टॉप-10 स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने से उपाय – Mobile Phone Security Tips & Tricks

Smartphone Ko Secure kaise kare :-जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होते जा रही है वैसे हम किसी भी चीज़ को आसानी से और सरल तरीके से कर पा रहे है  जैसे पहले हम मैसेज भेजने के लिए पोर्ट्स कॉर्ड यानि  की  पोस्ट ऑफिस में चिट्ठी लिख कर देते थे और वो कुछ दिन बाद डाकिया द्वारा दूसरे स्थान पर भेज दिया जाता था और समय भी अधिक लगता है आज के समय में हम मोबाइल से ही मैसेज के द्वारा व्हाट्सएप्प के द्वारा आसानी से कुछ समय में मैसेज भेज सकते है लेकिन जैसे सभी जानते है की डिजिटल होने के फायदे भी है और नुकसान भी कुछ लोग का मोबाइल हैक हो जाता है पर्सनल देता लीक हो जा रहा है

इसलिए मैं आज आपको बताने वाला हु की अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते है इसलिए मैं आज आपको  Top 10 Smartphone Ko Secure Kaise Kare बताने वाला जिससे आपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते है या फिर अपने स्मार्टफोन को Secure रख सकते है तो चलिए शुरू करते है |

Top 10 Smartphone Ko Secure Kaise Kare

यह भी पढ़े :- Laptop aur Desktop में क्या अंदर है 

Smartphone को  सुरक्षित कैसे रखे

आज कल जैसे जैसे सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है वैसे वैसे लोगो के स्मार्टफोन हैक हो जाते है  और उनका प्राइवेट डेटा ,वीडियो या फिर इमेज लीक हो जाता है कुछ लोग ऐसी गलतिया कर देते है जिसे आप सुधार  करके स्मार्टफोन को सिक्योर या सुरक्षित रख सकते है इसलिए मैं आज आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लाया हु जैसे टॉप-10 स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने से उपाय – Mobile Phone Security Tips & Tricks जिसे मैं आज आपको बताँऊंगा आर्टिकल के आखिरी तक पढ़े तो चलिए शुरू करते है की अपने Smartphone Ko Secure kaise Kare बिना टाइम बर्बाद करते हुए टॉपिक पर आते है |

Smartphone Ko Secure kaise Kare

स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के 10 उपाय

1. Third Party App Download

अगर आपको अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचाना है तो कोई भी App कही से भी डाउनलोड मत कीजिये अगर आप कही अनजाने जगह वेबसाइट से App को डाउनलोड करते है तो उसमे आपको वायरस और मैलवेयर आ सकते है और आप स्मार्टफोन स्लो चलने लगेगा और हैक भी सकता है सबसे ज्यादा मोबाइल या स्मार्टफोन हैक होने का कारण है इसलिए जब भी आप एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का इस्तेमाल करे कही और से एप्लीकेशन डाउनलोड न करे |

Top 10 Smartphone Ko Secure Kaise Kare

यह भी पढ़े :- ब्लूटूथ क्या है और ये कैसे काम करता है 

2. Unknown Source

अपने स्मार्टफोन का Unknown Source को हमेषा बंद रखे कभी न कभी आपने Setting में जाकर  Unknown Source में जाकर उसे ऑन कर देते है जिसमे ये ऑप्शन होता की क्या आप Unknown Source से आप Install कीजिये जिसे आप ऑन कर देते है और फिर भूल जाते है उसे ऑफ करते नहीं है तो उसे setting ( Setting → Security में नीचे Scroll करने पर दिखेगा ) में जानकर तुरनत बंद कर दीजिये कभी कभार बहुत जरूरी app हो जो Play Store पर न हो और तभी उसे ऑन कीजिये और App डाउनलोड करने के बाद बंद कर दीजिये और बहार से एप्प डाउनलोड करते समय उसकी Rating और Review जरूर चेक करे

आपको भरोसा हो तभी डाउनलोड करे और हां Play Store पर भी 100% App Secure नहीं होते हर 2 या 3 महीने में बहुत सारे एप्प Google Play Store से डिलीट कर डेटा है  जिसमे कोई न कोई कमी होती है इसलिए ध्यान से डाउनलोड  करे |

3. App Permissions

अगर आप Android 10 या Android 11 का उसे कर रहे है तो उसमे आपको आसानी से पता चल जाएगा की कौन सा App क्या – क्या परमिशन्स ले जा रहा है जैसे आपने कोई भी गेम डाउनलोड किया या फिर मन लीजिये कोई रेसिंग गेम डाउनलोड कर रहे है वो आपसे Microphone , Camera , Contect को परमिशन्स की क्या जरूरत हो सकती है उसे इन सभी चीज़ो का परमिशन्स मत दीजिये अगर वो रेसिंग गेम बिना परमिशन के Open नहीं होता तो उसे Uninstall कर दे या फिर कोई  App डाउनलोड कर रहे उसे  जरूरत किसी दूसरे चीज़ की मांग रहा जिसमे उसका कोई यूज़ नहीं है तो उससे सावधान रहे या  हो सके तो उस App को Uninstall कर दे |

4. OS & Apps Update

हमेशा आप अपने एप्लीकेशन और OS ( Operating System )  को Update करते रहे जिससे आपका स्मार्टफोन सुरक्षित रहेगा और ये  सबसे ज्यादा जरुरी है क्युकी अगर आपका App पुराने या OS पुराने Version पर है तो आपके स्मार्टफोन हैक होने का खतरा ज्यादा रहता है क्युकी जब OS और APP का Update आते है तो उसमे Security Update होकर आता है जिससे खतरा कम रहता है आपका स्मार्टफोन हैक होने का |

Top 10 Smartphone Ko Secure Kaise Kare

यह भी पढ़े :- Wifi क्या है ये कैसे काम करता है इसकी रेंज कितनी होती है 

5. Different Password

आज के समय लगभग सभी लोग सोशल मीडिया पर का यूज़ करते है और उस पर अकाउंट बनाते है तो आप कोशिस करे की अलग अलग सोशल मीडिया अकाउंट का अलग अलग पासवर्ड रखे जिससे आजकल आप लोग जानते ही होंगे की सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो जाते है अगर आप अलग अलग पासवर्ड रखे जिससे आपका मन लीजिये एक अकाउंट हैक होता है तो दूसरा अकाउंट बच जाएगा और अगर सभी अकाउंट का एक ही पासवर्ड रखते है तो एक सोशल मीडिया हैक होगा तो दूसरा भी हो जाएगा और ज्यादा Secure बनाने के लिए 2 Step Varification का यूज़ जरूर करे जिससे आपका अकाउंट हैक होने का खतरा न के बराबर रहेगा |

6. Device Backup

अपने स्मार्टफोन का Backup जरूर लीजिये आपके Chat , Massage , Photos , Videos और अपने फाइल का Backup जरूर लीजिये आसानी से इसे आप Google Drive पर  सुरक्षित रख सकते है हर 10 से 15 दिन पर  Backup जरूर करके रखे अगर मन लीजिये आपको फ़ोन कही गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आपका पूरा डेटा उसी स्मार्टफोन के अंदर है और Find My Device ये एक गूगल का App है जिससे आप अपने स्मार्टफोन में जरूर Install करके रखे और Activate करके रखे क्युकी अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया या फिर गुम हो गया तो आपका Backup है तो आप दूसरे स्मार्टफोन पर trasfure हो सकते है  Find My Device की हेल्प से आपके स्मार्टफोन में जो भी डेटा है उसे आप Delete कर सकते है जिससे आपका Private data या  फिर कोई भी चीज़ दूसरे के हाथ नहीं लगेगा |

7. Public Place पर Device Charging

Public Place पर पिछले कुछ साल से बहुत  ज्यादा ही मोबाइल चार्ज करते है तो मत कीजियेगा क्युकी अगर आप एक Airport पर हो या Bus Station पर हो और आपके स्मार्टफोन की बैटरी कम हो गयी है तो वह पर चार्ज न करे बहुत ज्यादा चांस है आपको साथ Phishing  Attack हो सकता है क्युकी आजकल हैकर पब्लिक Place Charging होते है उधर जो Adopter होते है उसके अंदर Chips होते है जिससे आपके स्मार्टफोन का पूरा डेटा Extcract कर सकते है जी हां USB आपने लगा दिया उसके द्वारा पूरा आपका डेटा हैक हो सकता है अगर आपका बैटरी जल्दी जल्दी खत्म होता है तो Power Bank का इस्तेमाल कर लीजिये लेकिन पब्लिक प्लेस पर चार्जिंग न करे इसलिए इन सब चीज़ो का ध्यान दे |

8. Use Paassphrese

अक्सर हम अपने स्मार्टफोन में 4 Digit या फिर Pattarn Lock का यूज़ करते है कभी Passphres या Passcode का इस्तेमाल नहीं करते जो की ये ज्यादा सेफ होता है क्युकी Pattarn Aur 4 Digit आसानी से हैक हो सकता है जबकि Passphres या Passcode को आसानी से हैक नहीं कर सकते है क्युकी इसमें बहुत चीज़ का यूज़ कर सकते है जिसमे नंबर , स्पेशल करैक्टर और अल्फाबेट का यूज़ कर सकते है जिससे हैक करना मुश्किल हो जाता है |

9. Incognito Mode

हम बहुत बार Browsing करते है ये सोचकर की Incognito Mode में ऑन कर रहा हु तो किसी को भी हमारा डेटा नहीं दिख रहा है  तो किसी को पता नहीं चलेगा अगर ऐसा आप सोचते हो तो गलत सोचते है आप क्युकी ISP को सब दिख रहा  है की आप कौन सी साइट विजिट करते है अगर आप बहुत ही प्राइवेट ब्राउज करना है तो  आप VPN का यूज़ कर सकते है इससे आपका प्राइवेट डेटा कोई नहीं देख पता है |

10. Ad Personalization

अगर आपके स्मार्टफोन जो भी चीज़ ज्यादा देखते है वही ads आपको दीखते है हर जगह मन लीजिये किसी भी साइट पर या Online Shopping करने की सोची तो एकपणे उसमे आप एक Adidas का जूता पसंद आ गया तो वही ads आपको हर जगह दिखेगा जो भी Browse आप ओपन करेंगे इसे बंद करने के लिए आप Google Apps में जाकर Ads Personalization को बंद कर दीजिये इससे  कोई भी ads दिखना बंद हो जाएगा |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने टॉप-10 स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने से उपाय – Mobile Phone Security Tips & Tricks या फिर Top 10 Smartphone Ko Secure Kaise Kare अगर ये  जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

Top 10 Smartphone Ko Secure Kaise Kare

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment