गूगल पे से पैसे कैसे कमाए 2024 – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

हेलो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोग अच्छे होंगे आपने UPI का इस्तेमाल जरूर किया होगा जिसमे की ऑनलाइन पेमेंट , बिल पेमेंट या मनी ट्रांसफर के लिए जिसमे ज्यादा जिस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है उसका नाम है गूगल पे आपने भी इस ऐप का इस्तेमाल बिल पेमेंट , मनी ट्रांसफर आदि के लिए जरूर किया होगा लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले की गूगल पे से पैसे कैसे कमाए ( Google Pay Se Paise Kaise Kamaye ) तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताते है |

गूगल पे क्या है? – What is Google Pay in Hindi

गूगल पे UPI पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट ऐप है जो की भारत में वित्त मंत्री द्वारा 19 सितंबर 2017 को लांच किया गया था गूगल पे गूगल का ही एक प्रोडक्ट है और जब ये शुरू में लांच किया गया था तब इसका नाम Google Tez था जिसे बाद में बदलकर Google Pay कर दिया गया गूगल पे जो की UPI पर आधारित है इसका इस्तेमाल करके आप बस एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके दूसरे के बैंक अकाउंट में Money Transfer कर सकते है गूगल पे से आप online many Transfer के अलावा बिजली का बिल , पानी का बिल , DTH रिचार्ज जैसे और भी बहुत काम कर सकते है और इसके बदले अपने Reward और Cashback मिलते है जो की आपके बैंक अकाउंट में ट्रांफसर हो जाता है और जानते है की गूगल का इस्तेमाल कैसे किया जाता है |

google pay se paise kaise kamaye

गूगल पे में अकाउंट खोलने के लिए जरुरी चीज़े

गूगल पे का इस्तेमाल करने से पहले आपके पास जरुरी चीज़ जिसके बिना आप गूगल पे का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए
  • आपके पास एक Bank Account होना चाहिए
  • आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए जो की बैंक अकाउंट में Link हो
  • आपके पास डेबिट या ATM Card होना चाहिए |

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये – Google Account Open Step by step

गूगल पे पर अकाउंट बनाने से पहले जिन चीज़ो की जरूरत पड़ेगी उसके बारे में मैंने ऊपर बता दिया है अब मैं आपको बताने वाला हु की आप गूगल पे पर कैसे अकाउंट बनाएंगे step by step जिसे आप फॉलो करके आसानी से गूगल पे पर अकाउंट बना सकते है

Step : 1 Install Google Pay ऐप

सबसे पहले आपको Google Play Store से आपको Google Pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करके Install करना होगा

Step : 2 उसे Verified करे

उसके बाद आप गूगल पे ऐप को Open करे और उसमे अपना मोबाइल नंबर डाले ( जो की अपने बैंक अकाउंट में लिंक हो )  फिर उसमे आप Contact , SMS और Location को Allow करके करके मोबाइल नंबर को Verified करे |

Step : 3 Set Screen Lock

उसके बाद आप Screen Lock चुनना होगा जिसमे आप अपने मोबाइल को लॉक किये है वो भी चुन सकते है या फिर आप Google Pay के लिए अलग से लॉक भी चुन सकते है विकल्प को चुने और Continue पर क्लिक करे और गूगल पिन या स्क्रीन लॉक सेट करे

अब आपका गूगल पे अकाउंट बन गया है अब बस आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है जिसके बाद आप गूगल पे से पैसा ट्रांसफर कर सकते है

Step : 4 अपना बैंक अकाउंट लिंक करे

अपने अकाउंट को गूगल पे से लिंक करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करे

  • App ओपन करने के बाद स्कीन पर ऊपर के right side में अपने नाम पर Tab करे
  • फिर आपको उसमे Add Bank Account पर क्लिक करे
  • फिर आपको बहुत सारे बैंक का नाम दिखाई देगा फिर उसमे जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस पर Click करे
  • एक बैंक का चयन करने के बाद, एक पॉप-अप दिखाई देगा, उसपर Allow पर टैप करें
  • उसके बाद आपको एक Pop Up दिखाई देगा उस पर Ok पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको एक Verification SMS भेजा जाएगा और फिर आपका मोबाइल नंबर Verified हो जाएगा
  • उसके बाद एक नए पेज पर new bank account को लिंक करने के लिए आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के समाप्ति तिथि के साथ अपने एटीएम या डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक दर्ज करने होंगे.
  • उसके बाद दाये कोने पर पर Tap करे और फिर आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा
  • उसके बाद आपको ATM पिन डालना होगा और सही पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको UPI पिन सेट करना होगा
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा जिसमे ये लिखा होगा की आपका UPI PIN सेट हो चूका है
  • फिर आप अपने गूगल पे अकाउंट के द्वारा पेमेंट कर सकते है |

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए – How To Earn Money From Google Pay in Hindi

गूगल पे से आप कई तरह से पैसे कमा सकते है जिसके बारे में मैं आपको अभी बताने वाला हु

1. Send 1 रूपये और कैशबैक पाए

अगर आप पहली बार गूगल पे का अकाउंट बनाया है तो आप ऊपर दिए गए रूल को फॉलो करते है और आप गूगल पे के द्वारा UPI Money Transfer करते है या कोई Bill Payment करते है तो आपको 21 रूपये का कैशबैक मिलेगा

और 1 रूपये जब आप किसी को भेजेंगे तो आपको तुरंत 5 रूपये का कैशबैक मिलेगा और वो आपके बैक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने पर

  1. पहला Trajection के लिए New Payment बटन पर क्लिक करे
  2. New payment पर क्लिक करने के बाद UPI I’D या QR Code पर क्लिक करे और UPI का चुनाव करे
  3. अब आप उस व्यक्ति का UPI ID Enter करे जिसे आप Pay करना चाहते है
  4. फिर आप UPI PIN Enter करे और पैसे भेज दे
  5. फिर आपको 21 कैशबैक मिलेगा

2. Money Transfer से पैसे कमाए

अगर आप किसी को 150 रूपये से ऊपर किसी को पैसे भेजते है तो आपको कैशबैक मिलेगा जिसकी कोई सीमा नहीं है जिसमे आपको एक ट्रांजेक्शन पर आपको 5 रूपये से 500 रूपये तक का कैशबैक मिलेगा

3. Bill Payment से पैसे कमाए

अगर आप बिजली का बिल , या पानी का बिल या कोई बिल का भुगतान करते है तो इसमें भी आपको 10 रूपये से 1000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है एक ट्रांजेक्शन पर जो को आपके बैक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा |

4. Invite A friend से पैसा कमाए

अगर आप व्हाट्सप्प या फेसबुक पर अपना Invite लिंक सेंड करते है और आपके रेफरल के द्वारा जो भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तो आपको 151 रूपये का कैशबैक मिलेगा जिससे को आप ऐसा खासा पैसा कमा सकते है 

5. Lucky Friday Scratch Card जो की Worth 1 लाख तक मिलता है

अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते है तो आप जीत सकते है Lucky Friday Offer में 1 लाख तक का कैशबैक इसमें आपको हर फ्राइडे को सुबह 10 बजे तक 1000 रूपये से ज्यादा किसी को ट्रांसफर करते है तो आपको 1 लाख तक का कैशबैक मिल सकता है |

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

गूगल पे बैलेंस कैसे चेक करे

गूगल पे पर आप नीचे दिए सुझाव के द्वारा आप Balance Check कर सकते है जैसे

  • सबसे पहले आप Google Pay एप्लीकेशन को Open करे
  • फिर आप नीचे Scroll करे
  • फिर आपको नीचे Check Account Balance का Option दिखेगा उस पर Click करे
  • उसमे अपना UPI PIN एंटर करे आपको अपने अकाउंट का balance पता चल जाएगा |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में अपने जाना की गूगल पे के बारे में की Google Pay Se Paise Kaise Kamaye जिससे की आप गूगल पे से पैसा कमा सकते है अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है |

FAQ : Google Pay Se Paise Kaise Kamaye In Hindi 

Q1. गूगल प्ले में पैसे कैसे मिलते हैं?

Ans : गूगल पे पर आप कैशबैक , रेफेरल के द्वारा और दूसरे को invite करके पैसा कमा सकते है |

Q2. गूगल पे कितना सुरक्षित है?

Ans : गूगल पे बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं का इस्तेमाल करके आपकी जानकारी की सुरक्षा करता है. ये सुविधाएं धोखाधड़ी का पता लगाने, हैकिंग रोकने और आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं और साथ ये गूगल का प्रोडक्ट है और आपको पता ही होगा की गूगल का कोई भी प्रोडक्ट काफी सुरक्षित होता है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

2 thoughts on “गूगल पे से पैसे कैसे कमाए 2024 – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment