Duniya Ka Sabse Mahanga Desh Kaun Sa Hai :-जिस तरह से हमारे देश में महंगाई बढ़ रही है सभी को ऐसा लग रहा होगा की सबसे मंहगा देश भारत है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है दुनिया में बहुत से देश है जो बहुत ही महंगा है या हु कहे की ये देश उन्ही लोगो के लिए बना है जिसके पास या तो बहुत पैसा हो या बहुत अच्छी नौकरी हो वही लोग इस देश में रह पाते है आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा की तो फिर दुनिया के वो कौन से देश से जो महंगे है तो में आपको ऐसे की 10 देश के बारे में बताने जा रहा हु जो बहुत ही महंगे है तो चलिए शुरू करते है और आपको बताते है की Duniya Ka Sabse mahanga Desh Kaun Sa Hai जिसके विषय में आपको जरूर जानना चाहिए |
दुनिया का सबसे महंगा देश कौन सा है – Most Expensive Country In The World in hindi
चलिए अब आपको बताते है की दुनिया का सबसे महंगा देश कौन सा है यानि की Most expensive country in the world in hindi जिससे की आपको भी पता चल सके इस आकड़े में आपको वहा पर घर , जरूरत के समान और भी चीज़ो के आधार पर दर्शाया गया है जसिके बारे में हम आगे जानेंगे तो चलिए शुरू करते है और आपको दुनिया के 10 यानि Duniya Ke sabse Managa desh Kaun Sa Hai इस आर्टिकल के आखिरी तक पढियेगा जिससे आपको दुनिया के 10 सबसे महंगे देश के बारे में पता चल जाएगा |
10 . सिंगापुर -Singapore
एशिया के एक सुन्दर देश सिंगापुर के बारे में एक बात कही जाती है इस देश में आपको हर एक चीज़ सपने की तरह देखने को मिलेगा ऐसा हो भी क्यों न ये देश है ही इतना खूबसूरत है लेकिन यहां की महंगाई आपकी जान निकल देगी ऐसा हम इस लिए कह रहे क्यों की ये देश काफी महंगा है इसलिए इसे रईस देश भी कहा जाता है क्युकी यहां पर किसी के भी पास पैसो की कोई कमी नहीं है सब कमाते और बिंदास खाते है लेकिन जहा तक बात आयी यहां टिके रहने की तो मैं आपको बता दू की यहां पर रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है वैसे तो इस देश में हर आदमी की सुविधाओं का पूरा ध्यान दिया जाता है लेकिन अगर कोई औसतन (Average)आदमी है तो उनके लिए यहां पर टिकना बिल्कुल भी आसान नहीं है क्युकी सिंगापुर में सबसे ज्यादा कोई चीज़ है तो वो है घर जी हां आपको पुरे देश में घर खरीदना या किराये पर रहना बिल्कुल भी आसान नहीं है और यहां पर आपको आसानी से घर मिलता ही नहीं है साथ ही यहां पर ट्रांसपोर्ट चार्ज भी काफी ज्यादा है |
सिंगापुर के local लोगो को तो उतनी महंगाई तो महसूस नहीं होती क्युकी उनके पास अच्छी खासी नौकरी होती है लेकिन जो बाहर के देश से लोग आते है उनके लिए देश बहुत ही महंगा साबित होता है सिंगापुर के रेस्टोरेंट में खाना वहां सोने चांदी को खरीदने से कम नहीं है उसके लिए यहां आपको दिल खोलकर पैसा बहाना होता है सिंगापुर में तो वैसे सब कुछ ही महंगा है |
9 . लक्सेम्बर्ग -Luxembourg
ये बात तो आप जानते है ही होंगे की लक्सेम्बोर्ग का दुनिया का सबसे आमिर देशो में से एक है लेकिन ये देश आमिर के साथ साथ काफी महंगा भी है वो कहावत है न की जो कमाया वही खर्च कर दिया ये आमिर देश आपको बहुत देता है लेकिन बहुत कुछ ले भी लेता है यहां के Local लोग जिनके पास अपना घर है वो तो मौज करते है लेकिन जो यहां पर फ्रांस या यूरोप के अलग अलग देशो से काम करने के लिए आते है उनके लिए यहां पर टिके रहना आसान काम नहीं है अगर यहां कोई किराये पर मकान लेता है तो एक रूम के लिए 80 हज़ार से 90 हज़ार रूपये खर्च करना पड़ता है इससे आप समझ ही सकते है की ये कितना महंगा देश है और इस देश में खाने से लेकर और इंसान के हर जरूरत की चीज़ काफी महंगी है |
8 . उतर कोरिया – South Korea
इस बात कोई शक नहीं है की उत्तर कोरिया टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे है लेकिन जब बात महंगाई की आती है तो ये उसमे भी काफी आगे है यानि के ये देश भी काफी महंगा है यहां पर हर चीज़ बहुत ही महंगा है उत्तर कोरिया की राजधानी शहर ( Capital City ) की तो आप बात छोड़ ही दीजिये आप साउथ कोरिया के किसी भी शहर में चले जाये वो काफी महंगा है अगर आपके पास कोई अच्छी नौकरी न हुयी तो आज के दिन राजधानी में घर लेना हर किसी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है यहां दो रूम के घर के साथ एक महीने का खर्चा 4 लोगो की फैमली में कम से कम 1 लाख 30 हज़ार रूपये तक बैठता है साथ ही अगर आप यहां पब्लिक ट्रांपोर्ट के साथ ट्रेवल करते है तो आपको अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ सकता है |
7 . इजराइल – Israel
ये एक ऐसा देश है जो की बहुत ही रहस्यमई है ये एक छोटा सा ही देश है लेकिन बहुत आगे है यहां की टेक्नोलॉजी दुनिया की बेस्ट टेक्नोलॉजी में से एक है इजराइल में सबसे ज्यादा किसी भी इंसान को सैलरी दी जाती है लेकिन यहां की सरकार आपके द्वारा कमाए गए पैसो को निकल भी लेती है गेरू सलीम शहर के बारे में अपने सुना ही होगा लेकिन शायद ही ये किसी को पता हो यह काफी महंगा शहर है जब भी महंगे देशो की बात होती है इसमें इजराइल का नाम जरूर आता है यहां पर वैसे तो सब कुछ महंगा है लेकिन सबसे ज्यादा यहां पर घर खरीदना काफी महंगा और मुश्किल है क्युकी ये देश छोटा है और उस देश की जनसँख्या अच्छी खासी है एक सर्वे के अनुसार अगर आपको यहां रहना है तो आपको महीने के कम से कम 1.60 लाख से लेकर 2 लाख रूपये तक खर्च करना ही होगा |
6 . जापान – Japan
एशिया का एक और देश जो की हद से ज्यादा महंगा है वो है जापान यहां पर दूसरे देश के लोगो का बसना उतना आसान नहीं है खास कर यहां मेट्रो सिटी में तो सोचना भी बहुत मुश्किल है बात की जाये राजधानी शहर टोक्यो की तो इसे एशिया का सबसे महंगा शहर कहा जाता है क्युकी यहां पर घर लेने से लेकर खाना खाने तक में आपको अच्छे खासे पैसे देने होते है जापान के लोगो के लिए तो फिर भी ठीक है लेकिन बाहर के लोगो को आकर यहां बसना काफी मुश्किल है |
5 . बहमास – Bahamas
अब हम आपको उस देश के बारे में बताने जा रहे है जो कैरेबियन देशो में सबसे आमिर देशो में से एक है हम बात कर रहे है बहमास की यह देश दिखने में काफी खूबसूरत है लेकिन इस देश की महंगाई की बात की जाये तो इस देश में आपको रहने से लेकर खाने पीने और मौज मस्ती के लिए अच्छे खासे पैसे चुकाने पड़ते है ये देश पूरी तरह से टूरिज़म पर डिपेंड करता है यहां पर जो बाहर के देश से लोग एते है उनकी अच्छी खासी व्यव्यस्था दी जाती है और उसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे देने होते है बस यही पर आपको इस देश की महंगाई के बारे में समझ आ जायेगा इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है की यहां पर आपको एक नारियल का पानी 700-800 रूपये तक खर्च करने के बाद मिलते है और अगर आप इस देश की यात्रा पर जाते है तो आपको 2.50 लाख लेकर 3 लाख रूपये तक खर्च करने पड़ सकते है |
4 . नॉर्वे – Norway
यूरोप का एक खूबसूरत देश नॉर्वे जहा की टेक्नोलॉजी काफी हाई लेवल की है और यहां का इंटरनेट दुनिया में सबसे तेज़ माना जाता है लेकिन यहां का खर्चा भी काफी ऊपर है नॉर्वे में लोकल लोगो को रहना ही काफी मुश्किल काम है अगर आपके पास अच्छे खासे पैसे नहीं है तो आपको इस देश में रहना काफी मुश्किल होने वाला है क्युकी यहां की लाइफस्टाइल काफी हाई फाई है जो यहां के आमिर लोग है वो बहुत पैसे वाले है और जिसके पास अच्छे खासे पैसे नहीं है वो इस देश में ठीक से नहीं रह सकते है क्युकी यहां पर घर से लेकर रोजमर्या की चीज़े भी काफी ज्यादा ही महंगी है यही वजह है की यहां के लोग ज्यादातर साइकिल पर ही यात्रा करते है क्युकी इन्हे पता है की यहां पर कार चलना कितना महंगा हो सकता है और यहां पर घर लेना आपको पूरी कमाई लगा देने के बराबर है |
3 . आइसलैंड – Iceland
महंगाई के मामले में आइसलैंड भी कुछ कम नहीं है क्युकी यहां पर जो बाहर के देश के लोग काम करने आते है तब उन्हें पता चलता है की क्या हुआ आइसलैंड की लाइफस्टाइल काफी अच्छी है इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन यहां खर्च भी उतना ही है आपको यहां पर घर लेना काफी मुश्किल काम है क्युकी यहां के शहर में जल्दी किसी को घर नहीं मिल पाता ऐसे में आपको आस पास के गांव में ही रहना पड़ता है जहा का किराया भी बहुत ज्यादा होता है मतलब आपके पास अपना घर है तब तो ठीक है नहीं तो आपकी आधी कमाई किराये पर खर्च हो जाएगी |
2 . डेनमार्क -Denmark
यूरोप के बहुत सारे ऐसे देश है जो की बहुत ही महंगा है लेकिन उनमे बात की जाये डेनमार्क की तो ये सबसे महंगे देशो में से एक है अब इतना से ही समझ सकते है की डेनमार्क के राजधानी में अगर आप घर किराये पर लेना चाहते है तो आपको कम से कम 1.50 रूपये हर महीने खर्च करना होगा और अगर आपको अपना छोटा सा घर भी लेना है तो कम से कम 10 से 15 करोड़ रूपये खर्च करना होगा |
1 . स्विट्ज़रलैंड- Switzerland
सबसे महंगे देशो की सूची की बात की जाये तो स्विट्ज़रलैंड उस सूची में सबसे ऊपर आता है जी हां दुनिया का सबसे महंगा देश है स्विट्ज़रलैंड यहां सब कुछ काफी महंगा है स्विट्ज़रलैंड के रेस्टोरेंट में खाना खाने जाना अपनी आधी सैलरी की कमाई फुक देना दोनों एक ही बात है यही बात है की यहां के लोग जल्दी अपने घर के बाहर पार्टी करने के बारे में नहीं सोचते क्युकी यहां के रेस्टोरेंट में खाना काफी महंगा है और यहां पर घर लेना दुनिया में सबसे ज्यादा महंगा है ये जितना खूबसूरत देश है ये उससे ज्यादा महंगा है |
duniya ke Sabse Mahanga Desh Kaun sa hai
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने आपके दुनिया के सबसे महंगे देश के नाम यानि की duniya ke Sabse Mahanga Desh Kaun sa hai के बारे में बताया ये जानकरी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे और इसमें से आपको मनपंद देश कौन सा है जहा आप जाना चाहते है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये |