इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये 2024 – Instagram Par Like Kaise Badhaye

हेलो दोस्तों यदि आप एक कामयाब Instagram Influence बनना चाह रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आपके Instagram Account पर Followers की संख्या ज्यादा हो और आप की पोस्ट पर Engagement भी ज्यादा आए।

दोस्तों यदि आप अपने Instagram पर डाले गए Photo और Video पर Like बढ़ाने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Instagram Par Like Kaise Badhaye के बारे में आपके साथ जानकारी साझा करेंगे।

दोस्तों यदि आपके Instagram पर Followers की संख्या ज्यादा है और पोस्ट पर Like, Comments नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। इसमें हम आपको इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए के कुछ Secret तरीके आपको बताएंगे जिन्हे Follow करके आप बहुत आसानी से Like और Comments बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के तरीके- Instagram Par Like Kaise Badhaye

दोस्तों इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए हम आपको कुछ खास तरीकों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आप Step By Step Follow करके अपने पोस्ट के लिए Like और Comments बढ़ा सकते हैं तो आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-

1.High Quality Photo का इस्तेमाल करके

Instagram पर Like बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram पर High Quality Post को Upload करना है जिसका मतलब यह है यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर Photo या Video Upload करते हैं तो आप अपने हर Photo और Videos को HD Quality में डालें।

यदि आपको High Quality Videos या Photo  क्या है? के बारे में नहीं पता है तो इसके बारे मे नीचे बताएंगे-

  • हर एक Post HDR Quality में हो।
  • दोस्तों आपको यह देखना चाहिए कि आपकी Video, Photos बिल्कुल इधर-उधर ना हो इसके लिए आप Tripod का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • हर पोस्ट Instagram के Widths के आधार पर ही रखना चाहिए जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

Instagram Posts Size 

Type Of Post  Size
Reels 1080×1920 Pixels 
Photos  1080 Pixels 
Story  1080×1920 Pixels 

दोस्तों आपकी Photo या Video की Quality ऊपर दी गई Details Table के अनुसार होनी चाहिए।

2. Hashtags का इस्तेमाल करके

दोस्तों इंस्टाग्राम पर Hashtag का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है इसे लगाने से आपकी Post ज्यादा लोगों तक पहुंचती है

यदि आप अपनी Post में Hashtag लगाते हैं तो आपकी पोस्ट उन Users को भी दिखाई देती है जो उन Hashtag करने वालों की पोस्ट को देख रहे होते हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिना किसी को Hashtag किए आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों के पास नहीं पहुंच सकती है इसलिए हमें ज्यादातर Popular Hashtag अपनी पोस्ट पर Add करने चाहिए।

दोस्तों आपको हम Popular Hashtag को कैसे ढूंढे के कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे-

  • Online Tools जैसे Twitter का इस्तेमाल करें।
  • जो Popular Hashtag आपकी Niche में है आप भी उनके Hashtag का इस्तेमाल करें।
  • Hashtag ढूंढने की Website जैसे Hashtagsforlikes.in का उपयोग कर सकते हैं।

3. Video Content का इस्तेमाल करके

आपकी जानकारी के लिए बता दें की Images की तुलना में Videos में ज्यादा Engagement देखा जाता है। मतलब यदि एक हिसाब से बात करें तो Video पर Best Return On Investment ज्यादा होता है Images की तुलना में।

दोस्तों ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन तरीके हैं जिससे आप अपनी Video को अच्छा दिखा सकते हैं वह भी बहुत कम बजट में जिसके लिए आपको बस एक Smart Phone की आवश्यकता होती है।

यहां हम कुछ ऐसे Video के बारे में बताएंगे जो Audience को बहुत पसंद आते हैं-

  • Events
  • Interviews
  • Product Demo
  • Case Studies
  • Behind the Scenes Video

यदि आप ऐसे Video बनाते हैं तो आपकी पोस्ट जरूर वायरल होगी और उस पर Like और Comments बहुत ज्यादा आएंगे।

किसी भी Video को बनाते समय कुछ Technical बातों का ध्यान अवश्य रखें-

  • Video Format MP4 में होना चाहिए।
  • Video की लंबाई 30 से 60 सेकंड के बीच होनी चाहिए।
  • Video File का आकार 50MB के नीचे रखना चाहिए जिससे वह जल्दी Upload हो जाए।
  • Aspect Ratio 1.92:1-4:5 होना चाहिए।

दोस्तों यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपकी Post जल्दी Viral होगी और उस पर Like की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

4. Content को Social Media पर Share करके

यदि आप अपनी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा Like और Comments देखना चाहते हैं तो आपको अपनी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने होगी। इसके लिए आप 2 तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं एक Ads के जरिए और दूसरा ज्यादा से ज्यादा अपने Social Media Platform जैसे Twitter, Facebook पर शेयर करके।

दोस्तों यदि आपकी Post लोगों का ध्यान आपकी तरफ खींचने वाली होगी तो आपको दूसरे Platform से भी Instagram पर Like और Followers मिलेंगे यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी पोस्ट पर Like, Comments के साथ-साथ आपके Followers में भी बढ़ोतरी होगी।

5. Brands को Tag करके

दोस्तों यदि आप Brand को टैग करते हैं तो आपको उस Brand का Credit मिलेगा जो वह Deserve करता है और साथ ही आप अपने Followers को Brand तक जाने का रास्ता दिखाएंगे जिससे इसका फायदा आपको भी मिलेगा।

दोस्तों Tags को आप इस तरीके से समझ सकते हैं कि यदि आप दूसरे को Tag करते हैं तो उनके पास एक Notification जाता है जिससे उन्हें पता चल जाता है कि कोई New Content आ चुका है।

दोस्तों आपको किसी को Tag करने के लिए कुछ चीजों का पता होना बहुत जरूरी है जैसे Instagram Post को Photo और Caption दोनों पर Tag करें।

6. सही समय पर अपना Content Post करके

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि Instagram पर Like और Comment बढ़ाने के लिए आपकी पोस्ट का Viral होना बहुत जरूरी होता है। इस तरह Post को वायरल कराने के लिए आपको एक सही समय पर पोस्ट को Instagram पर Upload करना होता है।

दोस्तों ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होता है की इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए सही समय क्या है? तो इसी समय को हम आपको नीचे एक टेबल में बताया गया है जिसे आप ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार आप अपने Instagram पर Post Upload करें–

Day Timing 
Sunday  7 AM, 8 AM, 9 PM
Monday  2AM, 4AM, 9 PM
Tuesday  6 AM, 10 AM, 10 PM
Wednesday  7 AM, 8 AM ,12 PM
Thursday  9 AM, 12 PM, 7 PM
Friday  5 AM, 2 PM, 3PM
Saturday  11 AM, 8 AM, 11 PM

यदि आप इस समय सीमा के अनुसार अपनी Post को Instagram पर Upload करते हैं तो आपको अच्छे Like और Comments मिलेंगे।

7. Trending Topics पर Post करके

आपको अपनी इंस्टाग्राम पर Like बढ़ाने के लिए Social Media पर Trend होने वाली चीजों को Follow करना होता है क्योंकि ज्यादातर लोग नई नई चीजें देखना पसंद करते हैं।

दोस्तों यदि आप Trending Topic को छोड़कर अन्य पुरानी चीजों में पोस्ट करेंगे तो आपको Like मिलना बहुत कठिन हो जाएगा इसलिए आपको Trend से हमेशा Update रहना होगा।

8. Live Stream करके

दोस्त Live Stream करके आप अपनी Video को उन लोगों तक भी पहुंचा सकते हैं जिन्होंने आपको Follow नहीं किया है।

अगर Instagram Users को आप की बनाई हुई Video अच्छी लगती हैं तो व आपको Follow, Like, Comments करेंगे।

इंस्टाग्राम पर Live आना Audience तक पहुंच बढ़ने के लिए बहुत ही Amazing तरीका है जिससे आप अपने Instagram Post के Like, Comments बढ़ा सकते हैं।

9. Comments का Reply करके

दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति आपकी पोस्ट पर Comments करता है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि उसका Reply जल्द से जल्द दें इससे आपके Users को लगेगा कि आप उनका जवाब जल्दी देते हैं।

इस तरीके से आप की पोस्ट पर धीरे-धीरे Engagement में वृद्धि होगी इस तरीके का उपयोग बड़े-बड़े Creators अपने Followers के संपर्क में रहने के लिए करते हैं।

10. Attractive Instagram Stories डालकर

दोस्तों जैसा कि आपको पता है यह इंस्टाग्राम आपको Story डालने का भी Option देता है जिससे आप अच्छे Post या Short Video डाल कर अपने Followers का मनोरंजन कर सकते हैं।

जो भी Story आप इंस्टाग्राम पर Upload करते हैं वह Story Top पर Show होती हैं इसलिए बहुत ज्यादा Chance होते हैं कि आपके Followers आपकी उन Stories को देखें यदि आप अपने Story से Users को Impress कर लेते हैं तो वह आपकी और पोस्ट देखते हैं।

दोस्तों आपके द्वारा डाली गई Photo या Video आपके Followers को पसंद आती हैं तो वह आपके इंस्टाग्राम की पोस्ट पर Like और Comments करते हैं जिससे आपके Like की संख्या में वृद्धि होती है।

11. Instagram पर Like बढ़ाने वाले Best Application 

दोस्तों यदि आप अपने Instagram पर Like जल्दी बढ़ाना चाहते हैं और आपको सिर्फ Likes अच्छी लगती है तो आप नीचे दिए गए कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बहुत जल्दी अपने Like बढ़ा सकते हैं-

  • Topfollow Application
  • Likulator Application
  • Like4Like Application
  • Likes
  • InstaUp

इन एप्लीकेशन की मदद से आप Like बढ़ा सकते हैं इन App से Like पाने के लिए आपको लाइक कमाना पड़ता है। इन एप्लीकेशन से Like कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में आने वाली Post और Profile को Like करना होता है उसके बाद आपको Point या Coin मिलते हैं जिनसे आप Like खरीद सकते हैं।

जैसे दूसरों के Profile Like करने के लिए इस Apps में आती है ठीक उसी तरह जब आप Like खरीद लेते हैं तो आपकी Post भी Like के लिए इस App में Add हो जाती हैं फिर आप अपने अनुसार Like की संख्या बढ़वा सकते हैं और इन एप्लीकेशन की मदद से Followers भी बढ़ा सकते हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Likes आपको बहुत ज्यादा फायदा नहीं पहुंचाते हैं क्योंकि यह खरीदे हुए लाइक होते हैं। लाइक का फायदा आपको तब मिलता है जब लोग अपनी इच्छा से आपके Content को पसंद करते हैं।

इसलिए हमेशा आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप Instagram पर बढ़िया से बढ़िया Content बनाए ताकि उस पर लोग Like करें और आगे Share भी करें इससे आप एक कामयाब Instagram Influencer बन सकते हैं।

इसे भी पढ़े : 

12. Link से Instagram पर Likes बढ़ाएं

दोस्तों यदि आप बिना किसी App की मदद से इंस्टाग्राम पर Like नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो आप Link की मदद से भी इंस्टाग्राम पर Like बढ़ा सकते हैं।

हम आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपने इंस्टाग्राम की Post पर Like बढ़ा सकते हैं-

  • Allsmo.com
  • Stromlikes
  • Famoid
  • Instagram.qlizz

इन वेबसाइट के Link पर जाकर आपको अपने Instagram Post या Profile के Link को Copy करके इन Website में जाकर Paste करना होता है जिसके बाद आपकी पोस्ट पर Likes की संख्या बढ़ती जाती है।

इन वेबसाइट के Link में आपको कुछ लाइक Free में मिलते हैं यदि आप ज्यादा लाइक लेना चाहते हैं तो आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है उसके बाद आप की पोस्ट पर मनचाहे Likes आ जाते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Instagram Par Like Kaise Badhaye के बारे में बहुत सारे तरीके बताए हैं जिन्हें आप फॉलो करके अपनी किसी भी पोस्ट पर Like की संख्या अपने अनुसार बढ़ा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए के संबंध में अच्छी और पूरी जानकारी मिली होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करने में हमारी मदद करेंगे।

FAQ : Instagram Par Like Kaise Badhaye In Hindi 

Q1. इंस्टाग्राम पर पोस्ट कितने बजे डालें?

Ans : इंस्टाग्राम पर शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच अगर आप पोस्ट पब्लिश करते है तो Like आने का चांस ज्यादा होता है क्युकी उस टाइम लोग फ्री होते है |

Q2. इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

Ans : इंस्टाग्राम पर Like का कोई पैसा नहीं मिलता |

Q3. इंस्टाग्राम की 1 दिन की कमाई कितनी है?

Ans : $603711.50 के आस पास|

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

2 thoughts on “इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये 2024 – Instagram Par Like Kaise Badhaye”

Leave a Comment