Top 5 Best Web Hosting For Beginners 2021

भारत में जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होते जा रही या यूँ कहे की ऑनलाइन होते जा रही है वैसे वैसे नए नए ब्लॉगर आते जा रहे है और आने वाले समय में भी नए नए ब्लॉगर आते रहेंगे ब्लॉग्गिंग के फील्ड में अपना करियर बनाने ब्लॉग्गिंग आज के समय में एक अच्छा पार्ट टाइम जॉब बन गया है ब्लॉग बनाने के लिए हमे सबसे पहले एक वेबसाइट बनानी होती है और वेबसाइट बनाने के लिए हमे डोमेन और होस्टिंग के साथ साथ बहुत चीज़ की आवश्यकता होती है आज हम उसने से एक के विषय में जानेंगे जिसे हम HOSTING कहते है Top 5 Best Web Hosting For Beginners 2021

ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए हमे होस्टिंग की जरूरत होती है होस्टिंग क्या है वेबसाइट पर हमे जो चीज़ रखनी होती है जैसे आर्टकिल , फोटो या वीडियो ये सब रखने के लिए हमे जगह की आवश्यकता होती है और ये सब चीज़ जहा पर रखते है उसे हम होस्टिंग कहते है होस्टिंग किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की जान होती है इसलिए हमे अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक बेस्ट होस्टिंग का होना बहुत जरुरी होता है  Top 5 Best Web Hosting For Beginners 2021 कौन सी है वैसे तो मार्केट में बहुत से होस्टिंग प्रोवाइडर है 

होस्टिंग खरीदते टाइम क्या क्या देखे :-  hosting खरीदते समय खास कर निम्नलिखित बातो का विशेष ध्यान दे   न्यू होस्टिंग खरीदते समय सबसे पहले जो चीज़ देखी जाती है वो है उसका कस्टमर सपोर्ट की आपके होस्टिंग में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका सपोर्ट कितनी जल्दी मिल रहा है और उसके बाद उस वेबसाइट की स्पीड देखी जाती है की वेबसाइट कितनी जल्दी ओपन हो रहा है आपकी वेबसाइट जितनी जल्दी ओपन होगी होस्टिंग उतनी ही अच्छी होगी एक अच्छी होस्टिंग से आपकी वेबसाइट को SEO होने में भी हेल्प मिलता है और लास्ट में देखी जाती है उसकी प्राइज आपकी होस्टिंग न तो ज्यादा सस्ती होनी चाहिए और ना ज्यादा महंगी होनी चाहिए आज में आपको 5 ऐसे वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसका स्पीड बहुत तेज़ होगा और प्राइज भी सही होगा Top 5 Best Web Hosting For Beginners 2021 होस्टिंग 4 टाइप की होती है  1.Shared Hosting  2 . VPS Hosting  3 . Cloud  Hosting ,4.Dedicated hosting आज हम लोग शेयर्ड होस्टिंग के बारे में जानेंगे वो बिगिनर्स के लिए सही होता है 

ब्लॉग कैसे बनाये ? Click Here 

Top 5 Best Web Hosting For Beginners 2021

  • 1. Bluehost 

  • 2. Siteground 

  • 3. a2 HOSTING

  • 4. Hostinger

  • 5. HostGater 

1. Bluehost

web होस्टिंग में Bluehost का बहुत ही पुराना नाम है ये बेस्ट होस्टिंग कपनी है इसमें आपको होस्टिंग के साथ एक साल का डोमेन फ्री मिलता है ऐसे भी आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट आसानी से बना सकते है यदि आप एक हाई quality होस्टिंग की तलाश में है और उसका प्राइज भी ज्यादा न हो तो आपके लिए Bluehost बेस्ट रहेगा इसमें आपको 24/7 Life  chat का ऑप्शन मिलता है इसका भी कस्टमर सपोर्ट बेस्ट है ये इंडिया की no.1 बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है 

2. SiteGround

sitegroud होस्टिंग के मामले में दुनिया की बेस्ट होस्टिंग मानी जाती है इसकी प्राइज थोड़ी महंगी जरूर है लेकिन एक होस्टिंग का स्पीड एकदम बवाल है इसमें भी आपको 24/7 life chat का कटमर सपोर्ट का ऑप्शन मिलता है

 

अगर आप होस्टिंग में अच्छा पैसा खर्चा करना चाहते है तो ये होस्टिंग आपके लिए बेस्ट रहेगी इस होस्टिंग की स्पीड वर्ल्डक्लास जरूर है लेकिन इसका प्राइज भी काफी ज्यादा है इसमें भी होस्टिंग आप को चार टाइप की मिलेगी  1.shared hosting , 2.woo  Commerce hosting  , 3. cloud hosting , 4. wordpress hosting ये होस्टिंग वर्डप्रेस के लिए बेस्ट मानी जाती है 

3. a2 HOSTING

जब भी किसी होस्टिंग की स्पीड की बात होती है तो उसमे a2 HOSTING का नाम सबसे पहले लिया है क्योकि इस होस्टिंग का पूरा ध्यान होस्टिंग के स्पीड पर ज्यादा होता है ये Turbe (20x UPto faster ) और N V Me Storage का इस्तेमाल करते है जो इनकी होस्टिंग को तेज़ गति प्रदान करता है इसमें एक खास बात ये है की इनका कस्टमर सपोर्ट एकदम तगड़ा है इसका भी कस्टमर सपोर्ट में 24 /7 /365  Guru  crew  है इसमें आपको तुरंत सपोर्ट मिलता है इसमें आपको money bach guarantee मिलता है अगर इसमें आपको होस्टिंग पसंद नहीं आयी तो आपका पूरा पैसा वापस मिल जायेगा इसमें आपको होस्टिंग स्लो होने की चिंता ही नहीं करनी है और ये आपको siteGround से सस्ती भी पड़ेगी |

4. Hostinger

होस्टिंगर बिगिनर्स के लिए एक बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है होस्टिंगर में आपको 24/7 का chat सपोर्ट मिलता है होस्टिंगर एक बेस्ट सस्ती और अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है और इसकी स्पीड के साथ – साथ सपोर्ट भी अच्छी है होस्टिंगर के शेयर्ड होस्टिंग प्लान कुछ इस प्रकार है

इसमें आपको पॉपुलर वाला प्लान लेने पर 1 फ्री डोमेन मिलेगा जिससे आपको अलग से डोमेन खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी होस्टिंगर बिगिनर के लिए एक अच्छा होस्टिंग है होस्टिंगर हमारे लिस्ट में 4 पोजीशन पर अत है इसके प्लान भी बेस्ट है | 

5 . HostGATER

होस्टगेटर भी आपको बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है इसकी भी स्पीड एकदम बवाल होती है और इसका प्राइज भी नार्मल है ये ब्लॉग्गिंग के स्टार्टिंग के लिए एक बेस्ट होस्टिंग कंपनी है इसका भी कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा है २४/७ life chat सर्विस मौजूद है होस्टगेटर आपको 99.9 % UP TIME देने का वादा करता है

इसके अलावा आपको २४/७ आपके सपोर्ट के लिए तैयार रहता है इसका कस्टमर सपोर्ट life chat के साथ phone , Email भी सपोर्ट करता है होस्टगेटर की आपको सर्विस पसंद नहीं आयी तो आप आपने पैसे 45 days के अंदर वापस ले सकते है |

तो आज हमने जाना की Top 5 Best Web Hosting For Beginners 2021 की कोन कोन सी बेस्ट होस्टिंग कंपनी है अपने वेबसाइट या ब्लॉग्गिंग को स्टार्ट करने के लिए बेस्ट है |

    अगर ये जानकारीआपको पसंद आयी तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में  जरूर बताइये और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर कीजिये|

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

5 thoughts on “Top 5 Best Web Hosting For Beginners 2021”

  1. Yakinan Yah sabhi Best hai But Beginners In Hostings ko Buy nahi kar pata. Beginners ko yah baat samajni chahiye ki Agar blogging me aana hai to Site Speed kafi matter karati hai.

    Reply

Leave a Comment