हम लोग मोबाइल का यूज़ तो करते है और अगर आप स्मार्टफोन का यूज़ करते है तो उसमे आप App का भी यूज़ करते ही होंगे और क्या आप जानते है की आप App से भी पैसा कमा सकते है बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की Paise kamane wale App कौन से है तो मैं आपको बता दू की ऐसे बहुत से ऐप है जिससे आप पैसा कमा सकते है आज के आर्टिकल में हम इसी विषय के ऊपर चर्चा करेंगे की Paise kamane wale app in hindi जिससे की आपको आसानी से समझ पाएंगे |
ये सवाल भी आपके मन में कभी न कभी जरूर आया होगा की Android App Se Paise Kaise kamaye या फिर घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प 2022 में कौन से है चालिये हम आपको आज कुछ ऐसे बेहतरीन App से पैसे कैसे कमाए ? के बारे बताने वाले है HRMS Odisha
यह भी पढ़े :- Mobile से पैसा कैसे कमाए घर बैठे
Paise kamane wale App In Hindi
Table of Contents
App से पैसे कैसे कमाए 2022
आप लोग ये जरूर सोच रहे होंगे की क्या सच में App से पैसे कमाए जा सकते है तो मैं आपको बता दू की जी है बिलकुल आप App से पैसे कमा सकते है ये एकदम सुरक्षित तरीके है जिससे आप ऐप से पैसे कमा सकते है आपने मन में अब ये सवाल आ रहा होगा की App से पैसे कमाना सुरक्षित है तो चलिए आपको इसके बारे में भी बता देते है |
Also Read :-Best Steam Iron in India
ऐप से पैसा कमाना क्या सुरक्षित है ?
ऐप से पैसा कमाना बिलकुल सुरक्षित है क्युकी मैं आज आपको ऐसे ऐप बताऊंगा जो की एकदम सुरक्षित है आप इसमें कम से कम मेहनत करके पैसा कमा सकते है आप अपने खाली समय को बर्बाद न करके Fun करते हुए एप्स से पैसा कमा सकते है |
निवेश का न होना
एप्प से आप बिना कुछ निवेश किये या फिर बिना Investment का ही आसानी से और कम समय में ही पैसा कमा सकते है और इसमें आपको कोई समय भी नहीं होता आप जब चाहे तब आप ऐप का यूज़ करके पैसा कमा सकते है |
ऐसा कौन सा ऐप है जिससे पैसे कमाए जा सकते है ?
ऐसे बहुत से App है गूगल और Play Store पर जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है बहुत से ऐसे भी ऐप है जो की Referral करने पर 5 रूपये से लेकर 500 रूपये तक दे देते है |
सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है
बहुत से लोग गूगल पर ये भी सर्च करते है सबसे बढ़िया पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है तो इसका सीधा जा जवाब है की आप उस आप कितना मेहनत करते है और ऐसे बहुत से ऐप भी है जो अच्छा खासा पैसा देते है |
घर बैठे पैसे कमाने वाले एप
अब मैं आपको कुछ ऐसे एप के बारे में बताने जा हु जो की सरल और सुरक्षित है इसमें आपके साथ फ्राड होने का खतरा न के बराबर है तो चलिए शुरू करते है और बताते है की Paise kamane Wale App कौन कौन से है |
यह भी पढ़े :- Bitcoin क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Paise kamane wale App In Hindi
1 . Roz Dhan
ये एक बढ़िया पैसे कमाने वाला एप है इसमें आप बिना कुछ खर्च किये पैसे कमा सकते है इस एप से बहुत लोग जुड़े हुए है और अच्छा पैसा भी कमा रहे है अब ये जानते है की ये काम कैसे करता है ये एक मनोरंजन से जुड़े हुए वीडियो का शेयरिंग एप्लीकेशन है इसमें लोग तरह तरह के वीडियो शेयर करते है |
इससे आप वीडियो देख कर पैसा कमा सकते है और उस वीडियो या न्यूज़ को जब आप whats App या फिर facebook या फिर कोई दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे तो शेयर करने पर आपको kuch Coin मिलते जो 1000 Coin को आप रूपये में बदल सकते है |
इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलता है इसमें आप को सबसे पहले एक अकाउंट बनाना होगा फिर उसके बाद इसमें आपको अकाउंट बनाते ही 25 Rs मिल जायेंगे और किसी और को अपने लिंक के द्वारा Invite करेंगे तो उसको और आपको दोनों लोग 25-25 Rs मिलेगा जिसे आप आसानी से अपने Paytm अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है |
Roz Dhan Apk Download
2 . mCent
आज के टाइम सभी के स्मार्टफोन है और सभी लोग इंटरनेट का यूज़ भी करते है और इंटरनेट का यूज़ करने ले लिए एक Browser का यूज़ करते होंगे और उसमे ज्यादातर लोग Prepaid SIM का यूज़ करते है और जब उनका डाटा खत्म हो जाता है तब उन्हें फिर से रीचार्ज करना पड़ता है |
बस यही दिक्कत को दूर करने के लिए mCent को लाया गया है क्युकी mCent ऐसा Browser है जो की mCent Browser User को Reward देता है Free data पैक के रूप में जब भी आप mCent का Browser यूज़ करते है फिर चाहे उस Browser का यूज़ करके आप कुछ भी सर्च करे जैसे उसमे आप News देख सकते है Movie देख सकते है या फिर Video देख सकते है या फिर आप कोई Social Media का यूज़ करे इसका browser का आप जब भी यूज़ करेंगे आप को कुछ न कुछ Reward मिलेगा और उस रिवॉर्ड को आप रूपये में बदल कर उसका आप मोबाइल रीचार्ज कर सकते है \
- सबसे पहले इसमें आपको आपको Play store से डाउनलोड करना होगा
- इसमें आपको दूसरे Browser के तरह सभी फीचर देखने को मिलते है
- इसे आप आसानी से यूज़ कर सकते है
mCent Apk Download
3 . Google Pay
गूगल पे का यूज़ लगभग सभी लोग करते होंगे क्या आप जानते है की इससे पैसे भी कमाया जा सकता है जी हां गूगल पे से आप से पैसा कमा सकते हैं Google pay का यूज़ हम डिजिटल पेमेंट या फिर ऑनलाइन पेमेंट करने लिए कर सकते है और मनी ट्रांसफर करने के लिए भी किया जाता है इसमें आपको किसी भी चीज़ का पेमेंट करने पर Cashback और Reward मिलता है |
इसमें आप किसी को भी 500 रूपये से ज्यादा पैसा भेजने पर आपको कैशबैक मिलता है जिसमे आपको 1 लाख तक कैशबैक पा सकते है इसमें आपको समय समय पर Offer भी देखने को मिल जाता है |
इसमें आपको Refer & Earn का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप दूसरे को अपने लिंक के द्वारा Invite करने पर 51 रूपये का Reword मिलता है जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है |
Google Pay Download
4 . Groww App
आज कल आपने T.V पर Grow App का विज्ञापन जरूर देखते होंगे इससे भी आप पैसे कमा सकते है ये एक Stock Market Investing कंपनी है इससे भी आप पैसा कमा सकते है इसमें आप Refer के द्वारा 100 कमा सकते है आईये अब जानते है इसे यूज़ कैसे करते है |
- सबसे पहले आपको अकाउंट ओपन करना है
- इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलता है
- आपके लिंक के द्वारा जो भी एप्प को डाउनलोड करके activate करेगा तब आपको 100 और यूज़ भी 100 रूपये मिलेंगे
Groww App Download
5 . Earn Karo
इस एप से भी आप पैसा कमा सकते है इसमें आपको Earn Karo से पैसा कमाने के लिए उनके प्रोडक्ट को सेल्ल लकरके पैसा कमा सकते है ये एक E-Commerce साइट है जहा पर Affiliate के द्वारा पैसा कमा सकते है इसमें आपको उनके प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन मिलता है निर्भर करता है की जो भी आप प्रोडक्ट बेच रहे उसका प्राइस कितना है इसमें आपको प्रोडक्ट पर 8% से लेकर 15% तक कमीशन मिलता है |
- इसमें आपको आप पहले अकाउंट बनाना होगा
- इसमें आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिसका लिंक अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे
- उस लिंक से जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदेगा उस पर आपको कुछ कमीशन मिलेगा
- इसे आप Paytm या बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है |
Earn Karo Download
6 . Phone Pe
जब से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का जमाना है तब से एक ऐप का नाम अपने जरूर सुना होगा उस ऐप का नाम है Phone Pe इसका इस्तेमाल UPI ट्रांजेक्शन करने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है और इससे आप पैसे भी कमा सकते है
- phone Pe से आप किसी को मनी ट्रांसफर करते है तो उस पर आपको कैशबैक मिलता है हर एक ट्रांजेक्शन पर आपको कुछ न कुछ रूपये जरूर मिलते है इसमें आपको ऑफर भी चलते रहते है जिसमे आपको लाखो रूपये तक का कैशबैक मिलता है जिसे आप अपने अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है |
7 . Upstock
Upstock का विज्ञापन अपने जरूर देखा होगा जिसमे ये एक व्यक्तिगत और संस्थागत ग्राहकों को ब्रोकरेज और निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है इसकी स्थापना 2006 में हुआ था Upstock एक ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिससे की आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद और बेच सकते है ऐप हम आपको बताते है की आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन मिलता है जिसमे की आपको Upstock एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उस पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा उसमे आपको एक Refer का ऑप्शन मिलता है उस लिंक को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये और आपके लिंक के द्वारा उस ऐप को जो भी डाउनलोड करेगा तो आपको एक डाउनलोड पर 1000 हज़ार रूपये मिलेगा और इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है |
Game खेलकर पैसा कमाने वाला एप्प
गेम खेल कर भी आप एप्प से अच्छा पैसा कमा सकते है बहुत से लोग दिन भर गेम खेलते रहते है अगर उसमे आपको पैसा मिल जाये गेम खेलकर तो अच्छी बात है |
1 . MPL App
MPL App का नाम अपने जरूर सुना होगा इसमें आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है इसमें आपको लगभग सभी तरह के गेम मिल जाते है इस एप्प को द्वोणलोड करने पर आपको 50 Cash Bonus भी मिल जाएगा इसमें आप गेम खेल कर आसानी से पैसा कमा सकते है और जीते हुए पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते है |
MPL App Download
- सबसे पहले इसमें आपको एक अकाउंट बनाना होगा
- इसमें आपको Refer & Earn का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसे आप अपने लिंक के द्वारा दूसरे को Invite करने पर आपको 50 Rs Cash Bonus और जिसे अपने Invite किया है यूज़ भी 50 Rs Cash Bonus मिलेगा
- जीते हुए पैसो को आसानी से आप अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना की Paise kamane wale App In Hindi कौन कौन से है और इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है ये जानकरी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताना न भूले और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |