आज इस पोस्ट में हम Quora से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। बहुत सारे लोग इंटरनेट के इस जमाने में भी Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में नहीं जानते हैं। इसके अलावा अधिकतर लोग Quora Kya Hai और इसका प्रयोग कैसे किया जाता है आदि के बारे में भी नहीं जानते हैं।
इन सभी की जानकारी इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक ही जाएगी। वर्तमान समय में इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं इन्हीं तरीकों में से एक है सोशल मीडिया की मदद से पैसा कमाना। Quora भी एक Social Media Platform है जिस पर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अधिकतर लोग सोचते हैं कि Quora पर सिर्फ Question और Answer की मदद से ही पैसे कमाए जा सकता है लेकिन यह सही नहीं है। ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप इस Platform से पैसा कमा सकते हैं। उन सभी तरीकों की जानकारी यहां पर विस्तार पूर्वक दी जाएगी।
Quora क्या है? (What Quora In Hindi)
सबसे पहले आपको इस Platform के संबंध में जानकारी देते हैं। दोस्तों यह एक Online Question Answer Forum है जहां पर दुनिया भर के लोग अपने सवाल पूछते हैं और उनके जवाब प्राप्त करते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को यहां पर पूछे गए सवाल का जवाब आता है तो वह यहां पर जवाब लिख सकता है उसके लिए खाता बनाने की जरूरत पड़ती है। Quora को Micro Blogging Site के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर आप कुछ शब्दों में अपने भाव प्रदर्शित कर सकते हैं।
हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि Quora पर आप किसी भी प्रकार के सवाल पूछ सकते हैं। आपको जिसमें विषय के संबंध में परेशानी आती है आप उससे संबंधित प्रश्न यहां पर पूछ सकते हैं।
Quora पर सवाल पूछने का सबसे बड़ा फायदा है कि यहां पर लोगों के सवालों का जवाब Experts लोगों के द्वारा दिया जाता है। यह Platform App और Website इन दोनों रूपों में मौजूद हैं। वर्तमान समय में इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा यूज़र है।
Quora की स्थापना किसने की
एडम डीएंजलो और चार्ली चीवर के द्वारा साल 2009 में Quora को बनाया गया था पहले यह दोनों फेसबुक में कर्मचारी थे। हालांकि इसे साल 2010 में लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था।
वर्तमान समय में यह दुनिया का सबसे बड़ा Question Answer Platform है जहां पर सवाल जवाब करने के साथ-साथ पैसे कमाने के कई तरीके भी मौजूद है जिनके बारे में पोस्ट में बात की जाएगी।
Quora को Download कैसे करें
वैसे तो आप Browser से Quora Site को Access करके भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप इसके एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से Quora App Download कर सकते हैं।
Quora से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
Quora से पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं होती है अगर आप Internet User हैं और आपके पास मोबाइल फोन या लैपटॉप में तो आप बहुत आसानी से Quora पर काम करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको Quora पर खाता बनाने के साथ-साथ Space, मंच आदि मनाना होगा और कुछ महीने सक्रिय रूप से काम करके Real Followers Gain करने होंगे। उसके बाद आप यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Quora से पैसे बनाने के लिए जरूरी चीजों के बारे में नीचे बताया है-
- आपके पास लेटेस्ट मोबाइल फोन/लैपटॉप होना चाहिए।
- Quora पर आपका खाता होना चाहिए साथ ही इसमें Quora Space भी होना चाहिए।
- आपको प्रतिदिन यहां पर पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब देना होगा ताकि आपके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बन सके।
- आपको हमेशा वैसा Content Quora पर पोस्ट करना पड़ेगा जो लोगों को पसंद आ सके।
- ऐसा करने से कुछ ही समय में आपके Followers हो जाते हैं उसके बाद आप नीचे बताए गए तरीकों से Quora से पैसा कमा सकते हैं।
Quora से पैसे कैसे कमाए – Quora Se Paise kaise kamaye 2023
वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिनकी मदद से Quora पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन उन तरीकों से आप तभी पैसा कमा पाते हैं जब आप को उनके बारे में पूरी जानकारी होती है।
यहां हम आपके साथ Quora से पैसे कमाने के तरीके और आप किस प्रकार उन तरीकों को फॉलो करके वास्तव में पैसा कमा सकता है आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।
1. Quora Space
यह Quora से पैसे कमाने का पहला और सबसे शानदार तरीका है। Quora Space को आप Facebook Group की तरह समझ सकते हैं जिस में अनलिमिटेड लोग जुड़ सकते हैं। इसे आप स्पेस या मंच कह सकते हैं जिससे भी पैसा कमा सकते हैं।
हिंदी में इसका मतलब जगह बनाना भी होता है। इस प्रकार Quora Space वह जगह होती है जहां पर आप Quora की मदद से Blogging कर सकते हैं। इसके लिए आपको Quora पर कुछ दिन Active रहना होता है।
तभी आपकी Profile पर यह Option Enable होता है। आप हिंदी या इंग्लिश में Quora Space को बना सकते हैं। अगर आप अंग्रेजी में इसे बनाते हैं तो Quora के द्वारा चलाए जाने वाले Ads से आप पैसा कमा सकते हैं। हिंदी में अभी यह सुविधा नहीं है।
2. Quora Partner Program
यह भी Quora से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है जिसे हाल ही में लांच किया गया है। Quora Partner Program की मदद से आप यहां पर पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब देकर पैसा बना सकते हैं।
इसकी मदद से पैसा कमाने के लिए आपके द्वारा Post किए हुए Content पर एक लाख से ज्यादा Views होने चाहिए साथ ही उस पर User Engagement भी अच्छा होना चाहिए।
उसके बाद आप को Quora Partner Program Join करने का निमंत्रण दिया जाएगा। आप उसे Join करके यह पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देगा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में समय लग सकता है।
3. Affiliate Marketing
यह भी एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से Quora से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप इस Platform का इस्तेमाल करते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा कि लोग यहां पर Best Mobile Phone, Best Smart Watch आदि के संबंध में सवाल पूछते रहते हैं।
अगर आपको इन सब के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप लोगों के द्वारा पूछे जाने वाले इस प्रकार के सवालों का जवाब दे सकते हैं। अंत में आप संबंधित उत्पाद को खरीदने की Link दे सकते हैं जिसे Affiliate Link कहा जाता है।
जैसे ही किसी व्यक्ति के द्वारा आपकी उस लिंक से संबंधित उत्पाद को खरीदा जाता है तो आपको सम्बन्धित एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है जिससे आपकी कमाई होती है। इसके लिए आप Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate आदि Join कर सकते हैं।
4. eBook Sell
Quora एक ऐसा स्थान है जहां पर वैसे लोग बहुत आसानी से मिल जाते हैं जो नई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं। इस प्रकार आप यहां पर ही ईबुक बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप एक अच्छे लेखक हैं तो आप अच्छी सी किताब लिखकर उसकी Online eBook बना सकते हैं और फिर उसे Quora पर पूछे गए सवालों के जवाब के रूप में पेश कर सकते हैं।
इससे लोग आपके बारे में जानते भी हैं और अगर आपके द्वारा बनाई गई उस ईबुक को खरीदते हैं तो आपकी कमाई भी होती है। साथ ही साथ ज्यादा शोहरत और पैसा कमाने के लिए आप सोशल मीडिया की भी मदद ले सकते हैं।
5. Quora Advertisement
अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और आप अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार कराना चाहते हैं तो यह सुविधा आपको यहां पर मिलती है जिसमें आप अपने बिजनेस से जुड़े सवाल जवाब करते हैं।
अक्सर आपने देखा होगा कि Google Ranking में Quora की स्थिति काफी ऊपर होती है तो यूजर को आपके बिजनेस के बारे में सबसे पहले यही से जानकारी मिलती है।
इस प्रकार आप अपने बिजनेस का प्रमोशन करके अपनी Sales में वृद्धि कर सकते हैं साथ ही विज्ञापन की मदद से भी पैसा कमा सकते हैं। इससे Quora और आपके बिजनेस दोनों का फायदा होता है।
6. URL Shortener
वैसे तो यह Quora से पैसे कमाने का Indirect तरीका कहा जा सकता है लेकिन फिर भी यह पैसे कमाने के लिए अच्छा है। इसमें आप URL Shortener की मदद से पैसा कमाते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Quora पर आप पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब दे सकते हैं। इस प्रकार वहां पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में आप लिंक प्रदान कर सकते हैं। ध्यान रहे आप यहां पर वही लिंक लगाएंगे जो URL Shortener की मदद से Short की गई हो।
जैसे ही किसी User के द्वारा उस लिंक पर क्लिक किया जाता है तो पहले उसे विज्ञापन दिखाई देता है उसके बाद वह मुख्य वेबसाइट पर Redirect होता है। इस विज्ञापन की बदौलत आपकी कमाई होती है।
7. Paid Promotion/Sponsorship
यह तरीका तब प्रभावी रूप से काम करता है जब आपकी Quora Profile/Space पर काफी अच्छी मात्रा में Followers हो जाते हैं। जब आप Quora पर अच्छे Followers Gain कर लेते है तब बड़े-बड़े ब्रांड और कंपनी आपसे संपर्क करते हैं।
वास्तव में वो आपकी प्रोफाइल के माध्यम से अपने बिजनेस का प्रमोशन कराना चाहते हैं जिसके बदले में आपको पैसा दिया जाता है। आप इसी प्रकार से Paid Promotion या Sponsorship करके भी Quora पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी ईमेल पर Active रहना पड़ता है।
8. Refer And Earn
इस तरीके से भी Quora से बहुत अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। यह एक ऐसा तरीका होता है जिसमें आपको कुछ Referral Programs को Join करना होता है और उसकी रेफरल लिंक को अपने यार दोस्तों के बीच शेयर करना होता है।
जैसे ही कोई यूजर आपके द्वारा साझा की गई लिंक पर क्लिक करके संबंधित ऐप या वेबसाइट पर अपना खाता बनाता है तो आपको रेफरल कमीशन मिलता है। यह कमीशन हर एक Referral Program के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।
इसमें कई तरह के Referral Program होते हैं जिनमें बहुत से प्रोग्राम आपको एक बार ही पैसा देते हैं जबकि कुछ ऐसे प्रोग्राम भी होते हैं जिनसे आपको आजीवन कमाई होती रहती है।
9. Social Media
Social Media के जरिए भी Quora से पैसा कमाया जा सकता है। जब आप Quora पर बहुत अधिक फेमस हो जाते हैं जो लोग आपके बारे में अधिक जानने का प्रयास करते हैं।
इसके लिए आप अपनी Quora Profile पर अन्य Social Media Accounts की Link Add कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके दूसरे सोशल मीडिया खातों पर भी Followers की संख्या बढ़ाने के लिए और आप वहां पर भी लोकप्रिय हो जाते हैं।
उसके बाद आप अन्य सोशल मीडिया खातों की मदद से Affiliate Marketing, Sponsorship, Paid Promotion, Collaboration, Refer And Earn जैसे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। Quora से पैसे कमाने का यह भी शानदार तरीका है।
10. Traffic Diversion
अगर आप Blog या YouTube Channel चलाते हैं यह तरीका आपके लिए है। इसमें सबसे पहले आप Quora पर उस प्रकार के सवालों को खोजेंगे जो आप के Blog या YouTube Channel से संबंधित है।
उसके बाद आप उस प्रकार के सवालों का जवाब देंगे और अंत में कंपनी को अपने Blog या YouTube Channel का लिंक वहां पर दे सकते हैं। ऐसा करने से सीधे तौर पर आपके Blog/YouTube Channel पर Redirect होता है और आपको Quora से भी Traffic प्राप्त होता है।
फिर आप उस Traffic को AdSense या किसी अन्य तरीके से Monetize करके पैसा कमा सकते हैं। इस तरीके से आप पैसा तो कमाते ही है साथ ही यह आपके Blog/Channel की Popularity और Authority को Build करने में भी मदद करता है।
इसे भी पढ़े :
निष्कर्ष
Quora Se Paise Kaise Kamaye के इस लेख के द्वारा हमने आपको Quora से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी दिया जहां पर हमने आपको 10 अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया है। इन तरीकों को इस्तेमाल करके आप बहुत आसानी से महीने में ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की कमाई कर सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी पर आप इसे उन लोगों तक जरूर साझा करेंगे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं।
FAQ : Quora Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
Q1. मैं Quora से कितना कमा सकता हूं?
Ans : अगर आप Quora का सही तरह से इस्तेमाल करते है और सही तरीके से इस्तेमाल करते है और सही तरह से उस पर काम करते है तो आप लाखो रूपये महीने आसानी से कमा सकते है
Q2. क्या Quora लेखकों को भुगतान मिलता है?
Ans : क्वोरा पर आपको लिखने का कोई पैसा नहीं लगता है ये एकदम फ्री है
Q3. क्वोरा 1000 व्यू के लिए कितना भुगतान करता है?
Ans : Quora उपयोगकर्ताओं को उनके प्लेटफॉर्म पर देखे जाने या जुड़ाव के लिए भुगतान नहीं करता है क्वोरा पर सवाल जवाब कर सकते है मतलब क्वोरा पर क्वोरा एक सवाल जवाब वाली वेबसाइट है जिस पर आप किसी भी सवाल को पूछ सकते है और आप किसी भी सवाल का जवाब भी दे सकते है |