Online Paise Kaise Kamaye आज का टाइम एक डिजिटल युग का टाइम है और जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होते जा रही लोग ज्यादातर अपना टाइम इंटरनेट पर ही व्यतीत कर रहे और इसलिए कुछ लोग या यु कहे की बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे है क्युकी अगर आप फालतू का टाइम सोशल मीडिया पर या इंटरनेट पर बिता रहे है और इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन कुछ पैसे कमा ले तो तो कितनी अच्छी बात होगी इसलिए आज हम ये आर्टिकल आपके के लिए है और बताएंगे की Online Paise Kaise Kamaye आज के टाइम ऐसे बहुत से तरीके जिसकी हेल्प से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है तो चलिए शुरू करते है
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2022 – How To Earn Online In hindi
1 . Blogging
आज कल के डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया माध्यम ब्लॉग्गिंग है जिसके जरिये आप घर बैठे पैसे कमा सकते है ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बढ़िया और नंबर 1 माध्यम है अगर आप के पास कोई ऐसा ज्ञान है जिससे आप बस Writing करके पैसा कमा सकते है ब्लॉग्गिंग करने के आपके पास दो चीज़ो का होना बहुत जरुरी है जिसके बिना आप ब्लॉग्गिंग कर ही नहीं सकते पहली बात ये की आपको लिखने की तरीका (writing skills ) आना चाहिए और दूसरा आपको कोई ऐसा टॉपिक पर लिखना स्टार्ट करना होगा जिस टॉपिक में आप लिखने में एक्सपर्ट हो |
अगर आप आप के पास ये दोनों चीज़ है तो फिर आप ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है तो आईये आपको आगे बताते है की इससे आप पैसे कैसे कमा सकते है अगर आप को पैसा कमाना है तो कुछ पैसा तो इन्वेस्ट तो करना ही होगा सबसे पहले आपको वेबसाइट पर ब्लॉग बनाना होगा फिर उसके बाद आपको उस पर आर्टिकल लिखने होंगे फिर हमे अपने वेबसाइट पर सर्च इंजन में लाना होगा जिससे की हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और हमारा साइट रैंक होने लगेगा ब्लॉग्गिंग से आप 3 तरीके से पैसे आसानी से कमा सकते हो
1. Google AdSense :- ब्लॉग से पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका गूगल एडसेंस है गूगल एडसेंस में आप अपने वेबसाइट को वेरिफ़िएड करा कर अपने वेबसाइट पर ads लगा कर पैसे कमा सकते है जब भी कोई आपके वेबसाइट पर विजिट करेगा तो आपके वेबसाइट पर add दिखेगा जिस पर वो क्लिक करेगा जिससे वेबसाइट के ऑनर की कमाई होगी |
2. Affiliate Marketing:- एफिलिएट मार्केटिंग से भी आप ब्लॉग्गिंग में अच्छा पैसा कमा सकते है अगर आपके वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से बढ़िया पैसा कमा सकते है बस आपको अपने वेबसाइट में जिस भी प्रोडक्ट का आप एफिलिएट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको उसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और उसके प्रोडक्ट के लिंक को अपने वेबसाइट पर लगाना होगा और जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको हर एक बिक्री पर कमीशन मिलेगा |
2 . YouTube
ऑनलाइन पैसे कमाने की बात हो और You Tube का नाम न आये ऐसा कैसे हो सकता है You Tude ऑनलाइन पैसे कमाने का सस्ता और अच्छा तरीका है अगर आपके अंदर कोई टेलेंट है और उसे आप लोगो को दिखाना चाहते है तो उसके लिए You Tube एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है You Tube पर आप वीडियो बनाकर उसके माधयम से भी घर बैठे पैसा कमा सकते है आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह एकदम सच है | यू ट्यूब पर आप एक चैनल बनाकर और उस पर वीडियो पोस्ट करके लाखो रूपये घर बैठे आसानी से कमा सकते हो |

you tube से पैसे कमाने के लिए बस दो ही चीज़ो की अधिक आवश्यकता होती है एक तो आपको वीडियो अच्छा और क्रिएटिव वीडियो बनाकर एक अच्छी स्टोरी के साथ कैमरा पर कॉन्फिडेंस के साथ आपको वीडियो बनाकर पोस्ट करना होता है इसके साथ आपको प्रसेनशन अच्छी होनी चाहिए वहा पर आप Google AdSense और Affiliate Marketing के जरिये और वहा दूसरे के Brand को Promote करके भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है बस आपके पास वैसा जानकारी होनी चाहिए |वहा पर you Tube के अपने कुछ नियम है जैसे पर आपके पास एक हज़ार सब्सक्राइबर (1000 Subscriber ) और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए जिसके बाद आप Google AdSense के लिए अप्लाई करके पैसे कमा सकते है |
Affiliate Marketing के द्वारा भी आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हो Affiliate Marketing आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेस्ट उदाहरण है जिससे द्वारा लोग घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर रहे है|
3 . Affiliate Marketing
आज कल पैसा कमाने के बात हो और एफिलिएट मार्केटिंग का नाम न आये ऐसा कैसे हो सकता है Affiliate Marketing के द्वारा आप बहुत तरीके और आसानी से पैसा कमा सकते है एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल करके उससे अच्छा खासा कमीशन पा सकते है जैसे मन लीजिये आप किसी कपड़े को बेचना चाहते है ऑनलाइन तो उसके लिए आप सबसे पीला एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जिसमे Amazon , Flipkart आदि ऐसी बहुत सा कंपनी है जो एफिलिएट मार्टकेटिंग चलती है बस उसमे आपको ज्वाइन होना है फिर उसमे आपको जिस भी प्रोडक्ट को बेचना है उस प्रोडक्ट का लिंक लेकर सोशल मीडिया या फिर आपका ब्लॉग या वेबसाइट है उसमे लिंक डाल दीजिये और उस लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को जो भी खरीदेगा उसमे से कुछ कमीशन आपको भी मिलेगा कमीशन आपका निर्भर करता है की प्रोडक्ट का प्राइस क्या है और एफिलिएट कंपनी आपको कितना प्रतिशत कमीशन देगी मन लीजिये किसी प्रोडक्ट यानी जिसकी कीमत 1000 रूपये है और उसे आपने ने बेचा तो आपको 100-150 तक कमीशन मिल सकता है एक सेल पर इसी तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है |
4 . Online Teaching
आज कल लोग ऑनलाइन क्लासेज करना ज्यादा पसंद भी कर रहे है क्युकी जब से कोरोना महामारी आयी है लोग बाहर नहीं निकल रहे थे तब से ऑनलाइन टीचिंग का तो क्रेज़ काफी बढ़ गया है और लगभग सभी काम लोग घर से ही कर रहे है अगर आपको पास Teaching का अच्छा जानकारी है तो आप BYJU’S , Vedantu आदि पर ऑनलाइन क्लास में बच्चो को पढ़कर पैसा कमा सकते है इस के लिए बस आपको इनके साइट पर विजिट करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है फिर उसके बाद आप Online Teaching से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
5 . Instagram
आज के समय में इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है क्युकी सबसे ज्यादा आज कल लोग इसी का यूज़ कर रहे है और इस पर आप बहुत तरीके से पैसा कमा सकते है सबसे पहले आपको इस पर एक अकाउंट बनाना होगा और जिस भी विषय में आपको अच्छा जानकरी है जैसे cooking में आप अच्छा जानते है तो उसके बारे में Reel बना कर पोस्ट कीजिये और लोगो को पसंद आया तो वो आपके फॉलो करेंगे और जितना ज्यादा आपके फोल्लोवेर बढ़ेंगे अच्छा रहेगा इस पर आप Affiliate Marketing के द्वारा और brand promotions करके पैसा कमा सकते है बस आपके फोल्लोवेर बहुत होने चाहिए और रेगुलर आपको अपडेट रहना पड़ेगा फोल्लोवेर की बात करे तो इसमें आपको 100k से लेकर मिलियंस तक फोल्लोवेर बढ़ाइए तभी आपके पास ब्रांड आएंगे प्रोमोशंस के लिए और आप इससे एक प्रोमोशंस के लिए 50 हज़ार से लेकर लाखो रूपये तक चार्ज कर सकते है जिसे आपको अच्छा खासा पैसा के साथ साथ नाम भी कमा सकते है |
6 . Facebook
आज कल लोग दिन भर फेसबुक यूज़ करते रहते है लेकिन बहुत लोग को पता नहीं की फेसबुक से आपसी भी कमाया जा सकता है अब आप सोच रहे होंगे भला कैसे तो चलिए आज हम आपको बताते है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है सबसे पहले फेसबुक पर आपको एक Page या Group बनाना होगा और इसमें आपको जिस भी Niche पर अच्छी जानकारी है उसके बारे में बताना शुरू कर दे मन लीजिये आपके फोटोग्राफी में अच्छी जानकारी है तो आप डेली अपने गरुआप या पेज पर अच्छी अच्छी फोटो क्लिक करके पोस्ट कीजिये और जब लोगो की नज़र आपके पोस्ट पर पड़ेगी तो आपसे वो फोटो एडिट या फोटो क्लिक करने को बोलेंगे फिर आप उनकी फोटो एडिट करके या क्लिक करके अच्छा चार्ज क्र कस्ते है जरुरी नहीं की आप बस फोटोग्राफी से ही पैसे कमा सकते है और भी बहुत से तरीके है जैसे एफिलिएट मार्केटिंग , ब्रांड प्रोमोशंस के द्वारा भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है बस आपको पेज या ग्रुप में ज्यादा फोल्लोवेर होने चाहिए |
7 . Photo Selling
Online Paise Kaise Kamaye अगर आप चाह रहे है की ज्यादा मेहनत भी न करना पड़े और पैसे भी कमा सके तो आपको लिए Photo Selling करके पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके साथ में थोड़ा हुनर होना चाहिए लेकिन अगर आपको फोटो क्लिक करना पसंद है तो आप Photo Selling करके पैसा कमा सकते है बस आपके फोटो की Quality अच्छी होनी चाहिए और ओरिजिनल होनी चाहिए बस आप रोजाना फोटो क्लिक कीजिये बहुत से ऐसे वेबसाइट है जहा पर लोग फोटो क्लिक करके बेचते है और लोगो को को 1 फोटो पर 5$ तक मिल जाते है बस फिर आप डेली फोटो क्लिक कीजिये और फिर बस आप घर बैठे पैसे आसानी से कमा सकते है कौन से ये वो वेबसाइट है जिस पर आप फोटो सेल करके पैसा कमा सकते है आये जानते है
- Shutterstock
- Pixles
- Adobe Stock
- Alamy
- iStockphoto
- Crestock
- 500px
- PhotoShelter
8 . Content Writing
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप Content Writing करके भी ऑनलाइन घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है बस आपको लिखने का तरीका मालूम होना चाहिए की आप किसी भी चीज़ के बारे में आप कितनी अच्छी तरह से लिख सकते जिससे की यूजर को पढ़ने में भी मज़ा आये और आपको लिखने में भी मज़ा आये जैसे न्यूज़पेपर राइटर, मैगजीन राइटिंग, ब्लॉग राइटर या बुक राइटिंग आदि में आप कंटेंट राइटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है |
9 . Freelancing
अगर आपको किसी भी टॉपिक पर अच्छी जानकारी है और जैसे Web Desinger , content writing , web developer , voice over जैसे किसी भी विषय में जिसके बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन घर बैठे Freelancing के द्वारा पैसे कमा सकते है बहुत से ऐसे वेबसाइट है जिस पर आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है उसमे आपको अच्छी खासी कमाई के साथ साथ अच्छी पहचान भी मिल सकती है और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है ऐसे वेबसाइट पर आपको फ्रीलांसिंग करके पैसा कमा सकते है जिसके नाम
- Freelancer
- Upwork
- Fiverr
- Guru .com
10 . URL Shortener से पैसे कमाए
URL Shortener जिससे की नाम से ही पता चलता है की long URL को Short करना अपने देखा होगा या खुद किया भी होगा की group में कोई Long URL को Open नहीं करना चाहता है या फिर आपको कोई लम्बे और बड़े URL भेजता होगा तो आपको बिलकुल पसंद नहीं आता होगा यही पर आपको URL Shortener हेल्प कर सकता है और इसे आप पैसे भी कमा सकते है कैसे आईये जानते है
URL Shortener की हेल्प से आप बड़े और लम्बे URL को Short URL में change कर सकते है तो जब आप उस लिंक को किसी के साथ शेयर करेंगे तो जब यूजर उस लिंक को Open करेगा तो उसे पहले Ads दिखाई देगा उसके बाद ही जिस भी चीज़ या साइट का लिंक दिया है तभी उस साइट पर Redirect होगा इसी तरह से आप URL Shortener का यूज़ करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है आइये जानते है की ऐसी कौन से वेबसाइट है जिससे की आप Long URL को Short URL में बदल सकते है
- Stdurl.com
- Shrinkearn
- Ouo.io
- shorte.st
- clkim.com
11 . Fiverr
अगर आपके पास कोई skills है तो उसे आप Fiverr कर काम करके घर बैठे ऑनलाइन बढ़िया पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास कोई स्किल होना जरुरी है Fiverr की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आपको मूड के ऊपर है जब चाहे तब आप काम कर सकते है Fiverr पर आप monthly 5000$ तक कमा सकते है |
12 . Video Editing
अगर आप आपको Video Editing आती है तो आप वीडियो एडटिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते है आपने Filmora Pro , Adobe Premier Pro, Final Cut Pro, और KineMaster जैसे वीडियो एडटिंग जैसे सॉफ्टवेयर का नाम तो जरूर सुना होगा उसके सभी फीचर के बारे में आपने अच्छी तरह से या इन सभी एप्लीकेशन को अच्छी तरह से इस्तेमाल करना सीख लिया तो आप वीडियो एडटिंग के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है social media influencers, bloggers, vloggers, content creators, production हमेशा quick video editor की तलाश में रहते हैं तो आप वीडियो एडटिंग के हेल्प से बढ़िया पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको वीडियो एडटिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए |
निष्कर्ष
तो आज के आर्टिकल में हमने आपको Online Paise Kaise kamaye इसके बारे में जानकारी दी ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे |
Aapne to hmari aankhe khol di ..
😊✌
Helpful
😊
Waoo this is good👍
thanks a lot