इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (10+तरीके) – Instagram Se Paise Kaise Kamaye

स्वागत है आपका पैसे कमाने से जुड़े हुए एक और बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट में आज हम आपको एक ऐसे Social Media Platform से पैसे कमाने के बारे में जानकारी देंगे जिससे अधिकतर सभी लोग इस्तेमाल करते हैं।

जी हां आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के संबंध में जानकारी देंगे इंस्टाग्राम एक ऐसा Social Media Platform है जिसे आज के जमाने में हर एक इंसान इस्तेमाल करता है लेकिन इसकी मदद से पैसे भी कमाए जा सकते हैं इसके बारे में शायद ही कोई जानता है।

अधिकतर लोग इंस्टाग्राम को सिर्फ Reels बनाने के लिए, अन्य लोगों को Follow और Follow Back करने के लिए, Photo और Video Upload करने के लिए और दोस्तों से बातचीत करने के लिए करते हैं।

लेकिन आज हम आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएंगे साथ ही आप इंस्टाग्राम क्या है, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके और इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं आदि के बारे में जानेंगे।

इंस्टाग्राम क्या है? – What Is Instagram In Hindi 

इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर आप अपना Content Share कर सकते हैं, दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

वर्तमान समय में Instagram, Facebook का हिस्सा है जिसे सन 2010 में बनाया गया था अभी के समय में Instagram, App और Website दोनों रूपों में उपलब्ध है।

Kevin Systrom और Mike Krieger दोनों ने मिलकर Instagram को बनाया था शुरुआत में इसे सिर्फ डिजाइन और लोगों के उपयोग के लिए बनाया गया।

लेकिन मात्र 2 सालों में Instagram इतना अधिक लोकप्रिय हो गया कि इसे बाद में फेसबुक के द्वारा खरीद लिया गया।

Instagram के Latest Version में आपको ऐसे ऐसे Features मिलते हैं जो YouTube को भी टक्कर दे सकते हैं अब आप इंस्टाग्राम की मदद से Reels भी बना सकते हैं।

आशा करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरीके से इंस्टाग्राम क्या है के बारे में समझ गए होंगे अब हम आपको इसे डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं।

Instagram App Download कैसे करें

Instagram App को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है लेकिन आप के मोबाइल फोन का Android Version 9.0 से अधिक होना चाहिए।

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएंगे और वहां पर Search Box में Instagram लिखेगे।
  • आगे आप इंस्टाग्राम का Logo देखेंगे वहीं पर नीचे की तरफ आपको Install का बटन दिखाई देगा।
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद Instagram App आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

Instagram के Features

  • इंस्टाग्राम पर आप अन्य लोगों को Follow कर सकते हैं बदले में वह आपको Follow करेंगे जिससे आपके Followers की संख्या बढ़ती है।
  • आप Instagram Reels बना कर सेलिब्रिटी के रूप में लोकप्रिय हो सकते हैं।
  • Facebook और Whatsapp की तरह आप इंस्टाग्राम पर Story लगा सकते हैं जो कि 24H के लिए होती है।
  • अपने Followers के साथ बातचीत कर सकते हैं और Photo, Video, GIF, Text आदि साझा कर सकते हैं।
  • Instagram पर आपको Live का विकल्प भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपने Followers के साथ लाइव जुड़ सकते हैं।

Instagram को इस्तेमाल कैसे करें

इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप को यहां पर अपना Account बनाना पड़ेगा।

Account बनाने के लिए आप गूगल अकाउंट की मदद ले सकते हैं या फिर फेसबुक की सहायता से भी Log In कर सकते हैं।

उसके बाद आपको आपकी Profile के होम पेज पर भेजा जाएगा जिसे आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Your Story

आपकी Profile के Home Page पर सबसे ऊपर बाएं तरफ आपको यह विकल्प दिखाई देता है इस पर क्लिक करके आप किसी भी Content को 24 घंटे के लिए Story के रूप में लगा सकते है।

+Icon

यह विकल्प आपको होम पेज पर सबसे ऊपर की तरफ Right Side में दिखाई पड़ता है इस वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप Post, Reel, Live, Story आदि जोड़ सकते हैं।

Message Icon

यह विकल्प आपको सबसे ऊपर की तरफ + Icon के बराबर में Right Side में मिलता है जिस पर क्लिक करने के बाद आपका Chat Box Open हो जाएगा यहां पर आप देख सकते हैं कि किन लोगों ने आपको मैसेज किया है और आपने किन दोस्तों के साथ बातचीत की है।

Home

यह विकल्प आपको सबसे नीचे की तरफ सबसे बाई ओर दिखाई पड़ता है अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी अन्य विकल्प में है तो इस पर क्लिक करके वापस से होमपेज पर पहुंच जाएंगे।

Search

Home के बिलकुल बराबर में आपको Search वाला आइकन दिखाई पड़ता है अगर आपको इंस्टाग्राम पर किसी भी Profile के बारे में Search करना है तो इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Reels

यह Instagram के द्वारा शुरू किया गया नया विकल्प है जिसकी मदद से आप 60 सेकंड तक की Short Video बना सकते हैं।

अगर आप Instagram Influencer बनना चाहते हैं तो यह फीचर आपके काफी काम आ सकता है इसकी मदद से आप अलग-अलग तरह के Filters, Effects, Music जोड़ कर Attractive Video बना सकते हैं।

Heart Icon

अगर किसी व्यक्ति के द्वारा आपको Follow किया जाता है या फिर आपकी पोस्ट को Like व Comment किया जाता है तो उसका नोटिफिकेशन आपको इस वाले विकल्प पर मिल जाता है।

Profile Photo

होम पेज पर सबसे नीचे की ओर बिल्कुल Right Side में आपको आपकी Profile Photo दिखाई देती है जिस पर क्लिक करके आपकी Profile Open हो जाती है।

इसकी मदद से आप अपनी Profile को Edit भी कर सकते हैं और यहीं पर आपको वह सभी पोस्ट दिख जाती हैं जो अभी तक आपने इंस्टाग्राम पर की है।

यही पर आपको Posts, Followers और Following के बारे में भी जानकारी मिलती है।

उम्मीद करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरीके से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना सीख गए होंगे।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके – Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 

इंस्टाग्राम के संबंध में सभी तरह की जानकारी देने के बाद अब हम आपको एक एक करके उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं।

1. Affiliate Marketing

Instagram से पैसे कमाने का यह बहुत शानदार तरीका है अगर आप लंबे समय तक और अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम की मदद से Affliate Marketing करनी चाहिए।

इसके लिए सबसे पहले आपको ही बढ़िया से Affiliate Network को Join करना है और फिर उसके Products को अपनी Instagram Profile से Promote कर सकते हैं।

अगर किसी व्यक्ति के द्वारा आपके द्वारा शेयर की गई Link से उस Product को खरीदा जाता है तो आपको कमीशन मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है बेहतर प्रमोशन के लिए आप Instagram Reels की मदद ले सकते हैं।

2. Account Promotion

जब आपकी Instagram Profile पर काफी अधिक संख्या में Followers हो जाते हैं तब आपके लिए पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका हो जाता है और वह होता है Account Promotion।

अगर आपके अच्छे खासे Followers hairतो आप अन्य लोगों की Instagram Profile का Promotion कर सकते हैं उसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं इसके लिए आप उनकी Profile को अपनी Profile के Highlight Section में डाल सकते हैं या फिर उनकी कोई पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है आपकी प्रोफाइल पर जितने अधिक Followers होंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा इस तरीके से कमा सकते हैं।

3. Brand Promotion

अगर आपका Instagram Account किसी विशेष Niche पर है और वह काफी अच्छा खासा Grow हो जाता है तब अलग अलग Brands आपसे संपर्क करने लगता है यह ब्रांड विशेष रूप से आपसे प्रमोशन कराने के लिए आते हैं आप Brand Promotion करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी विशेष Niche पर होना चाहिए फिर उस Niche से जुड़ी हुई कंपनियां आपसे संपर्क करेगी आप उन कंपनियों के उत्पादों का प्रमोशन कर सकते हैं और उसके बदले में पैसे ले सकते हैं।

4. URL Shortner

यह भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक अप्रत्यक्ष लेकिन बहुत शानदार तरीका है इसके लिए बस आपको कुछ URL Short करने है और उन्हें अपनी प्रोफाइल पर शेयर करना है।

इस तरीके में आपको क्लिक के हिसाब से पैसा मिलता है URL Shortner के बारे में बात करें तो यह ऐसी वेबसाइट होती हैं जिनकी मदद से URL को छोटा किया जाता है।

इस तरह की वेबसाइट किसी भी URL को Short करने पर एक Ads Place कर देती हैं जब आप इस Short URL को कहीं शेयर करते हैं।

कोई User उस पर क्लिक करता है तो उसे Ads दिखाई देती है जिसके बदले में आपको पैसा मिलता है।

5. Product Sell

अगर आप कोई उस तरह का बिजनेस करते हैं जिसमें आप खुद के उत्पाद बनाते हैं तो उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पेज बनाना होगा जो कि आप के उत्पादों की कैटेगरी से जुड़ा होना चाहिए।

उसके बाद आप उस पेज पर अपने उत्पादों का प्रमोशन करेंगे जो भी लोग आपके उत्पादों में रुचि रखते होंगे वह आपसे संपर्क करेंगे।

अब आप उन लोगों को अपने उत्पाद के बारे में आने से कोई जानकारी देकर उन्हें बेचकर पैसा कमा सकते हैं हो सकता है इसके लिए आपको ग्राहक के घर डिलीवरी भी करनी पड़े।

6. Instagram Account Sell

अगर आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अच्छी खासी Followers हैं और आप की पोस्ट पर काफी अधिक संख्या में लाइक और शेयर आते हैं साथ ही User Engagement भी अच्छा है तब आप अपनी Profile को बेच कर भी पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपकी Instagram Profile किसी अच्छी सी Niche पर आधारित होनी चाहिए।

क्योंकि अकाउंट खरीदने वाला Buyer सबसे पहले Niche को ही देखता है अधिकतर बड़ी-बड़ी कंपनियां इस तरह के Instagram Accounts को खरीदती हैं और बदले में अच्छा पैसा देती हैं।

7. Instagram Account Manager

अगर आपको बहुत अच्छी तरीके से इंस्टाग्राम चलाना आता है और आप इंस्टाग्राम की हर एक Settings के बारे में भली-भांति जानते हैं तब आप अन्य लोगों के Account Manage करके भी पैसा कमा सकते हैं।

बड़े-बड़े Person, Brands और Companies जिनके पास अपने Account Manage करने का समय नहीं होता है वह इसके लिए अलग लोगों को रखती हैं।

आप इस तरह के लोगों से संपर्क कर सकते हैं और उनके लिए Instagram Account Manager बनकर पैसा कमा सकते हैं।

8. Refer And Earn

अगर आप इंस्टाग्राम से कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Refer And Earn वाला तरीका अपना सकते हैं।

इस समय ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद हैं जो आप को रेफर करने के बदले में पैसा देते हैं सबसे पहले आपको उन Apps को डाउनलोड करना है और अपना खाता बनाना है।

फिर आप उन Apps की Referral Link को अपनी Instagram Profile पर शेयर कर सकते हैं जैसे ही कोई User उस लिंक पर क्लिक करके संबंधित ऐप को डाउनलोड करता है।

तो आपको कमीशन मिलता है अगर आपकी Profile पर अधिक संख्या में Followers मौजूद हैं तब आप रेफर कर के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

9. Instagram Page

जिस प्रकार आप फेसबुक पर पेज बनाते हैं उसी प्रकार आप इंस्टाग्राम पर भी पेज बना सकते हैं और उससे भी पैसा कमा सकते हैं।

सबसे पहले आप इंस्टाग्राम पेज बनाइए ध्यान रहे वह किसी विशेष Niche पर आधारित हो उसके बाद आप नियमित रूप से उस पर Niche के According Content Publish करें।

जब आपके पेज पर Followers की संख्या बढ़ने लगेगी और उस पर काफी अच्छा User Engagement होने लगेगा।

तब अलग अलग तरीके अपनाकर इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम पेज को Monetize कर सकते हैं या फिर Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Promotion, Collaboration आदि कर सकते हैं।

10. Instagram Reels

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का यह नवीनतम और सबसे शानदार तरीका है आप सभी लोग Instagram Reels के बारे में जानते हैं जहां पर आप 60 सेकंड तक की वीडियो बना सकते हैं।

इस तरीके में सबसे पहले आप किसी विशेष कैटेगरी को पकड़कर उस पर Reels बनाना शुरू करें कुछ समय के बाद आप Instagram पर एक Influencer के रूप में स्थापित हो जाएंगे।

दोस्तों फिर आप अलग अलग तरीके अपनाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप Product Selling, Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Post, Course Selling आदि कर सकते हैं।

ऐसा अनुमान है कि आने वाले समय में Instagram Reels को भी Monetize किया जा सकता है और विज्ञापन से भी पैसा कमाया जा सकता है \

इसे भी पढ़े :

इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं

इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमाया जा सकता है इसका सीधा-सीधा जवाब उस पर निर्भर करता है कि आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कौन सा तरीका अपनाते हैं।

अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए URL Shortner, Photo Sell वाला तरीका अपनाते हैं तो आप की कमाई होती है लेकिन अगर आप।

Affiliate Marketing, Course Selling, Product Selling आदि से इंस्टाग्राम से पैसा कमाते हैं तो निश्चित रूप से आप की कमाई ज्यादा होती है।

कभी-कभी इंस्टाग्राम से पैसा कमाना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके Followers की संख्या कितनी है क्योंकि अधिक Followers होने की स्थिति में अधिक पैसा कमाया जा सकता है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे निकाले

दोस्तों अभी इंस्टाग्राम पर Direct Monetization नहीं है मतलब आप सीधे तौर पर इंस्टाग्राम से ना तो पैसा कमा सकते हैं और ना ही निकाल सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको उसी तरीके पर जाना होगा जिस तरीके से पैसा कमाते हैं जैसे आप Amazon Affiliate Program की मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कमाते हैं।

तो आपको पैसा निकालने के लिए Amazon Affiliate Program में ही Log In करना पड़ेगा उसी तरह Promotion के बदले में आपको वह Brand या Company पैसा देती है जिसके उत्पादों का प्रचार आप करते हैं।

निष्कर्ष

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने ऐसी सभी लोगों को इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में जानकारी दी है जो इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए- Instagram Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं।

उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट में बताएं गए सभी तरीके जानने के बाद आप जल्द से जल्द इंस्टाग्राम से पैसा कमाना शुरू करेंगे और हमारी पोस्ट को आगे पहुंचाएंगे |

FAQ : Instagram Se Paise Kaise kamaye 

Q1. इंस्टाग्राम एक दिन में कितनी कमाई करता है?

Ans :Instagram एक दिन में लगभग 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर कमाता है. यह इसकी एक दिन की कमाई है. इस समय सोशल मीडिया की बात करे तो इन्टरनेट पर इंस्टाग्राम का 6वाँ नंबर आता है.

Q2. इंस्टाग्राम से आप कितने पैसे कमा सकते है

Ans : Instagram से आप 10 से लेकर 50 रूपए कमा सकते है।

Q3. इंस्टाग्राम किस देश की कंपनी है।

Ans : अमेरिका की कंपनी है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

6 thoughts on “इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (10+तरीके) – Instagram Se Paise Kaise Kamaye”

  1. Dear sir
    Such a wonderful article..ur art of writing is very beautiful..That’s really a better guide I have ever read to make money with Instagram. Actually, my cousin is already making money with just 1200 followers. I had shared her story. It’s really easy to make money with Instagram with a few followers
    Very helpful & informative
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply

Leave a Comment