Blog क्या है और blogging कैसे करते है – what is blogging in hindi

Blogging kya Hai In Hindi जब भी हमे ऑनलाइन दुनिया में कोई जानकारी प्राप्त करनी होती है तो google पर सर्च करके उसे पा लेते है लेकिन अपने कभी सोचा है की google पर ये सारी जानकारी डालता कौन है तो हम आपको बता दे की ये जानकारी जो भी हमे मिलती है ये सभी ब्लॉग के द्वारा मिलती है जिसे हम जैसे लोग ही बनाते है आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा की blog kya Hai या फिर what is blogging in hindi इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की Blogging Kya Hai in hindi और क्या हम ब्लॉग्गिंग कर सकते है इससे जुडी सभी जानकारी आपके देंगे साथ ही यह भी बताने वाले है की Blogging से आप पैसा कैसे कमा सकते है |

ब्लॉग क्या है – what is blog in hindi

ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसमे की ब्लॉग के माध्यम से आप अपने विचारो को पूरी दुनिया के सामने अपनी भाषा में रख सकते है blog को Digital Diary भी कहा जाता है ये वेबसाइट की तरह होता है जिसमे content को public किया जाता है और समय समय पर Update भी किया जाता है blog को आम भाषा जिसमे हम आपस में बातचीत करते है उसी तरह से Content को लिखा जाता है ब्लॉग के माधयम से लोगो के पास सही जानकारी पहुचायी जाती है और इसमें आप लोगो को आकर्षित करके अपना business भी Grow कर सकते है शरुआत में ब्लॉग फ्री में बनाया जा सकता है लेकिन बाद में आप इसे अपने जरूरत के हिसाब से बदलाव भी किया सकता है फ्री ब्लॉग्गिंग में आपके ज्यादा फीचर नहीं मिलते ब्लॉग का आकार वेबसाइट के मुकाबले छोटा होता है |

ब्लॉग्गिंग क्या है – what is blogging in hindi

blog एक अंग्रेजी शब्द है जो की Web Blog का एक छोटा शब्द है जिसे ब्लॉग्गिंग भी कहा जाता है ब्लॉग के जरिये एक व्यक्ति अपने बातो को ब्लॉग के द्वारा पूरी दुनिया में अपनी बातो को शेयर कर सकता है Blog गूगल के द्वारा दिया जाने वाला एक फ्री सर्विस है और इसकी शुरुआत 1998 में हुआ था ब्लॉग का उपयोग लोग अपनी विचारो को आसानी से अपनी बातो को दुसरो तक पहुंचाने के लिए करते है ब्लॉग पर लिखी गयी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुंच जाती है जो उसके बारे में गूगल  पर सर्च करता है ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह होता है जिसे फ्री में भी बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफेस इस तरह से बनाया है इसका इस्तेमाल हर कोई आसानी से कर सकता है |

Blogging kya Hai In Hindi

ब्लॉगर की परिभाषा

ब्लॉगर उसे कहा जाता है जो की ब्लॉग का मालिक होता है जो की समय समय पर कंटेंट को पब्लिक करता है और समय समय पर अपडेट भी करता रहता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है |

ब्लॉग पोस्ट की परिभाषा

ब्लॉग पोस्ट उस कंटेंट या लिखे गए आर्टिकल को Piece कहा जाता है जिस आर्टिकल को आप बढ़ रहे है उसे Blog Post कहा जाता है जो मेरे ही द्वारा लिखा गया है इन blog post को सोशल मीडिया जैसे facebook , Twitter , Linkedin अदि पर शेयर किया जाता है |

ब्लॉग क्यों लिखा जाता है

आज से 15-20 साल पहले के लोग डायरी पत्रिका अपने सुझाव या कुछ जरुरी बाते लिखा करते थे और यर जानकारी लोगो के साथ मैगज़ीने , अख़बार के द्वारा साझा किया करते थे लेकिन आज के आधुनिक युग में लोग इंटरेनट पर लिखना पसंद करते है और इसे शेयर करते है इसी को ब्लॉग कहा जाता है ब्लॉग में किसी भी विषय में लिख सकते है ब्लॉग लिखने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है और जो काम ब्लॉग में किया जाता है उसे ब्लॉग्गिंग कहते है |

Blogging kya Hai In Hindi

ब्लॉग्गिंग की परिभाषा

ब्लॉग बनाकर उस पर रोज़ पोस्ट लिख कर उसे पब्लिक करना और अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से डिज़ाइन करना इस प्रकार के सभी काम को ब्लॉग्गिंग कहा जाता है इसे बनाने वाले व्यक्ति के समय समय पर पोस्ट को पब्लिक करना , अपडेट करना , Linking करना , SEO करना और पोस्ट पर आये कमेंट का जवाब देना इसी तरह एक ब्लॉग को चलाने के लिए ब्लॉगर जो कुछ भी करता है उसे ब्लॉग्गिंग कहा जाता है इसके द्वारा ऑनलाइन पैसे भी कमाया जा सकता है जिसके बारे में हम आपको आगे बनाएंगे |

किस विषय पर ब्लॉग लिखा जा सकता है

दुनिया करोड़ो ब्लॉगर है और हर ब्लॉगर अलग अलग विषय पर अपने ब्लॉग को लिखता है आप अपने Niche के हिसाब से ब्लॉग्गिंग कर सकते है जिस भी विषय में आपको अच्छी जानकारी हो जैसे

  • Health
  • Fitness
  • Technology
  • Finance
  • Education
  • Job & Career
  • Fashion
  • Food
  • Sports
  • Lifestyle
  • News
  • Movie
  • Gaming
  • Politics
  • Mobile
  • business

आप इनमे से कोई एक niche पर आप आसानी से लिखना शुरू कर सकते है आप चाहे तो एक से अधिक Niche पर भी अपने blog की शुरुआत कर सकते है जिसमे आपकी रूचि हो |

Blogging kya Hai In Hindi

ब्लॉग्गिंग कितने प्रकार का होता है

तो मैं आपको बता दू की ब्लॉग्गिंग 2 प्रकार के होते है

  1. Personal Blogging
  2. Professional Blogging

Personal Blogging क्या है

पर्सनल ब्लॉग्गिंग को hobby Blogging भी कहा जाता है ये वो ब्लॉगर होते है जिनके पास कोई कहानी , सत्यकथा या तजुर्बा होता है जो सबके साथ शेयर करते है ये कहानी या तजुर्बा उनके पर्सनल या निजी जीवन के बारे में भी हो सकता है या फिर किसी और के बारे में भी हो सकता है ऐसा ब्लॉग ज्यादातर फेमस लोग ही बनाते है जिसके द्वारा वो अपने विषय में आम लोगो तक या अपने चाहने वालो तक पंहुचा सके इन्हे ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना नहीं होता ये बस Hobby के तौर पर ब्लॉग्गिंग करते है इस लिए पर्सनल ब्लॉग को हॉबी ब्लॉग्गिंग भी कहा जाता है |

Professional Blogging क्या है

प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग वो लोग करते है जो की ब्लॉग्गिंग को बिज़नेस या प्रोफेशन समझते है इस ब्लॉग से वो इतना पैसा कमा लेते है जिससे की वो अपनी जरूरत पूरी कर सके या फिर सपने पुरे कर सके ये ब्लॉग एक तरह से बिज़नेस जैसा ही होता है जिसमे की मेहनत , समय , प्लानिंग की जरूरत होती है और काम करते रहना होता है तभी उन्हें इसका फल मिलता है प्रोफेशनल ब्लॉगर पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करके रखते जिससे वो पैसे कमा लेते है |

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग्गिंग से आप बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते है लेकिन ये इतना आसान नहीं है ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना सबसे पहले आपको रेगुलर कंटेंट लिखना होगा वो भी यूनिक कही से कॉपी करके नहीं अगर कॉपी कंटेंट नहीं होना चाहिए अगर आप कॉपी कंटेंट लिखेंगे तो आपका पोस्ट रैंक नहीं होगा और आपके साइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा और  जब तक अपने साइट पर ट्रैफिक नहीं आएगा तब तक आप पैसा कमाने के बारे में सोच भी नहीं सकते क्युकी सब कुछ ट्रैफिक के ऊपर ही निर्भर होता है जब आपके साइट पर ट्रैफिक आने लगे तो इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके ब्लॉग्गिंग से आप अच्छा पैसा कमा सकते है

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Advertising
  • Donations
  • E-Book
  • Online Course

ब्लॉग्गिंग कौन कर सकता है

आपके मन में ये सवाल जरूर होगा की क्या मैं भी ब्लॉग्गिंग कर सकता हु तो इसका सीधा सा जवाब है जी हां आप बिलकुल ब्लॉग्गिंग कर सकते है ब्लॉग्गिंग कोई भी कर सकता है बस आपको लिखने में दिलचस्पी होनी चाहिए ब्लॉग्गिंग किसी भी आयु के लोग कर सकते है जैसे स्टूडेंट , बिजनेसमैन , हाउसवाइफ , बुजुर्ग हर वो व्यक्ति ब्लॉग्गिंग कर सकता है जिसके पास लिखने के लिए कुछ न कुछ है और लिखने में उसे रूचि होनी चाहिए |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने हमने जाना की Blogging kya Hai in hindi और इससे आप कैसे शुरू कर सकते है जिसके बारे में मैंने आपको जानकारी देने की कोशिश अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और नीचे कमेंट बॉक्स में भी अपनी राय जरूर दे |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “Blog क्या है और blogging कैसे करते है – what is blogging in hindi”

Leave a Comment