MPL से पैसे कैसे कमाए (2024) – MPL Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Online Game खेलने के शौकीन है और उसकी मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपका स्वागत करते हैं क्योंकि यहां हम आपको MPL Se Paise Kaise Kamaye के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

भारत में इस समय युवा वर्ग के बीच Online Gaming का बहुत ज्यादा Craze है वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे Games, Online उपलब्ध है जिन्हें आप खेल सकते हैं।

लेकिन अधिकतर Apps पर आप सिर्फ गेम खेलते हैं वहां पर आप किसी तरह से पैसा नहीं कमा पाते हैं लेकिन यहां हम आपको एमपीएल गेम पैसा कमाने वाला के संबंध में जानकारी देंगे।

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप 60 से भी ज्यादा गेम खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए ले चलते हैं आपको एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करेंMPL Se Paise Kaise Kamaye के इस शानदार लेख की ओर।

एमपीएल गेम क्या है – What is MPL Game in Hindi 

दोस्तों MPL एक Online Gaming Platform है जहां पर आप बहुत सारे अलग-अलग तरह के गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

इस ऐप पर गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए पैसे और टोकन की जरूरत होती है दोस्तो MPL पर Daily Tournaments भी  चलते रहते हैं जिनमें भाग लेकर आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक की धनराशि जीत सकते हैं।

इतना ही नहीं अगर आप इन Tournaments में High Score करते हैं तो आप Branded Mobile Phone भी जीत सकते हैं MPL पर आप गेम खेल कर जो भी पैसा कमाते हैं उसे बहुत आसानी से Paytm Wallet या Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को 9 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं यह App पहली बार खाता बनाने पर ₹20000 तक का वेलकम बोनस देता है।

दोस्तों MPL पर आपको अलग-अलग Category से जुड़े हुए 60 से भी ज्यादा Games मिलते हैं अब आप इस App को Social Media या किसी अन्य प्लेटफार्म पर साझा करते हैं तो आपको Tokena या कुछ Bonus Cash मिलता है जिससे आप गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

App Name MPL
Category Gaming, Fantasy
Developer  MPL Team
Rating  4.5
Downloads 90 Million+
Current Version Latest
Latest Updates 1 December 2022
Android Version Required 5.0+
License Free
Application Size 89.16MB
Download Link Click Here

MPL का इतिहास

साईं श्रीनिवास किरण गरिमेला और शुभम मल्होत्रा के द्वारा साल 2018 मे MPL App की शुरुआत की गई थी यह दोनों इससे पहले Consumer Electronics Company मे काम करते थे।

इन्होंने शुरुआत में इसे एक Side Lode App के रूप में काम करना शुरू किया था और उसके बाद साल 2018 में आधिकारिक रूप से इसे Google Play Store पर Publish किया गया।

इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता की वजह से 2019 में इसे Apple Play Store पर भी लांच किया गया ताकि इसे Apple Users भी इस्तेमाल कर सकें साल 2019 के अंत तक यह ऐप बहुत तेजी से Grow करने लगा क्योंकि उस समय भारत में Gaming Industry तेजी से विकसित हो रही थी।

गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए MPL एक बहुत ही Popular App है जिस के Brand Ambassador भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली है।

MPL का पूरा नाम – MPL Full Form In Hindi

बहुत सारे लोगों को एमपीएल के पूरे अर्थ के बारे में नहीं पता है हम आपको बता दें कि MPL की Full Form, Mobile Premier League होता है।

MPL App Download कैसे करें

दोस्तों अगर आप MPL App को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store की मदद लेंगे तो आपको वहां पर निराशा हाथ लगेगी।

आप बहुत आसानी से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर पाए उसकी पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार से बताई गई है।

  • सबसे पहले आपको Browser ओपन करना है और वहां MPL App लिखना है।
  • उसके बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करेंगे तो वहां पर आपको इसका होमपेज दिखाई देगा।
  • होम पेज पर सबसे नीचे की तरफ DOWNLOAD & GET 20K का बटन आप देखेंगे।

mpl se paise kaise kamaye

  • जैसे कि आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने सुरक्षा की दृष्टि से एक नया Pop Up Open होगा।
  • यहां पर आपको Download Anyway वाले बटन पर क्लिक करना है कुछ ही सेकंड के बाद इसकी फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

mpl se paise kaise kamaye

  • अब आप Browser के Downloads वाले Section में जाएंगे और Install वाले बटन पर क्लिक करके MPL App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

mpl se paise kaise kamaye

MPL पर खाता कैसे बनाएं

इस ऐप से पैसा कमाने के लिए सिर्फ इसे डाउनलोड करना ही काफी नहीं है आपको यहां पर अपने Account का Set Up भी करना होता है।

नीचे हम आपको कुछ Steps बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बहुत आसानी से MPL App पर अपना खाता बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको MPL App को Install करना है और फिर आप इसे ओपन करेंगे।
  • जैसे ही आप इसे ओपन करते हैं यह सबसे पहले आपसे भाषा चुनने के लिए कहेगा आप अपने अनुसार कोई भी भाषा चुन सकते हैं।

mpl se paise kaise kamaye

  • उसके बाद नए पेज में आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Get OTP and Login वाले बटन पर क्लिक करना है आप चाहे तो यहीं से Referral Code और Sign Up Code, Apply कर सकते हैं।

mpl se paise kaise kamaye

  • अब आगे आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिससे यह App Automatic Fetch कर लेगा और इस तरह आपका खाता यहां पर बन जाएगा।
  • अब आप अपनी Profile Photo वाले Icon पर क्लिक कर के अपने तरीके से Profile को Edit कर सकते हैं।

अगर आपके पास Referral Code मौजूद है और आप Account बनाते समय उस Code को दर्ज करते हैं तो आपको ₹25 का अतिरिक्त बोनस मिलता है जिसे आप गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

MPL App को इस्तेमाल कैसे करें

MPL पर खाता बनाने के बाद अब हम आपको इसे इस्तेमाल करना सिखाएंगे ताकि आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करके जल्दी से जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकें।

MPL App को इस्तेमाल करने के संबंध में सभी जानकारी नीचे विस्तार से बताई है आपको यह ध्यान से पढ़नी है ताकि आपको यहां गेम खेलने में कोई परेशानी ना हो।

1. Play

इसे आप एप्लीकेशन का Home Page कह सकते हैं यहां पर आपको सभी तरह के गेम मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार चुन सकते हैं।

इस वाले भाग में आपको Special Events, Recommend Games, Must Try Games, Popular Games, New Games और All Games Category सब कुछ मिल जाता है।

आप जिस भी तरह के गेम को या जिसमें गेम को खेलना चाहते हैं उसे यही से ही चुन सकते हैं और उसमे भाग ले सकते हैं।

2. Fantasy

जब आप इस वाले भाग पर क्लिक करेंगे तो आपको सभी Fantasy Games दिखाई देंगे इस एप्लीकेशन पर Basically आपको Cricket, Kabaddi, Football, Basketball और Baseball आदि से जुड़े Fantasy Game दिखाई देते हैं।

दोस्तों अगर आप फेंटेसी गेम में रुचि रखते हैं तो यहां से किसी भी गेम के अंतर्गत होने वाले मैच में हिस्सा ले सकते हैं।

3. Cards

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि MPL एक Multi Gaming Platform है जहां पर आप कई अलग अलग Category से जुड़े गेम खेल सकते हैं।

Cards वाली Section में आपको उन सभी Games की सूची दिखाई देती है जो Cards से जुड़े होते हैं जैसे Rummy, Poker, Call Break आदि।

अगर आप Cards Game खेलने के शौकीन है तो यहां से संबंधित गेम का चुनाव कर सकते हैं।

4. Wallet

यह होम पेज का अंतिम Section है यहां पर आप वह सभी धनराशि देख सकते हैं जो आपने गेम खेलकर कमाई है।

अगर आप अपने खाते में पैसे जोड़ना चाहते हैं या फिर कमाए हुए पैसे निकालने चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया भी यहीं से होती है।

5. + Icon

होम पेज पर सबसे ऊपर की तरफ जाएं और आप + का Icon देखेंगे इस वाले आइकन पर क्लिक करने के पश्चात आप अपने खाते में पैसे ऐड कर सकते हैं।

इस तरह आप बहुत आसानी से एमपीएल ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं और गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

MPL पर मौजूद Games की सूची

दोस्तों यहां पर आपको छह अलग-अलग कैटेगरी से जुड़े विभिन्न प्रकार के गेम मिल रहे हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया है।

  • Poker
  • Clash Royale Challenge
  • Rummy
  • Draw 4
  • Call Break
  • Ludo Win
  • Snakes & Ladders
  • Win Patti Skill
  • Poker Puzzle
  • Cricket Cards
  • Block Puzzle
  • Carrom
  • Gin Rummy
  • Pool Champs League
  • Fruit Dart
  • Speed Chess
  • Fruit Choap
  • Ludo Dice 
  • Rummy Tournament
  • Fantasy Games
  • Sports Games
  • Board Games
  • Brain Games

एमपीएल गेम पैसा कमाने वाला – MPL Se Paise Kaise kamaye

एमपीएल के बारे में सभी बुनियादी बातें बताने के बाद अब हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप एमपीएल से पैसे कमा सकते हैं।

अधिकतर लोग सोचते हैं कि MPL से सिर्फ गेम खेलकर ही पैसा कमाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है यहां से पैसे कमाने के लिए गेम खेलने के अलावा भी कई अन्य तरीके होते हैं जिनके बारे में जानकारी दी जाएगी।

दोस्तो MPL से पैसे कमाने की मुख्य रूप से 4 तरीके हैं जिन्हें अगर आप सही तरीके से अपनाते हैं तो महीने में मोटी कमाई कर सकते हैं।

1. Sign Up Bonus

जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पहली बार अपना खाता बनाते हैं तभी से पैसा कमाना शुरू कर देते हैं।

MPL App आपको डाउनलोड करके पहली बार खाता बनाने के बदले में ₹20000 तक का Welcome Bonus देता है जिससे आप गेम खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि इस Welcome Bonus को आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं लेकिन इसकी सहायता से अन्य गेम खेलकर कमाया पैसा अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।

यह बिना किसी मेहनत और गेम खेलने के एमपीएल एप से मोटी कमाई करने का पहला तरीका है।

2. Tournament

अगर आप MPL पर अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो यहां पर चलने वाले Tournaments में हिस्सा ले सकते हैं यह भी MPL से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

MPL पर हमेशा कई सारे Tournaments चलते रहते हैं जिन मे हिस्सा लेकर अगर आप अच्छी रैंक प्राप्त करते हैं तो आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

हालांकि MPL Tournament में जीतने की संभावना बहुत कम रहती है क्योंकि यहां पर बहुत अधिक संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं।

3. Games

यह एमपीएल एप से पैसे कमाने का अन्य शानदार तरीका है हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि एमपीएल पर बहुत सारे गेम मौजूद है।

आप जिस भी गेम को अच्छी तरह से खेलना जानते हैं उस गेम में हिस्सा ले सकते हैं और विजेता बनने पर पैसा कमा सकते हैं।

MPL पर इन Games को खेलने के लिए आपको शुरुआत में Entry Fee जमा करनी पड़ती है हालांकि यहां पर Free Game भी होते है जिन्हे जीतने पर आपको कोई पैसा नहीं मिलता है।

अगर आप एमपीएल ऐप की मदद से गेम खेल कर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको उन्हीं खेलों में हिस्सा लेना पड़ेगा जहां पर Entry Fee होती है।

4. Refer And Earn

यह एमपीएल से बिना गेम खेलें अच्छे पैसे कमाने का बहुत शानदार तरीका है आप इस ऐप को रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आप MPL App ओपन करेंगे और वहां पर Refer And Earn वाले Section में जाकर Referral Link को शेयर कर सकते हैं।

जैसे ही कोई व्यक्ति आपके द्वारा साझा की गई लिंक पर क्लिक करके MPL App Download करता है और अपना खाता बनाता है तो आपको ₹5 का Referral Commission मिलता है।

इसके साथ साथ जब कोई व्यक्ति अपना पहला Deposit करता है तो उसका 5% भी आपको बोनस के रूप में मिलता है।

हमारी टीम की रिसर्च के बाद MPL App से पैसे कमाने के इन्हीं तरीकों के बारे में पता चला है अगर आप इस एप से पैसे कमाने का कोई अन्य तरीका जानते हैं तो उसे कमेंट में जरूर बताएं।

MPL से कितना पैसा कमा सकते हैं

दोस्तों यह उस पर निर्भर करता है कि आप एमपीएल से पैसा कमाने के लिए कौन सा तरीका इस्तेमाल करते हैं जब आप पहली बार ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमाते हैं तो आपको ₹20000 तक का वेलकम बोनस तो मिलता है लेकिन वह आपके किसी काम का नहीं होता है।

क्योंकि उस बोनस को आप अपने बैंक खाते में नहीं निकाल सकते हैं वही रेफर के जरिए भी आपको मात्र एक रेफर पर ₹5 का ही बोनस मिलता है।

जब आप MPL App पर गेम खेल कर पैसा कमाते हैं तो निश्चित रूप से आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं सभी के बारे में औसत देखा जाए तो आप MPL से महीने में ₹20000 तक की कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :

MPL पर पैसे कैसे जोड़े

MPL पर गेम खेलने के लिए Entry Fee देनी होती है जिसके लिए पैसे लगते हैं कई बार ऐसा होता है कि आपके पास पैसे खत्म हो जाते हैं और आप आगे गेम में भाग नहीं ले पाते हैं।

तब ऐसी स्थिति में आप App के Homepage पर सबसे ऊपर की तरफ दाई ओर + वाले Icon पर क्लिक करेंगे।

फिर आप जितना भी पैसा Add करना चाहते हैं उसे Enter Amount वाले बॉक्स में दर्ज करेंगे और फिर कई अलग-अलग तरीकों से पैसा जमा कर सकते हैं।

mpl se paise kaise kamaye

MPL से पैसे कैसे निकाले

MPL App पर आप गेम खेल कर जो भी पैसा कमाते हैं उसे बहुत आसानी से निकल सकते हैं इसके लिए आप नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप App Open करेंगे और होमपेज से सबसे नीचे की तरफ जाएं और Wallet वाले विकल्प का चुनाव करेंगे।
  • उसके बाद सबसे नीचे की तरफ आ कर आपको KYC Verification वाले विकल्प को चुनकर KYC की प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • उसके बाद आप बहुत आसानी से जो भी पैसा कमाते हैं उसे अपने Bank Account, Paytm, Amazon Pay और UPI के माध्यम से निकाल सकते है।
  • ध्यान रहे आप यहां से 1 दिन में कम से कम ₹1 और ज्यादा से ज्यादा ₹25000 तक की धनराशि निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष

ऐसे सभी लोग जो गेम खेल कर पैसा कमाने में रुचि रखते हैं और गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए एक बेहतर ऐप की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस लेख के माध्यम से हमने MPL Se Paise Kaise Kamaye के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।

दोस्तों अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कोई अच्छा तरीका तलाश कर रहे हैं तो आपको जरूर MPL App Try करना चाहिए क्योंकि यहां से आप Side Income Generate कर सकते हैं।

आशा करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे आगे शेयर करेंगे।

FAQ : MPL Game Se Paise kaise Kamaye

Q1. एमपीएल से कितने रुपए कमा सकते हैं?

Ans : एमपीएल एप्लिकेशन से आप सभी तरीके इस्तेमाल करके एक दिन में आराम से ₹500 से लेकर ₹800 तक की कमाई कर सकते हैं। इस तरह आप यहां से महीने में ₹20000 तक की कमाई कर सकते हैं।

Q2. MPL ऐप का मालिक कौन है?

Ans : साईं श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा वर्तमान समय में एमपीएल एप्लिकेशन के मालिक हैं इन दोनों के द्वारा ही इस एप्लीकेशन को बनाया गया था। एमपीएल पूरी तरह से भारतीय एप्लीकेशन है।

Q3. एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें?

Ans : आप ब्राउज़र की मदद से एमपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां से एमपीएल एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Q4. एमपीएल रमी कैसे खेले?

Ans : एमपीएल पर विभिन्न कैटेगरी के गेम है जिनमें से रमी गेम भी है जो कि कार्ड से जुड़ा है। आप एमपीएल ऐप डाउनलोड करके और फिर कार्ड्स गेम वाले सेक्शन में जाकर रमी गेम चुन सकते हैं और किसी भी कंटेस्ट में एंट्री फीस जमा करके खेल सकते हैं।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment