(15+नया तरीके) ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024 – Online Paise Kaise Kamaye In Hindi

जब से देश में कोविड जैसी महामारी आई है। तब से अधिकांश कंपनी अपना पूरा सेट अप work from home लेकर जा चुके है। जिसके बाद से अब अधिकांश लोग भी घर बैठकर ही कमाई करने के तरीके खोजते हैं। जब हम घर बैठे कोई काम करने की सोचते है तो सबसे पहले हमारे मन में ऑनलाइन कमाई करने का ही आइडिया आता है।

ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपको ऑफिस से 9 to 5 नौकरी करने की जररूत नही होती है। आप अपने अनुरूप दिन में किसी भी समय काम करके कमाई कर सकते है। आप भी अगर अपने लिए ऑनलाइन कमाई के तरीके ढूंढने का प्रयास कर रहे है तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको online paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजे 

आप भी अगर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास कुछ चीजों का होना अनिवार्य है अन्यथा आप ऑनलाइन काम नही कर पायेंगे।

Internet connection 

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास high speed internet का होना अनिवार्य है। आपको अपने घर पर wifi connection का लगवाना अनिवार्य हो जाता है। 

Laptop 

इंटरनेट कनेक्शन के साथ साथ आपके पास काम करने के लिए  लैपटॉप का होना भी अनिवार्य है। अगर आप ऑनलाइन कमाई करना चाहते है तो आप लैपटॉप के माध्यम से ही काम कर पाएंगे। 

इसी कारण से आपके पास ऑनलाइन कमाई करने के लिए एक अच्छे internet connection और Laptop का होना जरूरी है।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – Online paise Kamane Ke Tarike 

आप आज के समय में ऑनलाइन पैसे कई तरीके से कमा सकतें है। अगर आपके पास स्किल है और आप अपने पर भरोसा रखते है। साथ ही में आप मेहनती के साथ साथ चालाक भी है तो आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से प्रति महीन लाखो रुपए तक की कमाई कर सकते है।

1. Youtube se Online Paise Kaise Kamaye 

आप अगर एक स्टूडेंट है या अभी घर पर बैठे हुए है और आप ऑनलाइन कमाई के तरीके ढूंढ रहे तो आपके मन में youtube का नाम जरूर आया होगा। youtube आज दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। आप आज के समय में Youtube के माध्यम से लाखो में भी कमाई कर सकते है।

Youtube के माध्यम से ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपको केवल अपना एक channel create करना होगा। उस youtube Channel पर आपको समय समय पर वीडियो अपलोड करना होगा।

Video upload करने के साथ साथ आज Youtube पर शॉर्ट वीडियो कंटेंट के लिए आपको Youtube Shorts पर भी कुछ सेकंड से लेकर 1 मिनट के वीडियो अपलोड करने होंगें। आज के समय आपके Channel पर मौजूद वीडियो से अधिक व्यूज और लाइक आपके Youtube Shorts पर प्राप्त हो सकते है।

Youtube के माध्यम से कमाई चालू करने के लिए आपके पास 1000 subscriber और 4000 घंटे का Watch time (लॉन्ग वीडियो के लिए) और Shorts के लिए 9० दिन में 10M व्यूज और 1००० subscriber होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आपका youtube channel monetize हो पाता है।

Channel monetize होने के बाद आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो में ads को run कराकर पैसे कमा सकते है। आप youtube पर जितना रेगुलर और क्रिएटिव रहेंगे। आपके सफल होने के चांस उतने अधिक बढ़ जाते हैं।

2. Blogging se Online Paise kaise Kamaye

जब आप internet से पैसे कमाने का सोचते है तो आपके मन जो दो तीन विकल्प सबसे पहले आते है। उसमे से एक Blogging का भी होता है। 

Blogging के माध्यम से भी आपको पहली कमाई प्राप्त करने में समय लग सकता है। Blogging के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने लिए एक ब्लॉग साइट क्रिएट करनी होती है। जिसके बाद आप जिस तरह से youtube पर वीडियो डालते है। इसी तरह से आपको अपने ब्लॉग साइट पर आर्टिकल को पब्लिश करना होता है।

जैसे जैसे आप अपने ब्लॉग साइट पर आर्टिकल पब्लिश करते है और SEO का ध्यान रखते है। उसी प्रकार अपने ब्लॉग साइट पर ट्रैफिक आने लगता है। उसके बाद आप अपने ब्लॉग साइट google adsense प्राप्त करने के लिए request कर सकते है। 

एक बार आपको जब अपने ब्लॉग साइट पर Google Adsense प्राप्त हो जाता है। उसके बाद आपके लिए Blogging से पैसे कमाना आसान हो जाता है। 

अगर आप ब्लॉगिंग के द्वारा कम मेहनत करके अधिक मुनाफा प्राप्त करना चाहते है। उसके लिए  आपको ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ साथ अपने ब्लॉग साइट पर web stories और discover के लिए पोस्ट भी लिखनी चाहिए। एक तरीके से आप एक एक दिन में 30 से 40 डॉलर तक की कमाई कर सकते है।

3. Content writing se Online Paise kaise Kamaye 

आपको अगर नई चीजों के बारे में पढ़ना और लिखना पसंद है। तो ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन Content Writing करके भी कमाई कर सकते है। 

Content writing के तहत आपको अपना काम शुरू करने के लिए किसी तरह के कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही होती है। आपको शुरुवाती समय में किसी ब्लॉगर के साथ जुड़ना होता है। आप उनके लिए ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ content writing के करियर की शुरुवात कर सकते है।

जैसे जैसे आपको जानकारी होती रहेगी कि एक content writer किस तरह से काम करते है? आप नई नई फील्ड में भी राइटिंग करने का प्रयास कर सकते है। आप चाहे तो आप कंपनी के वेबसाइट के लिए भी कंटेंट लिख सकते है। आप कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए पोस्ट तैयार कर सकते है। 

आपके पास अगर ज्यादा अनुभव आ जाता है तो आप अपना खुद की अपनी content writing firm खोल सकते है। जिसमे आप अन्य कंटेंट राइटर को हायर करके काफी कमाई कर सकते है। 

कॉन्टेंट राइटिंग के माध्यम से आप कमाई चाहे 10 पैसे प्रति वर्ड से शुरू करे लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता रहता है। आप प्रति वर्ड 1 रुपए से लेकर 2 रुपए तक भी चार्ज कर सकते है। इस तरह से आप कंटेंट राइटिंग करके भी महीने में लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है।

4. Graphic Designing se Online Paise kaise Kamaye

आपको अगर ग्राफिक डिजाइनिंग की समझ है तो आप आज के समय में अपना पूरा करियर ही ऑनलाइन बना सकते है।

आपने अगर Graphic designing का काम सीखा है तो आप कुछ समय किसी कंपनी में इंटर्नशिप या किसी graphic designer के साथ काम कर सकते है। समय के साथ जैसे आपका अपना अनुभव बढ़ता है। आप अपना खुद की Freelancing Profile बनाकर काम शुरू कर सकते है।

आप Freelancer, peopleperhour, Upwork, Fiverr जैसे प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बनाकर international client भी प्राप्त कर सकते है। साथ ही साथ आप अपने Linkedin Profile को भी अगर updated रखते है तो आपको उस प्लेटफार्म से भी काम प्राप्त होने लगता है।

अगर आप भी graphic designer बनकर online ही पैसे कमाने का सोच रहे है तो आपको देरी नही करनी चाहिए और अपना काम शुरू कर देना चाहिए।

5. Affiliate Marketing se Paise kaise Kamaye 

आप अगर एक स्टूडेंट है या एक हाउस वाइफ या कमाई का दूसरा सोर्स ढूंढ रहे है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करने का सोच सकते है।

अगर आप Affiliate Marketing से ऑनलाइन कमाई करने का सोच रहे है तो आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी के affiliate program को ज्वाइन करना होगा।

आप Demat account, Bank Account, insurance, gaming apps के लिए Affiliate program को ज्वाइन कर सकते है। उसके बाद आप जब अपने Affiliate link से लोगो को उन platform पर जोड़ते है तो आपको उसका कमीशन प्राप्त होता है। 

आप अगर एफिलिएट मार्केटिंग को प्राइमरी सोर्स ऑफ इनकम के बजाय सेकेंडरी सोर्स ऑफ इनकम के तौर पर रखेंगे। तो यह आपके लिए बेहतर साबित होगा। वही अगर आप स्टूडेंट है तो आप इस Affiliate Marketing के द्वारा पार्ट टाइम काम करके 15 से 20 हजार तक प्रति महीने आसानी से निकाल सकते है।

आप अगर Affiliate Marketing से प्रति महीने लाखो की कमाई करना चाहते है तो उसके लिए आपके पद एक community होना अनिवार्य है। अगर आप Youtube पर वीडियो बनाते है या आपके पास कोई ब्लॉग साइट है तो ऐसी जगह पर अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग भी साथ में करे तो आप आसानी से लाखो में भी कमाई कर सकते है।

6. Instagram se Online Paise kaise kamaye

अगर आप Instagram का इस्तेमाल करते है तो आपको इस बात की जानकारी होगी ही कि आज Instagram कितना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म होने के साथ साथ मार्केटिंग और कंपनियों के लिए सबसे बड़ा marketplace बन गया है।

आज रोजाना Instagram को बिलियन की संख्या में लोग इस्तेमाल करते है। भारत में प्रति यूजर दिन का करीब 1 घंटा instagram पर जरूर बिताता है। ऐसी स्थिति में आप भी Instagram को अपने entertainment source के साथ साथ कमाई का भी सोर्स बना सकते है। 

आप चाहे तो आप instagram पर के क्रिएटर बन सकते है। आप अगर एक स्टूडेंट है या कही पर जॉब करते है या फिर आप एक हाउस वाइफ है। आप सभी लोग इंस्टाग्राम पर क्रिएटर बन सकते है। 

जब से Instagram पर reels का फीचर आया है। तब से हर कोई इंस्टाग्राम पर reels बना रहा है। कुछ लोग केवल entertainment के लिए बनाते है तो कुछ लोग कमाई के लिए। 

आप भी अगर इंस्टाग्राम के माध्यम से कमाई करना चाहते है तो आप किसी एक विषय पर अपने प्रोफाइल में अधिकतर पोस्ट डालें। इस तरह से अगर आप अपने प्रोफाइल पर पोस्ट और reels बनाते है तो इंस्टाग्राम पर आप अपने फॉलोअर्स को बड़ा सकते है। जिसके बाद आप एक क्रिएटर से इनफ्लुएंस बन जायेंगे।

जब आप एक Instagram Influencer बन जाते है तो आप लोगो के product को promote करते हैं। जिसके बदले में आप उनसे प्रति पोस्ट के हजारों से लाखो रुपए तक की मांग कर सकते है। इस तरह से आप भी Instagram के माध्यम से ऑनलाइन कमाई कर सकते है।

7. Online Business se Paise kaise kamaye

अगर आप ऑनलाइन ढेरो पैसा कमाना चाहते है तो आप Online Business शुरू करने का भी सोच सकते है। online business से कमाई करने के लिए आपको काफी प्लानिंग और निवेश की जरूरत होगी। अगर आपके पास यह दोनो चीज है तो आप घर बैठे Online Business करने का भी सोच सकते है।

आज के समय में आपके पास काफी सारे विकल्प है Online Business को शुरू करने के लिए। आप चाहे तो E commerce Business, Web Development Services, Digital Marketing जैसी फील्ड में Online Business कर सकते है।

आपको हम यही सुझाव देंगे कि अगर आप Online Business शुरू करना चाहते है तो उससे पहले आपको कुछ समय ऐसी ही किसी कंपनी में काम करना चाहिए। जिससे आप उनके चलने और चलाने के तरीके के बारे में जान जाए।

आपको किसी भी तरह के का Online Business शुरू करने के लिए Market research, planning और अच्छे team member की जररूत होती है। अगर आपके पास यह सभी चीज है तो ही आपको Online Business करने के बारे में सोचना चाहिए।

किसी भी Business को जब हम शुरू करते है तो उससे कुछ समय तक प्रॉफिट प्राप्त होना बेहद ही मुश्किल होता है। इसी तरह आप चाहे बिजनेस ऑनलाइन करे या ऑफलाइन आपको अपनी तरफ से पैसा निवेश करना ही होता है। बिजनेस शुरू होंने के करीब 2 से 3 साल बाद आप ऑनलाइन बिजनेस से आसानी से लाखो में कमाई कर पाएंगे।

8. 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?

आप अगर कोई काम कर रहे है और आप 1 दिन में लाख रुपए कमाना चाहते है तो वो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप उस काम को कितने समय से कर रहे है? अगर आपको काफी समय और काफी अनुभव हो गया है? तो आप आसानी से किसी भी तरह के बिजनेस जैसे Content Writing Agency या Digital Marketing जैसे Online Business से कमा सकते है।

वही अगर आप अकेले कोई काम कर रहे है तो आपके लिए 1 दिन में 1 लाख रुपए कमाना काफी कठिन हो सकता है। आप ऐसा केवल Share market में पैसा लगाकर कर सकते है। लेकिन Share market से एक दिन में 1 लाख रुपए कमाने के लिए आपको कम से कम 20 से 30 हजार रुपए का प्रति दिन निवेश भी करना होगा। इस तरह से आप शेयर मार्केट में किसी शेयर में निवेश करके उनके दाम बढ़ने पर उस शेयर को बेचकर 1 लाख रुपए तक कमा सकते है।

9. रोजाना 500 रुपए कैसे कमाए?

आप अगर रोजाना 500 रुपए कमाना चाहते है तो आप affiliate Marketing को चुन सकते है। अगर आप किसी 2 व्यक्ति के भी रोजाना demat account को खोल देंगे तो आप दिन के 600 रुपए आसानी से कमा सकते है।

10. ऑनलाइन फ्री में पैसा कैसे कमाए?

आपकों ऑनलाइन फ्री में पैसा कमाना है तो आप Refer and earn तरीके का उपयोग कर सकते है। आप चाहे तो आप gaming app या Upi app को अपने दोस्तो को रेफर करके भी प्रति साइन अप पर पैसे कमा सकते है। आप अगर अपने कनेक्शन में किसी को Google Pay के साथ refer and earn program के द्वारा जोड़ते है तो आपको प्रति यूजर 201 रुपए की कमाई होती है।

11. अनपढ़ लोग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आप अगर पढ़े लिखे नही है तो आप Youtube का इस्तेमाल ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कर सकते है। आप Youtube पर अपना चैनल क्रिएट करके Vlogs बना सकते है। 

आपको अपने Youtube channel पर Vlog बनाने के लिए बस video editing का काम सीखना होगा। जिसके बाद 1 वर्ष के अंदर अंदर ही प्रति महीने लाखो तक की कमाई youtube के माध्यम से कर सकते है।

Youtube पर Vlogging करने के लिए आपको पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है। आज यूट्यूब पर काफी ऐसे छोटे बच्चे है तो 4 से 5 साल की उम्र है लेकिन उनके चैनल पर प्रति महीने लाखो की कमाई हो जाती है।

12. Online Teaching  Se Paise Kaise Kamaye

आज कल लोग ऑनलाइन क्लासेज करना ज्यादा पसंद भी कर रहे है क्युकी जब से कोरोना महामारी आयी है लोग बाहर नहीं निकल रहे थे तब से ऑनलाइन टीचिंग का तो क्रेज़ काफी बढ़ गया है और लगभग सभी काम लोग घर से ही कर रहे है अगर आपको पास Teaching का अच्छा जानकारी है तो आप BYJU’S , Vedantu आदि पर ऑनलाइन क्लास में बच्चो को पढ़कर पैसा कमा सकते है इस के लिए बस आपको इनके साइट पर विजिट करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है फिर उसके बाद आप Online Teaching से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |

13. Photo Selling Se Paise kaise kamaye

Online Paise Kaise Kamaye अगर आप चाह रहे है की ज्यादा मेहनत भी न करना पड़े और पैसे भी कमा सके तो आपको लिए Photo Selling करके पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके साथ में थोड़ा हुनर होना चाहिए लेकिन अगर आपको फोटो क्लिक करना पसंद है तो आप Photo Selling करके पैसा कमा सकते है बस आपके फोटो की Quality अच्छी होनी चाहिए और ओरिजिनल होनी चाहिए बस आप रोजाना फोटो क्लिक कीजिये बहुत से ऐसे वेबसाइट है जहा पर लोग फोटो क्लिक करके बेचते है और लोगो को को 1 फोटो पर 5$ तक मिल जाते है बस फिर आप डेली फोटो क्लिक कीजिये और फिर बस आप घर बैठे पैसे आसानी से कमा सकते है कौन से ये वो वेबसाइट है जिस पर आप फोटो सेल करके पैसा कमा सकते है आये जानते है 

Shutterstock 
Pixles 
Adobe Stock
Alamy 
iStockphoto
Crestock 
500px
PhotoShelter 

14. URL Shortener से पैसे कैसे  कमाए 

URL Shortener जिससे की नाम से ही पता चलता है की long URL को Short करना अपने देखा होगा या खुद किया भी होगा की group में कोई Long URL को Open नहीं करना चाहता है या फिर आपको कोई लम्बे और बड़े URL भेजता होगा तो आपको बिलकुल पसंद नहीं आता होगा यही पर आपको URL Shortener हेल्प कर सकता है और इसे आप पैसे भी कमा सकते है कैसे आईये जानते है

URL Shortener की हेल्प से आप बड़े और लम्बे URL को Short URL में change कर सकते है तो जब आप उस लिंक को किसी के साथ शेयर करेंगे तो जब यूजर उस लिंक को Open करेगा तो उसे पहले Ads दिखाई देगा उसके बाद ही जिस भी चीज़ या साइट का लिंक दिया है तभी उस साइट पर Redirect होगा इसी तरह से आप URL Shortener का यूज़ करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है आइये जानते है की ऐसी कौन से वेबसाइट है जिससे की आप Long URL को Short URL में बदल सकते है 

Stdurl.com
Shrinkearn
Ouo.io
shorte.st
clkim.com

15 .Video Editing Se Paise Kaise kamaye

अगर आप आपको Video Editing आती है तो आप वीडियो एडटिंग से भी अच्छा पैसा कमा सकते है आपने Filmora Pro , Adobe Premier Pro, Final Cut Pro, और KineMaster जैसे वीडियो एडटिंग जैसे सॉफ्टवेयर का नाम तो जरूर सुना होगा उसके सभी फीचर के बारे में आपने अच्छी तरह से या इन सभी एप्लीकेशन को अच्छी तरह से इस्तेमाल करना सीख लिया तो आप वीडियो एडटिंग के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते है social media influencers, bloggers, vloggers, content creators, production हमेशा quick video editor की तलाश में रहते हैं तो आप वीडियो एडटिंग के हेल्प से बढ़िया पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको वीडियो एडटिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए |

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Online Paise kaise Kamaye के कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानकारी दी है। जिससे आप प्रति महीने लाखो रुपए तक की भी कमाई कर सकते है। उम्मीद है आपकों यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भीं शेयर कर सकते है। जिसे उन्हे भी ऑनलाइन कमाई करने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त हों जाएं। अगर आपके मन में Online Paise kaise Kamaye से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर संपर्क कर सकते है। धन्यवाद!

FAQ : Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

Q1. Google Chrome से online paise कैसे कमाए?

Ans : आप Google Chrome पर जाकर इस वेबसाइट www.userlytics.com को सर्च करके सर्वे पूरा करके पैसा कमा सकते है। आप इस तरह से महीने में दिन के 15 से 20 मिनट लगाकर 2 हजार से 3 हजार तक की कमाई कर सकते है।

Q2. क्या Online पैसे कमाने में Investment लगती है?

Ans : जी नही, ऐसा सच नही है। हमने ऊपर लिस्ट में जितने भी तरीके बताए है उसमे एक ऑनलाइन बिजनेस के तरीके को छोड़ दे। तो ऐसी स्थिति में आप सभी ऑनलाइन कमाने के तरीके को बिना किसी निवेश के साथ शुरू कर सकते है।

Q3. Online कितने पैसे कमा सकते है?

Ans : इस सवाल का जवाब यह होगा कि आपने कभी यह सवाल किसी ऑनलाइन काम करने वाले व्यक्ति से पूछा है कि आप कितना पैसे कमा सकते है। अगर आपने पास स्किल और अनुभव है तो आप Online भी असीमित मात्रा में पैसा कमा सकते है। 

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

6 thoughts on “(15+नया तरीके) ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024 – Online Paise Kaise Kamaye In Hindi”

Leave a Comment