अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे 2022 – SEO Friendly Blog Kaise Likhe

आज हम आपको एक ऐसे टॉपिक के बारे में बताने जा रहे है जिसके विषय में काफी लोग जानना चाहते है और ये वो लोग है जो की अभी अभी अपना ब्लॉग बनाया है और ब्लॉग्गिंग करना शुरू किया है और उन्हें नहीं पता की Blog Post kaise Likhe जाते है लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही की आखिर सही तरीके से Blog Kaise likhe जिससे की हमारा आर्टिकल गूगल पे पहले पेज पर रैंक करे और हमारा ब्लॉग SEO Friendly भी हो Seo friendly Blog Post Kaise likhe जिससे की हमारा आर्टिकल गूगल में जल्दी रैंक करे Article kaise likhe इस प्रोफेशन  के फील्ड में आप खुद ही मालिक होते है और इसमें काम करने की पूरी आजादी होती है इसलिए आज के युवा ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बनाना चाहते है

तो आज आपको इस लेख के जरिये how to write a blog in hindi  इस आर्टिकल को आखरी तक जरूर पढियेगा जिससे की आपको सही और पूरी जानकारी मिल पाए तो फिर चलिए शुरू करते है |

ब्लॉग क्या होता है – what is blog in hindi

पहले के टाइम में कम ज्यादातर किसी भी बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए न्यूज़ पेपर , मैगजीन में पढ़ते थे लेकिन जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होती गयी वैसे वैसे उसकी जगह वेबसाइट ने ले लिया है आसान शब्दों में कहे तो ब्लॉग का मतलब होता है अपनी जानकारी लेख के फॉर्मेट में लोगो को किसी भी विषय में जानकारी देना यानि की जैसे हम फेसबुक पर अपनी बातो को पोस्ट के माध्यम से अपनी जानकारी साझा करते है वैसे ही हम अपने वेबसाइट पर किसी भी विषय में जानकारी साझा करके लोगो तक पहुंचाते है  ब्लॉग को एक informal या आम बातचीत करने वाली शैली में लिखा जाता है |

ब्लॉग कैसे लिखे – How to Write a Blog in hindi

ब्लॉग लिखने से पहले हमे बहुत सारी बातो का ध्यान रखना होता है और अगर आप अपने ब्लॉग पर पहला आर्टिकल लिख रहे तो ये और भी खास हो जाता है क्युकी वो कहावत तो अपने सुनी ही होगी की First Impression is Last Impression लेकिन ब्लॉग्गिंग की फील्ड में ऐसा नहीं इसमें आप धीरे धीरे ही अपने ब्लॉग लिखने के तरीके में सुधार होगा लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पहला आर्टिकल पब्लिश कर रहे तो आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है और ये भी बताएंगे की आप Blog Kaise Likhe भले ही आपका पहला ब्लॉग पोस्ट हो |

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे – blog Post kaise likhe

ब्लॉग लिखने से पहले हमे अपना एक खुद का ब्लॉग बनाना होगा या यु कहे की वेबसाइट बनाना होगा जिसके बाद ही अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है जिसके बारे में आपको आगे Step-by-Step जानकारी देने वाले है

1 . सबसे पहले अपनी भाषा चुने

ब्लॉग लिखने से सबसे पहले आपको भाषा चुननी की आप अपना ब्लॉग किस भाषा में शुरू करना चाहते है बहुत से ऐसे भाषा है जिसमे आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है जैसे हिंदी , इंग्लिश , बंगाली , उर्दू , मराठी , तेलगु आदि लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा की अगर आप ब्लॉग्गिंग में आगे तक जाना चाहते है तो आपको कोई ऐसी भाषा चुननी चाहिए जैसे इंग्लिश या फिर हिंदी जिससे ज्यादा लोग पढ़ने वाले हो क्युकी जिससे आपका ब्लॉग ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा |

2 . सही टॉपिक का चयन करे

अगर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आप किसी एक टॉपिक का चुनाव करे ब्लॉग्गिंग की भाषा में Niche कहा जाता है जिसमे आपको अच्छी जानकारी हो उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग शुरू करे जिससे की आप जल्दी बोर नहीं होंगे और आप लम्बे टाइम तक पोस्ट लिखते रहेंगे आप अपने ब्लॉग पर एक से ज्यादा टॉपिक पर भी ब्लॉग लिख सकते है बहुत से ऐसे टॉपिक है जिस पर की आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है जैसे

  • फाइनेंस
  • टेक्नोलॉजी
  • बैंकिंग
  • हेल्थ और फिटनेस
  • फ़ूड रेसिपी
  • ब्लॉग्गिंग
  • ट्रैवलिंग
  • होम डेकोरेशन
  • पेट केयर
  • लव और रिलेशनशिप
  • एजुकेशन
  • शायरी

जैसे बहुत से टॉपिक है जिस पर आप ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है  आज के टाइम में आप कोई भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते है

3 . Keyword Research करे

पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research जरूर करे जिस भी विषय पर आप आर्टिकल लिखना चाहते है उससे जुडी हुयी Keyword गूगल में सर्च करे या फिर आप किसी Keyword Research Tool की सहायता भी ले सकते है जैसे Semrush , Google Keyword Planner , Ubersuggest जैसी Tool का हेल्प ले सकते है अगर आपका ब्लॉग नया है तो आप शुरू में Low Competition Keywords का चुनाव करे जिस पर की ट्रैफिक कम हो जिससे की आपका ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक करेगा |

4 . आकर्षिक Tittle का का इस्तेमाल करे

आकर्षिक Tittle से मेरा मतलब है की अपने आर्टिकल का Title ऐसा रखे की User उस पर क्लिक करने आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करे क्युकी सबसे पहले हमारा ब्लॉग में Title ही दिखता है इसका मतलब ये नहीं की आर्टिकल किसी और बारे में है और title अपने कोई और दे दिया है हमेशा अपने ब्लॉग जिस टॉपिक पर लिख रहे है उसी से जुडी हुआ Tittle होना चाहिए Tittle को बहुत ज्यादा बड़ा या छोटा न लिखे |

5 . Tittle और URL को एक जैसा रखे

अगर आप अभी अभी ब्लॉग्गिंग शुरू किया है तो आपको अपने Title से जुड़ा हुआ ही URL भी रखे जिससे की आपका ब्लॉग रैंक होने में हेल्प होगी जैसे की https://gyaanmaster.com/blog-kaise-likhe / कभी भी अपने URL में साल या नंबर का  इस्तेमाल न करे जैसे की https://gyaanmaster.com/blog-kaise-likhe -4-tarike-2022-me- ब्लॉग -कैसे-लिखे  इस तरह का URL इस्तेमाल करने से बचे |

6 . ब्लॉग पोस्ट के लिए Image बनाये

जिस भी टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख रहे है उससे टॉपिक से जुड़ा हुआ एक अच्छा सा Image बनाये जिससे की आपका ब्लॉग देखने में आकर्षिक लगेगा और Image बनाने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आप फ्री में इमेज बना सकते है या फिर आप Pixabay , Pixels जैसी वेबसाइट से अपने टॉपिक से जुडी हुयी इमेज डाउनलोड कर सकते है लेकिन एक बात का जरूर ध्यान दे की जो भी इमेज का इस्तेमाल कर रहे है वो कॉपीराइट फ्री हो कभी भी किसी दूसरे के वेबसाइट से इमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर न लगाए हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज का इस्तेमाल करे |

7 . आर्टिकल लिखने का सही तरीका

वैसे तो आप वही आर्टिकल के बारे में लिखेंगे जिसके बारे में आपको ज्ञान है या उस विषय में जानकारी है लेकिन उससे जुडी जानकारी इक्टठा करना भी जरुरी है ताकि आप अपने आर्टिकल में उस टॉपिक की पूरी जानकारी प्रदान कर सके

इसके लिए आपको उस टॉपिक से जुड़े 5 , 6 आर्टिकल दूसरे ब्लॉग से पढ़ने होंगे यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको उनका आर्टिकल Copy , Patse नहीं करना बल्कि उनसे जानकारी हासिल करना है और पहिर उसे आप अपने शब्दों में यूनिक तरीके से लिखना है और आर्टिकल के बीच में कम से कम 1 या 2 बार अपने कीवर्ड को भी इस्तेमाल करना होगा और उसे हाईलाइट करना होगा उसके लिए आप उस कीवर्ड को Bold कर सकते है सभी जानकारी इक्क्ठा करने के बाद आपको अपनी कहानी का एक Structure बनाना है |

blog kaise likhe

आर्टिकल लिखने का एक Structure बनाना है की Main Heading क्या होगा उसके बाद Sub Heading ( H2) क्या होगा और आर्टिकल में आप कहा कहा पर क्या जानकारी देंगे समय के बाद एक आसान तरीके से आर्टिकल लिखना है जिससे की यूजर को पढ़ने और समझने में आसानी हो

जैसे की मान लिया की आपका Main Heading है कंप्यूटर क्या है , तो फिर आपका दूसरा Heading होना चाहिए कंप्यूटर का इतिहास फिर उसके बाद कंप्यूटर के भाग , कंप्यूटर के जनरेशन आदि |

कंटेंट पूरा लिखने के बाद आपको निष्कर्ष ( conclusion ) जरूर लिखना चाहिए और उसमे वो बाटे लिखनी चाहिए जिससे की यूजर अगर कोई पॉइंट बीच में नहीं पढ़ पाया या छूट गया  तो वो आपका निष्कर्ष पढ़ कर फिर से पढ़े |

8 . अपने ब्लॉग का SEO करे

आर्टिकल को पूरा लिख लेने के बाद अपने जो भी टॉपिक पर लिखा है आप उस कीवर्ड को SEO Plugin में जोर जोड़े और उस आर्टिकल से जुडी हुयी और भी कीवर्ड को जरूर जोड़े जिसे की आपका ब्लॉग दूसरे कीवर्ड पर रैंक करने की सम्भावना बढ़े |

9 . Meta डिस्क्रिप्शन और Tag का इस्तेमाल करे

अपने ब्लॉग से जुड़े कुछ वर्ड को कीवर्ड के साथ Meta डिस्क्रिप्शन में जरूर जोड़े जो की आपके SEO में हेल्प करेगा |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की SEO Friendly Blog Kaise Likhe उससे जुडी हुयी सभी जानकारी देने की कोशिश किया है और अगर आप अपना ब्लॉग पब्लिश कर रहे तो ऊपर दिए टिप्स को जरूर फॉलो करे जिससे की आपका ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक करे |

FAQ : SEO Friendly Blog Kaise Likhe

 

Q1 . ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?

Ans : – 1. Personal Blog
2. Multiple Niche Blog
3 . Micro Niche Blog
4. Affiliate blog
5.Group Blog
6.Niche blog

Q2 . ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है ?

Ans :- इसकी कोई सीमा नहीं है ये सब आपके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है इसका कोई सही जवाब नहीं है लेकिन फिर भी आप ब्लॉग्गिंग से 1० हज़ार से लेकर 1० लाख रूपये या उससे ज्यादा भी कमा सकते है

Q3 . ब्लॉग पोस्ट कितने शब्दों का होना चाहिए

Ans : ब्लॉग पोस्ट कम से कम 1०००-1500 शब्दों का होना ही चाहिए

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment