Cyber Security क्या है और ये क्यों जरुरी है- What is cyber security in hindi

what is cyber security in hindi :-टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग से आज के समय में लगभग सब काम इंटरनेट के माध्यम से किया जा रहा है चाहे वो सरकारी काम हो या फिर प्राइवेट काम हो हम आज के टाइम में लगभग हर काम ऑनलाइन ही कर रहे है चाहे वो पैसो का लेन देन हो या फिर कोई और काम आज के समय में हर प्रकार के डेटा का आदान प्रदान किया जा रहा है आज के समय में जिस तरह से इंटरेनट का इस्तेमाल किया जा रहा है और प्रतिदिन इसका इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए बहुत जरुरी है यूजर के इंटरेनट पर सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा जाये आप न्यूज़ पेपर या फिर टीवी में ये जरूर पढ़ते होंगे की आज ऑनलाइन किसी का लाखो रूपये उड़ा लिए गए या फिर किसी का बैंक अकाउंट हैकर द्वारा हैक कर लिया गया इसलिए इंटरनेट पर यूजर को साइबर अटैक से बचाने के लिए एक Cyber Security बनाई गयी है आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है की Cyber Security Kya Hai और क्यों जरुरी है और साथ में आपको ये भी बताया जाएगा की Cyber Securiy कितने प्रकार के होते है |

साइबर सिक्योरिटी क्या है – what is cyber security in hindi

Cyber Security दो शब्दों से मिल कर बना हुआ है  जो कुछ भी इंटरनेट , इन्फ्रोमेंशन , टेक्नोलॉजी कंप्यूटर , नेटवर्क, एप्लीकेशन या फिर डेटा से सम्बधित है उसे cyber कहते है और सिस्टम सिक्योरिटी , नेटवर्क सिक्योरिटी और एप्लीकेशन सिक्योरिटी , इन्फॉर्मेंशन सिक्योरिटी ये सभी सिक्योरिटी के अंतर्गत आती है जिसे Security कहा जाता है साइबर सिक्योरिटी एक प्रकार की सुरक्षा है जो की इंटरनेट से जुडी हुए सिस्टम के लिए होता है साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने के लिए इंटरनेट के द्वारा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के डेटा को और भी सिक्योर बनाया जाता है जिसमे की किसी भी तरह से डेटा की चोरी न हो और सभी डॉक्युमेंट्स और फाइल सुरक्षित रहे इन्हे सुरक्षित रखने के Cyber Security के एक्सपर्ट होते है जिनके द्वारा साइबर सुरक्षा की जाती है अब आप समझ गए होंगे की what is cyber security in hindi और अब हम जानते है की साइबर क्राइम क्या है

साइबर क्राइम क्या है

साइबर सिक्योरिटी के आधार पर कोई भी आर्गेनाईजेशन या यूजर अपने जरुरी डेटा को हैकर्स बिना परमिशन के इलेक्ट्रॉनिक टूल्स की हेल्प से कोई भी आर्गेनाईजेशन या यूजर के कंप्यूटर को Access कर लेते है और जरुरी फाइल या को या तो चुरा लेते है या फिर डिलीट कर देते है और उसके बदले पैसे मांगते है  इंटरनेट का इस्तेमाल करके किसी को भी नुक़सान पहुंचना साइबर क्राइम कहा जाता है या इंटरनेट के द्वारा होने वाले अपराधों को साइबर क्राइम कहा जाता है और जो ये क्राइम करते है उन्हें Unethical Hackers कहा जाता है |

what is cyber security in hindi

साइबर अटैक कितने प्रकार के होते है

आज के समय में लगभग हर काम इंटरनेट से हो रहा है ये कहना गलत नहीं होगा की आज की दुनिया इंटरनेट में डूब ही चुकी है इंटरनेट के बिना आज हम 1 दिन भी नहीं रह सकते आज के टाइम में अधिकांश कंपनी आज के टाइम में अपना डेटा कंप्यूटर डेटाबेस पर ही अपनी जानकारी या इंफोमशन स्टोर करके रख रही है आज कल हम ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते है जिसका पेमेंट हम क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करते है जिससे इंटरनेट पर हमारे डिटेल जोखिम में हो सकते है इसलिए साइबर क्राइम को रोकने के लिए हर देश में अलग अलग कानून बनाये गए है लेकिन यूजर को ये पता होना चाहिए की साइबर अटैक कितने प्रकार के होते है जिससे की कोई फ्राड होने पर साइबर सिक्योरिटी को सूचित कर सके |

1 . Virus

कंप्यूटर वायरस के बारे में अपने जरूर सुना होगा और कितने लोग इस प्रॉब्लम को फेस भी कर चुके होंगे ये एक प्रकार का Malware प्रोग्राम होता है जिसे विशेष रूप से यूजर के कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया है जिसमे वायरस अपने आप को कॉपी करके पुरे सिस्टम में फ़ैल जाते है और कंप्यूटर को बिना यूजर क्र परमिशन को नुकसान पंहुचा सकते है और डेटा भी चुरा सकते है

2 . Adware

Adware मालवेयर का एक समूह है जो की Pop Up मैसेज को उत्प्पन करने के लिए जाना जाता है जो लुभावने Ads कस यूज़ करके हैकर एक सॉफ्टवेयर बनाता है और जब कोई यूजर उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करता है तो हैकर उस सॉफ्टवेयर की हेल्प से यूजर के सिस्टम को Access कर लेता है जरुरी फाइल को या तो डिलीट कर डेटा है या फिर चुरा लेता है |

3 . Trojan Horse

ये भी एक तरह का मालवेयर प्रोग्राम है जो खुद को हानि रहित या फिर जरुरी सॉफ्टवेयर के रूप में खुद को दिखाता है और ये हमारे सिस्टम को कंट्रोल कर लेता है और मर्शियस एक्शन को अंजाम देता है Trojan Horse अन्य वायरस की तरह अपनी कॉपी तो नहीं बनाता है लेकिन ये वायरस को अपने सिस्टम को Install कर सकता है एक Trojan डेटा को डिलीट कर सकता है या फिर डेटा चुरा सकता है या फिर हमारे सिस्टम को लॉक भी कर सकता है |

4 . Ransomware

ये एक प्रकार का वायरस होता है जो अपराधियों के द्वारा यूजर के सिस्टम और कंप्यूटर में हमला करने के काम में आता है ये कंप्यूटर में पड़ी फाइल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है और फिर अपराधी ने जिस किसी का भी कंप्यूटर या सिस्टम इस तरीके ख़राब करता है की बिना पैसा लिए उस सिस्टम को नहीं छोड़ता |

5 . Fishing Email

इसका यूज़ ज्यादातर यूजर से परसनल जानकारी लेने या चुराने के लिए किया जाता है और ये एक तरह का फ्राड होता है जिसमे की फ्राड वाले Email लोगो को भेजा जाता है जिससे की यूजर को ये लगे की की ये Mail किसी बड़ी संस्था से आया है इस तरह के mail का मकशद किसी जरूर डेटा को चुराना होता है जैसे की Credit या Debit Cards की जानकारी आदि |

what is cyber security in hindi

साइबर सिक्योरिटी इस्तेमाल करने के लाभ

कयेबर सिक्योरिटी के बहुत सारे लाभ है इसके द्वारा इंटरनेट पर होने वाले साइबर अटैक या बाहरी खतरे से बचाया जा सकता है जिससे की यूजर सुरक्षित रूप से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सके |

  • इसमें यूजर के डेटा को सुरक्षा प्रदान की जाती है जिसमे डेटा लीक या चोरी होने का खतरा कम होता है

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने ये जाना की what is cyber security in hindi और क्यों जरुरी है साथ ही हमने ये भी जाना की साइबर अटैक कितने प्रकार के होते है अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

what is cyber security in hindi

 

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment