SEO या Search Engine Optimization एक ऐसा प्रोसेस है जिससे मदद से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को किसी भी सर्च इंजन में रैंक कराकर अच्छा खासा फ्री में ट्रैफिक ला सकते है बहुत से लोग नया नया ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे है और उस पर कंटेंट लिख रहे अच्छी खासी फिर भी उनकी वेबसाइट रैंक नहीं कर पा रही कुछ ऐसी गलती कर रहे जिससे की वो अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं ला पा रहे क्युकी वो अच्छे तरह से SEO नहीं कर पा रहे है इसलिए आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है Seo kya hai या फिर What is Seo in hindi और ये कैसे काम करता है SEO कितने प्रकार के होते है और काम कैसे करते है SEO के द्वारा कैसे आप अपने वेबसाइट पर फ्री का ट्रैफिक ला सकते है इन सभी के बारे में विस्तार से जानेगे तो इस आर्टिकल के शुरू करते है |
किसी भी सर्च इंजन से आप ट्रैफिक तभी ला सकते है जब आप SEO अच्छी तरह से करेंगे आप भले ही अपने वेबसाइट पर कितना भी अच्छा कंटेंट लिख लो लेकिन आपने SEO अच्छा नहीं किया तो आप का मेहनत बेकार ही समझिये क्युकी किसी भी सर्च इंजन का 90% ट्रैफिक 1st पेज के 1st पोजीशन पर रैंक करने वाले वेबसाइट पर ही आता है और यूजर उस पार ही विश्वास करते है लेकिन किसी भी सर्च इंजन के 1st पेज के 1st पोजीशन पर आना बहुत मुश्किल है डिपेंड करता है की आप अपनी वेबसाइट का SEO कितना किये हो इस आर्टिकल के आप पूरा पढ़िए जिसमे आज आपको SEO के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है जिससे आप फॉलो करके अपने वेबसाइट को 1st Page के 1st पोजीशन पर रैंक करा कर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सके |
- WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये Step-by-Step
- 5+ Tools To do Basic Keyword Research
- SEO के लिए 7 जरुरी टिप्स | 7 Latest SEO Trends in Hindi 2022
SEO क्या है- What is SEO in hindi
सर्च इंजन के हिसाब से हम अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करते है उसे SEO कहा जाता है या SEO एक ऐसा माध्यम या तकनीक है जिसका यूज़ करके हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लिखे गए आर्टिकल को सर्च इंजन के टॉप या पहले पोजीशन पर रैंक करा सकते है जिससे की आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आएगा आपके पता ही होगा की Google दुनिया का सबसे बढ़ा सर्च इंजन है और भी बहुत सारे सर्च इंजन है जैसे Yahoo , Bing आदि जिस पर आप अपने ब्लॉग का SEO करके सर्च इंजन में टॉप पोजीशन पर रखता है जिससे की Organic Traffic आता है |
SEO का फुल फॉर्म क्या है ?
SEO का फुल फॉर्म है Search Engine Optimization
SEO कैसे काम करता है
SEO निम्लिखित रूप से कार्य करता है सबसे पहले आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन में डालने के लिए गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करते है जो की दुनिया का सबसे बढ़ा सर्च इंजन है और भी सर्च में जैसे Yahoo या Bing में अपना वेबसाइट सर्च इंजन में लाने के लिए सबमिट करते है या फिर अपनी वेबसाइट को जिस भी सर्च इंजन में दिखाना होता है उसमे हम सबमिट करते है
मान लीजिये आपको अपनी वेबसाइट गूगल में दिखाना है की ये वेबसाइट मैंने बनाई है फिर जो भी आर्टिकल आप लिख कर पोस्ट करते है आप अपने पोस्ट को जिस भी कीवर्ड पर रैंक करना चाहते है उस पर आप पोस्ट करते है
मन लीजिये गूगल पर हम जाकर कोई भी कीवर्ड सर्च कार्टर है या कोई यूजर सर्च करता है what is SEO तब गूगल इस कीवर्ड से रिलेटेड जितने भी कंटेंट गूगल में इंडेक्स होते है उसे गूगल Crowl करके यूजर के सामने प्रस्तुत कर देता है |
अगर अपने अपने वेबसाइट पर अच्छा कंटेंट लिखा उस टॉपिक के बारे ये और Heading का अच्छे तरह से यूज़ किया और SEO अच्छे तरह से किया है तब आपकी वेबसाइट जल्दी रैंक होगी गूगल अपने 1st पोजीशन पर किसी भी कंटेंट को जल्दी नहीं लाता सबसे पहले वो देखता है की यूजर जो भी सर्च किया है क्या वो उस कंटेंट में है तब वो धीरे धीरे रैंक करने लगता है और कुछ समय बाद वो गूगल के पहले पेज के पहले पोजीशन पर आ जाता है जिससे आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है और इनकम भी अच्छा खासा होता है |
Also Read :- Online पैसे कैसे कमाए -6 बेहतरीन तरीके
What is seo in hindi
वेबसाइट के लिए SEO क्यों जरुरी है
वेबसाइट के लिए SEO बहुत ही ज्यादा जरुरी है मान लीजिये मैंने अपनी एक वेबसाइट बनाई उस पर मैंने High Quality Content भी लिखा पर अपनी वेबसाइट का SEO नहीं किया तो मेरी वेबसाइट का कंटेंट लोगो तक नहीं पहुंच पाएगा जिससे मुझे वेबसाइट बनाने से कोई फायदा ही नहीं होगा अगर हमने अपने वेबसाइट में SEO नहीं किया तो न ही मेरी वेबसाइट सर्च इंजन में आएगा और न ही यूजर तक पहुंच पाएगा |
मान लीजिये किसी यूजर ने गूगल पर Keyword Search करेगा और मैंने अपनी वेबसाइट का SEO ही नहीं किया है और जो Keyword Search कर रहा यूजर वो कंटेंट मेरी वेबसाइट पर है पर मैंने SEO नहीं किया तो सर्च इंजन उस कंटेंट को ढूंढ ही नहीं पाएगा और न ही वेबसाइट के कंटेंट को अपने डाटाबेस पर स्टोर नहीं कर पाएगा जिससे यूजर आपके वेबसाइट पर Access नहीं कर पाएगा और आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आना मुश्किल हो जाएगा इसलिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का अच्छी तरह से SEO करना जरुरी है |
SEO के समझना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं इससे आप आसानी से समझ सकते है SEO क्यों जरुरी है इसके बारे में आइये जानते है
- SEO किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए काफी जरुरी है
- SEO आपके वेबसाइट मन लीजिये दो वेबसाइट पर लगभग एक समान कंटेंट है पर एक ने SEO अच्छे तरह से किया है और दूसरे ले नहीं तो जिसने SEO अच्छे तरह से किया होगा उसकी वेबसाइट अच्छी रैंक होगी
- SEO आपके वेबसाइट और सोशल प्रमोशन के लिए बहुत जरुरी होता है क्युकी जब लोग आपकी साइट को गूगल में देखते है और उनको कंटेंट पसंद आता है तो उन्हें वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते है जैसे Facebook , Twitter आदि |
SEO भी कई टाइप के होते है आइये अब जानते है उसके बारे में
SEO कितने प्रकार के होते है – Types Of SEO
SEO मुख्य रूप से दो ही प्रकार के होते है
- ON PAGE SEO
- OFF PAGE SEO
लेकिन इन दोनों का काम एक दूसरे से अलग होता है आइये जानते है कैसे
On Page SEO क्या है
On Page SEO का काम हमारे वेबसाइट या ब्लॉग के ठीक तरह से डिज़ाइन करना जो SEO Friendly हो
इसका मतलब ये है की जो भी कार्य जैसे अपने वेबसाइट की का डिज़ाइन और स्पीड ऑप्टिमाइजेशन से लेकर पोस्ट पब्लिक करने तक जो सभी काम किये जाते है जैसे मोबाइल फ्रेंडली थीम का यूज़ करना जो की रेस्पॉन्सिव थीम हो |वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए जिससे की यूजर जैसे ही आपकी वेबसाइट पर क्लिक करे तुरंत ओपन होना चाहिए और भी ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हम आपके बताते है |
On Page Seo कैसे करे
1. Title Tag
अपने वेबसाइट का Title Tag अच्छा होना चाहिए जिससे की यूजर देखते ही उस पर क्लिक करे जिससे की आपका CTR भी बढ़ेगा |
2 . Website Speed
आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए जिससे की यूजर आपके वेबसाइट पर विजिट करे तो आपका वेबसाइट तुरंत ओपन होना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट रैंक करने में भी हेल्प मिलेगा अगर आपको वेबसाइट धीरे ओपन होगी तो यूजर आपकी वेबसाइट छोड़ दूसरे के साइट पर विजिट कर जाएगा और आपकी रैंकिंग भी डाउन होने लगेगी इसलिए अपने वेबसाइट की स्पीड अच्छी रखे अगर आपका वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो W3 Total Cache या WP Super Cache Plugin का यूज़ करे जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ेगी और अपने ज्यादा plugin इनस्टॉल का करे और इमेज का साइज भी कम रखे और हमेशा अपने वेबसाइट की लिए सिंपल थीम यूज़ करे
3 . Post का URL कैसे लिखे
हमेशा अपने पोस्ट का URL ज्यादा बड़ा न रखे आप अपने वेबसाइट पर पोस्ट का URL जितना छोटा लिखेंगे उतना अच्छा रहेगा |
4 . Alt Tag
अपने वेबसाइट पर कंटेंट के बीच बीच में इमेज जरूर लगाए और और उसमे Alt Tag का भी यूज़ करे इमेज भी आपकी वेबसाइट को जल्दी रैंक करने में हेल्प करता है |
5 . Meta description
अपने वेबसाइट का मेटा डिस्क्रिप्शन जरूर लिखे क्युकी वो गूगल में आपके टाइटल के नीचे दीखता है इसलिए अपने मेटा डिस्क्रिप्शन अच्छा लिखे जिसे पढ़ कर यूजर आपकी वेबसाइट पर क्लिक करे |
6 . Keyword
अपने अपने पोस्ट के अंदर अपने कीवर्ड को किस तरह से ऑप्टिमाइज़ किया है और अपने कीवर्ड को Bold जरूर करे जिससे यूजर को उस पर दिखेगा की इसमें कुछ अलग है शायद और वो आपके साइट पर ज्यादा देर तक रहेगा जिससे की आपके वेबसाइट का Bounce रेट नहीं पड़ेगा और अपने पोस्ट में दूसरे का का Internal Linking जरूर करे जिससे की वो पोस्ट भी रैंक कर सकती है |
Off Page SEO क्या है ?
off Page Seo का मतलब होता है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए प्रमोट करना होता है जैसे बैकलिंक्स बना सकते है , सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते है जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप पेज बना कर अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है या फिर आप किसी पॉपुलर वेबसाइट पर guest post कर सकते है मतलब हर वो काम जो आप वेबसाइट के बाहर से वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी के बढ़ाने के लिए किया जाता है जिसमे की आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आने लगता है ये सभी Off Page Seo के अंतर्गत आते है |
Off Page Seo कैसे करे
मैं आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाला हु जिससे की आप Off Page Seo के द्वारा अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है जितना जरुरी हमारे वेबसीटे के लिए On Page Seo है उतना ही जरुरी हमारे लिए Off Page Seo भी है |
1 . Social Media
सोशल मीडिया के द्वारा आप अपने वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है जैसे Facebook , Twitter , Pinterest , Quora जैसी वेबसाइट पर आप अकाउंट बनाकर आप अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते है और उस लिंक के द्वारा जो भी आपके वेबसाइट पर विजिट करेगा तो उससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा |
2 . Guest Post
आप अपने Niche से रेलेटेड किसी भी वेबसाइट जो की पॉपुलर हो उस पर Guest Post कर सकते हे जिससे आप Do Follow लिंक भी ले कस्ते है जिससे की आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी आएगा और डोमेन अथॉरिटी भी पड़ेगी
3 . Q & A Site
आप Question & Answer करने वाले वेबसाइट पर जाकर आप question कर सकते है और अपने वेबसाइट का लिंक दे सकते है जैसे Quara , Medium.com और Google Site आदि लेकिन इसमें आप डायरेक्ट लिंक नहीं दे सकते इसमें आपको पहले कुछ लाइन आर्टिकल लिखना होगा तब उसमे लिंक लगा सकते है |
4 . Search Engine Submissions
अपने वेबसाइट को सही तरीके से सर्च इंजन में सबमिट करना चाहिए
5 . Backlinks
दूसरे के वेबसाइट में जाकर आप अपने वेबसाइट या कंटेंट का लिंक दे सकते है जिसे आपका DA भी बढ़ेगा और ट्रैफिक भी आ आएगा लेकिन इसमें आप एक दिन में बस 4 5 Backlinks ही बना सकते है ज्यादा बनने से आपको फायदा की जगह नुकसान हो सकता है |
Technical SEO क्या है ?
आप ने अब तक 2 types के SEO का नाम सुना होगा ON Page SEO और OFF Page SEO लेकिन आप लोग में से बहुत कम ही लोग जानते होने की Technical SEO के बारे में Technical SEO ऊपर दिए गए दोनों SEO से थोड़ा अलग है लेकिन ये बहुत जरुरी है अगर आपके वेबसाइट पर Technical SEO कमजोर है तो आपको ON Page SEO और OFF Page SEO पर थोड़ा बुरा असर पड़ सकता है आजकल गूगल उन वेबसाइट को जल्दी रैंक नहीं करता जिनका Technical SEO कमजोर हो अब आपको बताते है की अपनी वेबसाइट पर Techincal SEO कैसे कर सकते है |
Technical SEO कैसे करे
मैं आपको कुछ पॉइंट बताने वाला हु जिसे आप अपने वेबसाइट पर अप्लाई करके Technical SEO करके अपने वेबसाइट की Ranking को बढ़ा सकते है जैसे
SSL Certificate Install रखे
आपके वेबसाइट में SSL Certificate Install होना बहुत जरुरी है मतलब https:// अगर आप अपनी वेबसाइट को http:// के ऊपर आप अपनी वेबसाइट को Run कर रहे http// के ऊपर काम कर रहे तो google इस चीज़ को इतनी जल्दी रैंक नहीं करता इसलिए अपनी वेबसाइट को हमेशा https:// में रखे |
Google Search Console और Google Analytics में अपने वेबसाइट को सबमिट करना
अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट जरूर करे तभी आपकी वेबसाइट गूगल में दिखेगी और अगर आपके वेबसाइट में कोई Error या Issue आता है तो आप उसे Google Search Console में देख कर ठीक कर सकते है |
Google Analytics में भी आप अपने वेबसाइट को जरूर सबमिट करे जिससे आपको ये पता चलेगा की आपकी वेबसाइट पर किस Country से ट्रैफिक आ रहा और कौन से पेज पर ज्यादा यूजर आ रहे और आपके वेबसाइट का Bounce Rate कितना है और यूजर आ रहा तो आपके वेबसाइट पर कितना टाइम तक रुक रहा है हमेशा आप अपने वेबसाइट पर Bounce Rate कम रखे जिससे आपकी वेबसाइट रैंक सुधरेगी |
Mobile Friendly Theme का यूज़ करे
आज के टाइम में ज्यादातर लोग मोबाइल से browsing करते है इसलिए आप अपने वेबसाइट के theme को Mobile Friendly जरूर रखे क्युकी Non Mobile Friendly Theme मोबाइल में ठीक तरह से open नहीं होती जिससे गूगल आपकी वेबसाइट को जल्दी रैंक नहीं करता |
वेबसाइट का डिज़ाइन
हमेशा आप अपने वेबसाइट का डिज़ाइन simple रखे जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड भी पड़ेगी और दिखने में भी अच्छा रहेगा गूगल भी इस चीज़ को प्रमोट करता है की अपनी वेबसाइट की डिज़ाइन सिंपल रखे जिससे आपको Adsense का अप्रूवल लेने में भी आसानी मिलेगी |
Local SEO क्या है ?
Local SEO जिनका नाम से पता चलता है की ये Local Area यानि की किसी खास इलाके में हमारी बिज़नेस को लोकल एरिया में प्रमोट करने के लिए किया जाता है जिसे Local SEO कहते है |
जैसे मान लीजिये जिस Area में आप खड़े है और आपके आस पास कोई पेट्रोल पंप है लेकिन आप नहीं जानते लेकिन यूज़ आप गूगल पर सर्च करके पता लगा सकते है जिसे ही आप गूगल पर सर्च करेंगे आपको मिल जाएगा वो सभी काम Local SEO के अंतर्गत आते है |
Difference Types of SEO in Hindi
ये भी SEO का ही ये एक भाग है जिसे की अपने वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने के लिए किया जाता है ये भी काफी जरुरी है अब बताते है की ये कितने प्रकार के होते है
- White hat SEO
- Black Hat SEO
- Gray Hat SEO
White hat Seo क्या है
वाइट हैट SEO उसे कहते है जो की वैलिड है वेबसाइट की रैंकिग को बढ़ाने के लिए और वेबसाइट की अथॉरिटी को बढ़ाने के लिए उसे हम वाइट हैट SEO कहते है | जैसे अपने अच्छे से कीवर्ड रिसर्च किया और अच्छे से सोशल मीडिया मार्केटिंग किया और अपने जेन्युइन बैकलिंक्स बनाये वो सब कार्य जो आप जेन्युइन तरीके से कर रहे वो सब White hat Seo कहलाता है ये आपको वेबसाइट को धीरे धीरे ग्रो करता है और इसमें आपको कोई दिक्क्त नहीं होगा |
Black hat SEO क्या है
ऐसे जो काम जो की गूगल या किसी सर्च इंजन के नज़रो में या इंटरनेट की नज़रो में गलत है Invalid है, Spam है उन्हें हम ब्लैक हैट Seo कहते है ब्लैक हैट SEO में आपने हर चीज़े गलत तरिके से की जैसे आपने Spam बैकलिंक्स बनाना शुरू कर दिया या किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने लिंक्स डालना शुरू कर दिया और अपने कीवर्ड स्टफिंग करना शुरू कर दिया वो सब ब्लैक हैट SEO के अंतर्गत आता है और अगर आपके वेबसाइट एक बार भी गूगल ब्लैक हैट SEO करते समय पकड़ लिया तो आप किसी भी कीवर्ड के ऊपर रैंक नहीं कर सकते इसलिए कभी भी आप Black Hat Seo न करे
Gray hat SEO क्या है
ये White Hat Seo और Black hat Seo को मिलकर बना हुआ है जैसे की 90% White Hat Seo और 10% Black Hat Seo मिल जाता है तो उसे हम Gray Hat SEO कहते है |
What is seo in hindi
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना की Seo kya hai या फिर What is seo in hindi और SEO से जुडी सभी जानकारी आपके साथ साझा किया इस सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट को आसानी से रैंक करा सकते है |
2 thoughts on “SEO क्या है, ये कैसे काम करता है- What is SEO in hindi”