फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए (7+ तरीके)- Freelancer Se Paise kaise Kamaye

Freelancer Se Paise kaise Kamaye : अगर आप एक स्कीलफुल व्यक्ति है और आप ऑनलाइन घर बैठे कमाई करने के माध्यम के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए Freelancing सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। Freelancing रूप से काम शुरू करने के लिए आपके पास कोई ऑफिस या खुद का वेबसाइट होने की कोई जररूत नही होती है। आप केवल लोगो से बात करके उनका काम करके उनसे पैसे प्राप्त कर सकते हो।

इसे ही एक रूप से Freelancing कहा जाता है। अगर आप भी जानना चाहते है कि आप Freelancing se paise kaise kamaye तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको सभी तरह की जानकारी प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Freelancer क्या होता है? – What is freelancing in hindi

जो व्यक्ति freelancing काम करके पैसे कमाते है इन लोगो को Freelancer माना जाता है। जिस तरह हम किसी ब्लॉग लिखने वाले व्यक्ति को Blogger कहते है इसी तरह Freelancing काम करने वाले व्यक्ति को Freelancing कहा जाता है।

Freelancing से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है?

अगर आप एक फ्रीलांसर है और आपको पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी फील्ड में फ्रीलांसिंग करना चाहते है आपके पास उस काम से जुड़ा वर्क एक्सपीरियंस जरूर होना चाहिए। साथ ही आपके पास अपना एक पोर्टफोलियो होना चाहिए। जब आप किसी को अपना पोर्टफोलियो शेयर करते है तो आपको नए क्लाइंट मिलने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है।

Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपके पास active internet connection का होना भी जरूरी होता है। जब तक आपके पास एक एक्टिव internet connection नही होगा, आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म या फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म को ही ऑपरेट नही कर पायेंगे। इसी कारण से आपके पास एक्टिव internet connection का होना काफी जरूरी हो जाता है।

फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाए – Freelancer Se Paise kaise Kamaye

आप अगर आज के समय में Freelancing के तौर पर पैसे कमाना चाहते है तो आज हम आपको सभी काम के प्रोफाइल से अवगत कराएंगे0 जिसके माध्यम से आप Freelancing करके पैसे कमा सकते है।

1. Digital Marketing करके पैसे कमाए

अगर आप Digital तौर पर मार्केटिंग करने की समझ है तो आपके लिए फ्रीलांसिंग तौर पर काम करना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। आप Digital Marketing के अंदर कई तरह के प्रोफाइल के अंदर काम कर सकते है। अब यह आपके ऊपर है कि आप कौन से प्रोफाइल पर काम चाहते है। आप चाहे तो आप SEO, SEM, SMM, Content Marketing, PPC Advertising और lead generation का काम कर सकते है। अगर आपको इनमें किसी भी एक प्रोफाइल का काम अच्छे से आता है तो आप Digital Marketing करके कमाई कर सकते है।

2. Web Development करके पैसे कमाए

अगर आप एक Developer है और आप फ्रीलांसिंग तौर पर काम करना चाहते है तो आप Web Developer बनकर काम कर सकते है। आज छोटी से छोटी कंपनी web पर प्रेजेंस को फील करना चाहती है जिसके लिए उनको वेबसाइट को क्रिएट करना होता है। आप चाहे तो आप Web developer के तौर पर लोगो के लिए या कंपनीज के लिए वेबसाइट बनाने का काम कर सकते हैं।

आप एक फ्रीलांसर के तौर पर महीने में 2 से 3 वेबसाइट को क्रिएट करके भी प्रति महीने लाखो की कमाई कर सकते है। अगर आप सोच रहे है कि आप Web Development का काम फ्रीलांसिंग के तौर पर करने के लिए क्लाइंट कहा से लेकर आएंगे तो उसके लिए आप फ्रीलांसिंग पोर्टल और अन्य ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्रदान करने वाले ग्रुप को ज्वाइन करना होगा।

3. Blogging करके पैसे कमाए

अगर आप एक Blogger है लेकिन आप अपने आप को Freelancing की कैटेगरी में नही रखते है तो यह आपकी गलती है। आप अगर एक Blogger है तो आप एक Freelancer ही है। आप Blogger बनकर खुद का एक ब्लॉग साइट बनाकर पैसे कमा सकते है। आप अपना ब्लॉग साइट किसी एक टॉपिक से संबंधित भी बना सकते है और आप चाहे तो आप उसे multi niche भी कर सकते हैं। आप ब्लॉग बनाकर उसे अच्छे से मैनेज कर करके अपने ब्लॉग साइट को रैंक करवा सकते है और कुछ दिनों में Google AdSense का अप्रूवल प्राप्त करके पैसे कमा सकते है इस तरीके से आप Blogging करके भी पैसे कमा सकते है।

4. Content Writing करके पैसे कमाए

अगर आप एक Content Writer है तो आपके लिए फ्रीलांसिंग तौर पर काम करना ज्यादा अच्छा होता है। आप जब फ्रीलांसिंग तौर पर content writing का काम करते है तो आपको किसी ऑर्गेनाइज के लिए काम नही करना होता है बल्कि आप अपने खुद के पोर्टफोलियो को built करने के लिए पैसे कमाते है। आप एक Freelance Content Writer के रूप में नए है तो आप लोगो से 10 पैसे पर वर्ड चार्ज करके अपने करियर की शुरुआत कर सकते है वहीं अगर आप एक अनुभवी content writer है तो आप 1 रुपए से लेकर 10 रुपए पर वर्ड तक का चार्ज कर सकते है।

अब आप सोचते होंगे कि आप अपने लिए नए क्लाइंट कहा से प्राप्त करेंगे तो आपको बता दे कि LinkedIn का उपयोग करके या फिर अपनी खुद की एक वेबसाइट क्रिएट कर सकते है और उसपर organic seo करके अपने वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करके गूगल के द्वारा भी नए क्लाइंट को प्राप्त कर सकते है।

5. Graphic Designing करके पैसे कमाए

अगर आपको ग्राफिक्स को क्रिएट करके की और उसे edit करने की अच्छी खासी समझ है तो आप एक Graphic Designer के रूप में भी Freelancing तौर पर काम कर सकते है। आप एक Freelancer Graphic Designer के तौर पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आप प्रति दिन आसानी से 40 डॉलर से लेकर 100 डॉलर की कमाई केवल दिन में 3 से 4 घंटे काम करके कमा सकते है। आप चाहे तो आप फ्रीलांसिंग काम करने के लिए क्लाइंट फ्रीलांसिंग पोर्टल से भी ले सकते है या फिर आप लिंकेडीन  का उपयोग करके भी Graphic Designing का काम फ्रीलांसिंग तौर पर कर सकते है।

6. Blockchain Development करके पैसे कमाए

पिछले कुछ वर्षो से विश्व भर में एक नई इंडस्ट्री सामने आई है जिसे Blockchain के नाम से जाना जाता है। आज के समय में Blockchain Technology का उपयोग एजुकेशन, हेल्थ और अन्य इससे संबंधित फील्ड में उपयोग किया जाता है। अगर आपको Blockchain Technology के बारे में जानकारी है कि किस तरह से काम करता है? तो आपके लिए कमाई का नया सोर्स खुल गया है। आप फ्रीलांसिंग के तौर पर Blockchain Development का काम करके पैसे कमा सकते है। आप एक Blockchain Developer के रूप में काम करते है तो आप प्रति घंटे 30 डॉलर से लेकर 40 डॉलर तक की कमाई कर सकते है।

7. Translator बनकर पैसे कमाए

आप अगर इंग्लिश, हिंदी के अलावा भी अन्य कोई इंटरनेशनल या राज्य की भाषा का ज्ञान रखते है तो आप एक Translator के तौर पर काम कर सकते है। अगर आपको फ्रेंच, जर्मन, जैपनीज और चाइनीज भाषा आती है तो आप एक translator के तौर पर काम कर सकते है। आप फ्रीलांसिंग पोर्टल पर एक Translator के रूप में काम करके पैसे कमा सकते है। आप अगर एक अनुभवी ट्रांसलेटर है तो आप प्रति घंटे 40 डॉलर से लेकर 60 डॉलर तक की कमाई कर सकते है।

Freelancing करने के क्या फायदे है? – Advantages of freelancing in hindi

अगर आप एक फ्रीलांसर है और आप फ्रीलांसिंग करते है तो उसके कई फायदे है जिसके बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है। हमने इस सेक्शन में आपको वहीं सब बताने का प्रयास किया है,

● आप कही पर भी रहकर फ्रीलांसिंग के काम को शुरू कर सकते हो।

● फ्रीलांसर के तौर पर काम करने के लिए आपको एक भी रुपए खुद से खर्च करने की कोई जरूरत नही है।

● एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करने के लिए आपके पास केवल इंटरनेट और लैपटॉप या मोबाइल का होना जरूरी है।

● आप किसी भी क्लाइंट से अपने चार्ज के अनुसार पैसे मांग सकते है।

● आप एक फ्रीलांसर के तौर पर किसी भी इंडस्ट्री में काम करके कर सकते है।

इसे भी पढ़े : 

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Freelancer Se Paise kaise Kamaye के बारे में जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पोस्ट सहायक लगा होगा। अगर ऐसा है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने संगी-साथी के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में Freelancing से पैसे कैसे कमाए? से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में संपर्क करके हमसे सवाल पूछ सकते है।

FAQ: Freelancer Se Paise kaise Kamaye

Q1. आप फ्रीलांसिंग से कितना पैसा कमा सकते है?

Ans : आप एक फ्रीलांसर के तौर पर कितना पैसा कमा सकते है? यह आप फ्रीलांसिंग अनुभव और आपके diversify portfolio पर निर्भर करता है। अगर आप एक अनुभवी व्यक्ति आप किसी भी तरह के प्रोफाइल से Freelancing करके प्रति महीने लाखो की कमाई कर सकते है।

Q2. Freelancing काम कैसे शुरू करे?

Ans : आप एक Freelancer के तौर पर काम कभी भी किसी भी अवस्था में कर सकते है। आपको केवल इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी प्रोफाइल में काम करना चाहते है आपके पास इस काम को करने का अनुभव होना चाहिए। अगर ऐसा है तो आप किसी भी समय फ्रीलांसिंग का काम शुरू कर सकते है।

Q3. सबसे ज्यादा डिमांड वाली फ्रीलांसिंग जॉब कौन सी है?

Ans : आप अगर एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करना चाहते है तो आप डाटा एंट्री, कॉन्टेंट राइटिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग जैसे प्रोफाइल में काम करके फ्रीलांसिंग से काम कर सकते है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment