Black Fungus क्या है और ये कैसे फैलता है -लक्षण और बचाव | Black Fungus Symptoms

Black Fungus Symptoms In Hindi :- अभी लोग कोरोना जैसी खतरनाक बींमारी से तो लोग लड़ ही रहे थे ऐसी बीच Covid- 19 की दूसरी लहर बीच ही एक और बीमारी आ गयी जिसका नाम है Black Fungus यह बहुत ही तेज़ गति से फ़ैल रहा है इसके तेज़ी से बढ़ते मामले ने  चिंता बढ़ा दी है इसके चलते अब तक बहुत लोग की मौत हो चुकी है Black Fungus एक तरह का फंगस ही है ये ज्यादातर Covid-19 से ठीक हुए लोगो को हो रहा है Black Fungus को Mucormycosis भी कहा जाता है ये बीमारी लाखो में किसी एक हो होता है|

लेकिन बीते कुछ समय में काफी तेजी से फ़ैल रहा है इसलिए आपको Black Fungus के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप Corona Virus के Black Fungus से साथ साथ अपना और अपने परिवार का बचाव कर सके आज हम जानेंगे की Black Fungus क्या है और ये कैसे फैलता है  और इससे कैसे बचा जा सकता है इसके लक्षण क्या – क्या है Black Fungus Symptoms In Hindi तो चलिए शुरू करते है |

यह भी पढ़े :- ब्लूटूथ क्या है कैसे काम करता है 

Black Fungus Symptoms In Hindi

ब्लैक फंगस क्या है ? ( What Is Black Fungus )

ब्लैक फंगस के जानेंगे से पहले ये हमे जानना होगा फंगस होता क्या है तो चलिए हम आपको बताते है आपने अचार बरनी में कोई बार ऊपर तैरते हुयी फफूंद तो जरूर देखा होगा या फिर ब्रेड और फल पार लगे हुए काळा फफूंद को भी आपने जरूर देखा होगा और मसरूम और यीस्ट का नाम भी जरूर सुना होगा क्या आपको पता है ये सब Fungus ही है जो की नमी वाले जगह पर पनपते है Fungus को आप गिरी हुयी पुराणी दीवार पर भी देख सकते है जिसे हम फंगस कहते है और ये हमारे बॉडी के अंदर जब प्रवेश कर जाता है उसे ही  Black Fungus कहते है  Black Fungus Symptoms In Hindi के बारे में आर्टिकल को पूरा आखिरी तक पढ़े 

Black Fungus Symptoms In Hindi

आपको मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की जो ब्रेड और पुराणी दिवार पर फंगस जो  थी वो इतना खतरनाक नहीं था तो ये Black Fungus इतना खतरनाक क्यों तो इसका जवाब है Fungus भी प्रकृति का एक हिस्सा है जो हमारे वातावरण में फैला हुआ है सभी फंगस खतरनाक नहीं होती पर कुछ फंगस इतना डेंजर होता है वो हमारी जान ले सकता है जैसे की ब्लैक फंगस |

ब्लैक फंगस एक खतरनाक फंगस है और ये ऐसा नहीं की Covid-19 से पहले नहीं फैलता था Covid-19 से पहले भी फैलता था लेकिन काफी काम लगभग न के बराबर केस मिलते थे सबसे ज्यादा ये बीमारी कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगो को फ़ैल रहा है जिसके बहुत सारे कारण हो सकते haai ये बबरत के कुछ राज्य में इसके बहुत ज्यादा केस मिल रहे है बीते कुछ दिनों मैं लगभग 600 ये ज्यादा केस मिले है पुरे भारत जिसे ये बहुत ही खतरनाक वायरस मन जा रहा है क्युकी इससे मरने वाले लोगो की संख्या ज्यादा है जितने लोग को ये बीमारी हो रही उनमे से ज्यादा लोग की मौत हो जा रही इसलिए ये एक खतरनाक वायरस है सबसे ज्यादा इसके लक्षण कोरोना मरीज़ या कोरोना से ठीक हुए मरीज में पाया जा रहा है |

Black Fungus Symptoms In Hindi

इन मरीज को है सबसे ज्यादा खतरा

जैसे मैंने आपको बताया  की ब्लैक फंगस सबसे ज्यादा Covid से ठीक हुए मरीज को सतर्क रहने की जरूरत है और मरीज जैसे

  • कुछ हद तक इसका कारण जो स्टेरॉयड का ओवर डोज़ भी बताया जा रहा है
  • कैंसर का इलाज करा रहे मरीज़ को
  • डायबिटीज के मरीज जिन्हे स्टेरॉयड दिया जा रहा हो
  • जो Covid-19 मरीज वेंटिलेटर या ऑक्सीजन सपोर्ट पर है
  • जिसका रोग प्रतिरोधक क्षमता ( Immune System) कमजोर हो
  • ऐसे मरीज जिनका हाल ही में अभी ऑर्गन ट्रांसप्लांट किया गया हो
  • जो HIV का मरीज हो

ऐसे लोगो को ब्लैक फंगस से सावधान रहने की ज्यादा जरूरत है अब जानते है की कैसे पता चलेगा की हमारे शरीर या किसी और के शरीर में ब्लैक फंगस का लक्षण है जो चलिए आपको बताते है |

Black Fungus Symptoms In Hindi

ब्लैक फंगस के लक्षण ( Black Fungus Symptoms)

कोरोना वायरस के मरीज़ में 2 तरह के लक्षण देखने को मिले है

  1. ROCM ( Rhino- Orbito-Cerebral Mucormycosis)
  2. PM ( Pulmonary Mucormycosis)

ROCM ( Rhino- Orbito-Cerebral Mucormycosis) के लक्षण

नाक और आँख को प्रभावित करता है |

  • नाक के आस पास ब्लैक धब्बे का होना
  • नाक बंद हो जाना
  • नाक में दर्द होना
  • चेहरे पर सूजन आना
  • सरदर्द रहना
  • आँखों में दर्द या धुंधला दिखाई देना
  • बुखार होना
  • कुछ केस में आँखों की रौशनी भी जा सकती है

PM ( Pulmonary Mucormycosis) के लक्षण

फेफड़े और श्वशन प्रणाली को प्रभावित करता है

  • बुखार होना
  • साँस लेने में दिक्खत आना
  • जुकाम होना
  • साइन में दर्द होना

इसके लक्षण कुछ इस प्रकार भी दिखाई देते है नाक पर काला पन आना , और स्किन का रंग बदल जाना एक जरुरी लक्षण है और ऐसा तभी होता है जब ये फंगस शरीर के अंदर जाकर बॉडी के टिशुस को गलाने लगता है जिससे उनका रंग कला हो जाता है इसलिए ऐसे ब्लैक फंगस का नाम दिया गया है |

ये शरीर के अंदर जाने के बाद ये नाक आँख और दांत पर स्किन इन्फेक्शन की तरह दिखाई देने लगता है जिसमे स्किन का रैंक कला पड़ने लगता है और या फिर जगह पर स्किन का कलर बदलने लगता है और अगर ये ब्रेन तक पहुंच जाता है तो समस्या गंभीर भी हो सकती है ऐसी तरह ये फेफड़े पर अटैक के बाद फंगस तेज़ गति से विकास करके के साँस लेने में रूकावट पैदा करने लगता है और कफ में खून आने लगे तो मरीज की समस्या गंभीर हो जाती है इसलिए सबसे जरुरी बात ये है की Covid मरीज में अगर कोई इनमे से लक्षण दिखे तो तुरंत पे पास जाये ताकि उन्हें समय पर इलाज मिल सही और उनकी जान बच सके |

Dr. Akshay Nair Mumbai Based Eye Surgeon ने ये जानकारी साझा की BBC News Par Black Fungus के बारे में  

ब्लैक फंगस से बचाव :

ब्लैक फंगस से बचने के लिए कुछ उपाय

  • ब्लैक फंगस से बचने के बिना डाक्टर के सलाह के स्टेरॉयड और एंटीफंगल दवाई का सेवन न करे
  • और सरीर पर साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे
  • कोरोवा वायरस से ठीक हुए मरीज का विशेष ध्यान रखे उनके साफ़ सफाई का और अगर किसी जरुरी वजह से घर से बाहर जाए तो मास्क और सेनेटिज़ेर का यूज़ करे |
  • मिटटी वाले एरिया और जहा पर डेवलमेंट का काम चल रहा हो वह से दूर रहे क्युकी फंगस गंदगी और शुष्क स्थान जैसे मिटटी आदि में ज्यादा रहते है
  • मरीज़ में ब्लैक फंगस का कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डाक्टर से सम्पर्क करे |

ऐसी तरह से हम ब्लैक फंगस से बच सकते है और ये इतनी खतरनाक बीमारी है की भारत के बहुत सारे राज्य मे ये बीमारी फ़ैल रही है इसने से कुछ राज्य के नाम इस प्रकार है

  1. दिल्ली
  2. महाराष्ट्र
  3. राजस्थान
  4. मध्य प्रदेश
  5. कर्नाटक
  6. हरियाणा
  7. उत्तर प्रदेश
  8. तेलांगना
  9. केरल
  10. बिहार
  11. पंजाब
  12. गुजरात
  13. छत्तीसगढ़
  14. तमिलनाडु

और कुछ राज्य में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है जैसे :

  1. गुजरात
  2. राजस्थान
  3. पंजाब
  4. तेलंगाना

आज के आर्टिकल में हमने ब्लैक फंगस के बारे में बेसिक जानकरी देने की कोशिश किया है की ब्लैक फंगस क्या है और ये कैसे फैलता है और इसके लक्षण और किस प्रकार बचाव किया जा सकता है और Black Fungus Symptoms In Hindi भी अगर ये जानकरी आपको पसंद आयी तो नीचे कमेंट क्लर्की जरूर बातये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

Black Fungus Symptoms In Hindi

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

4 thoughts on “Black Fungus क्या है और ये कैसे फैलता है -लक्षण और बचाव | Black Fungus Symptoms”

Leave a Comment