जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे (8 तरीके) – Gmail ID Ka Password Kaise Pata Kare

आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Gmail ID Ka Password Kaise Pata Kare के बारे में अगर आप अपनी Gmail ID का Password भूल गए हैं या फिर आपको पता नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से अपने Google Account का Password पता कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने आपको Google Account का Password पता करने के जितने भी तरीके बताए हैं वह बहुत आसान है और आप बहुत ही जल्द Mobile Se Google Account Ka Password पता कर सकते हैं 

दोस्तों बिना गूगल अकाउंट के हम किसी भी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हमारे पास एक Gmail Account का होना जरूरी होता है जिसकी मदद से हम Google की Service के साथ अलग-अलग प्रकार के Apps इस्तेमाल कर सकें।

ज्यादातर लोग Gmail ID का इस्तेमाल तभी करते हैं जब उन्हें जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में अधिकतर लोगों के द्वारा Gmail ID बनाकर उसका Password छोड़ दिया जाता है या भूल जाते हैं। 

फिर आगे चलकर उन्हें अगर कभी अपने Gmail ID के Password की जरूरत होती है तो उन्हें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी इसी प्रकार की समस्या होती है तो यहां पर हम आपको Gmail ID Ka Password Kaise Pata Kare के बारे में Complete Guide करें।

Gmail ID का Password कैसे जाने – Gmail Ka Password Kaise Pata kare 

Apni Gmail ID Ka Password पता करने के लिए आपके पास वही मोबाइल फोन होना चाहिए जिस मोबाइल फोन में आप वह Gmail ID और Password इस्तेमाल कर रहे थे। इसके साथ-साथ जिस मोबाइल नंबर की मदद से अपने Gmail ID बनाई थी वह SIM Card भी आपके मोबाइल फोन में होना चाहिए।

आपकी SIM Card पर मैसेज आने की सुविधा Enable होनी चाहिए क्योंकि किसी भी Gmail ID का Password पता करने के लिए आपको मोबाइल फोन की जरूरत पड़ती है। इसलिए मोबाइल नंबर के साथ साथ मोबाइल फोन दोनों आपके नजदीक ही होने चाहिए।

इसके बाद आप हमारे द्वारा बताए गए चरण अपनाकर बहुत आसानी से Google Ka Password पता कर सकते हैं। अगर आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स मिस करते हैं तो आपको Gmail Account Ka Password नहीं मिल पाएगा तो पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ें।

1. Browser

जैसी जैसी तकनीक बढ़ रही है गूगल भी अपने ब्राउज़र को Latest Feature के साथ अपडेट करता रहता है। ऐसे में अब अगर आप कहीं पर कोई Password दर्ज करते हैं तो वह ब्राउज़र में Auto Save हो जाता है।

इसी प्रकार जब आप पहली बार अपना Google Account बनाते हैं और वहां पर Password Enter करते हैं तो वह ब्राउज़र में Auto Save हो जाता है। इसी की मदद से आप दोबारा से अपनी Gmail ID का Password पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के Chrome Browser में जाएंगे। वहां पर आपको अपनी Profile Photo वाले आइकन पर क्लिक करना है जो सीधी तरफ ऊपर की और दिखाई देती है।
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने छोटा सा Pop Up ओपन होगा जहां पर नीचे की तरफ आप Password Manager वाले विकल्प का चुनाव करेंगे।

email id ka password kaise pata kare

  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने उन सभी Passwords की सूची आ जाएगी जो आपने यहां पर Auto Save किए हैं।
  • इस वाले भाग से Password पता करने के साथ आप उन्हें Edit और Delete भी कर सकते हैं।

2. Mobile Number

मोबाइल नंबर की मदद से भी आप बहुत आसानी से अपनी Gmail ID का Password पता कर सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जिन्हें अगर आप पूरा करते हैं तो आपको आपकी Gmail ID का Password बहुत जल्द पता चल जाता है।

इस तरीके से Gmail ID का Password पता करने के लिए आपके पास वही SIM Card होना जरूरी है जिससे आपने Gmail ID बनाया था। अगर आपके पास वही मोबाइल फोन मौजूद है तो ठीक है अन्यथा आप नए मोबाइल फोन में वही SIM Card Insert करेंगे।

इसके साथ-साथ आपको उसी स्थान पर बैठ कर सकते Gmail ID का Password पता करने का प्रयास करना है जिस स्थान पर बैठकर आपने पहले Gmail ID बनाई थी। इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन की लोकेशन ऑन करें।

इसके बाद आप –

  • Google Chrome Browser में जाएंगे और वहां पर Google Account लिखकर Search करेंगे।
  • उसके बाद आप पहले वाले वेब पेज को ओपन करेंगे जहां पर आपको Sign In का पेज दिखाई देगा।
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपनी Email ID दर्ज करनी है। उसके बाद आप Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब यह आगे आपसे Password पूछेगा क्योंकि Password तो आपको पता नहीं है तो आप अपनी अनुसार यहां पर कोई भी Password दर्ज कर सकते हैं ध्यान रखें कि यह Password आपको आगे तक याद रखना है।
  • इस प्रकार आप मोबाइल नंबर के मदद से अपनी Gmail ID का Password पुनः स्थापित कर सकते हैं।

3. मोबाइल नंबर के बिना

इस तरीके से अपने गूगल अकाउंट का Password पता करने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं है। अगर आपके मोबाइल फोन में वह Email ID पहले से ही Logged हैं आप उसका Password पता करना चाहते हैं या फिर उसे बदलना चाहते हैं।

तो इस तरीके से अपने गूगल खाते में Log In करने के बाद बहुत आसानी से Password बदल सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले-

  • अपनी Gmail के Login Page में जाएंगे और वहां पर Gmail ID दर्ज करने के बाद Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आप वहां पर Try Another Way का विकल्प देखेंगे जिसमें आप से पूछा जाएगा कि क्या आपके पास आपका मोबाइल फोन है जिसमें पहले से वह गूगल अकाउंट है।
  • अगर है तो ऐसी स्थिति में आपके मोबाइल फोन पर एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इस प्रकार के नोटिफिकेशन में अधिकतर कोई अंक होता है।
  • आपको उस अंक को Choose करना होता है। इसके लिए आप जैसे ही YES वाले बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही उसी पेज में आपको एक अंक दिया जाएगा।
  • अब आपके मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जहां पर आपको उसी अंक का चुनाव करना है।
  • इस प्रकार आपका Sign In Approved हो जाएगा और जीमेल का Password बदलने के लिए एक नया पेज खुलेगा। 
  • आप यहां पर नया Password बना सकते हैं और उसे भविष्य के लिए सुरक्षित कर सकते हैं।

4. Account Creation Date

अगर आपको याद है कि आपने अपना जीमेल अकाउंट किस Month, किस Date और किस Year को बनाया था तो आप इस तरीके से भी बहुत आसानी से अपनी Gmail ID का Password पता कर सकते हैं।

हालांकि यह तरीका थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप इस तरीके से अपना Password पता करने के साथ-साथ उसे बदल भी सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले फिर से अपने Gmail ID के Login Page में जाना है।

  • उसके बाद आप I Don’t Have My Phone वाले विकल्प का चुनाव करेंगे। ऐसा करने से आपके सामने एक नया पेज खुलकर आता है।
  • अब आपको यहां पर Month और Year Select करना है और उसके बाद आप फिर से Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अगले पेज में आपको Recovery Email दर्ज करना होता है जिसे आपने खाता बनाते समय दर्ज किया था।
  • उसके बाद उस Recovery Email पर एक Password भेजा जाएगा जिसे दर्ज करने के बाद आप Verify कर लेंगे।
  • उसके बाद आपके सामने Gmail ID का Password Change करने के लिए पेज खुल जाएगा।

5. Last Remembered Password

यह भी बहुत अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप अपने गूगल खाते का कोड पता कर सकते हैं। Last Remembered Password की मदद से Gmail ID का Password पता करने के लिए आप सबसे पहले अपनी Gmail ID में Sign In करेंगे।

  •  वहां पर Gmail ID दर्ज करने के बाद आप Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपसे Password मांगा जाएगा क्योंकि आपको Password तो पता है नहीं तो आपको Forgot Password वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको फिर से वही Gmail ID दर्ज करनी है।
  • इसके बाद आपके सामने Enter the Last Password You Remember का विकल्प आएगा। इसमें आपको वह Password दर्ज करना है जो आपने पहले कभी ना कभी इस्तेमाल किया था।
  • अब आपके पास Gmail ID Change करने के लिए नया पेज खुलेगा। इसमें आप नया Password दर्ज करने के बाद अपना Gmail ID इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. Google Account

 यह बहुत आसान तरीका है जिसकी मदद से आप अपनी Gmail ID का Password पता कर सकते हैं हालांकि इस तरीके के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको-

  • मोबाइल फोन के Gmail App को ओपन करना है उसके बाद आप सबसे ऊपर सीधी तरफ अपनी Gmail की Profile Photo पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने छोटा सा Pop Up Open होगा जहां पर आपको Manage Your Google Account वाले विकल्प का चुनाव करना है।

  • अब आपके सामने आपकी Gmail ID की सभी Details Open हो जाएंगी जहां पर आपको Personal Info वाले वाली सेक्शन में जाना है।

  • Personal Info वाले भाग में जाकर आप अपनी Gmail ID कि कुछ बेसिक जानकारी देखेंगे जैसे Name, Gender, Content Info, Phone
    Number आदि।
  • इसी तरह सभी जानकारियों को देखते हुए आप नीचे की तरफ Password वाला विकल्प देखेंगे। आपको इसी पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आप अपने आप को Verify करके अपना Password पता कर सकते हैं।

7. Other Email Account

अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से अपनी Gmail ID का Password पता नहीं कर पा रहे हैं तो आप किसी अन्य Gmail ID या Email को दर्ज करें। इसमें गूगल के कर्मचारी आपके द्वारा की गई Request को Review करने के लिए 3 से 5 दिन का समय लेंगे।

इन दिनों के दौरान आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल पर सूचना प्राप्त होगी की Recover Your Gmail Account होने के लिए तैयार है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसका कारण भी आपको बताया जाएगा।

साथ में आपको लिंक भी प्रदान किया जाएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप Set New Password वाले पेज में जाएंगे और नया Password सेट करने के बाद अपने गूगल खाते में इस्तेमाल कर सकते हैं।

8. Help Center

इसके बाद भी अगर आप किसी भी तरह से अपनी Gmail ID का Password Retrieve नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए आप Help Centre की मदद ले सकते हैं। 

Gmail Support मे जाकर आप अपनी समस्या का समाधान खोज सकते हैं। इसके लिए वहां पर आपको जाकर अपनी समस्या के बारे में लिखना होगा। उसके बाद गूगल के Experts के द्वारा आपके एप्लीकेशन पर विचार करके आपको संपर्क किया जाएगा।

इसे भी पढ़े : 

निष्कर्ष

आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Gmail ID Ka Password Kaise Pata Kare के संबंध में जानकारी दी है जहां पर हमने आपको कंपनी Gmail ID का Password पता करने के सात अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया है।

इन तरीकों से भी अगर आप अपने Gmail ID का Password पता नहीं कर पा रहे हैं तो आप अंत में हेल्प सेंटर की भी मदद ले सकते है। उम्मीद करते हैं आप को इस पोस्ट से अच्छी जानकारी मिली होगी और आप बहुत आसानी से पोस्ट को पढ़ने के बाद अपनी Gmail ID का Password पता कर पाएंगे।

FAQ : Gmail Ka Password kaise Pata kare

Q1. 8 अंकों का अच्छा पासवर्ड क्या होता है?

Ans : जिसमे आप Alphabate , Number और एक स्पेशल कैरेक्टर ( जिसमे @ , ! , . & आदि जैसे वर्ड ) और कम से कम एक Capital Latter का इस्तेमाल करते है वो आपका 8 अंको का अच्छा पासवर्ड हो सकता है |

Q2. मैं अपने सभी पासवर्ड कैसे याद करूं?

Ans : अपना पासवर्ड याद रखने के लिए कुछ ऐसे वर्ड का चयन करे जो आपको याद रहे और अगर आप पासवर्ड भूल जाते है तो आप किसी जगह पर उसे लिख ले और आप उसे कुछ टाइम तक उसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको पासवर्ड याद हो जाएगा

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment