ऐप से पैसे कैसे कमाए (16+ऐप )- Paise Kamane Wale App In Hindi

हम लोग मोबाइल का यूज़ तो करते है और अगर आप स्मार्टफोन का यूज़ करते है तो उसमे आप App का भी यूज़ करते ही होंगे और क्या आप जानते है की आप App से भी पैसा कमा सकते है  बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की Paise kamane wala App कौन से है तो मैं आपको बता दू की ऐसे बहुत से ऐप है जिससे आप पैसा कमा सकते है आज के आर्टिकल में हम इसी विषय के ऊपर चर्चा करेंगे की Paise Kamane Wale App In hindi  जिससे की आपको आसानी से समझ पाएंगे |

ये सवाल भी आपके मन में कभी न कभी जरूर आया होगा की Android App Se Paise Kaise kamaye या फिर घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप   कौन से है चालिये हम आपको आज कुछ ऐसे बेहतरीन App से पैसे कैसे कमाए ? के बारे बताने वाले है |

ऐप से पैसे कैसे कमाए – Paise Kamane Wala App 2022

आप लोग ये जरूर सोच रहे होंगे की क्या सच में App से पैसे कमाए जा सकते है तो मैं आपको बता दू की जी है बिलकुल आप App से पैसे कमा सकते है ये एकदम सुरक्षित तरीके है जिससे आप ऐप से पैसे कमा सकते है  आपने मन में अब ये सवाल आ रहा होगा की App से पैसे कमाना सुरक्षित है तो चलिए आपको इसके बारे में भी बता देते है |

ऐप से पैसा कमाना क्या सुरक्षित है ?

ऐप से पैसा कमाना बिलकुल सुरक्षित है क्युकी मैं आज आपको ऐसे ऐप बताऊंगा जो की एकदम सुरक्षित है आप इसमें कम से कम मेहनत करके पैसा कमा सकते है आप अपने खाली समय को बर्बाद न करके Fun करते हुए एप्स से पैसा कमा सकते है |

सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है

बहुत से लोग गूगल पर ये भी सर्च करते है सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है तो इसका सीधा जा जवाब है की आप उस आप कितना  मेहनत करते है और ऐसे बहुत से ऐप भी है जो अच्छा खासा पैसा देते है |

पैसे कमाने वाले ऐप- Paise Kamane Wale App In Hindi

अब मैं आपको कुछ ऐसे एप के बारे  में बताने जा हु जो की सरल और सुरक्षित है इसमें आपके साथ फ्राड होने का खतरा न के बराबर है तो चलिए शुरू करते है और बताते है की Paise kamane Wale App कौन कौन से है |

Paise kamane wale App In Hindi

 

1 . Roz Dhan

ये एक बढ़िया पैसे कमाने वाला एप है इसमें आप बिना कुछ खर्च किये पैसे कमा सकते है इस एप से बहुत लोग जुड़े हुए है और अच्छा पैसा भी कमा रहे है अब ये जानते है की ये काम कैसे करता है ये एक मनोरंजन से जुड़े हुए वीडियो का शेयरिंग एप्लीकेशन है इसमें लोग तरह तरह के वीडियो शेयर करते है |

इससे आप वीडियो देख कर पैसा कमा सकते है और उस वीडियो या न्यूज़ को जब आप whats App या फिर facebook या फिर कोई दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो शेयर करने पर आपको kuch Coin मिलते जो 1000 Coin को आप रूपये में बदल सकते है |

इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलता है इसमें आप को सबसे पहले एक अकाउंट बनाना होगा फिर उसके बाद इसमें आपको अकाउंट बनाते ही 25 Rs मिल जायेंगे और किसी और को अपने लिंक के द्वारा Invite करेंगे तो उसको और आपको दोनों लोग 25-25 Rs मिलेगा जिसे आप आसानी से अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है |

2 . mCent

आज के टाइम सभी के स्मार्टफोन है और सभी लोग इंटरनेट का यूज़ भी करते है और इंटरनेट का यूज़ करने ले लिए  एक Browser का यूज़ करते होंगे और उसमे ज्यादातर लोग Prepaid SIM का यूज़ करते है और जब उनका डाटा खत्म हो जाता है तब उन्हें फिर से रीचार्ज करना पड़ता है |

बस यही दिक्कत को दूर करने के लिए mCent को लाया गया है क्युकी mCent ऐसा Browser है जो की mCent Browser User को Reward देता है Free data पैक के रूप में जब भी आप mCent का Browser यूज़ करते है फिर चाहे उस Browser का यूज़ करके आप कुछ भी सर्च करे जैसे उसमे आप News देख सकते है Movie देख सकते है या फिर Video देख सकते है या फिर आप कोई Social Media का यूज़ करे इसका browser का आप जब भी यूज़ करेंगे आप को कुछ न कुछ Reward मिलेगा और उस रिवॉर्ड को आप  रूपये में बदल कर उसका आप मोबाइल रीचार्ज कर सकते है \

  • सबसे पहले इसमें आपको आपको Play store से डाउनलोड करना होगा
  • इसमें आपको दूसरे Browser के तरह सभी फीचर देखने को मिलते है
  • इसे आप आसानी से यूज़ कर सकते है

3 . Google Pay

गूगल पे का यूज़ लगभग सभी लोग करते होंगे क्या आप जानते है की इससे पैसे भी कमाया जा सकता है जी हां गूगल पे से आप से पैसा कमा सकते हैं Google pay का यूज़ हम डिजिटल पेमेंट या फिर ऑनलाइन पेमेंट करने लिए कर सकते है और मनी ट्रांसफर करने के लिए भी किया जाता है इसमें आपको किसी भी चीज़ का पेमेंट करने पर Cashback और Reward मिलता है |

इसमें आप किसी को भी 500 रूपये से ज्यादा पैसा भेजने पर आपको कैशबैक मिलता है जिसमे आपको 1 लाख तक कैशबैक पा सकते है इसमें आपको समय समय पर Offer भी देखने को मिल जाता है |

इसमें आपको Refer & Earn का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप दूसरे को अपने लिंक के द्वारा Invite करने पर 51 रूपये का Reword मिलता है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है |

4 . Groww App

आज कल आपने T.V पर Grow App का विज्ञापन जरूर देखते होंगे इससे भी आप पैसे कमा सकते है ये एक Stock Market Investing कंपनी है इससे भी आप पैसा कमा सकते है इसमें आप Refer के द्वारा 100 कमा सकते है आईये अब जानते है इसे यूज़ कैसे करते है |

  • सबसे पहले आपको अकाउंट ओपन करना है
  • इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलता है
  • आपके लिंक के द्वारा जो भी एप्प को डाउनलोड करके activate करेगा तब आपको 100 और यूज़ भी 100 रूपये मिलेंगे

Groww App Download 

5 . Earn Karo

इस एप से भी आप पैसा कमा सकते है इसमें आपको Earn Karo से पैसा कमाने के लिए उनके प्रोडक्ट को सेल्ल लकरके पैसा कमा सकते है ये एक E-Commerce साइट है जहा पर Affiliate के द्वारा पैसा कमा सकते है इसमें आपको उनके प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन मिलता है निर्भर करता है की जो भी आप प्रोडक्ट बेच रहे उसका प्राइस कितना है इसमें आपको प्रोडक्ट पर 8% से लेकर 15% तक कमीशन मिलता है |

  • इसमें आपको आप पहले अकाउंट बनाना होगा
  • इसमें आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिसका लिंक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे
  • उस लिंक से जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा उस पर आपको कुछ कमीशन मिलेगा
  • इसे आप Paytm या बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है |

6 . Phone Pe

जब से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का जमाना है तब से एक ऐप का नाम अपने जरूर सुना होगा उस ऐप का नाम है Phone Pe इसका इस्तेमाल UPI ट्रांजेक्शन करने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है और इससे आप पैसे भी कमा सकते है

  • phone Pe से आप किसी को मनी ट्रांसफर करते है तो उस पर आपको कैशबैक मिलता है हर एक ट्रांजेक्शन पर आपको कुछ न कुछ रूपये जरूर मिलते है इसमें आपको ऑफर भी चलते रहते है जिसमे आपको लाखो रूपये तक का कैशबैक मिलता है जिसे आप अपने अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है |

7 . Upstock

Upstock का विज्ञापन अपने जरूर देखा होगा जिसमे ये एक व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को ब्रोकरेज और निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है इसकी स्थापना 2006 में हुआ था Upstock एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिससे की आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते है ऐप हम आपको बताते है की आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलता है जिसमे की आपको Upstock एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उस पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा उसमे आपको एक Refer का ऑप्शन मिलता है उस लिंक को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये और आपके लिंक के द्वारा उस ऐप को जो भी डाउनलोड करेगा तो आपको एक डाउनलोड पर 1000 हज़ार रूपये मिलेगा और इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है |

8 . MPL App

MPL App का नाम अपने जरूर सुना होगा इसमें आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है इसमें आपको लगभग सभी तरह के गेम मिल जाते है इस एप्प को द्वोणलोड करने पर आपको 50 Cash Bonus भी मिल जाएगा इसमें आप गेम खेल कर आसानी से पैसा कमा सकते है और जीते हुए पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है |

  • सबसे पहले इसमें आपको एक अकाउंट बनाना होगा
  • इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसे आप अपने लिंक के द्वारा दूसरे को Invite करने पर आपको 50 Rs Cash Bonus और जिसे अपने Invite किया है यूज़ भी 50 Rs Cash Bonus मिलेगा
  • जीते हुए पैसो को आसानी से आप अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है

9 . Amazon

अमेज़न ऐप जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग शॉपिंग करने और बिल भुगतान और UPI का इस्तेमाल करने के लिए करते है लेकिन क्या आप जानते है की आप अमेज़न से भी पैसा कमा सकते है कैसे आइये जानते है वैसे तो अमेज़न से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जसी एफिलिएट मार्केटिंग , अमेज़न सेलर आदि लेकिन इसमें आपकी थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा लेकिन आपको कुछ ऐसा तरीका और बताने वाला हु इसका नियम ये है कि आपके रेफरल लिंक से जो कोई एकाउंट बनाता है उसके पहले पेमेंट करने पर आपको 75 रूपये मिलेगा और रेफरल लिंक से एकाउंट बनाने वाले को 25 रेफरल का और पेमेंट करने का 50 रूपये मिलता है और साथ ही अगर आप Amazon UPI से शॉपिंग करते है या फिर अमेज़न प्राइम का मेम्बरशिप लेते है तो इससे भी आपको पैसा मिलता है |

10 . Winzo Game

विंजो एक गेमिंग ऐप है जिससे की आप पैसा काम सकते है इस पर आपको अपना अकाउंट बनाना है फिर इसमें आप कई तरीके से पैसे कमा सकते है इसमें आप गेम खेल कर , रेफर के द्वारा भी पैसा कमा सकते है इस ऐप पर आपको फ्री टूर्नामेंट भी खेलने को मिलता है जिसमे आपको ज्वाइन होना होगा और जब आप अपने ग्रुप में टॉप पर होंगे तो आप उस टूर्नामेंट में विनर होंगे जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे और अपर आप रेफेरल लिंक से किसी को Invite करते है तो उसमे भी आपको पैसा मिलता है साथ ही इसमें आप आपको Spin करके भी पैसा कमा सकते है जिसमे आप 2 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक कमा सकते है |

11 . Meesho App

दोस्तों एक ऐसा ऐप जो की आज के टाइम पैसा कमाने वाले एप्लीकेशन ने सबसे अच्छा ऐप है जिसका नाम Meesho App है जिसमे की आप बिना पैसा लगाए इस ऐप से पैसा कमा सकते है सबसे पहले आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लेना है फिर जैसे ही ऐप अपना अकाउंट बना लेंगे उसके बाद आपको Meesho App पर बहुत सारे प्रोडक्ट नज़र आएंगे बस उस प्रोडक्ट को आप अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , व्हाट्सअप जैसे सोशल मीडिया पर शेयर करना है फिर जिसे भी वो प्रोडक्ट जिस कस्टमर को पसंद आएगा उसके बारे में वो आपसे पूछेगा जिसके बाद उस प्रोडक्ट पर आप अपना मार्जिन जोड़ कर उस प्रोडक्ट का रेट बता सकते है

फिर उसके बाद Meesho App पर उस प्रोडक्ट को चुने जिसे कस्टमर ने पसंद किया है फिर आप Order पर जाये मान लीजिये उस प्रोडक्ट का रेट 500 रूपये है तो उसमे उसका रेट बदल कर अपने मार्जिन के साथ 700 rs या 650 rs कर ले फिर पेमेंट ऑप्शन पर आप Cash On Delivery चुने ताकि आपको पैसा पहले न लगाना पड़े फिर जैसे ही प्रोडक्ट कस्टमर के पास पहुंच जायेगा Meesho आपको अकाउंट में आपका कमीशन भेज देगा उसके लिए आपको Meesho App पर अकाउंट बनाते टाइम आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा तो आप इस तरह Meesho App से पैसा कमा सकते है |

12 . True Balance App

True Balance App से आप पैसा कमा सकते है ये काफी अच्छा एप्लीकेशन है जब भी आप इस एप्लीकेशन से Recharge करते है तो उसके बदले ऐप कमीशन मिलता है साथ ही आप अगर अपने दोस्तों को अपने रेफेरल लिंक से Invite करते है तो उससे भी आपको पैसा मिलता है साथ ही इसमें आपको Spin Wheel करके भी पैसा कमा सकते है ये एक भरोसेमंद ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते है

13 . Cash Karo App

इस एप्लीकेशन का विज्ञापन अपने टी,बी पर जरूर देखा होगा अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीन है तो इस एप्लीकेशन में आपको काफी फायदा होने वाला है क्युकी इस ऐप से का इस्तेमाल करके आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट जैसे कोई भी शॉपिंग वेबसाइट से शॉपिंग करते है तो ये एप्लीकेशन आपको Cashback के रूप अच्छा पैसा कमाने का मौका देती है उसके लिए आपको Cash Karo ऐप में अपना ऑफर चेक कर ले फिर फिर आप जो भी ऑफर चल रहा उस पर क्लिक करके आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट खरीद ले फिर उस ऑफर में जो भी कैशबैक होगा वो आपको Cash Karo पर मिल जायेगा \

14 . Qureka Quizz App

ये एक ऑनलाइन Quiz ऐप है अगर आपको ऐप से पैसा कमाना है तो इस ऐप से भी आप पैसा कमा सकते है Qureka Quizz App में रोजाना कोई न कोई Quiz आते रहते है इसमें दिए गए Quiz का Answer सही सही दे देते है तो उसके बदले आपको पैसे दिए जाते है ये काफी अच्छा और भरोसेमंद ऐप है इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको Contest का हिस्सा बनना होता है और Quiz दिन में तीन से चार बार live होते है अगर इसमें आप सही जवाब दे देते है तो आपकी कमाई हो जाती है |

15 . Wazirx App

अगर आप Cryptocurrency में आपको इंटरेस्ट है और आप उसके बारे में जानकारी है तो आपकी ये एप्लीकेशन हेल्प कर सकती है इस एप्लीकेशन की शुरुआत आप 100 Rs से भी कर सकते है साथ ही इसमें पैसा कमाने के लिए Refer का भी हेल्प ले सकते है आने रेफर लिंक के द्वारा जितने लोग को जोड़ेंगे और फिर Wazrix App में इन्वेस्ट करता है तो उसमे आपको 50 % तक का Wazirx fee मिलेगा |

16 . Shop 101 App

ये App भी Meesho App तरह ही काम करता है साथ ही ये भी एक Reselling App है जिस तरह से Meesho App काम करता है इसमें ठीक उसी तरह से आप इससे भी पैसा कमा सकते है इसमें आपको Meesho App से ज्यादा कमीशन मिलेगा और ये ऐप काफी अच्छा है Shop 101 App से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की App Se Paise Kaise Kamaye या फिर Paise Kamane Wale App In Hindi जिसका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते है मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे और साथ कमेंट बॉक्स में भी अपनी राय जरूर दे |

FAQ : Paise Kamane Wale App 

Q1. पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

Ans : ये कहना आसान नहीं है क्युकी आज के टाइम में बहुत से ऐसे ऐप जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है लेकिन कुछ ऐप है जिसमे नाम Meesho , Dream 11 , MPL है

Q2 .ऐसा कौन सा ऐप है जिससे पैसे कमाए जा सकते है ?

Ans : ऐसे बहुत से App है गूगल और Play Store पर जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है बहुत से ऐसे भी ऐप है जो की Referral करने पर 5 रूपये से लेकर 500 रूपये तक दे देते है |

Q3. क्या हम बिना पैसा लगाये मोबाइल में कमा सकते हैं?

Ans : जी हां ऐसे बहुत से एप्लीकेशन है जिससे की आप फ्री में बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते है

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment

%d bloggers like this: