गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए (2024) – Google Map Se Paise Kaise Kamaye

आप अगर किसी नए शहर या राज्य में जाते है तो आपको पहले की तरह किसी व्यक्ति से बार बार पूछना नही होता है कि यह जगह कहा है? आप आज अपने मोबाइल में मौजूद Google Maps के द्वारा अपने destination पर काफी आसानी से जा सकते है।

आप Google Maps का  इस्तेमाल न केवल एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए कर सकते है। उसके साथ साथ आप Google Maps का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। 

आज हमारे आस पास ऐसे काफी लोग है जो Google Maps का इस्तेमाल करके महीने में हजारों से लेकर लाखो रूपए तक की कमाई कर सकते है। अगर आपको लगता है कि Google Maps से पैसे कमाना काफी मुश्किल होगा तो ऐसा नही है। 

आपके पास अगर एक अच्छा स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है तो आप Google Maps के माध्यम से पैसे कमा सकते है। आप अगर google map se paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Google Maps क्या है? – What is Google Map in Hindi

App  Google Maps
Size 37.21 MB 
Developer  GOOGLE 
Rating  4.१
Total download  10 B+
Launch  08 February 2005
Official Website  https://maps.google.com/

Google Maps को Google के द्वारा ही डेवलप किया गया है। इस Google maps के द्वारा आप दुनिया के किसी भी कोने के लोकेशन तक जाने के लिए रास्ता प्राप्त कर सकते है। 

आज आप Google Maps के updated version में ट्रैफिक से जुड़ा अपडेट, लोकेशन तक पहुंचने का रास्ता और कई जगह को भी आसानी से खोज सकते है। 

Google Maps में अकाउंट कैसे बनायें?

आपको Google Maps में अलग से अकाउंट क्रिएट करने की कोई जरूरत नही है। अगर आपके पास खुद का Google Account है तो आप उसका इस्तेमाल करते Google Maps पर भी अकाउंट को क्रिएट कर सकते है।

आप अपने ऑफिशियल email id के द्वारा भी Google Maps का प्रयोग कर सकते है। आप जब भी Google maps को ओपन करते है तो आपको sign in with Google का विकल्प प्राप्त होता है। इस तरह से आप Google Maps में अकाउंट को क्रिएट कर सकते है।

गूगल से पैसे कमाने का तरीका – Google Maps Se Paise Kaise Kamaye 

यह हम आपको बता दे कि Google Maps का प्राइमरी काम आपके लिए पैसे कमाने के अवसर पैदा करना नही है। इसी कारण से आप Google Maps के द्वारा पैसा कमाने के काफी सारे तरीके नही है। आप आज के समय में Google Maps के द्वारा जितने भी प्रकार से पैसा कमा सकते है? आप उनके बारे में जान सकते है।

1 .Local Guide बनकर Google Maps से पैसे कमाए

आप चाहे तो आप Google Maps पर Guide बनकर Points कमा सकते है। आप इन पॉइंट्स के द्वारा रिवार्ड प्राप्त कर सकते है। अगर आपको लगता है कि आप इन पॉइंट्स के बदले पैसे प्राप्त कर सकते है तो आप गलत है। 

आप Google Maps पर Points कमाकर आप ढ़ेर सारे rewards Points को unlock कर सकते है। अगर आप भी इन Points को कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले Google Maps पर Local Guide बनना होगा। 

Google Maps पर Local Guide कैसे बने?

अगर आप Google Maps पर Local Guide बनना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा,

Step 1: आपको सबसे पहले Google Maps में अपने Google Account के द्वारा Sign in कर लेना होगा।

Step 2: इसके बाद आपको Profile के सेक्शन में जाना होगा। वहा पर आपको Your Profile के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3: इसके बाद आपको अपने इमेज पर क्लिक करना होगा। 

Step 4: उसके बाद आपको Join Local Guide पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको Join now का विकल्प भी प्राप्त होगा।

Step 5: उसके बाद आपको अपने City को सेलेक्ट करना होगा। उसके साथ साथ आपको सभी Privacy और Terms and Conditions के लिस्ट पर tick करना होगा।

Step 6: उसके बाद आपको Start के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इन सब प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप Google Maps पर Local Guide बन जाते है।

Google Maps पर पॉइंट्स कैसे प्राप्त करें? 

जब आप एक बार Google Maps पर Local Guide का अकाउंट क्रिएट कर लेते है। तो उसके बाद आपके मन में दूसरा सवाल यही आता है कि आप Google Maps से पॉइंट्स कैसे प्राप्त करे?

Google Maps से पॉइंट्स प्राप्त करने के लिए आप जब भी किसी जगह पर घूमने जाते है चाहे फिर को historical place हो, restaurant हो, Club हो, तो आप उन जगह की कुछ फोटो को अपलोड कर सकतें है। साथ ही में आप उन जगह को रेट, रिव्यू करके Google Maps पर पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है।

2 . Business को Add करके Google Maps से पैसे कमाए

अगर आपको किसी भी बिजनेस को Google My Business में Listing करना आता है तो आप Google Maps के द्वारा महीने में काफी कमाई कर सकते है। 

आज भी देखा जाए तो हमारे देश के Tier 2 और Tier 3 शहर के बाजार के दुकान Google maps पर show ही नहीं होते है। आप ऐसे ही बिजनेसमैन या दुकानदार की मदद उनके बिजनेस को Google Maps पर show करने के लिए कर सकते है।

आप उन दुकानदार और बिजनेसमैन के दुकान को Google Maps पर जोड़कर उनसे पैसे की मांग कर सकते है। साथ ही साथ समय समय पर कुछ अपडेशन के लिए उनसे प्रति महीने के हिसाब से चार्ज ले सकते है। 

आप आसानी से किसी भी दुकानदार या शॉपकीपर से उनके दुकान को लिस्ट करने के लिए 500 रुपए से लेकर 1000 हजार रुपए चार्ज कर सकते है। 

जब आप किसी की दुकान को Google Maps पर जोड़ देते है तो उससे उन्हें भी फायदा प्राप्त होता है। उन्हे उनके बिजनेस और दुकान के लिए नई ग्राहक मिल जाते है। 

आप इस तरह दिन के अगर 10 दुकानों को भी Google maps पर लिस्ट करते है तो आप आसानी से महीने में लाख रुपए तक कमा सकते है। 

Google Maps पर Business को कैसे जोड़े?

आपको अगर किसी के बिजनेस को Google Maps पर जोड़ना है तो नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा,

Step 1: आपको मोबाइल में Profile के सेक्शन में जाकर Add your Business के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Step 2: उसके बाद आपको अगले पेज पर अपने Business के नाम और बिजनेस के कैटेगरी को भरना होगा।

Step 3: इसके बाद आपको अपने Business से सम्बन्धित सभी details जैसे Business Location, Service Area, Contact Details, आपके बिजनस का description और आपके बिजनेस के खुलने और बंद होने का समय।

Step 4: इन सब डीटिल्स को दर्ज करने के बाद आपके लोकेशन को वेरिफाई करने के लिए Google के द्वारा उसी एड्रेस पर Pin को भेजा जाता है। जिसे आपको अपने Google Maps में add your business के सेक्शन में जाकर enter करना होता है। 

इस तरह से आप अपने बिजनेस को Google Maps पर जोड़ पाने में सफल हो जाते है।

3 . Tourist guide बनकर Google maps से पैसे कमाए

आप अगर एक Tourist Guide है तो आपके लिए Google Maps एक earning source के तौर कर काम कर सकता है। 

आप अगर एक Tourist Guide के तौर पर अपना कॉन्टैक्ट नंबर दर्ज कर देते है तो काफी बार लोग जब घूमने जाते है तो उन्हें उस जगह की हिस्ट्री और उससे जुड़ी कहानी को जानने के लिए किसी टूरिस्ट गाइड की जररूत होती है। 

उस समय फिर Google Maps उन लोगो को आपके नंबर show करता है। जिससे वो आपसे कॉन्टैक्ट करते है और आप अपनी सेवा प्रदान करने के बदले में पैसा कमा सकते है। आप चाहे तो आप अन्य राज्य के पॉपुलर टूरिस्ट गाइड को भी गूगल मैप्स में लिस्ट करके उन टूरिस्ट गाइड से पैसे प्राप्त कर सकते है। 

Google Maps से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

आप Google Maps से पैसे कमाने के तरीके को कभी प्राइमरी सोर्स ऑफ इनकम शायद ही बना पाए। लेकिन अगर आप passive earning के लिए कमाई करना चाहते है तो Google Maps में Business को लिस्ट करके पैसा कमा सकते है। 

आप इस तरह से महीने में आसानी से 70 से 80 हजार रूपए तक कमा सकते है। लेकिन ऐसा कितना लंबा चलेगा? यह कह पाना काफी कठिन है। इसी कारण से आप अगर Google Maps से पैसा कमाना चाहते है तो आज से यह काम करना शुरू कर सकते है।

इसे भी पढ़े : 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Google Maps se paise kaise kamaye के बारे में बताने का प्रयास किया हैं। अगर आप भी Google maps से पैसे कमाने के कोई उपाय या कुछ अन्य तरीके के बारे में बताना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क करना चाहिए। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है धन्यवाद! 

FAQ : Google Map Se Paise Kaise Kamaye

Q1.क्या गूगल मैप से पैसा कमाने के लिए कोई इन्वेस्टमेंट करना होगा?

Ans : जी नही, आपको Google maps से पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही होती है। आपको केवल बाजार में जाकर दुकानदार से पूछना होता है कि वो अपने बिजनेस को लिस्ट करना चाहते है या नही?

Q2. गूगल मैप से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए होता है?

Ans : अगर आप Google maps से पैसा कमाना चाहते है तो आपके पास Google account, एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन का होना जरूरी है। 

Q3. गूगल मैप में अपना बिजनेस कैसे डालें?

Ans : आप Google maps पर अपने बिजनेस को  Google my business Listing करके भी जोड़ सकते है। 

Q4. क्या Google Maps से पैसे कमाए जा सकते है

Ans : अगर आप पैसे Google Maps से ही प्राप्त करना चाहते है तो हमारा जवान नही है। वही अगर आप Google Maps का उपयोग करके पैसे कमाने की बात कर रहे है तो आप Google maps की मदद से पैसा कमा सकते है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment