ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाए 2024 (5000 Daily) - Dream11 Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

जैसा कि आप सभी लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत वर्ष में 31 मार्च 2023 से IPL का 16वा संस्करण शुरू हो रहा है। भारतवर्ष में क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। 

अपने देश में खिलाड़ियों को भगवान का भी दर्जा दिया जाता है। शायद इसी वजह से ऐसे बहुत सारे Apps भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप क्रिकेट से पैसा कमा सकते हैं। इन्ही Apps में से एक बेहतरीन App है जिसका नाम है Dream11।

दोस्तो आज इस पोस्ट में हम Dream11 Se Paise Kaise Kamaye को लेकर बात करने वाले हैं। अगर आप भी क्रिकेट में रुचि रखते हैं और इस ऐप की मदद से क्रिकेट को इस्तेमाल करते हुए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको हमारी पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए। 

यहां इस पोस्ट में हम आपको Dream11 से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में जानकारी देंगे। इस लेख में आप Dream11 Kya Hai, Dream11 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं, dream11 कैसे जीते आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। और जानते है इसके बारे में की Dream11 Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

ड्रीम11 क्या है – Dream11 Kya Hai

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देना चाहते हैं कि Dream 11 भारत का एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy Application है जहां पर आप Cricket, Kabaddi, Football और Volleyball जैसे खेलों में अपनी Fantasy Team बना सकते हैं और उसे Contest मे Join करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप नहीं जानते हैं कि Fantasy Team बनाना क्या होता है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि जब कोई Sports Match होता है तो लोग किसी Fantasy Application के माध्यम से उस मैच में खेल रहे खिलाड़ियों के Virtual Players को चुनकर एक टीम बनाते हैं।

आपके द्वारा बनाई गई Virtual Team के Virtual Players का संबंध उस मैच में खेल रहे असली खिलाड़ियों से होता है। जैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हो रहा है और उस मैच में रोहित शर्मा खेल रहे हैं।

साथ ही साथ उस मैच का Contest Dream11 पर भी चल रहा है तो आपको Dream11 एप्लीकेशन पर रोहित शर्मा के साथ 10 अन्य खिलाड़ियों को चुनना होगा क्योंकि वहां पर 11 सदस्य टीम बनानी पड़ती है। 

इस प्रकार आप भी एक 11 सदस्य की टीम बना सकते हैं जिसमें रोहित शर्मा के साथ 10 अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। फिर आप अपनी टीम को Dream11 App के Contest मे Join कर सकते है।

इसके बाद अगर असली मैच में रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो एप्लीकेशन पर आपकी टीम की रैंकिंग भी अच्छी होने लगती है। इससे आपके Contest जीतने की संभावना बढ़ जाती है।

लेकिन अगर असली मैच में रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर उसी के अनुसार Dream11 पर आपके द्वारा बनाई हुई Virtual Team की रैंकिंग भी धीरे-धीरे कम होने लगती है। ऐसा होने से आपके Contest के हारने की संभावना बढ़ जाती है।

दोस्तो इसी प्रकार से Dream11 Application के साथ-साथ अन्य Fantasy Application काम करती है। महेंद्र सिंह धोनी से लेकर रोहित शर्मा तक इस App का प्रचार कर चुके हैं। वर्तमान समय में Dream11, ICC का Official Partner भी है।

Dream11 Download कैसे करें

अगर आप वास्तव में Dream11 से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना पड़ेगा। आप बहुत आसानी से इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएंगे और वहां पर Search Box में Dream11 लिखकर सर्च करेंगे।
  • ऐसा करने पर आपको इस एप्लीकेशन के संबंध में कुछ जानकारी दिखाई देगी। वही नीचे दिए गए Install वाले बटन पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

dream11 se paise kaise kamaye in hindi

इस एप्लीकेशन का आकार 50MB है और इसे 4.2 की रेटिंग प्रदान की गई है। आज के समय में 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर रहे हैं।

Note अगर आप Google Play Store से Dream11 App को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आप Browser की मदद ले सकते हैं। Browser में आप Dream11 Search करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी APK File डाउनलोड कर सकते हैं।

ड्रीम11 से पैसे कमाने के तरीके – Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

आशा करते हैं कि आप यहां तक बहुत अच्छी तरह से ड्रीम11 क्या होता है के साथ साथ आप इसे किस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं के बारे में बहुत अच्छी तरह समझ गए होंगे। अब हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार इस सप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं। 

दोस्तों Dream11 Application पर आप कई अलग अलग प्रकार से पैसा कमा सकते हैं जिनमें सबसे लोकप्रिय तरीका है अपनी टीम बनाकर पैसा कमाना। यह बात बिल्कुल सही है कि आप इस तरीके से सबसे अधिक पैसे कमा सकते हैं लेकिन अन्य कुछ तरीके और भी हैं जिनकी Help से आप इस ऐप से पैसा कमा सकते हैं।

1. Sign Up करके Dream11 से पैसे कमाए

Dream11 App से पैसे कमाने का यह सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है। अगर आप की रुचि यहां पर गेम खेलने में नहीं है तो आप इस तरीके से भी पैसा कमा सकते हैं। हालांकि आप इन पैसों को अपने बैंक खाते में प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Dream11 App Download करना है और अपना खाता बनाना है। दोस्तों जब आप यहां पर पहली बार फेसबुक या गूगल की मदद से अपना खाता बनाते हैं तो आपको ₹500 का Sign Up Bonus दिया जाता है।

इस बोनस की मदद से आप अपनी टीम बनाकर उसे Contest में Join करा सकते हैं। अगर आपके द्वारा बनाई गई टीम Contest में Winner बनती है तो आप और भी ज्यादा पैसा कमा पाते हैं। इस प्रकार आप इस तरीके से बिना एक भी पैसा निवेश की Dream11 से कमाई कर सकते हैं।

2. Refer करके पैसे कमाए

इस एप्लीकेशन की मदद से आप साइन अप करने के साथ-साथ रेफर करके भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको Dream11 App को अपने यार दोस्तों को शेयर करना होता है।

Dream11 के पास एक बहुत ही बढ़िया Refer And Earn Program है जिसके तहत आप Invite कर के ₹500 तक का रेफरल कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब हम को विस्तार से बताते हैं कि आप Refer करके किस प्रकार इस App से पैसा कमा सकते हैं 

  • सबसे पहले आप एप्लीकेशन ओपन करेंगे। होम पेज पर आपको तीन बिंदु दिखाई देंगे आपको वहीं पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप को Social Share Icon दिखाई देगे।
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी प्रकार से एप्लीकेशन को शेयर कर सकते हैं।
  • जैसे ही किसी अन्य User के द्वारा आपके द्वारा शेयर किए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके खाता बनाया जाता है तो आपको ₹500 का रेफरल बोनस मिलता है।

अगर आप 1 महीने में 20 लोगों को भी इस एप्लीकेशन को रेफर करके डाउनलोड करवाते हैं तो आप महीने में ₹10000 तक की कमाई कर सकते हैं। हम ऐसे बहुत सारे लोगों को जानते हैं जिन्होंने Dream11 के Refer And Earn Program के जरिए ही बहुत अच्छी कमाई की है।

3. टीम बनाकर पैसे कमाए

यह Dream11 App से पैसे कमाने का सबसे अंतिम और सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला तरीका है। अगर आप बहुत अच्छी तरीके से Cricket की समझ रखते हैं तो इस तरीके से लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं। टीम बनाकर पैसे कमाने के लिए नीचे विस्तार से Guide किया गया है।

Step 1

सबसे पहले आप एप्लीकेशन खोलेंगे। उसके बाद आप जिस भी मैच में अपनी टीम बनाना चाहते हैं उस मैच को चुनेंगे। याद रहे मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले ही आप अपनी टीम बना सकते हैं। आपके सामने सभी खिलाड़ियों की सूची आ जाएगी आप अपने अनुसार उनमें से चुनकर टीम बना सकते हैं।

Step 2

अब आपके सामने दोनों टीमों के 22 खिलाड़ी मौजूद रहेंगे जिनमें से आपको अपनी 11 सदस्य ड्रीम टीम बनानी है। अपनी टीम में आप 1 विकेटकीपर, 3-5 बल्लेबाज, 1-3 ऑलराउंडर और 3-5 गेंदबाज चुन सकते हैं। टीम चुनने के लिए आपको 100 Points मिलते हैं। आप जैसे जैसे खिलाड़ी सुनते रहेंगे उसी के अनुसार आपके Points कम होते रहेंगे।

Step 3

इसके बाद आपको अपनी टीम के लिए एक कप्तान और एक उपकप्तान चुनना पड़ता है। कप्तान चढ़ने पर आपको उसके द्वारा बनाए गए रनों का दोगुना और उप कप्तान चुनने पर उसके द्वारा बनाए गए रनों का डेढ़ गुना पॉइंट मिलते हैं। अपने रिसर्च के आधार पर आप टीम के लिए Captain और Vice Captain चुन सकते हैं।

Step 4

इसके बाद आपके सामने Contest Join करने की List आ जाती है। जहां पर आपको Point Rules के बारे में बताया जाता है। यहां पर आपको Join Contests वाले विकल्प का चुनाव करना होता है।

Step 5

अब आपके सामने बहुत सारे Contests आ जाएंगे जिनमें अलग-अलग Entry Fee और Winning Prize होता है। यहां पर आप अपने बजट के अनुसार किसी भी Contest को चुन कर अपनी टीम को Join करा सकते हैं। Contest की Entry Fee आपके Wallet से Cut कर दी जाती है।

Step 6

अब अंत में अगर असली मैच में आपके द्वारा बनाई गई Virtual Team के सभी खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जाता है और पूरे Contest में आपकी टीम के Points सबसे अधिक होते हैं तो आपको Winner माना जाता है। फिर उसी Contest की विजेता राशि के अनुसार आपको पैसे मिलते हैं।

ऐसा नहीं है कि Dream11 पर 1st Rank वाली टीम को ही पैसा मिलता है बल्कि हर Rank के लिए अलग Prize Distribution होता है जिसकी जानकारी आपको Contest में दे दी जाती है।

इस प्रकार Dream11 Application की मदद से आप टीम बनाकर बहुत मोटी कमाई कर सकते हैं। हालाकि यह तरीका जोखिम भरा भी है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपके द्वारा बनाई गई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है और आप यहां पर लगाया हुआ पैसा हार जाते हैं।

Dream11 कैसे जीते

Dream11 पर जीतना आपकी किस्मत और खेल के बारे में आप की जानकारी पर निर्भर करता है। आप Dream11 पर जिस भी Fantasy Sport को खेलते हैं अगर उसके बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी है तो निश्चित तौर पर आप Dream11 को बहुत आसानी से जीत जाते हैं।

अगर आप Dream11 जीतना चाहते हैं तो आप जिस भी Fantasy Sport को खेलते हैं उसके बारे में आपको अच्छी तरह सीखना चाहिए। इसके साथ साथ आप टीम बनाने के लिए YouTube, Telegram, Facebook आदि की भी मदद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े : 

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी दी है। हम आशा करते हैं कि आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप जल्द से जल्द Dream11 App Download करके पैसा कमाना शुरू करेंगे।

FAQ : Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Dream11 से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

Ans : Dream11 एक Fantasy Sports App है जिस पर आप तीन अलग-अलग तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन से आप टीम बनाकर, रेफर कर के और साइनअप बोनस के जरिए कमाई कर सकते हैं।

q2. Dream11 से पैसे कैसे निकाले?

Ans : इस एप्लीकेशन पर आप जो भी पैसा कमाते हैं उसे बहुत आसानी से अपने बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप के वॉलेट में न्यूनतम ₹200 होने अनिवार्य है।

Q3. ड्रीम11 से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans : ड्रीम11 से पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है। अगर आप बहुत अच्छी तरीके से टीम बनाना जानते हैं तो लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं। हालांकि रेफर और साइन अप से आप कम ही पैसा कमा पाते हैं।

Q4. क्या Dream11 सच में पैसा देता है?

Ans : जी हां Dream11 Application पर आप गेम खेलकर, रेफर कर के और साइन अप के जरिए जो भी पैसा कमाते हैं वह पूरी तरह रियल होता है और आप उसे अपने बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन से आपको रियल कमाई होती है।

Q5. क्या ड्रीम11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?

Ans : Dream11 पर ऐसे बहुत सारे Contests होते हैं जिनमें विनिंग प्राइज 1 करोड़ रुपए होता है। इस तरह के Contests मे जिस भी व्यक्ति की टीम First Rank प्राप्त करती है उसे 1 करोड़ रुपए मिलते हैं।

Post a Comment

0 Comments