गूगल मेरा नाम क्या है?- Hey! Google Mera Naam Kya Hai | अब गूगल भी बताएगा आपका नाम

पिछले कुछ समय से गूगल पर गूगल मेरा नाम क्या है लगातार खोजा जा रहा है और लोगों को इस संबंध में सही जवाब नहीं मिल पा रहा है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है और आप गूगल से जानना चाहते हैं कि Google Mera Name Kya Hai तो इस लेख के साथ अंत तक जुड़े रहिए क्योंकि यहां पर हम आपको विस्तार से बताएंगे कि गूगल से अपना नाम पूछने का सही तरीका क्या है।

लगातार बढ़ती हुई तकनीक की वजह से चीजें बहुत आसान हो गई है इसी वजह से गूगल भी अपने Users की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए-नए Platform लाता रहता है जैसे Google Assistant। दोस्तों यह गूगल के द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा Tool है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रश्न का जवाब बोलकर प्राप्त कर सकते हैं।

आप अगर अकेले हैं तो Google Assistant के साथ बातें कर सकते हैं, मनोरंजन के लिए गाने सुन सकते हैं, जोक सुन सकते हैं, इसी तरह की किसी भी प्रश्न का जवाब बोलकर बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। Google Assistant के द्वारा भी आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब बोलकर ही आपको दिया जाता है।

गूगल की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के जमाने में भी बहुत सारे लोग पूरी जानकारी ना होने की वजह से गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है(Google Mera Name Kya Hai)। लेकिन गूगल के द्वारा आप को आपका नाम नहीं बताया जाता है क्योंकि वह एक Search Engine है जहां पर वह पूछे गए प्रश्नों का जवाब वेबसाइट के रूप में देता है।

इसी लिए आपके द्वारा आपका नाम पूछने के लिए गूगल के द्वारा Google Assistant Tool को बनाया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको यहां पर बताएंगे गूगल असिस्टेंट क्या होता है, गूगल असिस्टेंट का सेटअप कैसे करते हैं और गूगल पर मेरा नाम क्या है पूछने का सही तरीका क्या है।

गूगल मेरा नाम क्या है – Google Mera Naam Kya Hai 

अब आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera Name Kya Hai) तो वास्तव में आप यह गूगल के द्वारा बनाए गए Google Assistant Tool से पूछ रहे होते हैं। आपके द्वारा पूछा गया नाम गूगल असिस्टेंट के द्वारा ही बताया जाता है ना कि गूगल के द्वारा। क्योंकि Google Assistant के पास आपकी सभी जानकारी सुरक्षित होती हैं तो इसलिए वह आपको आपका नाम बता देता है।

Google Assistant एक तरह से Virtual Assistant है जो इंटरनेट से जुड़ कर आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देता है। इसके लिए बस आपको अपने Google Account की मदद से Google Assistant Set Up करना होता है। उसके बाद आप किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते हैं। सारांश में हम कह सकते हैं कि गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आपको Google Assistant का इस्तेमाल करना होता है।

गूगल को आपका नाम कैसे पता होता है

यह बहुत सारे लोगों की समस्या होती है कि आखिर गूगल को हमारा नाम कैसे पता होता है इसमें कुछ आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि गूगल को आपके नाम की जानकारी आपके द्वारा खुद दी जाती है। जब आप Google Assistant में अपना खाता बनाते हैं तो आपके पास एक Google Account या Gmail ID होनी चाहिए।

वही जब आप Gmail ID या फिर Google Account बनाते हैं तो आपको अपने कुछ निजी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर आदि के बारे में बताना पड़ता है। इसी वजह से आप Gmail ID बनाते समय जो भी नाम दर्ज करते हैं वही नाम गूगल असिस्टेंट के द्वारा आपको बताया जाता है। आशा करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि गूगल को आपका नाम कैसे पता होता है।

गूगल कैसे बताएगा कि आपका नाम क्या है

जैसे मैंने गूगल से पूछा कि गूगल मेरा नाम क्या है तो उसका जवाब आता है कि आपका नाम शनि है। ऐसा Google इसलिए बता पाया क्योंकि मेरी सभी जानकारी गूगल के पास पहले से ही मौजूद है। उसी तरह जब आप गूगल असिस्टेंट से यही सवाल करते हैं तो वह भी आपका नाम बताता है। जैसा कि आप चित्र में देख पा रहे हैं।

google mera naam kya hai

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको खुद आपके बारे में भी जानकारी नहीं होती जितनी जानकारी गूगल को आपके बारे में होती है। इसी वजह से Google Assistant आपके नाम के साथ आपकी अन्य जानकारी देने में भी सफल होता है।

गूगल असिस्टेंट क्या होता है -What Is Google Assistant In Hindi

Google Assistant एक  तरह से Smart Voice Control Assistant है। यह गूगल के द्वारा ही शुरू की गई एक सेवा है जो User के Assistant के रूप में काम करती है। जब यूजर अपनी आवाज में Google Assistant से किसी भी तरह का सवाल करता है तो गूगल का यह टूल उसका जवाब देता है। जैसे आप Google Assistant से पूछेंगे कि Google Mera Name Kya Hai तो यह उसका जवाब आपको सही-सही देता है।

Artificial Intelligence पर आधारित गूगल के द्वारा शुरू की गई इस सेवा को लोगों के लिए 18 मई 2016 में रिलीज किया गया था। यह एक तरीके से AI आधारित Virtual Assistant है। नाम के साथ आप किसी भी प्रकार के सवाल को Voice Search और Text Command की मदद से Google Assistant से पूछ सकते हैं। जिस प्रकार Apple मे SIRI काम करती है उसी तरह Google Assistant काम करता है जो आपकी Gmail ID से जानकारी लेकर उन्हें आपको बताता है।

Google Assistant से क्या क्या पूछ सकते हैं

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि गूगल का यह टूल कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर काम करता है जिससे आप किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछ सकते हैं। जैसे-

  1. मेरा नाम क्या है
  2. आपका नाम क्या है
  3. मेरा पूरा नाम क्या है
  4. गूगल मेरा नाम बदलो
  5. मेरा नाम क्या है इन हिंदी
  6. मेरे दोस्त का नाम क्या है
  7. मेरे भाई का नाम क्या है
  8. हे गूगल तेरा नाम क्या है
  9. मेरे पापा का नाम क्या है
  10. मेरा नाम क्या है फोन का
  11. गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है
  12. मेरा नाम क्या है गूगल असिस्टेंट रिजल्ट
  13. गूगल असिस्टेंट मेरा नाम क्या है
  14. गूगल मेरा जन्मदिन कब है
  15. आज मौसम कैसा रहेगा
  16. 12 महीनों के नाम हिंदी में इत्यादि

गूगल असिस्टेंट का सेटअप कैसे करें – How To Set Up Google Assistant in Hindi

इस Tool का सेट अप करना बहुत ही आसान है। अगर आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट का सेटअप करने में किसी भी प्रकार की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारे द्वारा बताए गए Process को भलीभांति Follow करें। याद रहे आपको उसी Gmail ID से अपना खाता Google Assistant पर बनाना है जिस Gmail ID से आपका मोबाइल फोन लिंक हो साथ ही गूगल प्ले स्टोर हो।

Step 1

Assistant का सेटअप करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां से Google Assistant की Official Application को अपने मोबाइल फोन में Install करना है। 

Step 2

उसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और सबसे नीचे सीधे हाथ की तरफ GET Started वाले बटन पर क्लिक करें। अब यह आपसे कुछ Permission मांगता है जैसे Voice, Contact Access आदि। आपको यहां पर कि इन सभी को Turn On करके Allow कर लेना है।

Step 3

उसके बाद आपको अपनी आवाज को Google Assistant के साथ Match कराने के लिए दो बार OK Google और दो बार Hey Google से शुरू होने वाले वाक्य को बोलना है और उसके बाद आप Continue वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Step 4

इन Steps को पूरा करके अब आप Google Assistant को अपनी बात सुनने के लिए तैयार कर सकते हैं। अब आप किसी भी प्रकार का सवाल गूगल असिस्टेंट से कर सकते हैं और उसके बाद आपके हर एक सवाल का जवाब इसके द्वारा आपको भली-भांति दिया जाएगा।

 

Google Assistant का Setup करने के बाद जैसे ही आप पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है तो यह आपके द्वारा गूगल को पहले से Gmail ID के संबंध में दी गई जानकारियों के अनुसार यह आपको आपका नाम बता देता है।

उम्मीद करते हैं आप बहुत अच्छी तरह से इस Tool का सेटअप करना सीख गए होंगे अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो कमेंट में बता सकते हैं।

इसे भी पढ़े : 

Google Assistant को हिंदी में कैसे सेट अप करें

अपने देश में आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा अभी भी सही तरीके से English बोल और समझ नहीं पाता है इस वजह से उन्हें गूगल के साथ बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब आप पहली बार Google Assistant App को डाउनलोड करके अपना सेटअप करते हैं तो यह By Default English में होता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आप इसे हिंदी भाषा में इस्तेमाल नहीं सकते।

 

आप बहुत ही आसानी से हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया का अनुपालन करके Google Assistant को हिंदी भाषा के लिए सेट कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Google Assistant App को Open करना है और दाईं तरफ सबसे ऊपर अपनी Profile Photo वाले Icon पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जहां पर थोड़ा नीचे की तरफ आप  दूसरे नंबर पर Language का विकल्प देखेंगे। आपको इसी पर क्लिक करना है।

google mera naam kya hai

  • यह By Default English पर Select होता है। यहीं से विकल्प का चुनाव करके आप अपने अनुसार हिंदी या किसी अन्य भाषा में गूगल असिस्टेंट को सेट कर सकते हैं।

google mera naam kya hai

अब आप इसकी मदद से जो भी सवाल पूछेंगे यह उसका जवाब आपको हिंदी या उस भाषा में देगा जिस भाषा में आप ने इसे सेट किया है।

गूगल आपका नाम क्या है

जब आप Assistant की वजह से यह पूछते हैं कि गूगल आपका नाम क्या है तो यह अपना नाम मिलता “मेरा शुभ नाम है Google Assistant! बताता है। आप गूगल असिस्टेंट में जाकर उससे यह सवाल कर सकते हैं तो आपको यही जवाब मिलेगा। यही नीचे की तरफ आपको क्या आप जानना चाहते हैं कि मुझे यह नाम कैसे मिला? दिखाई देगा अगर आप इसका जवाब जानना चाहते हैं तो हां वाले विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

गूगल तुम्हारा नाम क्या है

जब आप गूगल से यह सवाल पूछते हैं तो वह अपना नाम गूगल ही बताएगा क्योंकि गूगल का असली नाम गूगल ही है। दो दोस्तों Sergey Brin और Larry Page ने 1997 मे एक सर्च इंजन बनाया था जिसे शुरुआत हुई Googol कहा गया। बाद में इसी का नाम बदलकर Google कर दिया गया और अब इसे गूगल के नाम से ही चाना जाता है।

Google Assistant को अपना नाम कैसे बताएं

इस सेवा को अपना नाम बताने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • जब आप Google Assistant App Download इसमें अपना खाता बना लेते हैं तो आपको इसे ओपन करना है।
  • इसे Activate करने के लिए आपको होम पेज पर थोड़ी देर रुक कर Ok Google और Hey Google बोलना है जिससे यह सक्रिय हो जाएगा।
  • अब स्क्रीन पर आप लिख सकते हैं या फिर बोल सकते हैं कि मेरा नाम क्या है।
  • Google Assistant जवाब में आपके Google Account के अनुसार आपके नाम की जानकारी आपको प्रदान करता है।

निष्कर्ष

ऐसे सभी लोग जो गूगल मेरा नाम क्या है के बारे में जानना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से वह इस बारे में पता नहीं कर पाते। उन्हें इस लेख के माध्यम से हमने आज पूरी जानकारी दी है कि आप किस तरह से गूगल से अपना नाम पता करने के लिए सेटअप कर सकते हैं। 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी और अब आप बहुत आसानी से गूगल असिस्टेंट के मदद से अपना नाम पता कर सकते हैं। अगर आप इंटरनेट पर इसी तरह की शानदार जानकारी पढ़ना पसंद करते हैं तो हमारे Blog को Subscribe कर सकते हैं।

FAQ : Ok Google Mera Naam Kya Hai 

Q1. मेरा नाम क्या है बोल कर बताओ ?

Ans : उसके लिए आप Google Assistant को Open करे और MIc पर क्लिक करे और बोले Google Mera Naam Kya Hai उसके बाद गूगल अस्सिटेंट आपको आपका नाम बता देगा |

Q2. गूगल असिस्टेंट में आवाज़ किसकी है

Ans : गूगल असिस्टेंट में आपको अमेरिकन फीमेल किकी बेसेल की आवाज़ सुनाई देती है |

Q3. गूगल से क्या क्या नहीं पूछना चाहिए?

Ans : कस्टमर केयर नंबर , दवाइयों का सर्च करना , आपको गूगल पर नहीं सर्च करना चाहिए |

Q4. गूगल की उम्र क्या है?

Ans : 24 Year क्युकी गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को हुआ था |

Q5. गूगल का पहला नाम क्या है?

Ans : गूगल को पहले बैकरब के नाम से जाना जाता था |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

2 thoughts on “गूगल मेरा नाम क्या है?- Hey! Google Mera Naam Kya Hai | अब गूगल भी बताएगा आपका नाम”

Leave a Comment