साइट पर दूसरे Ads Network का Ads देखेंगे तो आपका अप्रूवल रिजेक्ट कर देंगे इसलिए आप अप्लाई करने से दूसरा Ads Newtork का यूज़ कर रहे तो यूज़ हटा दे |
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना की Adsense kya hai और आप Adsense Approval Tricks In Hindi 2022 जल्दी कैसे पा सकते है अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स को आप सही तारीखे से फॉलो करेंगे तो आपको Google Adsense का अप्रूवल जरूर मिलेगा ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |
0 Comments