Anydesk App क्या है और उसका उपयोग कैसे करे - Anydesk App Kya Hai

दोस्तों आपने Any Desk का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि यह अकसर आपको सुर्खियों में सुनने को मिल जाता है।

अगर आपके मन में भी Any Desk को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में कोई भी सवाल नहीं आएगा

इस पोस्ट में हम आपको Anydesk App Kya Hai के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही इससे संबंधित जानकारी जैसे Any Desk को Install कैसे करें, Any desk App के Features के साथ-साथ Any Desk के फायदे और नुकसान के बारे में भी बात करेंगे।

दोस्तों आप में से बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि Any Desk क्या है या Any Desk Meaning In Hindi मतलब Any Desk को हिंदी में क्या कहते हैं।

तो आइए हम इसको आसान भाषा में समझते हैं। Any का मतलब कोई भी होता है तथा Desk का मतलब किसी भी डिवाइस से है अर्थात पूरे अक्षर का मतलब है कि किसी भी डिवाइस में उपयोग होने वाली चीज से है।

अगर आप Any Desk Kya Hai के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आपको हमारी यह पोस्ट पढ़नी होगी जिसे पढ़ने के बाद आपके मन में Any Desk से संबंधित कोई भी सवाल नहीं उठेगा।

Anydesk क्या है? (What Is Any Desk In Hindi)

दोस्तों Any Desk एक Remote Control सॉफ्टवेयर है जिसको सिर्फ मोबाइल डिवाइस के लिए बनाया गया है।

जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की डिवाइस को किसी दूसरे मोबाइल की डिवाइस से आसानी से Connect कर सकते हैं।

अगर आसान भाषा में समझे तो एक मोबाइल से दूसरा मोबाइल चला सकते हैं।

Any Desk का मुख्य कार्य एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को चलाना है। इसमें आप दूसरे मोबाइल से Permission लेकर अपने पहले मोबाइल को पूरी तरह से एक्सेस कर सकते हैं।

अगर आप एक मोबाइल से दूसरा मोबाइल चलाना चाहते हैं तो आपको Any Desk को Download करना होता है और फिर कुछ Settings को Set करना होता है।

जिसके बाद आप दूसरे मोबाइल को Permission देते हैं कि है आपका मोबाइल चला सके फिर वह आपके मोबाइल पर चला सकता है।

अगर हम Any Desk उदाहरण देकर समझे यदि आपके मोबाइल की Settings आप से बिगड़ गई है।

आप बिना कहीं जाए घर पर ही अपने मोबाइल को सेटिंग को सही कराना चाहते हैं तो आप इस Any Desk को Download करके किसी भी ऐसे व्यक्ति को परमिशन देते हैं।

जो आपकी इस Settings कि गड़बड़ को ठीक कर सकें। वह व्यक्ति दूर बैठकर ही आपके मोबाइल की सेटिंग को सही कर देता है।

Any Desk को Install कैसे करें

दोस्तों यदि आप इस Any Desk को अपने मोबाइल में Install करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करना होगा-

  • दोस्तों सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://anydesk.com/ पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते हैं तो आपके सामने Windows, macOS, Linux के Option देखने को मिलेगा।
  • जिसके बाद आप अपने हिसाब से किसी भी Option को चुनकर Download पर क्लिक करके इसकी File को Download कर लेंगे।
  • फिर आप इस Any Desk App को अपने मोबाइल या Desktop में Install कर लेंगे।
  • Any Desk में आप अपना खाता फ्री में बना सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी शुल्क देना नहीं होता है।

अगर आप ऊपर दिए गए Steps को अच्छे से Follow करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से इस Any Desk App को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आसानी से Install कर पाएंगे।

Anydesk App के Features

Any Desk के Features बहुत ही Amazing है जिनके बारे में विस्तार से जानकारी नीचे दी गई है-

1.Remote Printing

दोस्तों अगर आप दूसरे मोबाइल या डिवाइस से कुछ भी डाटा लेना चाहते हैं या Print करना चाहते हैं तो आप इस Any Desk की मदद से किसी भी दूसरे मोबाइल का डाटा निकाल सकते हैं और उसे अपने कंप्यूटर के जरिए प्रिंट कर सकते हैं।

2. Unattended Access

दोस्तों Any Desk का सबसे अच्छा उपयोग तो यही है कि आप कितनी ही दूर रहकर भी अपने मोबाइल का पूरा कंट्रोल किसी दूसरे को भी दे सकते हैं या फिर किसी दूसरे के मोबाइल का कंट्रोल खुद भी ले सकते हैं।

3. Privacy Mode

Any Desk App में आपको कई तरह की Private Privacy देखने को मिल जाती है। जैसे कि आप अपने मोबाइल का कंट्रोल किस व्यक्ति को दे रहे हैं।

वही आपके मोबाइल को Access कर पाएगा और कितने समय के लिए Access कर पाएगा यह सब आपके हाथ में होता है।

4. Security

अगर Any Desk App की हम सुरक्षा के नजरिए से बात करें तो इसमें आपको TLS Technology से बनाया है।

जो सिर्फ और सिर्फ कुछ समय के लिए ही एक मोबाइल का Access दूसरे मोबाइल को देता है और साथ ही Unwanted Access को रोकने का काम भी करता है।

5. File Transfer

Any Desk के जरिए आप किसी भी फाइल को बहुत ही आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं जिसमें आपको समय भी कम लगता है।

6. Team Work

Any Desk में आपको Team Work से काफी हद तक सहायता मिलती है। यदि हम उदाहरण देकर समझे तो यदि आपका कोई ऑफिस है जहां कुछ वर्कर काम कर रहे हैं तो आप उनका काम देख भी सकते हैं और उनकी दूर बैठकर सहायता भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : 

Any Desk से Remote Connect कैसे करें

दोस्तों यदि Any Desk App से Remote Connect करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़े और उसे फॉलो करें-

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने दोनों मोबाइल में Any Desk को Download करके Install कर लेना होगा।
  • फिर आपको दोनों मोबाइल फोन में Any Desk को Open करना होगा।
  • आपसे आपके दोनों मोबाइल में Permission मांगी जाएगी जिसे आपको Allow करना होगा।
  • फिर आपके फोन में Any Desk पूरी तरह Open हो जाएगा जहां आपको दो Option देखने को मिलेंगे पहला This Desk और दूसरा Remote Desk।
  • इसके पहले ऑप्शन This Desk में एक Code होता है जबकि दूसरा ऑप्शन Remote Desk बिल्कुल खाली होता है।
  • आप दोनों मोबाइल में से जिस किसी मोबाइल में Access करना चाहते हैं उसका आईडी लेकर दूसरे मोबाइल के Remote Desk में Add करना करना होगा।
  • दोस्तों जब आप दूसरे मोबाइल की आईडी को लेकर अपने पहले मोबाइल में Add करेंगे तो आपको दूसरे मोबाइल पर एक Notification देखने को मिलेगा जिसमें आपसे एक तरह की Permission मांगी जाएगी जिसे आपको Allow करना होता है।
  • जैसे ही आप अपने दूसरे मोबाइल से Permission देते हैं फिर आप अपने पहले मोबाइल को दूसरे मोबाइल से Access करना शुरू कर देते हैं।

अगर आप ऊपर दिए गए Steps को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को Connect करके चला सकते हैं।

Any Desk के फ़ायदे – Advantages Of  Anydesk in Hindi 

Any Desk के फायदों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है-

  • इसमें आप किसी भी मोबाइल का एक से लेकर उसे खुद से Control कर सकते हैं।
  • इससे आप दूर बैठे किसी भी फाइल को दूसरे के मोबाइल में उसका Access लेकर उसके पास भेज सकते हैं।
  • इस Any Desk को चलाने का आपको एक फायदा और होता है कि आप दूर बैठे कि दूसरे मोबाइल को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके चला सकते हैं।
  • इसमें आपको किसी भी प्रकार का Add देखने को नहीं मिलता है अर्थात यह Add Free App है।
  • इस Any Desk की मदद से आप कोई भी Print अपने कंप्यूटर से निकाल सकते हैं।

Any Desk के नुकसान -Disadvantages Of  Anydesk in Hindi 

Any Desk में जहां आपको बहुत ज्यादा फायदे मिल रहे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है-

  • इस Any Desk में आपको बहुत ज्यादा सुविधाएं दी गई हैं जिसकी वजह से लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं।
  • कुछ लोग इस Any Desk की मदद से लोगो के साथ Fraud भी कर रहे हैं।
  • दोस्तों यह Any Desk जितना अच्छा है उतना ही बुरा भी है क्योंकि लोग इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी कर रहे हैं यदि आप इस Any Desk का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको सावधानी से उपयोग करना होगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको AnyDesk App Kya Hai ओर इससे संबंधित जानकारी जैसे Any Desk को Install कैसे करें, Any desk App के Features के साथ-साथ Any Desk के फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको विस्तार से जानकारी दी है।

हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पूरी तरह समझ आई होगी हमारे इस लेख को अपने उन दोस्तों पर अवश्य शेयर करें जो Any Desk के बारे में जानना चाहते हैं धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments