SQL क्या है ? एसक्यूएल का उपयोग – SQL kya Hai in Hindi

आज कल का टाइम डेटा का टाइम है और लगभग हर तरह का बिज़नेस अपने ऑपरेशन चलाने के लिए डेटा का इस्तेमाल करता है बहुत से वेब एप्लीकेशन और मोबाइल एप्लीकेशन का कोर पार्ट भी डेटा ही है और इसके मैनेज करने के लिए डेटाबेस की जरूरत पड़ती है यानि जिस भी फील्ड भी डेटा का एक महत्वपूर्ण भाग शामिल है उसमे डाटाबेस का इस्तेमाल होता है फाइनेंस इंस्डट्री हो या Spotify जैसी म्यूजिक एप्लीकेशन हो या फिर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म हो सभी डेटाबेस का इस्तेमाल करते है इस डेटाबेस को चलाने के लिए जिस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का जरूरत होती है उसका नाम है SQL आप के मन में ये सवाल जरूर आया होगा की SQL Kya Hai तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले है की What is SQL in Hindi तो फिर चलिए शुरू करते है |

SQL क्या है – What is SQL in Hindi

SQL और Database का रिश्ता कुछ ऐसा है की जहा Database है वहां SQL है बहुत से लैंग्वेज से पुरानी होने के बावजूद SQL सबसे ज्यादा साधन में लायी जाने वाली डेटाबेस है SQL का पूर्ण नाम है Structured Query Language इसे तरह से Pronounce किया जाता है SQL और Relational Database के लिए एक स्टैण्डर्ड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है लेकिन ये Java और C++ लैंग्वेज से अलग है Java और C++ 3rd जनरेशन लैंग्वेज है तो SQL 4th जनरेशन लैंग्वेज है वेबसाइट , एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को बनाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होने की बजाए SQL एक ऐसी लैंग्वेज है जो डेटाबेस में डेटा को स्टोर , रिट्रीट और मेनुपुलेट करने में सक्षम होती है

SQL का पूरा नाम – SQL Full Form in Hindi

SQL का पूरा नाम Structured Query Language है

SQL Kya Hai

SQL का इस्तेमाल क्या है

SQL का इस्तेमाल डेटा को शेयर करने और मैनेज करने में किया जा सकता है और खास कर ऐसे डेटा को जो Relational Database Management System (RDMS) में मौजूद हो SQL का इस्तेमाल करके के आप Data Query अपडेट और Recognized कर सकते है इसके अलावा आप Database सिस्टम का Scheme और Structure बना सकते है या फिर उसमे बदलाव कर सकते है और साथ में आप डेटा Access को कण्ट्रोल भी कर सकते है

sql kya hai

इसका इस्तेमाल Microsoft Excel जैसे  Spreadsheet में बहुत सारी जानकारी Compile हो सकती है लेकिन SQL में उससे भी ज्यादा डेटा Compile और Manage हो सकता है और SQL डेटाबेस में मिलियंस बिलियन डेटा को हैंडल कर सकता है SQL का यूज़ करके आप अपने बिज़नेस के हर एक क्लाइंट का डेटा स्टोर कर सकते है जिसमे Content से लेकर Sell तक की जारी जानकारी डिटेल्स रख सकते है और जरूरत पढ़ने पर Database से तुरंत जानकारी पा सकते है |

SQL Kya Hai

SQL का इतिहास

SQL को सबसे पहले 1970 में IBM के रिसर्चर Raymond Boyce और Donald Chamberlin द्वारा डेवेलप किया गया था और शुरू में इसे SEQUEL  यानि Structured English Query Language रखा गया और 1986 में American National Standards Institute ( ANSI) और International Organization for Standardization ( ISO ) ने SQL के स्टैंड्रड अडोप्ड की |

SQL में इस्तेमाल किये जाने वाले कमांड

Create Database :- ये कमांड डेटाबेस को create करने के लिए है

Create Table :- Tables को create के लिए

Select :- डेटाबेस में से कुछ डेटा को Find या extract  करने के लिए

Update :- Adjustment के लिए और डेटा को edit करने के लिए ये कमांड यूज़ होता है

Delete :- कुछ डेटा Delete करने के लिए

Drop :- Tables और डेटाबेस Remove करने के लिए

Insert Into :- डेटाबेस में New डेटा Insert करने के लिए यूज़ होने वाली कमांड होती है

SQL Skills पर मिलने वाली जॉब

अगर आपके पास SQL स्किल्स में Master होने के बाद आप Database Administrator ( DBA ) , Database Migration Engineer , Data Scientists , Big Data Architect , Data Analyst  , business Intelligence Analyst और Software Engineer जैसी पोसोशन पर पहुंच सकते है |

पॉपुलर SQL डेटाबेस सिस्टम

1 . Oracle Database

ये वर्ल्ड में लीडिंग SQL डेटाबेस सिस्टम है जो बहुत से इस्डस्ट्री में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन डेटा वेयर housing और Online Transaction प्रोसेसिंग में ज्यादा पॉपुलर है

2 . My SQL Database

ये ओपन सोर्स डेटाबेस सिस्टम individual और Business दोनों के लिए ही फ्री में मौजूद है और इसका इस्तेमाल बहुत से ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स और ऍप्लिकेशन्स में किया जाता है यहां पर ये जान लेना भी बेहत जरुरी है SQL तो लैंग्वेज है और My SQL एक Database System है ये दोनों साथ में काम तो करते है लेकिन पूरी तरह से अलग यानि आप एक My SQL Database में स्टोर डेटा को एक्सेस , अपडेट और मेनुपुलेट करने की लिए SQL का इस्तेमाल करेंगे

3 . Microsoft SQL Server

इसका इस्तेमाल Consumer सॉफ्टवेयर के अलावा Windows पर चलने वाले Web Server पर किया जाता है और इसका बहुत बड़ा यूजरबेस है

4 .POSTGRESQL

My SQL के तरह ही ये भी एक फ्री ओपन सोर्स डेटाबेस सिस्टम है जो Mac OS , Windows OS और Linux Operating System को सपोर्ट करता है

5 . NOSQL

No SQL यानि Not Only SQL यानि एक तरह के Non Relational Database को रेफर करता है यानि ये ज्यादातर Traditional डेटाबेस सिस्टम में मिलने वाली Rows और Columns के Schema का यूज़ नहीं करती |

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की what is SQL in Hindi यानि  SQL Kya Hai और इसके कमांड क्या क्या है मुझे उम्मीद है ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी तो हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करे और कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर दे साथ ही अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर |

इस आर्टिकल को आखिरी तर्क पढ़ने के लिए धन्यवाद !

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment