Laptop buying guide in hindi – नया लैपटॉप खरीदने से पहले इन बातो का ध्यान दे

आज कल के दैनिक जीवन में लैपटॉप का अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता है चूकि लैपटॉप कम्प्यूटर की तुलना में जगह भी कम लेता है और इसे आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है इसलिए आज के आर्टिकल में बताएंगे की laptop buying guide in hindiक्या क्या देखे |

वैसे तो लैपटॉप व्यवसाय के अलावा आज कल के दैनिक जीवन में आवश्यक बन गया है इसलिए अपने घर या ऑफिस के कार्य के लिए लैपटॉप लेना ही पसंद करते है अगर आप लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो आपको लैपटॉप खरीदने समय कुछ विशेष बातो का ध्यान देना अति आवश्यक है जिससे की आप को बाद में पछताना न पड़े | laptop buying guide in hindi लैपटॉप खरीदते समय जरुर चेक करे ये चीज़

 top 10 Biggest Cricket Stadium in world क्लिक करे

laptop buying guide in hindi

लैपटॉप खरीदने से पहले जानकारी

आज कल ज्यादातर लोग ऑनलाइन वेबसाइट से लैपटॉप खरीदना ज्यादा पसंद करते है क्योकि ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन ज्यादा ऑप्शन मिलते है जिससे की उन्हें आसानी मिलती है लेकिन कभी कभी लोग इस दिक्कत में फस जाते है की उनके लिए कौन सा लैपटॉप बेस्ट है यह सेलेक्ट नहीं कर पाते |

laptop buying guide in hindi

Also Read : WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये step-by-step guide 

लैपटॉप खरीदने से पहले जानकारी

अगर आप मार्केट में एक नया लैपटॉप खरीदने जाते है तो उससे पहले आपको लैपटॉप के बारे में थोड़ी बहुत जानकरी होनी चाहिए सबसे पहले आपको ये फैसला करना होगा की आखिर आपको लैपटॉप क्यों ख़रीदना है उसकी जरूरत क्या है क्युकी मार्केट बहुत तरह के लैपटॉप मिल जाते है इसलिए अगर आपको लैपटॉप बस मूवी देखने के लिए खरीदना है तो कम बजट वाला लैपटॉप खरीदे और अगर आप लैपटॉप में मूवी और किसी हैवी काम करने के लिए खरीद रहे तो आपको थोड़ा ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा क्युकी सस्ते लैपटॉप में आपको परफॉर्मन्स उतनी अच्छी नहीं मिलेगी वैसे मैं आपको नीचे कुछ सुझाव दिए है जिससे आप अपने लिए एक अच्छा लैपटॉप खरीद सकते है |

1. स्क्रीन (display)

 लैपटॉप में स्क्रीन का अहम रोल होता है स्क्रीन भी कई टाइप का होता है LCD और LED आदि अगर लैपटॉप आप अपने घर के लिए ले रहे है जिसमे आपको पेंटिंग करनी है या आपको मूवी देखनी है तो फिर आपको बड़े स्क्रीन साइज का लैपटॉप लेना होगा जिसमे की 15 से 17 इंच का लैपटॉप बेस्ट रहेगा अगर आप लैपटॉप ऑफिस के काम के लिए लेना चाहते है तो आपके लिए 15 इंच से काम का लैपटॉप सही रहेगा जिससे की आपको कोई दिक्कत नहीं होगी |

2. रैम (Ram)

मोबाइल की तरह ही लैपटॉप में जितना ज्यादा रैम हो उतना ही अच्छी होती है रैम का पूरा नाम random access memory (ram) होता है अगर आप लैपटॉप पर ज्यादा बड़े काम नहीं करते तो आपके लिए 4GB से 8GB तक रैम सही है अगर आप लैपटॉप पर सारे कार्य करते है तो आपके लिए 16GB तक बेस्ट रहेगा |

3. हार्ड डिस्क (Hard disk)

लैपटॉप में हार्ड डिस्क का होना बहुत जरुरी होता है यह दो प्रकार की होती है HDD और SSD हलाकि SSD में हार्ड डिस्क के मुकाबले स्टोरज कम मिलता है लेकिन इसमें फ़ास्ट स्टोरज मिलता है इसकी कमी को पोर्टबल हार्ड डिस्क स्टोरज में आप पूरा कर सकते है इस के लिए 1TB से 2TB तक स्टोरज काफी रहेगा|

laptop buying guide in hindi

Also Read :- लैपटॉप और कंप्यूटर में क्या अंतर है 

4. प्रोसेसर (Processor )

लैपटॉप में एक अच्छे प्रोसेस्सर से उसकी कार्य करने में तेज़ी आती है जिससे की वह हमारे द्वारा दिया गया कमांड का तुरंत रिजल्ट देता है लैपटॉप में एक अच्छे प्रोसेसर का होना बहुत जरुरी होता है ये कई टाइप कई होते है अगर आप नार्मल कार्य करते है तो आपके लिए i3 बेस्ट है अगर आप हैवी कार्य करते है जैसे की वीडियो एडिटिंग , हार्ड कोर गेम खेलते है तो आपके लिए i5 i7 i9 बेस्ट है |

5.बैटरी (Battery)

लैपटॉप में एक अच्छे बैटरी का होना बहुत जरुरी होता है लैपटॉप की बैटरी भी अलग अलग बैकअप के साथ आती है जिसमे की 6 से 8 घंटे चलने वाली बैटरी को अच्छा माना जाता है अगर आप यात्रा के लिए लैपटॉप लेना चाहते है तो आपके लिए 6 से 8 घंटे चलने वाली बैटरी वाला लैपटॉप सही रहेगा |

6. ग्राफ़िक्स कार्ड (Graphics Card)

आज के समय में लैपटॉप में ग्राफ़िक्स कार्ड का होना बहुत जरुरी होता है हलाकि कुछ लैपटॉप में पहले से ही ग्राफ़िक्स कार्ड लगा होता है लेकिन आप गेमिंग के लिए लैपटॉप खरीद रहे है तो आपको एक अच्छे प्रोसेसर के साथ साथ ग्राफ़िक्स कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको 2GB या 4GB तक के ग्राफ़िक्स कार्ड अवश्य ले |

यहां से ऑनलाइन नया लैपटॉप खरीद सकते है क्लिक करे

laptop buying guide in hindi

सबसे अच्छा लैपटॉप कौन सा है ?

जब भी आप लैपटॉप खरीदने की सोचते है तो सबसे पहले आपके मन में ये सवाल आता है की किस ब्रांड का लैपटॉप ज्यादा अच्छा रहेगा तो मैं आपको बता दू ब्रांड कोई ज्यादा मेटर नहीं करता मेटर करता है तो है लैपटॉप की बिल्ड क़्वालिटी , लैपटॉप का पर्फोर्मस और अगर लैपटॉप में कोई प्रॉब्लम आ जाता है तो उसमे आपको सर्विस सेंटर से आपको कितनी जल्दी सपोर्ट मिल रहा फिर भी मैं आपको कुछ ब्रांड का नाम बता देता हु जिससे की आप अपने मन पसंद ब्रांड से लैपटॉप खरीद सकक्ते है जिसमे नाम कुछ इस प्रकार है |

Apple

Dell 

HP

Levomo

Asus

Acer 

इस सभी ब्रांड के लैपटॉप अच्छे होते है वैसे तो मार्केट में बहुत सी कंपनी है लेकिन सबसे ज्यादा बोल  बाला इन्ही कंपनी का है |

निष्कर्ष 

आज के आर्टिकल में हमने जाना की नया लैपटॉप खरीदने से पहले आपको इन बातो का ध्यान जरूर रखे जिससे की आपको बाद मे पछताना न पढ़े ये जानकरी आपको कैसी लगी laptop buying guide in hindi नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

8 thoughts on “Laptop buying guide in hindi – नया लैपटॉप खरीदने से पहले इन बातो का ध्यान दे”

Leave a Comment