इंस्टाग्राम पर Follower कैसे बढ़ाये (100% Genuine ) - Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free

दोस्तों आपको पता ही होगा आज के वर्तमान समय में Instagram का Craze दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है और इसका मुख्य कारण इंस्टाग्राम पर Reels का है। 

शायद ही आपको ऐसा कोई शख्स देखने को मिलेगा जिसके मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम मौजूद ना हो। लोग अपना इंटरटेनमेंट करने के लिए इंस्टाग्राम पर Reels देखते रहते हैं।

इनमें से कुछ अपने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं, लोग इंस्टाग्राम पर अपनी विभिन्न प्रकार की Videos डालते हैं कोई इंटरटेनमेंट से संबंधित तथा Education से संबंधित और कोई Health से संबंधित। 

लोग इंस्टाग्राम पर अपने Followers बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा Popular होना चाहते हैं और इसके लिए विभिन्न प्रकार के Tips and Tricks का भी उपयोग करते हैं। 

इनमें ये Tips बाद में आकर Fail हो जाती है क्योंकि यह सभी Tricks कुछ ही दिन के लिए आपके Followers Increase करती है और बाद में वह सभी Followers चले जाते है, क्योंकि वह Real व्यक्ति नहीं होते।    

आज हम आपको कुछ ऐसी Tricks के बारे में भी बताएंगे जिनसे आप इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तथा इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं जैसी जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे।     

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाये – Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Videos तो Regular बनाकर डालते हैं परंतु उनके Followers बढ़ नहीं रहे है। इसका मुख्य कारण यह है कि उन लोगों को इंस्टाग्राम के बारे में कुछ Settings के बारे मे पुरी जानकारी नही होना।  

आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेसिक जानकारी के बारे में जानकारी देंगे जिससे कि यदि आप Regular Videos बनाकर पोस्ट करते हैं तो उससे आपकी वीडियोस पर लाइक और आपके फॉलोअर्स बढ़ने के बहुत ज्यादा चांस हो जाएंगे।     

1. अपना Account Professional बनाएं

जब आप अपना कोई भी एक नया Instagram पर अकाउंट बनाते हैं तो वह अकाउंट एक Simple Account होता है और यदि आपको अपनी वीडियो बनाकर अपलोड करनी है तो इसके लिए आपको Professional Account में Switch करना होता है। 

यदि आप अपने Simple Account से कोई भी वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो वह वीडियो ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचती इस कारण से आपके Followers और वीडियोस पर View भी नहीं आते हैं। 

और यदि आप अपने Instagram Account को Professional Account में Switch कर लेते हैं तो आपके द्वारा बनाई गई वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचती है जिसके कारण उस वीडियो पर Views ज्यादा आते हैं और Followers Increase होने के Chance बहुत ज्यादा होते हैं।  

अपने Account को Professional Account में बदलने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करें इसके बाद अपनी Profile वाले Section पर क्लिक करें तथा वहां पर आपको अपने दाएं हाथ के Corner में सबसे ऊपर Three Dots देखने को मिलते हैं। 

3 Line पर क्लिक करने के बाद Account Option पर क्लिक करें फिर उसके बाद आपको सबसे नीचे की तरफ Switch To Professional Account  एक Option देखने को मिलता है आपको इसी पर क्लिक करना है आप यहां से अपने अकाउंट को Professional में बदल सकते हैं।   

2. हमेशा एक ही Category पर Videos बनाएं

आप शुरुआत में यह गलती कर देते हैं कि आप विभिन्न प्रकार की वीडियोस अपने Instagram Account पर पोस्ट करते हैं जैसे कि कभी इंटरटेनमेंट से संबंधित, कभी हेल्थ से संबंधित तो कभी क्रिकेट से संबंधित। 

आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है यदि आप विभिन्न प्रकार की Videos अपने Instagram Account पर पोस्ट करते हैं तो इंस्टाग्राम को पता ही नहीं चल पाता कि आप आखिर किस कैटेगरी को Select करके Videos बना रहे हैं। 

इस कारण से इंस्टाग्राम आपकी वीडियो को ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंचाता है और उस कारण से आपकी वीडियोस पर Views नहीं आते हैं, उदाहरण के लिए यदि आप क्रिकेट से संबंधित वीडियोस अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालते हैं तो आप हमेशा से क्रिकेट से संबंधित वीडियो ही अपलोड करें। 

यदि आप अपने Face को दिखाकर किसी भी प्रकार की वीडियो बनाते हैं तो उसी कैटेगरी का चुनाव करके आगे भी वीडियोस बनाएं

उदाहरण के लिए यदि आप इंटरटेनमेंट वीडियोस बना रहे हैं तो अपने फेस को लोगों के सामने लाकर ऐसी ही वीडियो बनाएं और यदि आप Health से संबंधित लोगों को जानकारी दे रहे हैं तो उसी केटेगरी पर आधारित वीडियो अपलोड करें। 

आप ज्यादा से ज्यादा यह कोशिश करें कि आप इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का कैमरा उपयोग करते हुए वीडियोस बनाएं इससे इंस्टाग्राम अकाउंट की Popularity अधिक होती है।    

3. हमेशा High Quality में Videos Upload करें

आप वीडियोस को अपलोड करते समय हमेशा यह कोशिश करें कि आप वीडियो को ज्यादा से ज्यादा अच्छी क्वालिटी में अपलोड कर पाए क्योंकि वीडियो की क्वालिटी जितनी ज्यादा अच्छी होती है इंस्टाग्राम उसको उतनी ही ज्यादा Promote करता है।   

जब आप इंस्टाग्राम पर वीडियो को अपलोड करते हैं तो अपलोड करते समय आपको नीचे की तरफ एक Option देखने को मिलता है Upload On High Quality इस Option को हमेशा Enable रखें। 

यदि आप इस Option को Disable रखते हैं तो आप वीडियो को कितनी भी अच्छी क्वालिटी में बना ले आपकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अच्छी क्वालिटी में अपलोड नहीं होती, यदि वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो वह वीडियो ज्यादा लोगों तक Share नहीं की जाएगी। 

तो आप हमेशा इस बात को ध्यान रखें की वीडियोस को High Quality में या अच्छे कैमरे के द्वारा बनाने के बाद इंस्टाग्राम पर हमेशा हाई क्वालिटी में अपलोड करें इससे आपकी वीडियो ज्यादा लोगों तक इंस्टाग्राम के द्वारा शेयर की जाती है जिससे Followers बढ़ने के चांस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। 

4. #Tag का प्रयोग करें

यदि आप वीडियोस अपलोड करते समय HashTag का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि इसके बिना आप की वीडियो Trending में आनी मुश्किल है।    

आप हमेशा Videos को अपलोड करते समय Description लिखने के बाद नीचे की तरफ ज्यादा से ज्यादा HashTag का प्रयोग करें परंतु यह हमेशा ध्यान रखें कि Hash Tag अपनी वीडियो से संबंधित कैटेगरी को देखकर ही लगाएं। 

उदाहरण के लिए यदि आप इंटरटेनमेंट से संबंधित वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो हमेशा इंटरटेनमेंट Hash Tag  ही उपयोग करें और ज्यादा से ज्यादा Popular HashTag का प्रयोग करें।  

यदि आपको Hashtag की ज्यादा जानकारी नहीं है तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप गूगल प्ले स्टोर से Popular Hashtag For Instagram एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

इसमें आपको सभी पॉपुलर Hashtag Category-Wise मिल जाएंगे आप इनको Copy करने के बाद अपनी इंस्टाग्राम Account में Videos को Upload करते समय उसके नीचे Paste कर सकते हैं।   

5. Regular Video Post करें

शुरुआत में आप रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं परंतु वीडियोस पर ज्यादा Like, View और आपके Followers ना बढ़ने के कारण आप अपनी हिम्मत तोड़ देते हैं परंतु ऐसा आपको नहीं करना है आपको धैर्य से काम लेना है। 

आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कम से कम दो वीडियोस प्रतिदिन अपलोड करनी है इसका मुख्य कारण यह है इससे इंस्टाग्राम को पता चलता है कि आप एक ही कैटेगरी पर Video बनाकर प्रतिदिन लोगों के लिए कोई न कोई Update दे रहे हैं। 

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Regular वीडियो पोस्ट करते रहते हैं तो कुछ दिन बाद ही इंस्टाग्राम और लोगों के मुकाबले आपकी वीडियो को ज्यादा promote करता है और ज्यादा लोगों तक आप की वीडियो पहुंचाने का कार्य करता है। 

शुरुआत में हो सकता है आपकी वीडियोस पर View या लाइक ज्यादा नहीं आये परंतु आपको हिम्मत बनाए रखनी है और प्रतिदिन इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते रहना इससे Followers बढ़ने के Chance बहुत अधिक होते हैं।    

इसे भी पढ़े : 

Instagram पर Followers बढ़ाने के Tips and Tricks

आज के वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद हैं जिनके द्वारा आप Free में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं परंतु यह सभी फॉलोअर्स Fake होते हैं। 

जब आप इसी प्रकार की Tips And Tricks का उपयोग करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाते हैं तो यह Followers शुरुआत में तो रहते हैं परंतु समय के साथ साथ कम होते चले जाते हैं। 

यदि आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों में अपना Impression जमाना चाहते हैं तो आप यह कार्य कर सकते हैं इसके लिए हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताने जा रहे हैं। 

  • आप अपने Google के Search Box में Free 10k naz Trick टाइप करके सर्च करें इसके बाद सबसे ऊपर आने वाली लिंक पर क्लिक करें। 
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको दो से तीन बार इस पेज को रिफ्रेश कर लेना है ताकि इस वेबसाइट पर उपलब्ध सारी जानकारी पूरी तरह से खुल जाए वरना यह वेबसाइट पूरी तरह से कार्य नहीं करती है।  
  • जब यह वेबसाइट पूरी तरह से खुल जाती है तो इसके बीच में आपको एक Download का Option देखने को मिलता है, जब इस बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक और नया पेज खुलता है। 
  • इस नये पेज को फिर से Refresh करना है और इसके अंदर भी आपको ऊपर की साइड एक और डाउनलोड का बटन देखने को मिलता है, यदि डाउनलोड का बटन नहीं आ रहा है तो आपको कुछ समय का इंतजार करना है। जब इस बटन पर क्लिक कर देते हैं तो अब आपके सामने एक और नया पेज खुल जाता है। 
  • इस नये पेज में आपको आप के दाहिने हाथ की तरफ सबसे ऊपर Corner में तीन लाइन देखने को मिलते हैं आपको इसी तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद इस वेबसाइट पर Login कर लेना है। 
  • Login वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे User Name और Password पूछा जाता है ध्यान रखें कि इसके अंदर आपको अपना कोई भी Fake यूजर नेम और पासवर्ड अंकित करना है वास्तविक यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज ना करें।   
  • इसके बाद आपको Find Username का एक Option देखने को मिलता है आपको अपना उस Id का User Name अंकित करना है जिसके Followers Increase करना चाहते हैं आप एक बार में 40 से अधिक Followers बढ़ा सकते हैं और इसको आप दिन में कितनी बार भी उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष

Instagram Par Follower Kaise Badhaye, के इस लेख के द्वारा हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के कई तरीकों के बारे में बताया है जीने अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से लागू करते हैं तो आप निश्चित तौर पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि कर सकते है। अगर आप इंस्टाग्राम पर जल्द से जल्द फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि करते एक Influencer के रूप में स्थापित होना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को जरूर लागू करें।

FAQ : Instagram Par Follower Kaise badhaye Without App 

Q1. 1 दिन में 1000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

Ans : यदि आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों को सही प्रकार से उपयोग में लाते हैं तो आप 1 दिन में 1000 Followers भी प्राप्त कर सकते इसके लिए आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बदलना होगा, एक ही कैटेगरी का चुनाव करके Regular High Quality में वीडियोस बनाकर अपलोड करनी होंगी।

Q2. इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसा मिलता है?

Ans : इंस्टाग्राम आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देता आपकी वीडियोस पर कितनी भी Likes हो या आपके कितने भी अधिक मात्रा में Followers हो आपको इंस्टाग्राम पर Paid Promotion करके पैसे कमाने का मौका मिलता है।

Q3. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans : Popular App, Top Follow Android, Followers Gallery, Insta Followers Pro, Real Followers कुछ ऐसे बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा कर सकते हैं। हालांकि इस तरह के फॉलोअर्स रियल नहीं होते हैं।

Post a Comment

0 Comments