शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए (8+तरीके)- Share Market Se Paise Kaise kamaye

हेलो दोस्तों आज कि इस पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम आपको Share Market Se Paise Kaise Kamaye के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और साथ ही आपको बताएंगे आप कितने तरीके से शेयर बाजार से पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों अक्सर आपने सुना होगा कि शेयर बाजार में गिरावट आई है या शेयर बाजार में उछाल हुआ है जब शेयर बाजार में उछाल आता है तो लोग अपना पैसा निकालते हैं और जब गिरावट आती है लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं जिससे अच्छा पैसा कमा सके।

इन्ही सब को देखते हुए हम आपके लिए आज की पोस्ट को लाए हैं जिसमे आप Share Market Se Paise Kaise Kamaye, Share Market Kya Hai, Share Market Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे मे विस्तार से जानेंगे।

Table of Contents

शेयर मार्केट क्या है – What is Share Market in Hindi 

Share Market एक ऐसा बाजार होता है जहाँ कंपनियों द्वारा जारी शेयरों की खरीद-बिक्री होती है जिसमें एक व्यक्ति उस कंपनी के साथ शेयरधारक बन जाता है जिसमें वह शेयर खरीदता है।

Share Market में शेयरों के मूल्य बाजार की Moment के अनुसार बदलते रहते हैं। यदि एक कंपनी के शेयर मूल्य में वृद्धि होती है तो उसके स्टॉक खरीदने वाले शेयरधारकों का फायदा होता है जबकि अगर शेयर मूल्य में गिरावट होती है तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।

 

शेयरों की खरीद-बिक्री से लाभ कमाने के लिए लोग Share Broker द्वारा निर्धारित मूल्य पर शेयरों को खरीदते और उन्हें बेचते हैं। यह एक व्यक्ति होता है जो शेयर मार्केट के लिए लाइसेंस प्राप्त करता है और शेयरों की खरीद-बिक्री के लिए अपने Customer की मदद करता है।

Share Market Se Paise Kaise Kamaye(शेयर बाजार से पैसे कमाने के तरीके)

दोस्तों अब हम शेयर बाजार से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका उपयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं ये तरीके नीचे दिए गए हैं-

1. शेयर बाजार में शेयर खरीदकर और उन्हे बेचकर

दोस्तों शेयर बाजार में ज्यादातर निवेशक शेयर खरीद  कर और उन्हें बेचकर ही पैसे कमाते हैं इसमें निवेशक शेयर को कम दाम पर खरीदता है और अधिक पैसों में बेच देता है जिससे उसको लाभ होता है।

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि शेयर बाजार में उछाल और गिरावट तो चलती ही रहती है जैसे ही शेयर बाजार में उछाल आता है तो निवेशक अपने शेयर को बाजार में बेच देता है जिससे मैं अच्छी कमाई कर पाता है।

दोस्तों यदि आप बाजार की गिरावट के समय Nifty या Sensex में पैसा लगाते हैं तो कुछ समय बाद इसमें आपको मुनाफा हो सकता है। परंतु ध्यान रहे शेयर को उसकी Interisk Valu पर ही खरीदें तभी आपको भविष्य में लाभ हो सकता है। इसमें सही समय पर शेयरों को बेचना बहुत महत्वपूर्ण होता है।

2. Future And Option Trading करके

शेयर बाजार में इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Broker App के F&O , Segment को Activate करण होता है उसके बाद आप Future And Option Trading कर सकते हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें Future and Option Trading बहुत ज्यादा Risky होता है। इसलिए आप इसमें Trading का तभी सोचे जब आपको Future And Option Trading की अच्छी खासी समझ हो।

इस Trading में लोग कुछ ही मिनटों में लाखों रुपया कमा लेते हैं इसमें आपको Call और Put, Option को खरीदना और बेचना होता है। दोस्तों यदि आपको लगता है कि आज मार्केट ऊपर जाएगा तो आप अपने शेयर को कॉल के जरिए बेच सकते हैं और यदि आपको लगता है आज मार्केट नीचे जाएगा तो आप कॉल से ही शेयर खरीद सकते हैं।

इसमें आप चाहे मार्केट नीचे जाए या ऊपर जाए दोनों ही स्थिति में आप अपना मुनाफा कमा सकते हैं ऐसे ही हम Future and Option Trading कहते हैं।

3. Technical Analysis सीखकर

दोस्तों यदि आप किसी भी बाजार में Trading करना चाहते हैं तो आपको Technical Analysis की आवश्यक जरूर पड़ती है यदि आप Technical Analysis जानते हैं तो आप शेयर बाजार से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं किसी भी ट्रेडिंग जेसे कमोडिटी मार्केट, फॉरेक्स मार्केट या फिर App Trading सभी में चार्ट के द्वारा ही ट्रेडिंग होती है इसलिए हमें इस चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस आना बहुत जरूरी है तभी हम शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं।

दोस्त चार्ट को हम इस तरीके से समझ सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको चार्ट के Time Frame को समझना होगा। यह चार्ट पर दिखाए गए समय की अवधि होती है जैसे लंबी अवधि, मध्यम अवधि और छोटी अवधि।
  • चार्ट पर दिखाए गए नंबर और अंतराल के साथ मूल्य स्तर दिखाए जाते हैं जिन्हें समझना का बहुत जरूरी होता है।
  • Trading Chart के अनुसार टूल आपको चार्ट के दृश्यों को समझने में मदद करते हैं कुछ टूल जैसे Line Tool, Bar Tool और Cadilist आदि।

इस तरीके से आप किसी भी Chart का अच्छे से Analysis करके ही शेयर बाजार में पैसा लगाएं तभी आप इससे पैसा कमा सकते हैं।

4. Market Volatility के द्वारा पैसे कमाए

दोस्तों बाजार में जितनी ज्यादा Volatility देखने को मिलेगी आप इससे उतना ही ज्यादा पैसा Trading करके कमा सकते हैं इसमें यदि हम Volatility की बात करें तो इसका मतलब होता है कि मार्केट कितनी कम या ज्यादा जाएगी।

दोस्तो यदि मार्केट बार-बार ऊपर या नीचे जाता है तो इसमें बहुत सारे Support और Resistance बन जाते हैं उसके बाद बस आपको चार्ट को देखकर Share को उनके Support Price पर खरीदना है और जब शेयर Resistance पर पहुंच जाएं तो उन्हें लाभ कमा कर बेंच देना होता है।

Market Volatility का फायदा उठाने के लिए आपको कुछ ऐसे शेयर को ढूंढना होता है जो बहुत ज्यादा ऊपर नीचे जाते है लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि उनमें Liquidity होनी चाहिए। उसके बाद आप इस तरीके से ट्रेडिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

5. Intraday Trading करके Profit कमाए

Intraday Trading एक ऐसा Trading है जिसमें Trader निश्चित समय सीमा के भीतर अपने शेयर खरीद और बेच सकते हैं। यह ट्रेडिंग उन ट्रेडरों के लिए उपलब्ध होता है जो शेयर बाजार के दिन के अंत में अपने पैसे वापस लेना चाहते हैं। इस ट्रेडिंग का मुख्य लक्ष्य निरंतर ट्रेडिंग के माध्यम से लाभ कमाना होता है।

Intraday Trading में Risk ज्यादा होता है यदि इस दिन के अंत तक Share Price नही बढ़ा तो इसमें तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि आप इस तरीके से ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप ट्रेडिंग करने से पहले इसे अच्छे से समझ ले तभी आप ट्रेडिंग करें नहीं तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इस ट्रेडिंग की खास बात यह है कि आपके पास जितने पैसे हैं आप उससे ज्यादा कि शेयर खरीद सकते हैं मतलब आप अपने पैसों से कई गुना ज्यादा तक के शेयर खरीद सकते हैं।

6. Nifty और Bank Nifty में Trading करे

निफ्टी और बैंक निफ्टी मार्केट भारत में दो बड़े शेयर बाजारों में से हैं। इन दोनों मार्केट में ट्रेडिंग करके आप पैसा कमा सकते हैं। निफ्टी में सबसे बड़े 50 भारतीय कंपनियों के शेयर शामिल होते हैं जबकि बैंक निफ्टी में सबसे अधिक बिकने वाली बैंकों के शेयर शामिल होते हैं।

दोस्तों निफ्टी और बैंक निफ्टी में आपको Liquidity समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा मतलब कि कुछ स्टॉक ऐसे होते हैं जिसमे बेचने वाले और खरीदने वालों को समस्या का सामना करना पड़ता है।

ऐसे शेयर में समस्या यह आती है कि जब आप अपने शेयर को बेचना चाहते हैं तो आपको उसके खरीददार ही नहीं मिलते हैं मतलब उनकी Liquidity बहुत कम होती है।

NIFTY या Bank NIFTY में Trading के लिए आपको Lot में शेयर खरीदना होते हैं जबकि निफ्टी में Lot Size 50 शेयर का होता है जबकि बैंक निफ्टी में Lot Size 25 Share का होता है।

दोस्तों यदि आप Bank Nifty में Trading के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको टॉप के चार पांच बैंकों पर नजर रखनी होगी क्योंकि बैंक निफ्टी के टॉप 5 बैंक को Weightage ही 50% का होता है और अकेले एचडीएफसी बैंक का Weightage 22% होता है।

7. कम कीमत वाली कंपनियों के शेयर खरीदें

कम कीमत वाली कंपनियों के शेयर खरीदना एक बहुत ही सामान्य निवेश करने का तरीका है यदि आप कम कीमत वाली कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा जैसे कि कंपनी का अध्ययन करें, समाचार अपडेट ध्यान से देखें, निवेश संस्था के रिसर्च रिपोर्ट का उपयोग करें।

दोस्तों शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए आपको तब शेयर खरीदने होते हैं जब बाजार नीचे हो जैसा कि राकेश झुनझुनवाला ने किया था। इन्होंने टाइटन कंपनी के शेयर तब खरीदे जब वह स्टॉक बहुत छोटे था। यदि आप भी शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सभी कंपनियों के Fundamental Analysis करने होते हैं।

8. बाजार में बड़ा पैसा निवेश करें

दोस्तों आज जितने भी लोग शेयर बाजार में सफल हुए हैं उनका एक बड़ा कारण है उनका बड़ी मात्रा में निवेश करना उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि आपने ₹10000 का निवेश किया और कुछ समय बाद यह 10 गुना हो गया तो आपको ₹100000 मिलेगा जिसमें आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।

दोस्तों आप शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अच्छा खासा पैसा बचाएं और उसके बाद किसी अच्छी कंपनी के Fundamental Analysis करें और उसमें निवेश कर दें इस तरह आप शेयर बाजार में निवेश करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Share Market Se Paise Kaise Kamaye के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है और साथ ही आपको बताया है कि आप कितने तरीके से शेयर बाजार से पैसे कमा सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप सभी संतुष्ट होंगे मेरी पोस्ट को उन लोगों तक अवश्य Share करें जो शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं धन्यवाद।

FAQ : Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 

Q1. शेयर बाजार में निवेश कैसे शुरू करें?

Ans : शेयर बाजार के बारे में जानकारी हासिल करें जैसे कि शेयर बाजार कैसे काम करता है, कौन से शेयर बेहतर होते हैं और कैसे शेयर की कीमतों में बदलाव होते हैं।

Q2. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले क्या जांच-पड़ताल करनी चाहिए?

Ans : दोस्तों शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको कुछ चीजों की जांच पड़ताल करनी चाहिए जैसे कंपनी के बारे में जानें, कम्पनी का इतिहास, शेयर का इतिहास देखें और उद्योग के बारे में जानकारी लें उसके बाद ही आप निवेश करें।

Q3. शेयर बाजार में शेयर की कीमत कैसे पता लगाई जा सकती है?

Ans : आप अपने शेयर ब्रोकर की ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करके भी शेयर की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने शेयर ब्रोकर के पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

Q4. शेयर बाजार में निवेश करने से पहले किस तरह का रिस्क मैनेजमेंट किया जाना चाहिए?

Ans : निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति का विश्लेषण करें। आप अपने निवेश के लिए कितने पैसे उपलब्ध करा सकते हैं और अधिकतम कितने पैसे खोने को तैयार हैं। इससे आप अपने निवेश के लिए सही स्थिति में होंगे।

Q5. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कितना पैसा चाहिए?

Ans : शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास कम से कम 5000 रुपये से शुरू करना चाहिए। यदि आप अधिक निवेश करना चाहते हैं तो आपको अपने निवेश लक्ष्य के आधार पर निवेश कर सकते हैं। 

Q6. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कौन से शेयर अच्छे होते हैं और कौन से शेयर भी खराब होते हैं?

Ans : शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कौन से शेयर अच्छे होते हैं यह एक बड़ा प्रश्न है जिसका जवाब आसान नहीं है। एक अच्छा शेयर उस कंपनी का होता है जो अच्छे व्यवस्थापकों द्वारा चलाई जाती हो। एक अच्छा शेयर के कुछ मुख्य लक्षण होते हैं जैसे Company के Fundamental Analysis, सेक्टर के आंकड़े, बाजार के उतार-चढ़ाव आदि।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment