Dream 11 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?

क्रिकेट के दीवानो को ये बताने की जरूरत नहीं है Dream 11 Kya Hai लेकिन कुछ लोगो ये पता नहीं है की Dream 11 kya hai और Dream11 se paise kaise kamaye in hindi  जा सकते है अपने टीवी पर महेंद्र सिंह धोनी का Dream 11 वाला Ads जरूर देखा होगा इसलिए आज में आपको बताने वाला हु की Dream 11 se paise kaise kamaye जा सकते है और Dream 11 kya hai और ये इतना पॉपुलर क्यों है इस आर्टिकल को ध्यान से आखिरी तक पढ़िए जिससे इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |

Dream 11 क्या है – what is dream 11 in hindi

Dream 11 एक वेबसाइट और एप्लीक्शण है जिसे हम एक गेम भी कह सकते है Dream 11 एक Fantasy Sports है , जहा पर जो भी मैच होने वाला होता है जैसे क्रिकेट , फुटबॉल , बॉलीबॉल , हॉकी आदि में जो भी प्लेयर्स होते है उस प्लेयर हो सेलेक्ट करके अपनी एक टीम बनानी होती है जैसे मान लीजिये की आज क्रिकेट का कोई मैच है तो क्रिकेट शुरू होने से पहले अपनी एक टीम बना सकते है रियल मैच में जो प्लेयर्स अपने सेलेक्ट किया है अगर वो अच्छी परफॉर्म करते है तो आपकी Virtual Players ( जिस खिलाडी को अपने अपने टीम में लिया है ) रैंकिंग बढ़ती है और अगर रियल मैच में वो सही तरह से परफॉरमेंस नहीं करते है तो आपकी रैंकिंग डाउन होती है जब आपका प्लेयर अच्छा परफॉर्म करती तो आपकी रैंकिंग बढ़ती है जिस पर आपको पैसा मिलता है अब आपको समझ आ गया होगा की Dream 11 kya hai और dream 11 se paise kaise kamaye in hindi में सकते है इसके बारे में भी आपको बताते है इससे पहले हम आपको बताएंगे की Dream 11 में टीम कैसे बनाते है |

Dream 11 का मालिक कौन है ?

ड्रीम 11 की शुरुआत एक Fantasy क्रिकेट वेबसाइट से हुयी थी लेकिन आज के टाइम में ये करोड़ो की कंपनी बन गयी है इसकी शुरुआत 2008 में हुयी थी और साल 2012 में Premium Fantasy Sports से परिचय कराया था उसके मालिक हर्ष जैन और भवित सेठ है इन दोनों ने मिलकर dream 11 की शुरुआत किया था और इसका ब्रांड एम्बेस्डर वर्तमान में महेंद्र सिंह धोनी है |

Dream 11 में टीम कैसे बनाये

dream 11 में टीम बनाना उतना मुश्किल काम नहीं है इसमें आप आसानी से टीम बना सकते है आईये जानते है कैसे जिससे की आप आसानी से टीम बना सके

Step :1 सबसे पहले आपको Dream 11 के Official Website से Dream 11 App को Download करना है

Step 2 :- फिर आपको उसमे उसमे email id या फिर facebook से लॉगिन करना होगा ( अगर आप मेरे Coupan Code से Sign करते है तो आपको 100 रूपये का कैशबैक मिलेगा Coupan Code :-SUNNYK3716LM 

Step 3 :- फिर आपको जिस भी टीम में ज्वाइन करना है उस पर क्लिक करना होगा और टीम बनाना होगा

dream11 se paise kaise kamaye in hindi

Step 4 :-  इसमें आपको 100 Credit दिए जाते है टीम को बनाने के लिए उसी के अंदर आपको 11 Player की team बनानी होती है जो प्लेयर लगता है अक्सा पेरफराम करेगा उसे अपने टीम में ले लीजिये जिसमे आप 1-4 से विकेट कीपर , 3-6 बैट्समैन , 1-4 आल राउंडर और 3-6 बॉलर के बीच मिला जुलाकर 11 प्लेयर की एक टीम बनानी होती है जिसमे से आप एक कप्तान और एक उप कप्तान बनाना भी जरुरी होता है मैच शुरू होने आप 5 मिनट पहले तक आप टीम बना सकते है

dream11 se paise kaise kamaye in hindi

 

Step 5 :- टीम बनाने के बाद आपको कांटेस्ट ज्वाइन करना होगा जिसके लिए आपको कुछ पैसा पे करना होगा जिसका अलग अलग रेट होता है 10 रूपये से लेकर 10,000 हज़ार तक जिसे आप UPI , डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग से कर सकते है |

Step 6 :-   कांटेस्ट ज्वाइन करने के बाद आपके प्लेयर रियल क्रिकेट में अच्छा खेलेंगे तो Virtual Player की रैंकिंग बढ़ेगी पॉइंट के द्वारा जिसमे आप हज़ारो लाखो रूपये कमा सकते है |

 Steps 7  :- जब आप मैच जित जायेंगे तो उसमे आपको पैसे मिलेंगे जो की Dream 11 के wallet में ट्रांसफर हो जाएगा

Dream 11 se Paise kaise kamaye

ड्रीम 11 से पैसे कमाने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Steps 1 :-  फिर आप बैक अकाउंट को verified करना होगा जिसके लिए आपको Pan Card और bank Account और ek photo उपलोड करना होगा |

Steps 2 :-  जब आपके वॉलेट में कम से कम 100 रूपये हो जाएंगे तब आप इसे अपने BanK Account को लिंक कर इसमें आसानी से ट्रांफसर कर सकते है dream 11 में आप एक दिन में 100 रूपये से लेकर 2 लाख तक ट्रांसफर कर सकते है |

Dream11 se Paise kaise kamaye in hindi

ड्रीम 11 से Refer से पैसे कैसे कमाए

ड्रीम 11 में आपको Refer के द्वारा भी 100 से 500 तक का Bounos मिलता है जिसे आप मैच का कांटेस्ट ज्वाइन करने में इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसे आप अपने बैक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते इसमें आप दूसरे को अपने लिंक के द्वारा इन्विते करेंगे तो इसमें आपको 100 और जो अप्प को डाउनलोड करेगा उसे भी 100 रूपये का कॅश बोनस मिलेगा जब वो तुम्हारे लिंक से तुम्हारा कूपन कोड डालेगा और  लॉगिन करेगा तो आपको और उसको 100 रूपये का बोनस मिलेगा |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की dream 11 kya hai और Dream 11 se Paise kaise kamaye in hindi  जा सकते है ये जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में बताना न भूले और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment

%d bloggers like this: