SEO क्या है और कैसे करते है? – What is SEO in Hindi

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बहुत ही आसान भाषा में SEO Kya Hai के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप भी Blogging से जुड़े हैं और What Is SEO In Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

आप लोगों ने अक्सर देखा होगा कि जब हम कोई भी Query, Google या किसी अन्य Search Engine में Search करते हैं तो हमें बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देती है। इन्हीं में से कुछ Websites Top Position पर होती है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि इन्हें SEO के माध्यम से ही Top पर लाया जाता है। आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है। इसलिए ज्यादातर Website Owners, Google को ध्यान में रखकर ही अपनी Websites का Search Engine Optimization करते हैं।

Website पर User Engagement से लेकर Ranking तक SEO एक बहुत ही महत्वपूर्ण Factor है। इस वजह से Blogging और Digital Marketing से जुड़े लोगो को SEO के बारे में समझना बहुत जरूरी हो जाता है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको SEO Kya Hai, What Is SEO In Hindi, SEO कैसे करते है, SEO कितने प्रकार के होते है, What Is SEO And How It Works आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। चलिए आपका अधिक समय न लेते हुए शुरू करते हैं SEO Kya Hai-

SEO क्या है?  – What Is SEO In Hindi

किसी भी Search Engine में अपने Content या Website की Ranking सुधारने के लिए हमारे द्वारा की जाने वाली तमाम प्रक्रिया ही SEO कहलाती है। इसे Search Engine Optimization भी कहते हैं।

वर्तमान समय में गूगल दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है। लोग अपने अनुसार अलग-अलग Query जानने के लिए गूगल के पास ही जाते हैं। इसी वजह से अधिक Traffic प्राप्त करने के लिए सभी Bloggers अपनी वेबसाइट को Search Result के Top पर लाना चाहते हैं।

वर्तमान समय मे गूगल के पास किसी भी वेबसाइट की Ranking को निर्धारित करने के लिए 200 से भी अधिक Factors है। Search Engine का Base, Algorithm हैं। गूगल लगातार अपने Algorithm में बदलाव करता रहता है।

जब कभी भी गूगल को लगता है कि उसके Algorithm को किसी ने समझ लिया है या फिर कोई गलत तरीके से उसे इस्तेमाल कर रहा है तो गूगल तत्काल उस में फेरबदल कर देता है।

यह आप को बहुत अच्छी तरह पता है कि SEO गूगल से ही जुड़ा है तो इस वजह से SEO Tricks भी लगातार बदलती रहती हैं। Search Engine Optimization को लगातार Improve करने का मकसद User को अच्छा अनुभव प्रदान करना है।

गूगल किसी भी वेबसाइट को अपने Algorithm के आधार पर Search Engine में Ranking प्रदान करता है। गूगल को जिस भी वेबसाइट का Content Quality और Information वाला लगता है गूगल उसे ही Top पर Rank कराता है।

इसी प्रकार यह पूरी प्रक्रिया चलती रहती है। Google के द्वारा अपने Algorithm की कुछ चीजें बताई गई हैं और कुछ चीजें नहीं बताई गई हैं। इसीलिए समय-समय पर गूगल के द्वारा नए Update भी लाए जाते रहते हैं।

SEO का पूरा नाम क्या है – SEO Full Form In Hindi

SEO का पूरा अर्थ Search Engine Optimization है। इसे हिंदी में सर्च इंजन अनुकूलन कहा जाता है।

SEO का इतिहास (SEO History In Hindi)

चलिए अब हम SEO की शुरुआत के बारे में जानते हैं। इंटरनेट की पहली वेबसाइट को साल 1991 में बनाया गया था और उसी समय SEO की शुरुआत हुई थी। इसके 1-2 साल के बाद बहुत सारी वेबसाइट बनी और इंटरनेट पर अलग अलग तरह का Content हो गया।

अलग-अलग प्रकार का Content होने की वजह से Users को अपने द्वारा Search की गई Query तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। उस समय यह पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था कि किस प्रकार का Content किस तरह के Field से जुड़ा है।

इसी प्रकार की समस्या का निवारण करने के लिए Search Engine Optimization की जरूरत पड़ी और साल 1997 में Proper तरीके से SEO की शुरुआत की गई। इसके बाद User को पहचानना काफी आसान हो गया था कि किस प्रकार का Content किस प्रकार की Category से जुड़ा है।

आज का SEO पहले की तुलना में काफी ज्यादा Advance हो चुका है। User के द्वारा Search की गई Query के अनुसार अनगिनत रिजल्ट को गूगल का Search Engine कुछ ही क्षण में अपने पेज को दिखा देता है।

SEO कितने प्रकार के होते हैं (Types Of SEO In Hindi)

हम उम्मीद करते हैं कि यहां तक आप बहुत अच्छी तरह से सर्च इंजन अनुकूलन के बारे में समझ गए होंगे। अब हम आपको इसके अलग-अलग प्रकारों के बारे में जानकारी देते हैं। SEO मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं-

  • On Page SEO
  • Off Page SEO
  • Technical SEO

1. On Page SEO

दोस्तों इस प्रकार का SEO वेबसाइट के Content पर आधारित होता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें वेबसाइट का मालिक अपनी वेबसाइट को Rank कराने के लिए Website के Content पर काम करते हैं।

यह पूरी तरीके से Website Owner के हाथ में होता है। आप अगर अच्छी तरीके से अपनी वेबसाइट के Content का On Page SEO करते हैं तो Search Engine मे Ranking की संभावना बढ़ जाती है।

On Page SEO के अंतर्गत कई सारे बिंदुओं पर विचार किया जाता है। अगर आप अपनी वेबसाइट का On Page SEO करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए

  • Keyword Research
  • Keyword Placement
  • Title
  • Meta Description
  • Headings
  • Meta Tag
  • Images SEO
  • SEO Friendly URL
  • SEO And User Friendly Blog Post

2. Off Page SEO

इस प्रकार का Search Engine Optimization वेबसाइट के Content पर आधारित नहीं होता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसे वेबसाइट से बाहर और अलग किया जाता है। Off Page SEO मे अपनी वेबसाइट का प्रचार करने के लिए अन्य Platforms का सहारा लिया जाता है।

Off Page SEO, मुख्य तौर पर वेबसाइट का Traffic बढ़ाने के लिए किया जाता है। इससे गूगल की नजरों में आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ती है। Blog की Ranking के लिए On Page SEO के साथ Off Page SEO भी बहुत जरूरी है।

Off Page SEO करने की प्रक्रिया Blog Post को Publish करने के बाद की जाती है। इसके अंतर्गत नीचे दिए गए बिंदुओं पर विचार किया जाता है-

  • Backlinks
  • Social Media Sharing
  • Blog Promotion

3. Technical SEO

जब वेबसाइट को तकनीकी तौर पर Improve करने की बात आती है तब वहां पर Technical SEO काम में आता है। इसके अंतर्गत नीचे दिए गए बिंदुओं पर विचार किया जाता है-

  • Domain Name
  • Hosting
  • Page Speed
  • SSL Certificate
  • Broken Links
  • Robot.txt

SEO के मुख्य रूप से यही तीन प्रकार होते हैं इसके अलावा Local SEO का भी इस्तेमाल किया जाता है। Local SEO तब किया जाता है जब Local Area की Audience को Target करना हो।

जैसे आप अपनी वेबसाइट को कुछ इस तरह से Optimize करें कि वह Hyderabad या Chennai मे ही Search की जाए। जैसे Best Restaurant In Hyderabad, Best Library In Chennai Etc.

SEO कैसे करते हैं – SEO Techniques In Hindi

जब हम SEO करने के तरीकों के बारे में बात करते हैं तो मुख्य रूप से तीन तरीके सामने आते हैं। इन तीनों तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है।

1. White Hat SEO

यह SEO करने का एक ऐसा तरीका है जिसे गूगल अनुमति देता है। इस विधि में गूगल आपकी वेबसाइट को अपने Algorithm के आधार पर Rank कराता है। अगर आप White Hat SEO तकनीक से अपनी वेबसाइट का Optimization करते हैं तो आपको कभी भी गूगल की तरफ से समस्या नहीं आएगी।

इसलिए आपको हमेशा इसी तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए हालांकि यह बहुत धीमी प्रक्रिया है। इसमें वेबसाइट को Rank करने में समय लगता है। लेकिन जब आपकी वेबसाइट Rank होने लगती है तो इसका लंबे समय तक फायदा मिलता है।

White Hat SEO करने पर मुख्य रूप से कुछ बिंदु का ध्यान रखा जाता है इनके बारे में नीचे बताया गया है-

  • Unique And High Quality Content
  • No Copy Content
  • Internal Linking
  • External Linking
  • Copyright Free Image
  • User & SEO Friendly Content

2. Black Hat SEO

Search Engine Optimization कि इस तकनीक को गूगल बिल्कुल भी अनुमति नहीं देता है बल्कि यह तो गूगल की नजरों में एक अवैध तरीका है। इस सर्च इंजन अनुकूलन की तकनीक गूगल की गाइडलाइन के खिलाफ है।

अगर हम आपको सामान्य शब्दों में समझाएं तो Black Hat SEO, SEO का वह तरीका है जिसमें White Hat SEO को अधिक Optimize कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया बहुत ही तेज होती है। इस तकनीक के इस्तेमाल से आप बहुत ही कम समय में अपनी वेबसाइट को Rank करा सकते हैं।

जब गूगल को पता चलता है कि आप Black Hat SEO की मदद से अपनी वेबसाइट को Rank करा रहे हैं तो गूगल आपकी वेबसाइट को Block कर देगा और आपकी पूरी मेहनत खराब हो जाएगी। गूगल के द्वारा कभी ना कभी इस तकनीक को पकड़ लिया जाता है।

इसके लिए गूगल के द्वारा समय-समय पर नए-नए Algorithm और Update लाए जाते रहते हैं जिससे Black Hat SEO को पूरी तरह खत्म कर दिया जाता है। इस तकनीक के अंदर निम्न बातें विचारित होती है-

  • Clocking
  • Keyword Stuffing
  • Copy Content
  • Spin Article
  • Hidden Text
  • Hidden Links
  • Mirror Site

3. Gray Hat SEO

यह Search Engine Optimization करने की एक ऐसी तकनीक है जिसमें ऊपर के दोनों तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस तकनीक में 95% White Hat SEO और 5% Black Hat SEO का इस्तेमाल किया जाता है। हालाकि गूगल के द्वारा इस तकनीक को भी अनुमति नहीं दी गई है।

लेकिन अगर आप Search Engine Optimization के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं तो इस तकनीक को इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप नए हैं तो सुरक्षा के लिए आपको इस तकनीक से भी बचना चाहिए।

SEO से जुड़े कुछ Basic Terms

  1. Title Tag
  2. Meta Description
  3. Keyword Density
  4. Keyword Stuffing
  5. Backlinks
  6. Page Rank
  7. Anchor Text
  8. Search Algorithm
  9. SERP
  10. Robot.txt

SEO कैसे करें

हम उम्मीद करते हैं कि आप यहां तक बहुत अच्छी तरह से Search Engine Optimization के बारे में समझ गए होंगे। अब हम आपको एक Blog Post का SEO करने की प्रक्रिया बता रहे हैं-

  • Post लिखने से पहले Keyword Research करें।
  • अपने Blog Post में सही तरीके से Keyword Placement करें।
  • सही तरीके से Blog Post के Title और Description को लिखें।
  • Post मे SEO Friendly और Copyright Free Images का इस्तेमाल करें।
  • Post के URL को SEO Friendly बनाए।
  • Website को Search Console मे Submit करे।
  • Meta Tag प्रयोग करें।
  • वेबसाइट का डिजाइन साधारण रखें और उसकी स्पीड बढ़ाए।
  • SSL Certificate जरूर लगाएं।
  • Sitemap बनाए और उसे Search Console में Add करें।
  • txt File बनाए।
  • वेबसाइट में आ रही सभी तकनीकी त्रुटियों को सही करें।
  • Authority Build करने के लिए Backlinks बनाएं।
  • Blog को Social Media पर Share करे।
  • इन सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट के लिए अच्छा सा Top Level Domain और Hosting खरीदें।

इसे भी पढ़े :

SEO का महत्व

आखिर ऐसी क्या वजह है जो Search Engine Optimization को इतना अधिक महत्व दिया जाता है। इसके महत्व के बारे में नीचे समझाने का प्रयास किया गया है।

  1. Search Engine Results मे सबसे ज्यादा भरोसा उस वेबसाइट पर किया जाता है जो सबसे Top पर दिखाई देती है। SEO की मदद से ही वेबसाइट को Top पर लाया जाता है।
  2. यह आपकी वेबसाइट की Search Engine में स्थिति को मजबूत करता है और Ranking को सुधारता है।
  3. SEO से वेबसाइट की Authority Build होती है।
  4. यह आपकी वेबसाइट के सोशल मीडिया प्रमोशन के लिए बेहद जरूरी होता है।
  5. अगर किसी Keyword पर बहुत अधिक Competition है तो ऐसी स्थिति में Competitors से आगे निकलने में SEO बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ SEO Kya Hai को लेकर बातचीत की है। अगर आप Digital Marketing से जुड़े हैं तो निश्चित तौर पर आपको SEO के बारे में समझना चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा और आप इस पोस्ट को उन लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद जरूर करेंगे जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है के बारे में जानना चाहते है।

FAQ : What Is SEO in Hindi

Q1. SEO क्या है समझाइए?

Ans : Search Engine मे Content/Website की Ranking सुधारने के लिए जो तकनीक इस्तेमाल होती है उसे SEO कहते है।

Q2. SEO कितने प्रकार के होते हैं?

Ans : SEO मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जिनके बारे में विस्तार से बताया गया है।

Q3. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करें?

Ans : सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए Keyword Research, Placement, Density, URL, Linking, Website Speed जैसे बिंदुओं पर ध्यान दिया जाता है।

Q4. SEO सीखने में कितना समय लगता है?

Ans : इसका जवाब देना मुश्किल है क्योंकि गूगल के द्वारा समय-समय पर Algorithm मे बदलाव किया जाता है। इस वजह से लगातार SEO तकनीक सीखने पड़ती रहती है। Basic SEO सीखने में तकरीबन 3 महीने तक का समय लग जाता है।

Q5. बिजनेस में SEO कैसे काम करता है?

Ans : SEO बिजनेस में आपकी वेबसाइट को Google, Bing और Yahoo जैसे Search Engine पर खोजने में मदद करता है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

2 thoughts on “SEO क्या है और कैसे करते है? – What is SEO in Hindi”

Leave a Comment