2024 में Facebook से पैसे कैसे कमाएं? (11+तरीके) - Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। Facebook से आप अपने दोस्तो और फैमिली के लोगो के साथ कनेक्ट हो सकते है उनके साथ text, फोटो, और वीडियो के फॉर्म में चीजों को शेयर कर सकते है।

आज से कुछ साल पहले तक लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म को केवल entertainment के सोर्स के तौर लिया करते थे लेकिन पिछले कुछ सालो में काफी कुछ परिवर्तित हुआ है। आज आप फेसबुक के माध्यम से कमाई भी कर सकते है।

अगर आपके पास अपना Facebook account है तो आप उसके माध्यम से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है कि हम Facebook के माध्यम से कैसे कमाई कर सकते है? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको facebook se paise kaise kamaye के बारे में भी बताने का प्रयास करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

फेसबुक क्या है ? – What Is Facebook In Hindi

Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जिसकी शुरुवात साल 2004 में mark Zuckerberg के द्वारा हुई थी। इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लॉन्च होने के 1 साल के अंदर ही यह प्लेटफार्म काफी पॉपुलर हो गया था।

Facebook का इंटरफेस भी समय के साथ काफी चेंज हुआ है। हाल ही फेसबुक पर marketplace का विकल्प आ गया है। जिसने छोटे दुकानदार और बिजनेसमैन को उनके प्रॉडक्ट को अधिक लोगो तक पहुंचाने में उनकी सहायता की है।

आज फेसबुक से लाखो लोग पार्ट टाइम या फुल टाइम करके पैसे कमा रहे है। अगर आप भी जानना चाहते है कि आप फेसबुक से किन किन तरीके से पैसा कमा सकते है? तो आपको उससे पहले यह जानना जरूरी है कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए किन चीजों का होना जरूरी है? अगर आप इन विषय में जानते है तो नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ सकते है।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

आप अगर Facebook से पैसे कमाने के लिए सोच रहे है तो आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है, जिसको आप नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से जान सकते है।

  • आपके पास अपना खुद का Facebook account का होना अनिवार्य है।
  • आपको अगर फेसबुक से पैसे कमाने है तो आपके पास अपना खुद का लैपटॉप या स्मार्टफोन होना जरूरी है। अगर ऐसा नही है तो आप फेसबुक प्लेटफार्म पर टाइम ही नहीं बीता पाएंगे।
  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरूरी है।
  • आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए ऑडियंस को क्रिएट करना होगा। जिसके लिए आपके पास अपना खुद का Facebook group या Facebook page का होना जरूरी है। जहां पर आप अपने प्रोडक्ट के लिए ट्रैफिक ला सके।
  • अगर आप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कमाई करने का प्रयास कर रहे है तो आपको अपने माइंड को क्रिएटिव बनाने का प्रयास करना होगा।

Facebook पर अकाउंट कैसे बनाएं? – How To Create Facebook Account In Hindi

जैसे हमने आपको आर्टिकल के ऊपरी सेक्शन में जानकारी दी कि आप फेसबुक से कई तरीके से पैसे कमा सकते है लेकिन आपके पास अपना खुद का facebook account होना सबसे जरूरी है।

अगर आपके पास अभी तक फेसबुक का अकाउंट नही है तो आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके फेसबुक पर अकाउंट बना सकते है।

Step 1: आपको सबसे पहले Facebook app को open करना होगा।

Step 2: ऐप को ओपन करने के बाद आपको create account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 3: उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 4: इसके बाद आपको अपना First Name और last name को enter करना होगा।

Step 5: आपको उसके बाद अपना मोबाइल नंबर enter करना होगा।

Step 6: इसके बाद आपको अपना Date of Birth को दर्ज करना होगा।

Step 7: उसके बाद आपको अपने Gender को सेलेक्ट करना होगा।

Step 8: इसके बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट के लिए password create करना होगा।

Step 9: आपको अंत में Sign up के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 10: अंत में आपको Ok के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इस तरह से आप Facebook पर अपना अकाउंट क्रिएट कर पाने में सफल हो जायेंगे।

फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका – Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2023

इस सेक्शन में हम आपको 10 से अभी अधिक तरीके के बारे में जानकारी देंगे। जिसके माध्यम से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है। अगर आप भी उन तरीके के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस सेक्शन को अंत तक पढ़ना चाहिए।

तरीका

औसतन कमाई

Facebook page से पैसे कमाए

लाखो रुपए प्रति महीने

Facebook Ads चलाकर पैसे कमाए

प्रति महीने 40 हजार रुपए तक की कमाई

Facebook marketplace से पैसे कमाए

50 गुना अधिक कमाई करने का मौका

Video बनाकर पैसे कमाए

आपके पेज पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करता है।

Facebook group से पैसे कमाए

30 से 40 हजार रुपए प्रति महीने

Affiliate marketing से पैसे कमाए

80 हजार से 1 लाख रुपए प्रति महीने की कमाई

Freelancing से पैसे कमाए

50 हजार रुपए प्रति महीने

Services को बेचकर पैसे कमाए

40 हजार रुपए प्रति महीने की कमाई

Account manage करके पैसे कमाए

प्रति महीने 60 से 80 हजार रुपए प्रति महीने

Product resell करके पैसे कमाए

प्रति महीने 15 हजार की कमाई

Facebook account बेचकर पैसे कमाए

50 से 60 हजार रुपए

 

1. Facebook page से पैसे कमाए

अगर आप फेसबुक से अच्छा पैसा बनाना चाहते है तो आपके पास एक अच्छी संख्या में लोगो के द्वारा लाइक किया हुआ फेसबुक पेज होना जरूरी है। जब आपके Facebook page पर लाखो की संख्या में लोग होते है। तो ऐसी स्थिति मे बड़ी बड़ी advertisement company अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपके साथ कॉन्टैक्ट करती है।

आपके पास अगर फेसबुक पर कोई ऐसा पेज है तो आप कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके भी काफी अच्छा पैसा बना सकते है। आप इस तरीके से आसानी से महीने में लाखो की कमाई कर सकते है।

2. Facebook Ads चलाकर पैसे कमाए

आपको अगर Facebook पर ads से संबंधित जानकारी है तो आज इस फील्ड में काफी नौकरी निकल रही है। आप आसानी से किसी भी advertising Company में नौकरी प्राप्त कर सकते है।

अगर आप चाहे तो आप यह काम अपने घर से भी शुरू कर सकते है। आप अपने कनेक्शन में मौजूद बिजनेस मैन के प्रोडक्ट का भी Facebook ads run करवा सकते है।

आप दोनो ही तरीके से आसानी से पैसा कमा सकते है। अब यह पूरे तरीके से आपके ऊपर है कि आप इस माध्यम को चुनते है। आप अगर ऑफिस से काम करते है तो आपको 40 हजार तक की सैलरी शुरुवात से ही प्राप्त हो सकती है। वही अगर आप फ्रीलांसिंग तौर पर काम शुरू करते है तो आपको ग्रो होने में थोड़ा समय लगेगा।

3. Facebook Marketplace से पैसे कमाए

आप अगर खुद एक दुकानदार है और आप अपने दुकान पर मौजूद प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाना चाहते है तो आप फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल कर सकते है।

फेसबुक मार्केटप्लेस आप जैसे दुकानदार को अपने प्रोडक्ट की खरीदारी को बढ़ाने में काफी मदद करता है। आप फेसबुक मार्केटप्लेस का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बता सकते है। आप मार्केटप्लेस के द्वारा ऑर्डर प्राप्त कर सकते है।

इस तरह से आप अपने प्रोडक्ट की रिच को भी बढ़ा सकते है। आप फेसबुक मार्केटप्लेस का अच्छे से इस्तेमाल करके अपने सेल को 50 गुना तक बढ़ा सकते है। अगर आपकी सेल बढ़ेगी तो जाहिर सी बात है कि आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

4.  Video बनाकर पैसा कमाए

जैसे काफी सारे Youtubers youtube पर अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं। इसी तरह आप चाहे तो आप अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप पर वीडियो को क्रिएट करके अपलोड कर सकते है।

अगर आपके फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप पर अपलोड हुए वीडियो की रिच अच्छी होती है तो कंपनी को अपने वीडियो के अंदर उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए भी पैसे प्रदान करती है।

शुरुवाती समय में company video पर लगने वाले सभी खर्च को उठाती है। वही जैसे जैसे आप और पॉपुलर होते जाते है कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए भी पैसे प्रदान करती है।

आप अगर यूट्यूब पर वीडियो बनाते ही है तो आप छोटे छोटे क्लिप फेसबुक के लिए भी बनाकर कमाई कर सकते है। यह तरीका आपको कुछ समय मेहनत करने के बाद काफी अच्छा धनलाभ प्रदान कर सकता है।

5. Facebook Group से पैसे कमाए

आपके पास अगर फेसबुक ग्रुप है और उस पर काफी लोग है तो यह फेसबुक ग्रुप आपके लिए कमाई का सोर्स भी बन सकता है।

आप इन फेसबुक ग्रुप के द्वारा आसानी से कमाई कर सकते है। आप चाहे तो आप कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।इस तरीके से भी आप आसानी से प्रति महीने 30 हजार से 40 हजार की कमाई कर सकते है।

वही अगर आपके फेसबुक ग्रुप में आप ज्यादा एक्टिव नही है। तो ऐसी स्थिति में आप उसे बेच भी सकते है। आपके फेसबुक ग्रुप में अगर 30 हजार से 40 हजार लोग है तो आप आसानी से अपने फेसबुक ग्रुप को बेचकर 50 हजार तक की कमाई कर सकते है।

6. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करने में interest रखते है तो आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

आप चाहे तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए फेसबुक पेज का इस्तेमाल कर सकते है। आप किसी भी demat account, fantasy app के एफिलिएट लिंक को फेसबुक पेज पर शेयर करके अपनी कमाई कर सकते है।

आपके फेसबुक पेज पर अगर 1 लाख से अधिक लोग मौजूद है तो आप काफी आसानी से प्रति महीने 80 हजार से 1 लाख रुपए तक की भी कमाई कर सकते है।

7. Freelancing करके पैसे कमाए

अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर, वेब डेवलपर है तो आपके लिए फ्रीलांसिंग साइट के साथ साथ फेसबुक भी काम प्राप्त करने का अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है।

आप फेसबुक पर मौजूद marketplace के द्वारा अपने फ्रीलांसिंग सर्विसेज के बारे में लोगो को बता सकते है। आप चाहे तो आप अपने फ्रीलांसिंग सर्विसेज से संबंधित पेज और ग्रुप को क्रिएट कर सकते है।

आप इन पेज के द्वारा क्लाइंट प्राप्त कर सकते है। इस तरीके से भी आप अपने अनुभव के अनुरूप अच्छी कमाई कर सकते है। आप भी अगर फ्रीलांसिंग काम करते है तो आप आसानी से 50 हजार से अधिक की कमाई कर सकते है।

8. Services को बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको लगता है कि आपके पास कोई ऐसी स्किल है जिसकी मार्केट में काफी मांग है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से अपनी सर्विसेज को बेचकर पैसे भी कमा सकते है।

मान लीजिए इस समय आपके पास डाटा से जुड़ी कोई स्किल है तो आज बाजार में डाटा रिसर्चर की काफी मांग है। ऐसी स्थिति में आपने फेसबुक अकाउंट और फेसबुक पर ads run करके लोगो को अपने सर्विसेज के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते है। आप ऐसी सेवा किसी individual को या किसी कंपनी को वर्क फ्रॉम होम के द्वारा भी प्रदान कर सकती है।

आप चाहे तो आप अपनी सर्विस को बेचकर आसानी से महीने में 40 हजार से अधिक की कमाई आसानी से कर सकते है।

9. Account manage करके पैसे कमाए

आपकों अगर लगता है कि आपको सोशल मीडिया और उसके algorithm के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त है तो आप बड़े बड़े सेलिब्रिटी का सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी हैंडल कर सकते है।

आप चाहे तो आप लोगो के सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैंडल करने के साथ बड़ी बड़ी कंपनी या स्पोर्ट्स टीम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी हैंडल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको linkedin जैसे प्लेटफार्म पर अपने आप को सोशल मीडिया मैनेजर के तौर पर दर्शाना होगा। अपने experience के बारे में लिखना होगा। उसके साथ साथ आपको कंपनी के पेज और उनके पोस्ट पर कमेंट करना होगा। जिसके बाद आपको कोई न कोई कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को हैंडल करने के लिए आसानी से hire कर लेगी।

आप भी अगर सोशल मीडिया मैनेजर के पद पर नियुक्ति प्राप्त कर लेते है तो आप आसानी से प्रति महीने 60 से 80 हजार रुपए की सैलरी प्राप्त कर सकते है।

10. Product Resell करके पैसे कमाए

अगर आप meesho प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है तो आप meesho seller बनकर अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से कमाई कर सकते है।

आप फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल meesho पर मौजूद प्रोडक्ट को Resell करने के लिए कर सकते है। Meesho पर आप प्रोडक्ट को resell करके महीने में आसानी से 15 हजार तक की कमाई कर सकते है।

अगर आप एक housewife, college student है तो यह आपके लिए passive income का सोर्स बन सकता है। आपको केवल अपने अकाउंट को उन प्रोडक्ट के resell amount के साथ पोस्ट करना होगा। जिसके बाद आपको उस प्रोडक्ट से संबंधित कुछ विशेषता के बारे में बताना होगा।

जिसके बाद अगर वो प्रॉडक्ट किसी को पसंद आता है तो वो उसे अपने पोस्ट के माध्यम से खरीद सकते है। इस तरह से आप reselling का काम फेसबुक की सहायता से कर सकते है।

11. Facebook account बेचकर पैसे कमाए

आप अगर अब फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधिक टाइम नही दे पा रहे है। लेकिन आपके अकाउंट पर अभी भी काफी सारे फॉलोअर्स है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते है।

फेसबुक अकाउंट को बेचकर पैसे कमाने के बारे में आज काफी लोग सोच रहे है। जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आज mass audience Facebook से माइग्रेट होकर Instagram पर चली गई है।

अगर आपके अपने फेसबुक अकाउंट को बेचने पर अच्छा खास पैसा मिल रहा है तो आप इस विकल्प के बारे में सोच सकते है। आज के समय में अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स है तो आप आसानी से 50 से 60 हजार किसी भी व्यक्ति को अपने अकाउंट को बेचकर कमा सकते है।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको facebook se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया हैं। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है।

अगर आपके मन में फेसबुक से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है।

FAQ : Facebook Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

 

Q1. फेसबुक से हर दिन $100 कैसे कमाए?

Ans : फेवबुक से हर दिन 100 डॉलर की कमाई करने के लिए आपको उससे पहले काफी साल फेसबुक को समझने में लगाना होगा। दूसरी शर्त यह है कि आपके पास अपना खुद का कोई प्रोडक्ट होना चाहिए। आप उनके प्रोडक्ट को फेसबुक के द्वारा सेल करके आसानी से प्रति महीने 100 dollar की कमाई कर सकते है।

Q2. फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

Ans : आपको फेसबुक अपनी तरफ से केवल facebook ads चलने पर पैसा देता है। उसके अलावा आपके फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स है उस पर फेसबुक आपको कभी भी पैसा नही देता है। अगर आपने फेसबुक पेज पर अधिक फॉलोअर्स होते है तो आपके पेज पर लगे हुए ads अधिक लोगो को दिखाई देता है तो आपके पास कमाई करने का मौका बढ़ जाता है।

Q3. फेसबुक 1000 व्यूज का कितना पैसा देता है?

Ans : आपको फेसबुक पर किसी वीडियो के 1000 व्यूज होने पर कितने पैसे प्राप्त होंगे वो आपके page के demographic को देकर दिया जाता है। अगर आपका वीडियो यूरोप में देखा जा रहा है तो आपको अधिक पैसे प्राप्त होते है। वही अगर आपका वीडियो भारत में देखा जाता है तो आपको कम पैसे प्राप्त होते है।

Q4. फेसबुक से लाखों रुपये कैसे कमाए जा सकते हैं?

Ans : आप फेसबुक पर affiliate Marketing करके, फेसबुक पेज को क्रिएट करके, फ्रीलांसिंग सर्विस प्रदान करके, अपने प्रोडक्ट को बेचकर प्रति महीने लाखो रुपए की कमाई कर सकते है।
 

Q5. क्या फेसबुक पर Affiliate से पैसे कमा सकते है?

Ans : जी हा, अगर आप फेसबुक से फुल टाइम कमाई करने के बारे में सोच रहे है तो एफिलिएट आपके लिए एक विकल्प है। आप फेसबुक पेज के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग का काम आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष

Post a Comment

0 Comments