ईमेल आईडी कैसे बनाये (2024) – Mobile Se Email ID Kaise Banaye

आज के डिजिटल जमाने में Email ID बहुत ही जरूरी है क्योंकि आजकल लगभग हर काम जैसे Online Registration, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, योजना का लाभ उठाने हेतु, Blog, Resume बनाने के लिए और इसी तरह के ऑनलाइन काम करने के लिए Email ID जरूरी तौर पर मांगी जाती है।

दोस्तों यह बहुत महत्वपूर्ण ID होती है जिसकी मदद से हम मैसेज भेज सकते हैं साथ ही Marketing भी कर सकते हैं।

लेकिन विडंबना यह है कि इस जमाने में भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें Email I’d Kaise Banaye के बारे में जानकारी नहीं है आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Email ID बनाना सिखाएंगे।

यह इस लेख में हम आपके साथ Mobile Se Email ID Kaise Banaye, Dusre Ka Email ID Kaise Banaye, Valid Email ID Kaise Banaye आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा करेंगे।

Email क्या होता है – What is Email in Hindi 

पहले के जमाने में लिफाफा या पत्र के माध्यम से सूचना का आदान प्रदान किया जाता था जिसमें आप लिफाफे या पत्र को दूसरे व्यक्ति का हाल चाल पूछने और जरूरी सूचनाओं को पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करते थे।

उस प्रक्रिया में बहुत अधिक समय लगता था लगातार विकास के चलते इंटरनेट के क्षेत्र में अविष्कार की बदौलत Electronic Mail का प्रचलन शुरू हुआ।

Email की मदद से हम किसी भी File, Documents, Text, Video, Images और इसी तरह की अन्य चीजों को जोड़कर किसी भी अन्य Gmail Account या Google Account पर भेज सकते हैं।

इसमें आप बिल्कुल Letter की तरह लिखकर किसी को भेज सकते हैं बस आपको Address की जगह उस भेजे जाने वाले का Email Address लिखना होता है।

Email का हिंदी में अर्थ इंटरनेट सूचना पत्र होता है जिस की Full Form के बारे में नीचे बात करेंगे।

ईमेल I’d का पूरा नाम –  Email Full Form In Hindi

Email का पूरा अर्थ Electronic Mail होता है आज के जमाने में हर एक व्यक्ति के पास Email Address होता है।

जिनके पास Gmail Account नहीं होता है वह बहुत आसानी से और बिल्कुल मुफ्त में इसे Create कर सकते हैं।

Gmail Account बनाने से पहले आपको इसके संबंध में जानकारी होना अति आवश्यक है जैसे Gmail क्या होता है, Gmail Full Form In Hindi आदि ताकि आप बहुत आसानी से Gmail Account Create कर पाए।

Gmail क्या होता है – What is Gmail in Hindi 

Gmail, Email भेजने का एक साधन होता है जिसे गूगल के द्वारा बनाया गया है यह Product बिल्कुल फ्री में किसी भी Electronic Mail को आसानी से भेजने में सहायता करता है।

Gmail, की शुरुआत 1 अप्रैल 2004 को गूगल के द्वारा की गई थी अभी के समय में इसके सभी अधिकार गूगल के पास है।

Gmail का पूरा नाम क्या है? – Gmail Full Form In Hindi

आपने बहुत अच्छी तरह से जान लिया है कि जीमेल क्या होता है अब हम आपको इसके पूरे अर्थ के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों Gmail का पूरा मतलब Google Mail होता है चलिए हम आपको Email के संबंध में बाकी जानकारी देते हैं।

Email ID की जरूरत

आज के जमाने में लगभग सभी के लिए Email ID बनाना बहुत जरूरी है लगभग हर डिजिटल काम में Email ID की जरूरत होती है।

आपको कभी भी Email ID की जरूरत पड़ सकती है नीचे हम कुछ बिंदुओं के आधार पर बता रहे हैं कि Email ID की जरूरत क्यों है।

  • कम समय में अगर किसी भी व्यक्ति को मैसेज या संदेश भेजना है तो उस स्थिति में Email ID बहुत जरूरी हो जाती है।
  • किसी भी Social Media Platform पर अपना खाता बनाने के लिए इस Id की जरूरत होती है।
  • अगर आप नई नौकरी या कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कभी Email ID की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए, सिम कार्ड खरीदने के लिए यह जरूरी होती है।
  • अगर आप किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए उसमें आवेदन करना चाहते हैं तो Email ID अनिवार्य होती है।
  • सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय, मोबाइल फोन लेते समय, Online Identity और Address के रूप में Email ID काम करती है।
  • Email ID के माध्यम से प्राप्त होने वाले सभी Documents और Picture की Quality अन्य Platforms की तुलना में काफी अच्छी होती है।

Email ID बनाने के लिए जरूरी चीजे

अगर आप भी अपने लिए Gmail ID बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों की जरूरत होती है जिनके बारे में नीचे बात की गई है।

  • Mobile Number: Gmail ID बनाते समय सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी जिस पर एक OTP प्राप्त होगा। इसके बाद अपनी ID को Verify कर सकते हैं। अगर आप भविष्य में अपनी Email ID का Password भूल जाते हैं तो उसे मोबाइल नंबर की मदद से Recover भी कर सकते हैं।
  • Date Of Birth: Email ID बनाने के लिए आपको जन्मतिथि की भी जरूरत होती है इस जानकारी से आपकी I’d की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाता है।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं – Email ID Kaise Banaye

नीचे हम आपको कुछ Steps बता रहे हैं जिन्हें Follow करके आप बहुत आसानी से अपने लिए Gmail ID Create कर सकते हैं।

Step 1

सबसे पहले आपको Google Chrome Browser ओपन करना है और वहां पर Gmail लिख कर लेकर सर्च करना है।

Step 2

अब आप अपनी Gmail ID में Log In करेंगे वहां पर Sign In वाले पेज में आप नीचे की तरफ Create Account का विकल्प देखेंगे आपको इसी पर क्लिक करना है।

email id se kaise banaye

इस वाले विकल्प पर क्लिक करने से आपको दो विकल्प दिखाई देंगे For Myself और To Manage My Business आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

email id kaise banaye

Step 3

अब आपके सामने Create A Google Account के नाम से नया पेज ओपन होगा जहां पर आप सबसे पहले First Name और फिर Last Name दर्ज करके Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

email id kaise banaye

Step 4

अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आप अपनी Basic Information दर्ज करेंगे इस पेज में आप अपनी जन्मतिथि और लिंग दर्ज करेंगे और फिर Next वाले बटन का चुनाव करेंगे।

email id kaise banaye

Step 5

Choose Your Gmail Account के नाम से आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर आपको Suggested Gmail Accounts दिखाई देंगे।

आप इनमें से किसी भी Gmail Account का चुनाव कर सकते हैं अन्यथा Create Your Own Gmail Address वाले विकल्प पर क्लिक करके भी अपने हिसाब से Gmail ID बना सकते हैं।

किसी भी विकल्प का चुनाव करने के बाद आप नीचे फिर Next वाले बटन का चुनाव करेंगे।

email id kaise banaye

Step 6

अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खोलकर आएगा जहां पर आपको अपनी जीमेल अकाउंट के लिए एक बढ़िया सा Password बनाना है।

Gmail ID के Password मे आप Letters, Numbers और Symbols ऐड करके एक Strong Password बना सकते हैं

email id kaise banaye

तो फिर आप Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

Step 7

अब आपके सामने Add Phone Number? वाला पेज ओपन होगा इस वाले पेज में बहुत सारी जानकारी दी होती हैं जिन्हें आप सही तरीके से पढ़ कर नीचे से Skip या Yes I’m in में से किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

Step 8

अंत में आप Privacy And Terms वाले पेज पर पहुंचकर वहां दी जाने वाली सभी जानकारियों का ध्यान से पढ़ेंगे।

इसके बाद आप सबसे नीचे I Agree वाले बटन पर क्लिक करेंगे इस तरह आप सफलतापूर्वक अपना Gmail Account या Email ID बना सकते हैं।

इस संबंध में अगर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं।

Email ID के लाभ

आप सभी लोगों ने बहुत अच्छी तरीके से Email ID क्या होती है के साथ-साथ Email ID बनाना सीख लिया है अब हम आपको इसके लाभ के बारे में बताएंगे।

  • Email का इस्तेमाल मुख्य रूप से संदेशों के आदान-प्रदान के लिए होता है आप यहां से आपके द्वारा भेजे गए और आपको प्राप्त हुए संदेश कई बार देख सकते हैं।
  • ईमेल के जरिए मैसेज भेजने पर आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता।
  • Email का इस्तेमाल संदेश भेजने के अलावा Business, Marketing, Promotion, Sponsorship आदि के लिए किया जा सकता है।
  • परंपरागत तरीकों में संदेश भेजने में कागज बर्बाद होता था लेकिन ईमेल में कागज की बचत होती है।
  • Email ID की मदद से आप किसी भी व्यक्ति को कहीं भी और कभी भी तुरंत संदेश भेज सकते हैं।

Email बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • Email ID बनाते समय आप को कुछ इस तरीके से Address बनाना चाहिए जिससे आप आसानी से याद रख पाए।
  • Email ID बनाने के लिए आप अपने नाम और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकता है हालांकि यह सुरक्षा की दृष्टि से थोड़ा कमजोर होता है।
  • आपका Password कम से कम आठ Characters का होना चाहिए एक Strong Password के लिए उसमें Number, Symbol और Alphabest का समावेश होना चाहिए।
  • Alphabest में आप Lower Case और Upper Case दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Gmail ID के लिए कभी भी ऐसा Password ना बनाएं जिसका अंदाजा बहुत आसानी से लगाया जा सके।

मोबाइल से ईमेल ID कैसे बनाये – Mobile Se Email ID Kaise Banaye

Mobile Se Email ID Kaise Banaye, Dusre Ka Email ID Kaise Banaye और Valid Email ID Kaise Banaye आदि का जवाब आपको एक ही प्रकार से दिया जाएगा।

Email ID बनाने के लिए हमने जिस प्रक्रिया को ऊपर बताया है उसी प्रक्रिया से आप अपने लिए मोबाइल से ईमेल आईडी बना सकते हैं या फिर अन्य लोगों के लिए आईडी बना सकते हैं साथ ही वैलिड आईडी क्रिएट कर सकते हैं।

Mobile से, दूसरे लोगों के लिए या फिर Valid Email ID बनाने के लिए आपको किसी अन्य प्रक्रिया का पालन नहीं करना पड़ेगा।

Gmail के अलग अलग विकल्प

दोस्तों Gmail के कई सारे विकल्प होते हैं जिनके बारे में एक-एक करके हम संक्षिप्त में जानकारी दे रहे हैं ताकि आप आसानी से Gmail को इस्तेमाल कर पाए।

1. Inbox

Gmail मे Login करने के बाद सबसे पहले आपको Inbox का विकल्प दिखाई देता है यहां पर आप उन सभी Mails को देख सकते हैं जो आपको प्राप्त हुए हैं।

जब तक आप इन्हें खुद से Delete नहीं करते हैं तब तक यह Inbox में ही Save रहते हैं।

2. Starred

अगर आपको लगता है कि आपको प्राप्त हुआ कोई मेल बहुत खास है या फिर आपके लिए बहुत जरूरी है तो आप उसे Starred कर सकते हैं।

यहां पर आपको ⭐ का विकल्प दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके आप उस मेल को Starred कर सकते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप कभी मेल डिलीट कर रहे हैं तो आपको उस जरूरी Mail के बारे में ध्यान आ जाएगा।

3. Sent Mail

इस वाले विकल्प में वह सभी मेल होते हैं जो आपके द्वारा भेजे गए हैं अगर आपने कभी किसी को Email किया है तो वह सभी यहां पर Save होते हैं।

बाद में अगर आप जानना चाहते हैं कि मैंने किसी को क्या मेल भेजा था तो आप यहां से वह चेक कर सकते हैं।

4. Drafts

बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी मेल को Compose, Type आदि कर देते है लेकिन उसे Send नहीं करते हैं तो उस तरह के मेल Drafts में Save हो जाते हैं।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपने संबंधित मेल को जहां छोड़ा था वहीं से काम शुरू कर सकते हैं और फिर उसे जिसे चाहे भेज सकते हैं।

5. All Mail

आपके द्वारा भेजे गए और आपको प्राप्त हुए सभी Mails की सूची आपको यहां पर मिलती है इस वाले विकल्प में आपको Primary, Promotion, Social सभी तरह के Mail प्राप्त होते हैं।

अगर आपके द्वारा किसी Mail को Delete किया गया है तो उसकी जानकारी भी आपको यहीं पर मिल जाती है।

6. Search

अगर आपके पास बहुत सारे मेल हो गए हैं और आपको किसी जरूरी मेल को खोजने में समस्या आ रही है तब आप इस वाले विकल्प की सहायता से उस जरूरी Mail को Search कर सकते हैं।

7. Trash

आपके द्वारा जितने भी Mails को Delete किया गया है उन सब की सूची आपको यहां पर मिलती है अगर आपके द्वारा कोई Mail गलती से Delete हो गया है तो उसे Trash वाले विकल्प में आकर Recover कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप Trash वाले विकल्प में से भी किसी Mail को Delete करते हैं तो वह हमेशा के लिए Delete हो जाता है अगर आप यहां से कोई मेल डिलीट करना चाहते हैं तो एक बार सुनिश्चित करें कि क्या वह मेल आपके लिए जरूरी तो नहीं है।

8. Settings

अगर आप Settings में कुछ बदलाव करना चाहते हैं या फिर Device में किसी अन्य Gmail Account को जोड़ना चाहते हैं तो वह सब काम आप यहां आकर कर सकते हैं।

Settings वाले विकल्प की सहायता से आप अपने Gmail Account के Interface को भी बदल सकते हैं।

Email के उपयोग क्या है

  • अगर आपके पास Gmail Account मौजूद है तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कहीं भी और कभी भी Free Mail सुविधा का फायदा ले सकते हैं।
  • Play Store में Gmail ID से Login करने के बाद आप किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, Books और Movies आदि को देख सकते हैं।
  • इस खाते की मदद से आप YouTube में Login कर सकते हैं और वहां पर Videos का फायदा उठा सकते हैं इसकी मदद से आप अपना खुद का चैनल भी बना सकते हैं।
  • अगर आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वहां पर आपसे Email Address मांगा जाता है ताकि संबंधित सूचना आप तक तुरंत पहुंचाई जा सके।
  • अगर आप किसी व्यक्ति के साथ फोन नंबर साझा किए बिना उसके संपर्क में रहना चाहते हैं तो आप उसे अपना Email Address दे सकते हैं ताकि वह आपको जरूरी सूचना Mail कर सके।
  • Gmail Account होने की वजह से आप Google Play Services कि सभी सुविधाओं का फायदा बिल्कुल मुफ्त में उठा सकते हैं जैसे Drive, Docs, Maps, Gmail आदि।

इसे भी पढ़े ;

निष्कर्ष

इस लेख मे हमने आपके साथ Email I’d Kaise Banaye के संबंध में पूरी जानकारी विस्तार के साथ साझा की है।

अगर आप अपने लिए या फिर किसी अन्य व्यक्ति के लिए Email ID बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके काफी काम आ सकती है क्योंकि यहां पर Email ID बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है।

हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख के माध्यम से आपको ईमेल एड्रेस के संबंध में पूरी जानकारी मिली होगी और आप इस पोस्ट को ऐसे लोगों तक जरूर शेयर करेंगे जो जानना चाहते हैं कि Email I’d Kaise Banaye।

FAQ : New Email ID Kaise Banaye Mobile Se 

Q1. मोबाइल में ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?

Ans : आप मोबाइल में ब्राउज़र में ईमेल सर्च करके और फिर अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी प्रक्रिया का अनुपालन करने के बाद ईमेल आईडी बना सकते हैं।

Q2. मैं अपनी खुद की ईमेल आईडी कैसे बना सकता हूं?

Ans : खुद की या किसी अन्य व्यक्ति की ईमेल आईडी बताने के लिए आपको बिल्कुल वही प्रक्रिया अपनानी होगी जो हमने पोस्ट में ईमेल आईडी बनाने के लिए बताई है।

Q3. दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

Ans : सबसे पहले ब्राउज़र की मदद से अपनी पहली वाली ईमेल आईडी में लॉगिन करें उसके बाद वहीं पर आपको Create Account का विकल्प दिखाई देगा। इस वाले विकल्प का चुनाव करने के बाद आप अपने लिए दूसरी ईमेल आईडी बना सकते हैं इस तरीके से आप कई आईडी बना सकते हैं।

Q4. ईमेल आईडी क्या है?

Ans : ईमेल का पूरा मतलब इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है यह एक ऐसी आईडी होती है जिसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक रूप से संदेश भेज सकते हैं। किसी भी तरह की जरूरी दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक मेल की मदद से भेजे और प्राप्त किए जा सकते हैं।

Q5. लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में ईमेल ID कैसे बनाये?

Ans : जिस तरह से हम मोबाइल में ईमेल ID बनाते है ठीक उसी तरह से हम डेक्सटॉप या फिर लैपटॉप में ईमेल ID बनाया जाता है जिसके लिए इस आर्टिकल को आप पढ़ सकते है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment