(13 तरीके) पेटीएम से पैसे कैसे कमाए (2024) – Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm आज भारत का सबसे बड़ा UPI App है। 2016 में आए UPI के बाद से Paytm ने ट्रांसफर एंड मनी से संबंधित कैटेगरी में अपना नाम काफी बड़ा कर लिया है।

आज Paytm का उपयोग न केवल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए किया जाता है। उसके साथ साथ Paytm का प्रयोग पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है। Paytm के माध्यम से आज लाखो युवा अपनी कमाई भी कर रहे है।

अगर आप भी Paytm का उपयोग करते है लेकिन आप उसके माध्यम से कमाने के तरीके के बारे में भी जानना चाहते है तो आपको आज इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Paytm se paise kaise kamaye के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

Paytm क्या है? – What is Paytm in Hindi 

यह Paytm एक भारतीय इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कंपनी है। जो आपको ऑनलाइन कई तरह के मनी ट्रांसफर और रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान करते हैं। Paytm के फाउंडर का नाम विजय शेखर शर्मा हैं जिन्होंने इस कंपनी को साल 2010 में लॉन्च किया था।

आज के समय में लगभग सभी एंड्रॉयड यूजर के पास UPi के लिए Paytm का ऐप आवश्यक होगा। Paytm न केवल आपको मोबाइल रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, DTH Recharge या अन्य bill payments की सुविधा प्रदान करने के साथ साथ आपके payments Bank की भी फैसिलिटी प्रदान करता है।

Paytm आज न केवल अपने कैटेगरी का बेस्ट ऐप माना जाता है उसके साथ साथ paytm अन्य ऐप कैटेगरी से तुलना करने पर भी बेस्ट ही माना जा रहा है। Paytm न केवल आपको सभी तरह की सुविधा प्रदान करता है। उसके साथ साथ आपको कमाई के मौके भी प्रदान करता है।

Paytm का इतिहास 

Paytm की शुरुआत 2010 में हुआ था जिसे विजय शंकर शर्मा ने बनाया गया था जिसे हम Founder भी कह सकते है जिसे की विजय शंकर शर्मा ने 2 Million Dollar की इन्वेस्टमेंट करके शुरू किया था  जब PayTm की शुरुआत हुयी थी तब इससे बस Mobile Recharge ही किया जा सकता था

लेकिन आज के टाइम में आप Paytm से Mobile Recharge , Bill Payment , Railway ticket , Flight Ticket , Taxi Booking तक कर सकते है Paytm Wallet का इस्तेमाल करके उसमे आप उसमे पैसे भी Add करके रख सकते है यह तक की आपको Paytm के तरफ से आपको Paytm का खुद का बैंक भी मिलता है जिसे की Paytm Payment Bank कहा जाता है उसमे आप पैसा रख सकते है और आप UPI के द्वारा फिर  QR Code के द्वारा किसी पेमेंट का भुगतान भी कर सकते है

आज के टाइम में आप Paytm से बहुत से काम और भी कर सकते है जैसे Online Shopping , Cashback , Hotel Booking , Game खेल सकते है और भी बहुत से काम कर सकते है यहां तक की आप Paytm से पैसा भी कमा सकते है जिसके बारे मैं आपको आगे चलकर बताने वाला हु की आप Paytm Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है |

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए –  Paytm se paise kaise kamaye

आप भी अगर Paytm से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए लिस्ट को देखना होगा,

1. Paytm पर अकाउंट बनाकर

आपने अगर आज तक paytm पर अपने आप को रजिस्टर नही किया है। तो ऐसी स्थिति में आपको Paytm को पहली बार रजिस्टर करके इस्तेमाल करने पर 100 रुपए तक प्राप्त होते है।

आप अपने दोस्त के रेफर लिंक से Paytm पर आते है तो आपको भी 100 रुपए प्राप्त होते है साथ ही में आपके दोस्त को भी पैसे का लाभ होता है। पैसे प्राप्त करने के लिए आपको केवल 5 से 10 रुपए का कोई ट्रांजेक्शन करना होगा। जिसके बाद आप आसानी से 100 रुपए प्राप्त कर सकते है।

2. Recharge करके

Paytm के माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर DTH Recharge, Data Recharge, subscription recharge और metro Card recharge करने का भी विकल्प प्राप्त कर सकते है।

Paytm पर आपको लगभग हर रिचार्ज करने पर कुछ न कुछ पैसा कैशबैक के रूप में जरूर प्राप्त हो जाता है। मान लीजिए आपने किसी का mobile recharge Airtel के 299 के प्लान पर किया तो वो आपको 300 ही प्रदान करेगा। जो आपको 15 रुपए के cashback promo code के साथ 284 रुपए का प्राप्त होगा।

इस तरह से आप प्रति रिचार्ज करने पर 16 रुपए तक बचा सकते है। इसी तरह आप DTH Recharge के साथ भी कर सकते है। इस तरह से आप आसानी से दिन में अगर 50 लोगो का भी मोबाइल रिचार्ज करते है यो आप दिन के 800 रुपए तक आसानी से कमा सकते है।

3. Money Transfer करके

इस Paytm का सबसे अधिक उपयोग मनी ट्रांसफर के लिए ही किया जाता है। जब आप UPI के द्वारा money transfer करते है तो आपको काफी अच्छा कैशबैक प्राप्त हो जाता है। आपको मनी ट्रांसफर करने पर भी अच्छा खासा बचत हो जाता है।

आप UPI payment करते हुए, barcode को स्कैन करके, merchant payment करके या अन्य सभी तरह के मनी ट्रांजेक्शन पर भी काफी सारा कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

इन मनी ट्रांसफर के तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको देखना होगा कि इस समय कितने रुपए मनी ट्रांसफर पर आपको कितना कैशबैक प्राप्त होगा। आप इस तरह से लोगो से पूरे पैसे लेकर उनके sender के पास भेजकर कैशबैक का पैसा मुनाफे के तौर पर अपने पास रख सकते है।

इस तरह से भी आप दिन में 300 से 400 रुपए आसानी से कमा सकते है।

4. Online Shopping करके

पिछले कुछ वर्षो से भारत में ऑनलाइन शॉपिंग की संख्या कई गुणा ज्यादा बढ़ गई है। अगर पहले 10 में से 2 लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते थे तो आज 10 में से 8 लोग ऑनलाइन शॉपिंग का इस्तेमाल करते है।

आप जब paytm की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो काफी बार आपको अच्छा खासा डिस्काउंट भी प्राप्त हो जाता है। अब आप सोचते होंगे कि डिस्काउंट को कमाई में क्यों जोड़ा जा रहा है? तो इसका जवाब यह है कि आपने जो भी पैसे बचाएं है वो भी आपकी कमाई ही मानी जाती है।

काफी लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग करना नही आता है। इसी कारण से आप अन्य लोग के लिए उनका ऑर्डर करके उनसे पूरा प्राइस लेकर खुद promo code और cashback की लिंक को जोड़कर पैसा प्राप्त कर सकते है।

इस तरह से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके भी paytm से कमाई कर सकते है।

5. Paytm Gold में निवेश करके

आपके पास अगर पैसे निवेश करने के लिए है तो आपको Paytm Gold में अपना पैसा जरूर निवेश करना चाहिए। आप Paytm Gold की मदद से सोने को डिजिटल तौर कर खरीद सकते है। जिसके बाद समय के साथ जैसे जैसे सोने के दाम बढ़ेंगे आपको उतना ही फायदा प्राप्त होता रहता है।

ऐसा देखा गया है कि प्रति वर्ष सोने के दाम 5 प्रतिशत तक बढ़ जाते है। इस तरह से आप अपने कुछ पैसे को निवेश करके थोड़े थोड़े समय में मुनाफा प्राप्त कर सकते है। यह आपके लिए passive income के साथ साथ investment का विकल्प के तौर पर अच्छा माना जाता है।

6. Paytm App को Refer करक

आपकों अगर Paytm से रोजाना 1000 रुपए की कमाई करनी है तो उसके लिए आपको Paytm को Refer करना शुरू कर देना चाहिए। आप अगर Paytm के द्वारा 10 लोगो को भी Paytm के साथ जोड़ते है तो आपको प्रति व्यक्ति पर 100 रुपए प्राप्त होते है। इस तरह से आप प्रति दिन 1000 रुपए की कमाई कर सकते है।

आप अपने Refer link को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अपने कनेक्शन के साथ शेयर कर सकते है। अगर कोई व्यक्ति आपके लिंक से Paytm पर जुड़ता है और पहला ट्रांजेक्शन करते है तो उन्हे भी 100 रुपए प्राप्त होते है।

7. Paytm की KYC करके

आज Paytm ऐप के अंदर wallet का इस्तेमाल करने या paytm postpaid, paytm Payments Bank का इस्तेमाल करने के लिए आपको KYC की जरूरत होती है।

आप चाहे तो आप इस समस्या को खत्म करने के लिए KYC agent बन सकते है। आप अपने KYC Center खोलकर इस काम को कर सकते है। KYC agent बनने के लिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर और अन्य डॉक्यूमेंट को जमा करना होता है।

जिसके बाद आप आसानी से Paytm से अपनी पहचान को वेरिफाई करवा सकते है। वेरिफिकेशन प्राप्त होने के बाद अपना KYC Center खोलकर Paytm users का KYC कर सकते है। आप प्रति KYC के रूप में हर यूजर से 200 से 300 रुपए के बीच में चार्ज कर सकते है।

ऐसे तो Paytm के terms and Conditions में KYC करते हुए कोई भी पैसे का लेन देन करना सही नहीं माना गया है। उसके बावजूद भी हर KYC agent 100 से 300 रुपए के बीच में ग्राहक से मांगते है और उन्हे वो पैसे प्राप्त भी हो जाते है।

8. Paytm First Game खेलकर

जिस तरफ लोग Dream 11 पर टीम बनाकर और MPL पर कई तरह के गेम खेलकर पैसा जीतते है। इसी तरह आप paytm first game के द्वारा भी fantasy game में टीम बनाने के साथ साथ online games खेलकर भी पैसा जीत सकते है।

आपको Paytm first game से पैसे कमाने के लिए अपने आप को रजिस्टर करना होगा और साथ में अपने बैंक अकाउंट को भी लिंक करना होगा। जिसके बाद आप आसानी से Paytm First Game के द्वारा कमाई का सकते है।

9. Paytm Money App से

आपको अगर स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग में इंटरेस्ट है तो आप Paytm Money का इस्तेमाल करके स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करके और साथ में प्रति दिन ट्रेडिंग करके भी कमाई कर सकते है।

इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। साथ ही में आपके पास स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर ऐसा नही होगा तो आप कमाने के बजाए नुकसान ही प्राप्त करेंगे।

10. पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट बेंचकर

आप अगर किसी चीज के मैन्युफैक्चर है तो आप इस पर पाने प्रॉडक्ट को बेच सकते है। वही अगर आपके पर अपना खुद का कोई प्रोडक्ट नही है तो आप किसी dropshipping website से प्रोडक्ट को खरीदकर paytm पर अधिक दाम में बेच सकते है।

इस तरह से अगर आपका प्रोडक्ट अगर बिक जाता है तो आप बीच का मार्जिन अपने मुनाफा के तौर पर प्राप्त कर सकते है। आज के समय में काफी लोग है जो इस तरह से कमाई कर रहे है।

11. PayTM के उत्पाद बेंचकर

जैसे हमने आपको अभी बताया कि Paytm ने हाल ही में e commerce website को भी शुरू किया है। आप इन वेबसाइट पर एक मैन्युफैक्चर और डीलर के तौर पर अपने उत्पाद को बेच सकते है।

आप अगर amazon, Flipkart जैसे e commerce website का प्रयोग करने के साथ साथ Paytm का भी प्रयोग करते है तो आपके लिए एक और कमाई का सोर्स बन सकता है।

इस तरह से आप Paytm के माध्यम से भी अपने उत्पाद को बेच सकते है।

12. Affiliate Marketing करके

आप अगर एक Affiliate marketer है तो आपके लिए paytm एक नया प्लेटफार्म है जहां से आप प्रति महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

अभी हाल ही में Paytm ने e commerce website भी बनाई है। आप उन प्रोडक्ट के लिए एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके प्रति प्रोडक्ट के बिकने पर अपना पार्ट ऑफ कमीशन प्राप्त कर सकते है।

आपके पास अगर एक ब्लॉग साइट या यूट्यूब चैनल है तो आप affiliate marketing करके प्रति महीने लाखो रुपए की भी कमाई कर सकते है

13. पेटीएम से पैसे कमाने वाला ऐप के द्वारा

आज के समय में काफी सारे ऐसे apps है जिससे आप पैसे कमा सकते है। उन सब ऐप पर पैसा withdraw करने के लिए आपको Paytm की जरूरत होती है।

जैसे 4Fun App पर आपको विडियो अपलोड करने पर पैसे प्राप्त होते है। वही साथ में आप अगर किसी को इस ऐप पर रेफर करते है तो आपको उसके भी पैसे प्राप्त होते है। आपको प्रति वीडियो शेयर करने पर 80 रुपए और रेफर करने पर 100 रुपए प्राप्त होता है। इन सब पैसे को withdraw करने के लिए आपको Paytm का ही उपयोग करना होता है।

इसे भी पढ़े :

निस्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Paytm se paise kaise kamaye और उससे संबंधित विषय के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में paytm से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है धन्यवाद!

FAQ : Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Q1. पेटीएम से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

Ans : हमने ऊपर लिस्ट में आपको 13 तरीके बताए है जिसके द्वारा आप Paytm से पैसे कमा सकते है। उन 13 में से कम से कम 8 तरीके ऐसे है जिसमे आपको एक भी रुपए खर्च करने की कोई जरूरत नही है।

Q2. Paytm wallet में पैसे कैसे प्राप्त करे?

Ans : आप 4Fun App जैसे अन्य मनी मेकिंग ऐप का इस्तेमाल करके Paytm wallet में पैसे प्राप्त कर सकते है।

Q3. Paytm में निवेश करके पैसे कैसे कमाए?

Ans : आप चाहे तो आप paytm ऐप में मौजूद Paytm Gold, paytm money या खुद Paytm के IPO में पैसा निवेश करके मुनाफा कमा सकते है।

Q4. मुझे पेटीएम में अनलिमिटेड मनी कैसे मिल सकती है?

Ans : आपको Paytm में अनलिमिटेड मनी affiliate marketing का इस्तेमाल करके प्राप्त हो सकता है। उसके लिए आपके पास direct traffic के सोर्स के साथ साथ अच्छे कनेक्शन का होना भी जरूरी है। उसके बाद ही आप Paytm से affiliate Marketing करके अनलिमिटेड कमाई कर सकते है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment