Paytm Se Paise Kaise Kamaye :- आज कल हर कोई पैसा कमाना चाहता है कोई जॉब करके पैसा कमाना चाहता है तो कोई अपना बिज़नेस करके पैसा कमाना चाहता है और कोई घर बैठे ही Online पैसा कमाना चाहता है लेकिन मैं आज आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हु जिसे आप इंटरनेट के द्वारा घर बैठे बिना अधिक मेहनत किये अच्छा पैसा कमा सकते है आज के टाइम में हर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते उनमे से एक ऐप का नाम है Paytm जी हा आज हम आपको बताने वाले की Paytm Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए शुरू करते है और बताते है आपको paytm से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका तो चलिए इसके बारे में जानते है |
पेटीएम क्या है – what is Paytm in hindi
Paytm का पूरा नाम Pay Through Mobile है , Paytm एक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या यु कहे की Cashless payment करने का जरिया है जिससे का इस्तेमाल करके हम दूसरे के बैंक अकाउंट या PayTm Wallet या फिर Paytm Payment Bank में पैसे भेज सकते है इसके साथ ही ही आप paytm का इस्तेमाल करके Money Transfer , Bill Payment , Mobile Recharge और बहुत से चीज़ो का भुगतान कर सकते है Paytm एक डिजिटल बैंक की तरह काम करता है जिससे आप कही भी कभी पैसे को भेज सकते है और किसी चीज़ का रिचार्ज भी कर सकते है |
Paytm की शुरुआत कब और किसने किया था
Paytm की शुरुआत 2010 में हुआ था जिसे विजय शंकर शर्मा ने बनाया गया था जिसे हम Founder भी कह सकते है जिसे की विजय शंकर शर्मा ने 2 Million Dollar की इन्वेस्टमेंट करके शुरू किया था जब PayTm की शुरुआत हुयी थी तब इससे बस Mobile Recharge ही किया जा सकता था लेकिन आज के टाइम में आप Paytm से Mobile Recharge , Bill Payment , Railway ticket , Flight Ticket , Taxi Booking तक कर सकते है Paytm Wallet का इस्तेमाल करके उसमे आप उसमे पैसे भी Add करके रख सकते है यह तक की आपको Paytm के तरफ से आपको Paytm का खुद का बैंक भी मिलता है जिसे की Paytm Payment Bank कहा जाता है उसमे आप पैसा रख सकते है और आप UPI के द्वारा फिर QR Code के द्वारा किसी पेमेंट का भुगतान भी कर सकते है
आज के टाइम में आप Paytm से बहुत से काम और भी कर सकते है जैसे Online Shopping , Cashback , Hotel Booking , Game खेल सकते है और भी बहुत से काम कर सकते है यहां तक की आप Paytm से पैसा भी कमा सकते है जिसके बारे मैं आपको आगे चलकर बताने वाला हु की आप Paytm Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है |
- Google मेरा नाम क्या है जाने गूगल से अपने बारे में
- Google Pay से पैसा कैसे कमाए
- IIT क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे
PayTm Se Paise Kaise Kamaye
बहुत से लोग paytm का यूज़ करते है लेकिन अब मैं आपको बताने वाला हु की आप paytm se paise Kaise kamaye जा सकते है जिससे आप पैसा कमा सके मैं अब अब आपको बिना देरी किये कुछ तरीके बताने वाला हु जिसे आप ध्यान से पढ़ कर आसानी से यूज़ करके paytm से पैसा कमा सकते है |
Cashback के द्वारा पैसा कमाए
Paytm से अगर किसी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करेंगे तो आपको कैशबैक मिलेगा जिसमे आप कम से कम 150 रूपये से ऊपर का मनी ट्रांसफर करने पर मिलता है उसमे आपको समय समय पर Offer भी आता रहता है जिसमे की आपको अधिक कैशबैक मिलेगा Paytm से आप इस तरह से पैसा कमा सकते है जिसमे आपका हर एक मनी ट्रांसफर पर 5 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक का cashback मिलेगा जिसे की आपके Paytm Payment Bank या फिर Paytm Wallet में Transfer हो जाएगा |
Invite a Friend और पैसा कमाए
Paytm में आपको Invite a Friend का Option मिलता है जिसमे की आपको अगर आप अपने Link के द्वारा किसी दूसरे को Invite करते है तो आपको हर एक New User को Invite करने पर आपको 100 रूपये का Cashback मिलता है और उसमे भी Offer आता रहता है जिसमे की आपको Invite पर आपको 100 रूपये से ज्यादा भी मिल जाता है अगर आपके Link पर कोई यूजर Paytm App को डाउनलोड करके उस पर अकाउंट बनता है उसमे आप अपने Invite link को Whats App , Facebook या फिर किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है और आपके लिंक से जो भी Paytm App को डाउनलोड करेगा आपको पैसा मिलेगा जो की आपके Paytm Wallet या Paytm Payment Bank में ट्रांसफर हो जाएगा इससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है |
Paytm Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Money से पैसे कमाए
paytm Money का यूज़ करके भी आप Paytm से अच्छा पैसा कमा सकते है और ये 100% सुरक्षित भी है लेकिन सबसे पहले इसमें आपको 50-100 रूपये पहले इन्वेस्ट करना होगा Paytm Money पेटीएम का एक प्रोडक्ट है इसमें आप Stock को खरीद कर बेच सकते है जिसमे पैसा से ही पैसा बना सकते है अगर आपके paytm में 50-100 रूपये पड़े है तो इसे आप Paytm Money में Stock पर इन्वेस्ट कर दीजिये फिर जब आपका द्वारा खरीदे गए गए Stock का रेट बढ़ेगा तो आपके द्वारा इन्वेस्ट किया गया पैसा का भी रेट बढ़ेगा जिसमे आप अच्छा पैसा बना सकते है
सबसे पहले आपको Google Play Store से Paytm Money App को डाउनलोड करना होगा फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है |
Paytm First Game से पैसे कमाए
paytm से आप गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते है जिसका नाम है Paytm First Game जी हां सबसे आपको Paytm First Game App को डाउनलोड करना होगा फिर आप उसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर Login कर ले फिर आपको बहुत सारे गेम मिलेगा जिसका Task पूरा करके आप Paytm First Game से पैसा कमा सकते है |
Paytm का प्रोडक्ट बेचकर पैसा पैसा कमाए – Reselling Work
Paytm पर Reselling का काम बहुत जोरो से चल रहा और लोग अच्छा पैसा भी कमा सकते है जिसमे आप Paytm को प्रोडक्ट को बेच सकते है और Reselling कर सकते है सबसे पहले आपको जो भी प्रोडक्ट बेचना है उसका रेट थोड़ा अधिक बताकर आप अपने Social Media अकाउंट शेयर करके बेच सकते है लेकिन सबसे पहले आपको जिस प्रोडक्ट को उसका Link आपको Affiliate Marketing Link में कन्वर्ट करना होगा फिर उसे आप उस link को अपने Social Media पर शेयर करे और उस लिंक के द्वारा जो उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो अपने जितना उसका Real Price से ज्यादा बढ़ाया होगा उतना आपको मिलेगा |
Paytm पर खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाए
Paytm पर आप अपना खुद का प्रोडक्ट बेचकर भी पैसा कमा सकते है अगर आपका अपना कोई शॉप है और आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आप Paytm पर बेच सकते है लेकिन उसके लिए सबसे पहले आपको Paytm के Paytm Seller Program का हिस्सा बनना होगा यानि की आपको Paytm Seller Program को ज्वाइन करना होगा जो की एकदम फ्री है फिर आप अपने प्रोडक्ट को सही दाम पर बेच सकते है |
Paytm Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना Paytm क्या है और Paytm se paise Kaise kamaye और आप paytm से कितने तरह से पैसा कमा सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में भी बताये और अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |