PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये (2024) – PayPal Account Kaise Banaye

दोस्तों यदि आप ऐसी कोई एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं जो भारत से नहीं होती वहां पर आपने अक्सर Payment अपने Bank Account में ट्रांसफर करने के लिए PayPal के बारे में देखा और सुना होगा।

ज्यादातर भारत से बाहर की वेबसाइट अथवा एप्लीकेशन अपने यूजर को पैसा Bank Account में देने के लिए PayPal Platform का इस्तेमाल करती है।

अब यहां से आपको इतना तो अवश्य समझ में आ गया होगा कि यह Paypal शब्द पैसे ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर International Payment के लिए किया जाता है।

आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर PayPal से जुड़ी तमाम बातें बहुत ही आसान शब्दों में बताने जा रहे हैं और हमें विश्वास है कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में PayPal से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

Table of Contents

PayPal अकाउंट क्या  है? – what is PayPal Account In Hindi

दोस्तों आपको जब भी किसी Foreign वेबसाइट से या फिर एप्लीकेशन से पैसे अपने Bank के Account में ट्रांसफर करने होते हैं तो इसके लिए आपके पास PayPal Account होना बहुत ज्यादा आवश्यक है।

यदि आपके पास PayPal Account नहीं है तो आप किसी अन्य देश से अपने Bank के Account में पैसे नहीं ले सकती क्योंकि अन्य देश की करेंसी हमारे देश की करेंसी से अलग होती है।

जबकि PayPal अन्य देश की करेंसी को हमारे देश की करेंसी में बदल कर Bank Account में पैसा ट्रांसफर करने का कार्य करता है।

PayPal Account दो प्रकार के होते हैं एक Individual Account तथा दूसरा Business Account होता है।

यदि आप एक Normal Account खोलना चाहते हैं जो केवल अन्य देश की करेंसी को हमारे देश की करेंसी में बदल कर आपके Bank Account में पैसा ट्रांसफर कर दे तो आप Individual Account का चुनाव कर सकते हैं।

यदि आप इसके अतिरिक्त अन्य सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं और आप एक बड़ा Account बिजनेस के तौर पर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको PayPal पर बिजनेस Account का चुनाव करना है।

PayPal कार्य कैसे करता है

आइए इसको आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझाने का प्रयास करते हैं आपको जानकारी अवश्य होगी कि आज के इस डिजिटल समय में हम ऐसे बहुत से कार्य वेबसाइट और एप्लीकेशन के द्वारा कर रहे हैं जिनसे हम घर बैठकर पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन अथवा वेबसाइट उपलब्ध है जो आपको विभिन्न प्रकार के सर्वे पूरा करने के पैसे देती हैं लेकिन यह वेबसाइट ज्यादातर भारत से बाहर ऑपरेट करती हैं।

उदाहरण के लिए यदि आप अमेरिका की किसी वेबसाइट पर कार्य करके कुछ पैसे कमाते हैं तो यह कमाई आपको डॉलर में होती है इन डॉलर को आपके सीधे Bank Account में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

आपको जानकारी होगी कि भारत के अंदर रुपया करेंसी के तौर पर चलता है और आपके Bank Account में रुपए में ही पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

आपको प्राप्त होने वाली डॉलर में कमाई को PayPal एक्सचेंज कर देता है रुपए में और इसके बाद आपके Bank Account में ट्रांसफर करता है।

आप PayPal के द्वारा एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट के द्वारा ही पैसे अपने देश की करेंसी में एक्सचेंज करके प्राप्त नहीं कर सकते बल्कि आप अन्य देश में रहकर भी Bank Account के माध्यम से पैसे अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

अब हमें पूर्ण विश्वास है कि आप समझ गए होंगे Paypal क्या है और किस प्रकार कार्य करता है, साधारण शब्दों में बताया जाए तो कहा जा सकता है कि Paypal एक Money Exchange प्लेटफार्म है जो डालर को रुपयों में बदलकर आपके Bank Account में ट्रांसफर करता है।

PayPal Account कितने प्रकार के होते हैं       

दोस्तों PayPal अपने यूजर्स के लिए दो प्रकार के Account Provide करता है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।

  1. Individual Account
  2. Business Account 

 

जब आप अपना PayPal Account बनाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वहां पर आपको यह दो प्रकार के अकाउंट देखने को मिलते हैं।

आप अपनी पसंद का या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी अकाउंट का चुनाव कर सकते हैं और इन दोनों अकाउंट में Account Create करने का Process अलग अलग हैं। 

PayPal के द्वारा जारी इंडिविजुअल और बिजनेस अकाउंट के अंदर यूजर्स को सुविधाएं भी अलग-अलग देखने को मिलती है जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे उपलब्ध करा देंगे।

PayPal Individual Account और PayPal Business Account क्या होते हैं   

दोस्तों अब आपको यह जानकारी प्राप्त हो चुकी है की PayPal Account दो प्रकार के होते हैं एक Individual Account और दूसरा Business Account

अब सबसे बड़ी बात आखिर यह आती है कि कौन सा अकाउंट हमारे लिए ज्यादा सुविधा पूर्वक और अच्छा है।

हमें कौन सा अकाउंट बनाना चाहिए तथा इसके अतिरिक्त आपके मन में एक अन्य सवाल यह भी चल रहा होगा कि आखिर Individual Account और Business Account में क्या अंतर होता है।

दोस्तों आपको परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है आपके मन में चल रहे इन सभी सवालों के जवाब हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में देने वाले हैं।

1. Individual Account

PayPal का Individual Account आपको केवल जब बनाना चाहिए जब आप कोई घरपर बैठकर ऐसा कार्य कर रहे हैं जिसमें केवल आपको पेमेंट अपने बैंक के अकाउंट में प्राप्त करनी है।

यदि आप ऐसा कोई भी कार्य किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर कर रहे हैं जिसकी पेमेंट आपको PayPal के द्वारा प्राप्त होती है और इसके अतिरिक्त आपको अन्य PayPal का कोई करी नहीं है।

आपको इस स्थिति में इंडिविजुअल अकाउंट का चुनाव करना चाहिए क्योंकि इंडिविजुअल अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा आसान और सरल होता है।

आप इंडिविजुअल अकाउंट मैं पेमेंट अपने बैंक अकाउंट में सेंड कर सकते हैं तथा इसके अतिरिक्त इंडिविजुअल अकाउंट अपने यूजर्स को फ्रॉड ट्रांजैक्शन बचाव के साथ-साथ Buy Protection की भी सुविधा उपलब्ध कराता है।  

2. Business Account

दोस्तों अब बात करते हैं बिजनेस अकाउंट के बारे में यदि आप अपने PayPal Account को Payment Send करने के साथ-साथ Payment Received करने के लिए उपयोग में लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Business Account का चुनाव करना होगा।

PayPal Individual Account, Payment Received करने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराता है और इसके अतिरिक्त बिजनेस अकाउंट आपको इंडिविजुअल अकाउंट से अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध कराता है।

यदि आप कोई अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं और आपको पेमेंट अन्य किसी व्यक्ति को देने की आवश्यकता होती है तो इसके लिए भी आपको बिजनेस अकाउंट की ही आवश्यकता होगी।

आप बिजनेस अकाउंट से वह सभी कार्य कर सकते हैं जो आप इंडिविजुअल अकाउंट से कर पाएंगे परंतु आप इंडिविजुअल अकाउंट से वह सभी कार्य नहीं कर पाएंगे जो अपने Business Account से कर पाएंगे।

यदि आप PayPal के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के अतिरिक्त कोई भी अन्य कार्य करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बिजनेस अकाउंट की आवश्यकता होगी।

यदि आप अपना PayPal पर Business Account बना लेते हैं तो आपको भविष्य में PayPal पर किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना नहीं होगा तो हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप Business Account का ही चयन करें।

इसे भी पढ़े :

PayPal पर अकाउंट कैसे बनाये – PayPal Account Kaise Banaye 

दोस्तों अब आप यह जान गए हैं की PayPal Kya Hai और PayPal किस प्रकार से कार्य करता है साथ ही साथ अब आप PayPal Account के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं।

अब बात आती है कि आखिर PayPal Account कैसे बनाया जाए तो हम आपको PayPal Account बनाने की सभी जानकारी Step by Step बहुत ही आसान शब्दों में नीचे देने वाले हैं।

Step 1. PayPal की official Website पर जाएं

दोस्तों यदि आप PayPal पर अपना Account बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसके लिंक हमने आपको नीचे उपलब्ध करा दी है।

Click Here For PayPal Account

आप जैसे ही ऊपर दी गई इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप PayPal की Official Website पर पहुंच जाएंगे जिसका इंटरफेस नीचे दिखाएं गए फोटो जैसा देखने को मिलेगा।

paypal account kaise banaye

Step 2. Sign Up करें

दोस्तों वेबसाइट पर पहुंचने के बाद अब आपको यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि आप अपना Account सफलतापूर्वक बना पाए।

यहां पर आपको Sign Up for Free वाले बटन पर क्लिक करना होगा जैसा कि हमने आपको ऊपर स्क्रीनशॉट में दिखाया है।

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक कर देते हैं अब आपको यहां पर Account बनाने के दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं इसमें एक इंडिविजुअल Account और दूसरा बिजनेस Account शामिल है।

paypal account kaise banaye

आपको यहां पर Individual Account वाले ऑप्शन का चुनाव करने के बाद नीचे Next वाले बटन पर क्लिक कर देना हैं।

Step 3. Details Submit करें

दोस्तों अब आपको अपनी कुछ Details Submit करनी होंगी ताकि आप अपना Account पूरी तरह से सफलतापूर्वक हो ना पाए इसके लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद Next वाले बटन पर क्लिक करें।

आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगी इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद फिर से Next वाले बटन पर क्लिक करें और यहां पर अब आपको अपनी Email दर्ज करनी है और अपना एक Password Create करना है।

दोस्तों ई-मेल दर्ज करते समय ध्यान रहे कि आपको अपनी Original Email दर्ज करनी है क्योंकि यह ईमेल आपको अपना Account Login करने के लिए उपयोग में आने वाली है तथा साथ ही साथ Payment Send करने और Receive करने के लिए भी Email  कार्य में आती है।

सफलतापूर्वक ईमेल दर्ज करने के बाद आपको अपना एक Strong Password बना लेना है इसमें आपको Capital Letter और Small Letter के साथ Number और Special Letter का कॉन्बिनेशन करके अपना एक पासवर्ड बनाना होगा।

यदि आपने सफलतापूर्वक ईमेल और पासवर्ड दर्ज कर लिए हैं तो उसके बाद आपको अपना एड्रेस दर्ज करना होगा और ध्यान रहे आप अपना ईमेल वेरीफाई करना ना भूले।

आपको अपना एड्रेस बिल्कुल सही तथा पिन कोड के साथ दर्ज करना होगा क्योंकि इस एड्रेस पर आपको एक ओटीपी लेटर के द्वारा भी प्राप्त हो सकती है।

अब आपको अपना पूरा एड्रेस दर्ज करने के बाद Terms and Conditions को Accept करना होगा तथा Agree And Create Account वाले बटन पर क्लिक करें।

यदि आपने यह सब प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है तो अब आपका पेपल Account बनकर तैयार हो गया है परंतु अभी आप पेमेंट सेंड या रिसीव नहीं कर सकते क्योंकि अभी आपका Bank Account लिंक नहीं हैं।

Step 4. Bank Account Add करें

दोस्तों PayPal पर Payment Send और Receive  करने के लिए Bank Account Add करना बहुत ज्यादा जरूरी है वरना आप Payments का लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

इसके लिए आपको अपना Bank Account Add करने के साथ-साथ अपना Credit Card और Debit Card भी Add करना होगा। अपना Credit Card और Debit Card जोड़ते समय ध्यान रहे कि आपको वही Card Add करना है जिस Account को आप Add करना चाहते हैं।

paypal account kaise banaye

यदि आपने Credit Card अथवा Debit Card किसी अन्य Bank का और अपना Account कोई और दर्ज कर दिया तो आपका Account निरस्त कर दिया जाएगा।

अपना Bank Account लिंक करने के लिए Add Account वाले बटन पर क्लिक करें और उसके बाद अपना Account Number और IFSC Code दर्ज करने के बाद आसानी से आप अपना Bank Account लिंक कर सकते हैं।

Step 5. अपना Bank Account Verify करें

दोस्तों अब आपका PayPal Account लगभग पूर्ण हो गया है बस अब आपको अपना Bank Account Verify करना होगा और यह कैसे होगा इसकी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले है।

आपको Bank Account Verify का एक Option देखने को मिलेगा इसमें आपको Ok पर क्लिक करना है, अब आपके द्वारा दर्ज किए गए Bank के Account में PayPal के द्वारा 2 Transaction किए जाएंगे यह Transaction छोटे-छोटे अलग-अलग Amount की जाएंगी।

उदाहरण के लिए यह Transaction ₹1.7 पैसे, 0.5 पैसे या ₹1.5 की हो सकती हैं, आपके Account में PayPal के द्वारा भेजे गए पैसे को बिल्कुल Exact Amount में आपको दर्ज करना है।

ध्यान नहीं आपको बिल्कुल सही पैसे दर्ज करने हैं जो आपको अपने Bank के Account में प्राप्त हुए हैं और इसके बाद Ok वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

यदि आपने सभी प्रक्रिया बिल्कुल सफलतापूर्वक कर ली हैं तो आपका Bank Account 3 से 5 दिन के अंदर Verify कर दिया जाएगा और आपका एक सफलतापूर्वक Account PayPal पर Create कर दिया जाएगा।

PayPal Business Account कैसे बनाएं – PayPal Business Account Kaise Banaye

दोस्तों ऊपर हमने आपको इंडिविजुअल अकाउंट बनाने की सभी प्रक्रिया बहुत ही सरल भाषा में Step by Step समझाने का प्रयास किया है।

यदि आप PayPal पर Business Account बनाना चाहते हैं तो इसके लिए भी संपूर्ण प्रक्रिया हम आपको नीचे बहुत ही आसान शब्दों में बताने जा रहे हैं।

Step 1. Sign Up करें

बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए भी सबसे पहले आपको PayPal की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसके लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।

Click here for Business Account  

paypal account kaise banaye

 

जब आप ऊपर दी गई इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आपको हमारे द्वारा नीचे दिखाई दे स्क्रीनशॉट जैसा पेज देखने को मिलेगा।

आपको यहां पर फिर से Sign Up for Free वाले बटन पर क्लिक करना है और आगे आने वाले पेज पर पहुंच जाना है।

Step 2. Business Account का चुनाव करें

आप जैसे ही Next यानी कि अगले वाले पेज पर पहुंचते हैं तो आपको फिर से एक नया पेज मिलेगा जिसका इंटरफ़ेस हमने आपको नीचे फोटो के द्वारा दर्शाया है।

paypal account kaise banaye

यहां पर अब आपको Business Account का चुनाव करते हुए नीचे दिए गए नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करना है और आगे आने वाले पेज पर पहुंच जाना हैं।

Step 3. Email ID और Password दर्ज करें

दोस्तों अब आपके सामने एक और नया पेज खुल गया होगा जिसमें आपको ईमेल आईडी दर्ज करने के लिए कहां जा रहा होगा जिसका इंटरफेस नीचे दिखाया गए फोटो जैसा देखने को मिल रहा होगा।

paypal account kaise banaye

अब आपको यहां पर अपनी एक Email दर्ज करनी होगी और ध्यान रहे कि आपको अपनी ईमेल आईडी बिल्कुल सही और ओरिजिनल दर्ज करनी है क्योंकि इसी ईमेल आईडी के द्वारा आपकी पेमेंट पूरी की जाएगी।

अपनी ईमेल दर्ज करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे Submit वाले बटन पर क्लिक करें और इसके बाद अब आप एक और नई पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपना एक पासवर्ड बनाना होगा।

ध्यान रहे पासवर्ड बनाते समय विभिन्न प्रकार के नंबर और लेटर का उपयोग करें जिसमें एक कैपिटल लेटर और एक स्पेशल नंबर जरूर होना चाहिए।

Step 4. अपना Business Add करें

अब आपको इस नए पेज के अंदर अपना बिजनेस दर्ज करना होगा कि आप किस प्रकार का बिजनेस करते हैं और किस प्रकार के बिजनेस उद्देश्य से अपना PayPal अकाउंट बनाना चाहते हैं। 

paypal account kaise banaye

आपको बिजनेस टाइप में विभिन्न प्रकार के बिजनेस देखने को मिलेंगे आप अपने बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं और यदि आप किसी प्रकार का बिजनेस नहीं करते हैं तो हमारा सुझाव रहेगा कि आप Individual का चुनाव करके Submit वाले बटन पर क्लिक करें।

Step 5. Details Submit करें

दोस्तों यहां पर अब आप जैसे ही सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देते हैं तो अब आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपने बिजनेस के बारे में और अधिक जानकारी दर्ज करनी होंगी।

paypal account kaise banaye

यदि आपका कोई बिजनेस है तो आप अपने बिजनेस के आधार पर इन सभी जानकारी को दर्ज कर सकते हैं और यदि आपका कोई बिजनेस नहीं है

आप केवल Freelance यानी कि घर पर बैठकर पैसे कमाने के आधार पर अपना बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर अपनी जानकारी दर्ज करें।

CC Statement Name वाली बॉक्स में यदि आपकी कोई कंपनी है तो आपको अपना कंपनी का नाम दर्ज करना होगा और यदि आपकी कोई कंपनी नहीं है तो आपको वहां पर अपना नाम दर्ज करने के बाद नीचे Submit वाले बटन पर फिर से क्लिक कर देना है। 

Step 6. Personal Information दर्ज करें

दोस्तों अब आपको यहां पर इस पेज के अंदर अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन के साथ-साथ Contact Information दर्ज करनी होगी।

paypal account kaise banaye

आपको सभी जानकारी यानी कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर, आपकी जन्म तिथि सभी जानकारी बिल्कुल सही दर्ज करनी है वह भी एक गवर्नमेंट Id के अनुसार।

आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी के अतिरिक्त अपना Adress भी बिल्कुल सही दर्ज करना होगा क्योंकि आपके एड्रेस पर एक लेटर के द्वारा OTP प्राप्त हो सकती है।

अपना पता दर्ज करते समय अपने पिनकोड पर विशेष ध्यान दें क्योंकि यदि आप का पिन कोड गलत होगा तो आपका लेटर आपके पास नहीं पहुंच पाएगा।

इस पेज में मांगी गई सभी जानकारी को आप को ध्यान पूर्वक दर्ज करना है और इसके बाद नीचे Submit वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

Step 7. अपने बिजनेस के बारे में बताएं

दोस्तों अब इस पेज मैं आपको यह जानकारी दर्ज करनी है कि आप अपने बिजनेस के द्वारा किस प्रकार के Product Sell करना चाहते हैं।

paypal account kaise banaye

यदि आपका कोई बिजनेस है और आप किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो अपने बिजनेस के आधार पर यह जानकारी दर्ज करें।

परंतु यदि आपका कोई बिजनेस नहीं है और आप केवल किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट के द्वारा घर पर बैठकर पैसा कमाते हैं और उसके लिए अपना अपना अकाउंट बना रहे हैं तो नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर जानकारी दर्ज करें।

आपको यहां पर Service वाले ऑप्शन का चुनाव करना है यदि आपके पास अपना कोई बिजनेस नहीं है और इसके बाद नीचे सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके आगे वाले पेज पर पहुंच जाना है।

इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाता है जिसके अंतर्गत यह जानकारी प्राप्त की जाती है कि आप अपने प्रोडक्ट को किस प्रकार बेचना चाहते हैं।

यदि आपका कोई बिजनेस है तो अपने बिजनेस के आधार पर आपको अपना ऑप्शन का चुनाव कराना होगा और यदि बिजनेस नहीं है तो नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को फॉलो करें।

यहां पर आपको ऊपर दिखाइए फोटो के आधार पर Create a link you can use to request payment वाले ऑप्शन का चुनाव करना है तथा इसके नीचे दिखाए गए Next वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

दोस्तों यदि आपने यह सभी स्टेप सफलतापूर्वक और ध्यान पूर्वक पूरे कर लिए हैं तो अब आपका PayPal Business Account बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है।

Step 8. Bank Account Add करें

अब आपका अकाउंट लगभग बनकर पूर्ण हो चुका है और आपको केवल अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है आप अपना बैंक अकाउंट दाएं तरफ ऊपर की साइड 3dot पर क्लिक करके Account Setting के अंदर जाकर आसानी से add कर सकते हैं।

paypal account kaise banaye

जब आप अपने बैंक की डिटेल्स सबमिट करते हैं तो उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट Verify करना होता है इसके लिए PayPal आपके द्वारा दर्ज किए गए बैंक अकाउंट में छोटी-छोटी दो ट्रांजैक्शन करता है।

आपके बैंक में paypal के द्वारा दो बार में प्राप्त हुए पैसों को बिल्कुल वही अमाउंट में दर्ज करना होगा और Verify या Ok पर क्लिक करें यह पैसे आपको  PayPal के द्वारा 3 से 5 दिन के अंदर प्राप्त हो जाते हैं।

ध्यान रहे आपको पैसे बिल्कुल उसी अमाउंट में दर्ज करने हैं जिस अमाउंट में आपको पैसे प्राप्त हुए हैं उदाहरण के लिए यदि आपको ₹1.07 और ₹1.5 प्राप्त हुए हैं तो आपको यह दोनों राशि बिल्कुल सही दर्ज करनी होंगी। 

Bank account add करने के बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड को ऐड करना भी अनिवार्य होगा अन्यथा आप PayPal Account के द्वारा पैसे Send नहीं कर पाएंगे।

अपना क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ऐड करने के लिए आपको फिर से Account Setting के ऑप्शन में ही जाना है और वहां से आप अपना कार्ड आसानी से ऐड कर पाएंगे। 

यदि आपने ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को सफलतापूर्वक फॉलो कर लिया है तो अब आपका Business Account बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है आप इसको कहीं पर भी अपनी पसंद के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

आज हमने इस पोस्ट में PayPal से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको बहुत ही आसान शब्दों में देने की कोशिश की है जैसे कि PayPal क्या है, PayPal Account क्या होता है, PayPal किस प्रकार कार्य करता है, PayPal Account कैसे बनाया जाता है।

हमने आज पेपल Account को बनाने से संबंधित सभी जानकारी को बहुत ही आसान शब्दों में Step by Step जानने का प्रयास किया ताकि आप अपना Account अपने आप बहुत ही आसानी से बना पाए और आपको किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

हमने इस पोस्ट में PayPal से संबंधित उन सभी सवालों के जवाब देने की पूर्ण कोशिश की है जो आपके मन में आते रहते हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि हम आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए हैं।

यदि आपका अभी भी कोई सवाल या फिर हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं हमें आपकी सहायता करने में बेहद खुशी होगी।

FAQ : PayPal Account Kaise Banaye

Q1. पेपैल(PayPal) क्या है यह कैसे काम करता है?

Ans : दोस्तों PayPal एक ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के साथ-साथ मनी एक्सचेंज करने का कार्य करता है यह दो लोगों के बीच एक मध्य व्यक्ति के तौर पर कार्य करता है। यदि आप अन्य करेंसी के पैसे को अपनी करेंसी में बदलकर पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो यह कार्य PayPal के द्वारा बहुत ही आसानी से कर पाते हैं।

Q2. PayPal Account किसके लिए है?

Ans : दोस्तों पेपल Account इंटरनेशनल भुगतान अथवा इंटरनेशनल लेनदेन के लिए बनाया जाता है यदि आप भारत में रहकर डॉलर में कमाई करते हैं तो आप डॉलर को PayPal के जरिए रुपयों में बदलकर अपने भारतीय Account में घर बैठे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Q3. पेपैल(PayPal) कौन सा Bank है?

Ans : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई सा Bank नहीं है बल्कि दो लोगों के बीच यह एक मध्य व्यक्ति का कार्य करते हुए उनको पैसे आदान-प्रदान करने का कार्य करता है जो कि एक प्लेटफार्म है।

Q4. क्या पेपैल(PayPal) भारत में सुरक्षित हैं?

Ans : जी हां यह Account बिल्कुल सुरक्षित है और आप इसको वेबसाइट अथवा प्ले स्टोर से एप्लीकेशन के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और अपने भुगतान का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

Q5. PayPal का मतलब क्या होता है?

Ans : यह एक प्लेटफार्म है जोकि देश की करेंसी को अन्य देश की करेंसी में बदलकर आपके Bank Account में पैसा पहुंचाने का कार्य करता है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

2 thoughts on “PayPal क्या है और PayPal अकाउंट कैसे बनाये (2024) – PayPal Account Kaise Banaye”

  1. ye jankari hamre leye bhut jada upyogi hai sir thankyou apne ye jankari hamre leye apne blog post per post ki

    Reply

Leave a Comment