Ads Serving Limit क्या है – Google Ad Serving Limit Ko Kaise Hataye 2022

हेलो दोस्तों अगर आप ब्लॉगर है और आप ब्लॉग्गिंग करते है और अपने Google Adsense का Ad Network का अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करते है पैसा कमाने के लिए  तो आपने भी कभी न कभी इस प्रॉब्लम को जरूर झेला होगा या हमारे बहुत से ऐसे ब्लॉगर भाई जो की इस प्रॉब्लम को झेला है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए ये उपाय लाया है

AdSesne की Ad limit Se kaise bache या फिर अगर हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर Ad limit लग गयी है तो Ad Serving Limit Ko kaise hataye आज के आर्टिकल में हम Adsense के Ad limit से जुडी सभी जानकारी देंगे की Ad Limit क्या है और Ad Limit हमारे ब्लॉग पर क्यों लगती है और अगर आपके वेबसाइट पर Ad Limit आ गयी है तो Ad Serving Limit Ko Kaise Hataye इन सभी के बारे में हम आपको जानकरी देंगे वाले है तो फिर चलिए शुरू करते है |

Ad Serving Limit क्या है – what is Ad Limit in hindi

Google Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो की ब्लॉग या वेबसाइट पर Ad प्रकाशित करता है और उससे ही blogger की कमाई होती है कुछ साल पहले आप अपने वेबसाइट पर कम Ad दिखा सकते थे लेकिन कुछ टाइम पहले गूगल ने अपने नियम में बदलाव लाया और AdSense ब्लॉगर को अनगिनत Ad दीखाने का अनुमति दे दिया जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट अपनी मर्ज़ी से ज्यादा Ad दिखा सकते है जैसे की जो ब्लॉग्गिंग करता है और Adsense का Ad Network का इस्तेमाल करते है उन्हें पता ही होगा Google Adsense समय समय पर अपनी पालिसी में बदलाव लाता रहता है

ad serving limit ko kaise hataye

वैसे की गूगल एडसेंसे से नहीं पालिसी लायी लायी जिसका नाम है Ad Limit ये आपको ब्लॉग पर तभी आता है जब आप गलत तरीके से Ad पर क्लिक लाते है या फिर Ad पर खुद से क्लिक करते है या फिर आप अपने दोस्त , रिस्तेदार से Ad पर क्लिक करवाते है या फिर आप गलत तरीके से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते है और Ad पर क्लिक करवाते है फिर किसी सॉफ्टवेयर के द्वारा भी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते है तो Google AdSense आपके वेबसाइट पर Ad Serving limit का नोटिस भेजता है जिसके बाद आपकी वेबसाइट पर काफी कम Ad दिखाई देती है जिससे की आपकी कमाई पर इफ़ेक्ट पड़ता है |

Google AdSense Ad Serving Limit हमारे वेबसाइट पर क्यों आती है ?

आइये सबसे पहले जानते है की हमारे ब्लॉग पर Ad Serving Limit का issue क्यों आता है क्युकी जब तक हमे इस कारणो के बारे में पता नहीं चलेगा तब तक इस समस्या को हम जड़ से खत्म नहीं कर पाएंगे और बार बार Ad Serving Limit का दिक्कत आती रहेगी \

  1. जब आप अपने वेबसाइट पर गलत तरीके से Invalid Traffic को भेजते है और Ad पर क्लिक करवाते है या फिर अपने दोस्तों से या फिर Ads पर खुद ही Click करते है |
  2. अगर आप Social Media से Traffic से ट्रैफिक ला रहे है जिसमे की आप अपने Post के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करते है और अधिकांश ट्रैफिक आपका वही से आता है या Referral से आता है तो ये गूगल के नज़र में Invalid Traffic है
  3. अगर आप अपने वेबसाइट पर किसी Loding Trick या फिर bot या Software से ट्रैफिक लेते है
  4.  अगर आप अपने वेबसाइट पर ज्यादा पैसे हमारे के चक्कर में खुद से Ad पर क्लिक करते है या फिर दोस्तों से Click करवाते है
  5.  कोई आपका Hater यानि न चाहने वाला आपके वेबसाइट पर विजिट करके बार बार क्लिक कर रहा है
  6. या फिर आप कुछ ऐसा आर्टिकल को Publish कर रहे है जो की Google Adsense के Policy के खिलाफ हो
  7. आपके एडसेंसे अकाउंट का CTR काफी ज्यादा हो अगर आपका 9 से ऊपर का CTR हमेशा रहता है
  8. गूगल एडसेंसे के साथ और भी दूसरे Ad नेटवर्क का इस्तेमाल करते है जो की अच्छे ad नहीं दिखाते|

Google Adsense Ad Serving  Limit से कैसे बचे

गूगल एडसेंस के Ad Serving limit से बचने के लिए आपको सबसे कुछ नियम को Follow करना होगा जिसे की आपके ब्लॉग या Website पर Ad Serving limit का प्रॉब्लम न आये

  • अपने वेबसाइट पर Organic Traffic को बढ़ाये और ये तभी होगा जब आप नियमित रूप से Post पब्लिश करेंगे
  • अपने वेबसाइट को खुद से Open न करे और न ही अपने दोस्तों से Mobile या कंप्यूटर में Open करवाए
  • Social Media से ट्रैफिक लेना बंद कर दे
  • अपने दोस्तों , रिस्तेदारो और खुद से Ad पर क्लिक न करे
  • अपने वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा Organic ट्रैफिक लाये
  • जब भी आप कोई Article लिखते है तो उसे उसी Gamil Id से विजिट करते है की हमारा पोस्ट कैसे दिख रहा Ad दिख रहे या नहीं ये सभी काम आपको नहीं करना है
  • अगर आप wordpress का इस्तेमाल करते है तो आपको एक Ad Invalid Click Protector ( AICP ) का इस्तेमाल कर सकते है और आप Invalid Click से बच सकते है
  • अपने वेबसाइट में कम Ad लगाए अगर आप 1000 वर्ड का आर्टिकल लिखते है तो उसमे आप बस 3-4 Ad ही जगाये

Ad Serving limit को कैसे हटाए – Ad Serving Limit kaise hataye

अगर आपके वेबसाइट पर Ad serving limit आ गयी है तो आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है बस आपको कुछ नियम का फॉलो करना है जिसके बस आपको Ad limit की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी |

अगर आपके वेबसाइट पर Ad limit आ गयी तो आपको Organic ट्रैफिक बढ़ाना होगा जिसके लिए आप रेगुलर पोस्ट पब्लिश करते रहिये बहुत से लोग लोग बोलते है की Ad limit आने के बाद Ads को बंद कर दो और Manual Ads का Code अपनी वेबसाइट से हटा दो लेकिन ऐसा आपको नहीं करना है अगर आप एडसेंस की पालिसी का पालन करते है तो आपके वेबसाइट पर 10 दिन से या 1 महीने के भीतर आपके Adsense Account से Ad Serving Limit अपने आप हटा ली जाएगी और उसके बाद आपके वेबसाइट पर पहले की तरह Ad दिखाए देने लगेंगे|

फिर उसके बाद आपको ऊपर दिए गए नियम को अच्छी तरह से फॉलो करे जिसके बाद आपको आगे कभी भी Ad Serving limit का प्रॉब्लम नहीं आएगी |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में जाना जिससे की बहुत से ब्लॉगर परेशान रहते है की उनके वेबसाइट पर Ad Serving limit आ गयी अब क्या होगा तो दोस्तों मैंने आज के आर्टिकल में आपको उसी विषय के बारे में बताया की की Google AdSense Ad Serving limit Ko Kaise Hataye मुझे उम्मीद है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी अगर आयी है तो अपने सभी ब्लॉगर भाइयो के साथ इसे शेयर करे जिससे की अगर आपके साइट पर ad serving limit को कैसे हटा सकते है और आगे इससे कैसे बच सकते है आप कमेंट बॉक्स में भी अपना सुझाव जरूर दे |

FAQ : Google Ad Serving Limit Ko Kaise Hataye

 

Q1 . Ads limit क्यों आती है

Ans : जब हम अपने वेबसाइट पर Invalid Traffic भेजते है |

Q2 .विज्ञापन सीमा कितने दिन में हटेगी ?

Ans : जब आपके वेबसाइट पर Invalid Traffic आना बंद हो जाएगा तब आपके वेबसाइट से Ad Limit हट जाएगी इसमें कम से कम १० दिन का समय लगता है

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment