One Plus 9 Pro Review 5G ( 48MP Rear Camera / 4500mAh Battery )

One Plus 9Pro Review In Hindi : oneplus 9 pro एक 5G स्मार्टफोन है जो की दो वैरिएंट जो की 8GB RAM/ 128GB ROM और दूसरा 12GB RAM/ 256GB ROM में आता है इसके प्राइज की बात  करे तो थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन एक जबरदस्त मोबाइल फ़ोन है यदि आप एक हार्डकोर गेमिंग करते है तो ये आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित हो सकता है और इसमें आपको 48MP का Quad Camera मिल जाता है जो की एक जबरदस्त कैमरा है आज  के आर्टिकल में One Plus 9 Pro Review 5G का एक कम्प्लीट रिव्यु करेंगे या One Plus 9Pro Review In Hindi विस्तार से चर्चा करेंगे की इस बजट में One Plus 9Pro आपके उम्मीदों पर खरा उतरता है |

One Plus 9 Pro Review In Hindi

One Plus 9Pro Smartphone: यह एक light Weight ( हल्का ) स्मार्ट फ़ोन है जिसका वजन लगभग 197g है और ये करीब 8.7mm thin है यानि की पतला है खासकर ये फ़ोन गेमिंग के साथ – साथ अच्छी वीडियो Quailty के लिए इसमें आपको Fluaid  Almoda डिस्प्ले और इसमें आपको  Snapdragon 888 Prossecer मिल जाता है जो की 5nm वाला Octa Core प्रोसेसर है जो की 2.8Ghz पर क्लॉक है |

इस स्मार्टफोन में आपको Letest Version  Android 11 Oxygen Os का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है इसमें आप अलग से SD Card नहीं लगा सकते इस स्मार्टफोन में आपको Alexa का सपोर्ट मिल जाता है और इस स्मार्टफोन में आपको 4500mAh की लम्बी बैटरी मिल जाती है और इस मोबाइल में In display  Fingerprint sensor  मिल जाता है तो चलिए आपको डिटेल में बताते है की One Plus 9 pro Review In Hindi चलिए फिर शुरू करते है |

one olus 9 pro review in hindi

Image by – AMAZON

यह भी पढ़े :- Top 5 Smartphones Under 10,000 In India

One Plus 9 Pro Smartphone Display

One Plus 9 pro की डिस्प्ले की बात करे इसमें आपको 6.7inch QHD+ Display मिल जाता है जो की एक क्रब AMOLED डिस्प्ले है जो की बड़ी डिस्प्ले है और ये आता है Fluid display  2.0 के साथ इसमें आपको 120Hz का High Refresh Rate भी मिल जाता है 1300 NITS की Pick Brightness दिया गया है और ये HDR10+ के साथ आता है और इसमें आपको Corning Gorilla key का प्रोटेक्शन दिया गया है One Plus 9pro का डिस्प्ले काफी ब्राइट है  इसका डिस्प्ले काफी जबरदस्त है और काफी Smoothly वर्क करता है इसमें आपको डिस्प्ले में कोई शिकायत नहीं मिलने वाली है |

One Plus 9 Pro Build Quality 

One Plus 9 Pro की Build Quality की बात करे इसमें आपके Back में Glass pack दिया गया है जो आता है 3rd Corning Gorilla के प्रोटेक्शन के साथ और ये जो स्मार्टफोन है इसमें आपद्को Stereo  Speaker मिल जाता है वो DOLBY डिजिटल साउंड के साथ जो की इसका स्पीकर लाउड भी है आपको तीन कलर में मिलता है Morning Mist , Forest Screen और Stellar Black में आपको आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाता है |

One Plus 9 Pro Camera Review

one plus 9 pro की कैमरा की बात करे तो इसमें आपको Quad camera (48MP+50MP+8MP+2MP) देखने को मिल जाता है इसमें आपको Main camera जो दिया गया है वो 48MP के साथ है जो आता है Sony IMX789 Sensor के साथ और इसमें EIS और OIS दोनों दिया गया है इसमें आपको 50MP का Ultra Wide camera दिया गया है जो की आता है Sony IMX766 Sensor के साथ इसमें आपको 8MP का TelePhoto Lens दिया गया है और 2MP का MonoCrome Lens दिया गया है जो की Dual LED फ़्लैश का सपोर्ट भी दिया गया है वन प्लस 9pro की सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की आता है Sony IMX471 Sensor के साथ और इसमें आपको EIS का सपोर्ट भी मिल जाता है |

One Plus 9 Pro Review In Hindi

One Plus 9Pro Review In Hindi

Image by AMAZON 

वन प्लस 9 प्रो की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे इस फ़ोन से 720P , 1080P और 4K 120fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है , इसमें आप वीडियो को 8K तक रिकॉर्ड कर सकते है इसमें आपको कैमरा को और भी फीचर भी मिलते है  इसका कैमरा जबरदस्त है जिससे आप फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते है 

One Plus 9 Pro Processor

वन प्लस हमेशा अपने स्मार्टफोन में जबरदस्त और तगड़ा प्रोसेसर देता है ऐसी बार भी कुछ ऐसा ही है इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 888  का एक पॉवरफुल प्रोसेसर मिल जाता है जो की 5G Octa Core 5nm वाला प्रोसेसर है जो की 2.84Ghz पर क्लॉक है और ये एक नया प्रोसेसर है इसमें आप heavy  से heavy गेमिंग कर सकते है वो भी हाई सेटिंग पर जिससे की आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली है इस स्मार्टफोन में आप आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते है जिससे एक फ़ोन में आपको कोई कमी नहीं या लॉग देखने को नहीं मिलेगा

One Plus 9 Pro Review In Hindi

One Plus 9Pro Review In Hindi

Image by- AMAZON

अगर आप गेमिंग ज्यादा करते है या फिर गेमिंग के शौक़ीन है  ये स्मार्टफोन आपके लिए जबरदस्त साबित हो सकता है इस स्मार्टफोन में आपको गेमिंग प्रो मोड भी दिया गया है जिससे की आपको परफॉरमेंस में आपको कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी यह स्मार्टफोन Android 11 Operating System पर आधारित Oxygen OS पर वर्क करता है

One Plus 9 Pro Space

वन प्लस 9 प्रो इंडियन मार्किट में आपको दो वैरिएंट में मिल जाते है जिसमे की आपको पहले वेरिएंट में 8GB RAM / 128GB ROM और दूसरे वैरिएंट में 12GB RAM / 256GB ROM देखने को मिल जाता है इस स्मार्टफोन में जो आपको RAM टाइप दिया गया है LP DDR 5 का दिया गया है और जो स्पेस UFS 3.1 टाइप दिया गया है  इस स्मार्टफोन में आप अलग से SD Card नहीं लगा सकते यह स्मार्टफोन DuaL 5G SIM को सपोर्ट करता है बात करे दोनों वैरिएंट में तो आपको स्पेस में प्राइज का डिफ्रेंस मिल जाता है |

One Plus 9 Pro Battery

वन प्लस 9 प्रो में अगर बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 4500mAh की बढ़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो की लिथियमियन बैटरी देखने को मिलती है जो की 64T WARP चार्जर के साथ आते है इस स्मार्ट फ़ोन आपको WIRELESS CHARGING देखने को मिल जाता है जो की आता है 50W Wireless Charging को सपोर्ट करता है इस स्मार्टफोन आपको सभी जरुरी सेंसर मिल जाते है जैसे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट , फेस अनलॉक , जाइरो का भी सपोर्ट मिल जाता है |

One Plus 9 Pro Connectivity Feature

इस स्मार्टफोन आपको कुछ जबरदस्त कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलते है  जैसे ये स्मार्टफोन NFC Bluetooth 5.2 DuaL Band GPS का सपोर्ट मिल जाता है और इसमें WIFI 6 का सपोर्ट मिलता है इस स्मार्टफोन में आपको IP68 का रेटिंग मिल जाता है और ये स्मार्टफोन DuaL 5G के साथ साथ 4G , 3G , 2G को भी सपोर्ट करता है

One Plus 9 Pro Price In India

वन प्लस 9 प्रो प्राइस की बात करे तो ये स्मार्टफोन आपको इंडिया में 2 वैरिएंट में मिल जायेगा जिसमे की 8GB RAM / 128GB ROM का प्राइस 64,999 Rs में मिल जाता है और 12GB RAM / 256GB वाला वैरिएंट आपको 69,999 में मिल जाता है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे |


one plus 9 Pro 8GB RAM /128GB                   64,999

one plus 9 Pro 12GB RAM/256GB                  69,999


ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताये या हमारे द्वारा बताई गयी जानकरी में कोई कमी रह गयी तब भी हमे कमेंट करके जरूर बताये और अगर जानकरी आपको पसंद आयी तो आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर करे |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

3 thoughts on “One Plus 9 Pro Review 5G ( 48MP Rear Camera / 4500mAh Battery )”

Leave a Comment