प्रोसेसर क्या है और ये कैसे काम करता है - What is Processor in hindi

Procesor Kya Hai आज के इस दौर में हम बहुत सारे गैजेट का इस्तेमाल करते है और जिसने से हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल कंप्यूटर और मोबाइल का करते है और हम इनके फीचर को देखते हुए खरीदते है साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा की मोबाइल और कंप्यूटर आज के टाइम में हमारे जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन चूका है अपने मोबाइल और लैपटॉप में जरूर देखा होगा की किसी के मोबाइल या लैपटॉप में परफॉरमेंस काफी तेज़ मिलती है और किसी किसी में उसका सिस्टम काफी स्लो और रूक रूक कर चलता है अपने ये जरूर सोचा होगा की आखिर ये क्यों होता है तो मैं आपको बता दू की ये प्रोसेसर के ऊपर होता है इसलिए आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की Processor Kya Hai और कैसे काम करता है साथ ही ये भी जानेंगे की प्रोसेसर में कोर का क्या मतलब होता है तो चलिए शुरू करते है |

प्रोसेसर क्या है – What is Processor in hindi

प्रोसेसर एक प्रकार का चिप होता है जो की मोबाइल , लैपटॉप , टैबलेट और कंप्यूटर आदि में लगा होता है और ये इन सभी का एक प्रमुख अंग होता है या यु कहे की प्रोसेसर कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण भाग है प्रोसेसर को कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है प्रोसेसर कंप्यूटर के मदर बोर्ड  से जुड़ा हुआ होता है क्युकी प्रोसेसर कंप्यूटर के अंदर हो रही सभी गतिविधियों के ऊपर नज़र रखता है और ये एक समय में हज़ारो लाखो गुना तेज़ी से कार्य कर सकता है प्रोसेसर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच व्याख्या को समझ उसे प्रोसेस कर हमे आउटपुट देता है प्रोसेसर को हम CPU ( Central Processing Unit ) के नाम से भी जानते है प्रोसेसर कितना तेज़ काम करता है उसे नापने के लिए गीगाहेर्ड्ज (GHz) का इस्तेमाल करते है CPU में जितने ज्यादा गीगाहटर्ज का प्रोसेसर होगा उसकी कार्य करने की क्षमता उतना ही अधिक होगा |

Processor Kya Hai

प्रोसेसर का इतिहास क्या है

सबसे पहले प्रोसेसर का अविष्कार Intel कंपनी के द्वारा अमेरिका सं 1971 में किया गया था और ये Intel की तरह से आने वाला पहला Single Chip Processor था जो की Intel 4004 Processor था ये प्रोसेसर Intel कंपनी के 3 इंजीनियर ने मिल कर बनाया था जिनका नाम  Federico Faggin, Ted Hoff और Stan mazo था Intel का प्रोसेसर आज के मुकाबले उस समय आकर में बहुत बड़ा था लेकिन जैसे जैसे समय बदलते गया और समय के साथ साथ प्रोसेसर का आकर और परफॉरमेंस में काफी फ़ास्ट काम करता है और आज के समय में Intel का प्रोसेसर सबसे बढ़िया प्रोसेसर में से एक है |

प्रोसेसर काम कैसे करता है ?

जैसे की मैंने आपको बताया की प्रोसेसर कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण अंग है प्रोसेसर के डिज़ाइन काफी काम्प्लेक्स होते है और इसके एक मॉडल दूसरे मॉडल से अलग होते है अभी मार्किट 2 कंपनी है जो की सबसे अच्छा प्रोसेसर बनाती है एक है Intel और दूसरा AMD है ये दोनों कंपनी में हमेशा परफॉरमेंस के मामले में कम्पटीशन चलता रहता है ये कंपनी हमेशा ये कोशिश में लगी रहती है की कैसे लोगो को और बेहतर परफॉरमेंस दे सके लेकिन इतना सब आर्किटेक्चरल डिफरेंस होने के बाद भी प्रोसेसर मुख्य रूप से 4 प्रोसेस से गुजरना पड़ता है तब ये जाकर हमारे द्वारा दिया गया अनुदेश का प्रोसेस करते है |

processor kya hai

प्रोसेसर हमारे कंप्यूटर के RAM से जुड़ा हुआ होता है और रैम हमारे कंप्यूटर के हार्डडिस्क से जुड़ा हुआ होता है जब भी किसी चीज़ को प्रोसेस करते है तब उस फाइल का डाटा हार्डडिस्क से रैम में ट्रांसफर होती है ( रैम डाटा को तब अपने पास रखता है जब हम कोई कार्य कर रहे होते है इसलिए रैम को Volatile Memory भी कहा जाता है ) और फिर प्रोसेसर  उस डाटा के सरे इंस्ट्रक्शन को एक एक करके Decode करना है |

कंप्यूटर सिर्फ बाइनरी भाषा को ही समझ सकता है इसलिए प्रोसेसर पहले इंस्ट्रक्शन हमारी भाषा को बाइनरी भाषा में बदलता है जिसे की वो आसानी से समझ सके जिसे हम Decote करना कहते है इसके बाद प्रोसेसर इंस्ट्रक्शन के बताये अनुसार काम करता है प्रोसेसर के अंदर बहुत सारे भाग होते है जो की अलह अलग काम करने के लिए सक्षम होते है जैसे की ALU है जो की जोड़ , घटाना , गुणा , भाग करने आदि में सक्षम है अंत में प्रोसेसर का काम पूरा करने के बाद अगर कुछ स्टोर करना होता है तो उसे वापस वो मेमोरी में भेज देता है या यूजर को किसी चीज़  डिस्प्ले करना होता है तो उसे स्क्रीन पर डिस्प्ले कर देता है इस सभी कार्य करने के लिए प्रोसेसर बस कुछ सेकंड का टाइम लेता है सभी प्रोसेसर इसी तरह से काम करते है |

Processor Kya Hai

कंप्यूटर में प्रोसेसर के प्रकार

मोबाइल कंपनी समय समय पर अलग अलग प्रोसेसर लाती रहती है लेकिन कंप्यूटर में इस टाइम फ़िलहाल 2 ही ऐसी कंपनी है जो की बढ़िया प्रोसेसर बना रही है

  • Intel
  • AMD

Clock Speed और Gigahertz क्या है

कंप्यूटर का  CPU एक सेकंड में कितना चक्र को पूरा करता है इसे Clock Speed कहते है और इसे गीगाहर्ट्ज में मापा जाता है किसी भी कंप्यूटर का क्लॉक स्पीड जितना ज्यादा होगा वो उतना तेज़ काम करेगा आपके द्वारा दिया गया कमांड का तुरंत जवाब देगा इसलिए हमेशा हमे नया लैपटॉप और कंप्यूटर खरीदते समय ये बात का जरूर ध्यान देना चाहिए की उसका क्लॉक स्पीड और गीगाहर्ट्ज कितना है और ये जितना अच्छा होगा आपका सिस्टम उतना बढ़िया परफॉर्म करेगा |

Processor Kya Hai

कंप्यूटर में प्रोसेसर जनरेशन

प्रोसेसर कंपनी के द्वारा हर साल अपनेpurane प्रोसेसर का  नया अपडेट लाती रहती है इसे कंप्यूटर प्रोसेसर का जनरेशन कहा जाता है ये काम सबसे ज्यादा Intel की कंपनी करती है पहले Intel अपने कंप्यूटर प्रोसेसर को जनरेशन वाइज लांच नहीं करता था पर सं 2010 के बाद Intel कंपनी लगातार अपने प्रोसेसर को अपग्रेड करके नया जनरेशन मार्केट में ला रही है जैसे

  • Intel i3   1st  Generation
  • Intel i3   2nd  Generation
  • Intel i3   3rd  Generation
  • Intel i3   4rth  Generation
  • Intel i3   5th    Generation
  • Intel i3   6th   Generation
  • Intel i3    7th   Generation
  • Intel i3    8th   Generation
  • Intel i3    9th   Generation
  • Intel i3    10th  Generation
  • Intel i3    11th  Generation

प्रोसेसर कोर क्या है – What is processor core in hindi

जब भी प्रोसेसर की बात आती है तो Core के बारे में जानना बहुत ही जरुरी होता है कोर प्रोसेसर की क्षमता को दर्शाता है की प्रोसेसर कितने काम को एक साथ कर सकता है आमतौर पर पर कोर CPU का एक कम्प्यूटेशनल यूनिट है जो ALU के माधयम से सभी इंस्ट्रक्शन को पढता है अगर CPU में एक कोर है तो एक टाइम में एक ही काम कर सकता है जैसे आप कंप्यूटर पर मूवी देख रहे तो एक बार में बस यही कर सकते है एक बार में आप चाहते है की मूवी भी देखे और कुछ इंटरनेट से डाउनलोड भी करे तो इसके लिए आपको Multicore प्रोसेसर का इस्तेमाल करना होगा सिंगल कोर प्रोसेसर में आप बस  एक टाइम में एक ही काम कर सकते है एक से अधिक कोर प्रोसेसर के नाम कुछ इस प्रकार है जैसे

  • Dual Core
  • Quad Core
  • Hexa Core
  • Octa Core
  • Deca Core

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की Processor Kya Hai और ये कैसे काम करते है और साथ में हमने ये भी जाना की प्रोसेसर कोर क्या है आशा करता हु ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे और कमेंट बॉक्स में भी जरूर बताये

 

Post a Comment

0 Comments