(12+तरीके) YouTube से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस समय इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ चुका है और अब लोग Video Content देखना ज्यादा पसंद करते है।

इसी वजह से TV का स्थान अब YouTube ने ले लिया है वर्तमान समय में आपको YouTube पर मनोरंजन से लेकर शिक्षा तक हर तरह की वीडियो मिल जाएगी।

अभी के समय में आप YouTube पर बहुत से अलग-अलग कैटेगरी से जुड़े चैनल देख सकते हैं जहां पर आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी तरह की वीडियो देख सकते हैं।

आज के युवा टीवी के स्थान पर YouTube पर इस्तेमाल ज्यादा करते हैं क्योंकि YouTube आज के जमाने में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला Platform है लेकिन दोस्तों इस जमाने में YouTube सिर्फ मनोरंजन और वीडियो देखने का साधन नहीं है YouTube की मदद से आप घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं।

YouTube घर बैठे बिना किसी निवेश के रोजगार प्राप्त करने का एक बहुत बेहतर तरीका है अगर आप YouTube पर अच्छी तरह से काम करते हैं और आपका Content लोगों को पसंद आता है तो आप इसी की मदद से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।

आज इस Blog Post के माध्यम से हम आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए(YouTube Se Paise Kaise Kamaye), YouTube पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं, और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं  आदि के संबंध में जानकारी देंगे।

YouTube क्या है – What is YouTube in Hindi 

वैसे तो हमें लगता है कि आपको YouTube के संबंध में ज्यादा जानकारी देने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी Basic Details आप सबको पता होना चाहिए।

दोस्तों YouTube एक Online Video Streaming Platform है जहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी से जुड़ा हुआ सभी तरह का Video Content मिलता है।

आप YouTube Videos की मदद से मनोरंजन के साथ-साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं साथ ही फ्री वीडियो के अलावा YouTube आपको पैसे कमाने के मौके भी देता है।

यह दुनिया का सबसे बड़ा Video Platform है जिस पर रोजाना लाखों की संख्या में वीडियो अपलोड होती है और लाखों-करोड़ों उन्हें देखते हैं YouTube को 14 फरवरी 2005 में शुरू किया गया था और आज के समय यह दुनिया के अधिकतर देशों में इस्तेमाल किया जाता है।

YouTube की मदद से आप किसी भी वीडियो को View, Rate, Share, Add To Favourite, Report, Like और Comment करने के साथ Channel को Subscribe और अपना खुद का चैनल बनाकर वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं।

YouTube की मदद से आज हम घर बैठे कुछ भी सीख सकते हैं और अपने पास मौजूद जानकारी को अन्य लोगों के साथ साझा भी कर सकते हैं आंकड़ों के अनुसार YouTube पर 1 दिन में 5 बिलियन से भी ज्यादा वीडियो देखी जाती है चलिए अब YouTube से पैसे कमाने के बारे में जानकारी देते हैं।

YouTube के फीचर्स

  • YouTube पर आप किसी भी तरह के Content को Video के रूप में देख सकते हैं।
  • YouTube पर आप अपना खुद का चैनल बना सकते हैं।
  • यह Platform आपको अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने का मौका देता है।
  • इसकी मदद से आप घर बैठे कुछ भी चीजें सीख सकते हैं बस उसके लिए आपको Tutorial देखने की जरूरत होगी।
  • अगर आपको यहां पर कोई वीडियो पसंद आती है तो उसे Like, Share और Comment भी कर सकते हैं।
  • YouTube की मदद से आप शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं।

YouTube से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

किसी भी तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको उस तरीके से जुड़ी जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है यूट्यूब पर भी यह बात समान रूप से लागू होती है।

नीचे उन सभी चीजों के बारे में बताया गया है जो यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आवश्यक है।

  • पैसे कमाने के लिए आपके पास एक GMAIL ID होनी चाहिए।
  • एक बढ़िया इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए ताकि आप बिना किसी रूकावट के यूट्यूब इस्तेमाल कर पाए।
  • आपके पास Video Recording और Editing के लिए स्मार्टफोन या लैपटॉप होना जरूरी है।
  • अगर आप शुरुआत में निवेश नहीं करना चाहते तो आपको खुद से Video Editing आनी चाहिए।

YouTube से पैसे कमाने के लिए Guideline

  • सबसे पहले आपको अपने Google Account को इस्तेमाल करते हुए एक बढ़िया सा YouTube Channel बनाना है।
  • Logo, और Banner बनाने के बाद आपको अपने YouTube Channel के लिए अच्छी सी Description लिखनी है और उसमें अपने चैनल के बारे में बताना है।
  • इतना करने के बाद अब आपको अपनी Niche के According अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करनी है।
  • वीडियो के लिए आपको Clickbait Thumbnail बनाना है ध्यान रहे आप कभी भी वीडियो की क्वालिटी के साथ समझौता ना करें।
  • Video का Title और Description लिखे साथ ही Search Engine Optimization के लिए वीडियो में टैग का इस्तेमाल जरूर करें।
  • इस प्रक्रिया को Follow करने के बाद आप को नियमित रूप से अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करनी है कोशिश करें कि दिन में आप कम से कम दो वीडियो जरूर अपलोड करें।
  • अपनी Videos मे कभी भी Copyright Material का इस्तेमाल ना करें अन्यथा आपका चैनल बंद हो सकता है।
  • जब आपका Channel Monetization की सभी शर्तें पूरी कर ले तब आप उसे किसी भी तरह से Monetize करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं – YouTube Se Paise Kaise Kamaye 

जब आप अपना YouTube Channel तैयार कर लेते हैं तो आपका अगला मकसद होता है उसे Monetize करके पैसा कमाना।।

लेकिन YouTube से पैसा कमाना उतना भी आसान नहीं होता है कितना यह देखने और सुनने में लगता है यहां से पैसा कमाने के लिए आपको धैर्य रखने के साथ-साथ नियमित रूप से वीडियो अपलोड भी करनी पड़ती है।

YouTube की मदद से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं जिनमें से मुख्य तरीकों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. Google AdSense

Google Adsense, YouTube से पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है।

अधिकतर और शुरुआती YouTubers इसी की मदद से YouTube से पैसा कमाते हैं और उनकी कमाई लाखों रुपए तक पहुंच जाती है।

जब आप YouTube पर कोई Video देखते हैं और उनके बीच में जो Ads जाती है वह Google AdSense के द्वारा ही चलाई जाती है।

AdSense के बारे में बात करें तो यह दुनिया का सबसे बड़ा Ads Network है जिसे इस्तेमाल करके वेबसाइट और यूट्यूब की मदद से पैसा कमाया जा सकता है।

Google AdSense की मदद से पैसा कमाने के लिए आपकी Videos इसकी Policy के अनुसार ही होनी चाहिए।

जब आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता है तब आप अपने चैनल को Adsense से Monetize करके पैसा कमा सकते हैं।

2. Affiliate Marketing

आपने ऐसी बहुत सारी वीडियो देखी होंगी जिनमें YouTubers कहते हैं कि Channel के Description में लिंक है उस लिंक पर क्लिक करके आप Product खरीद सकते हैं।

जब आप उस Link की मदद से संबंधित उत्पाद खरीदते हैं तो उस YouTuber को कमीशन मिलता है इसी को Affiliate Marketing कहते हैं।

यह YouTube से अधिक पैसे कमाने का एक बहुत ही दमदार तरीका है जिसमें आप Affiliate Product के संबंध में एक वीडियो बना सकते हैं और उसकी Buy Link को Description में Add कर सकते हैं।

जैसे ही कोई User उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस Product को खरीदना है तो आपको कमीशन मिलता है जो कमाई का मुख्य जरिया होता है।

Affiliate Marketing की मदद से आप यूट्यूब के साथ साथ ऑनलाइन किसी भी अन्य तरीके के मुकाबले सबसे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

यह एक ऐसा तरीका है जिसमें आप कम ट्रैफिक के साथ अधिक कमाई कर सकते हैं उससे पहले आपको कोई अच्छा सा Affiliate Program Join करना पड़ता है।

3. Sponsorship

जब आप अपने YouTube Channel के माध्यम से लोगों को अच्छा Content प्रदान करते हैं तो आपके Subscribers की संख्या बढ़ने लगती है और आपकी Videos पर अधिक Like, Share, Comments और Engagement आने लगता है।

ऐसी स्थिति में बहुत सारी कंपनी अपनी सेवा और वस्तु का प्रचार करवाने के लिए आपसे संपर्क करती हैं इसके लिए आपको कंपनी की वस्तु या सेवा से जुड़ी एक वीडियो बनानी होती है और उसे अपने चैनल पर अपलोड करनी होती है।

कंपनी इसके बदले में आपको अच्छा खासा भुगतान करती हैं इसी तरीके को Sponsorship कहते हैं हम ऐसे कई बड़े YouTubers को जानते हैं जो Sponsorship की मदद से लाखों रुपए कमाते हैं।

4. Sell Own Products

जब आप अपने YouTube Channel के साथ नियमित रूप से काम करते हैं तो समय के साथ आपका चैनल एक अच्छी लेवल पर पहुंच जाता है और उसकी मदद से आपकी खुद की Audience Build हो जाती है।

तब आप अपने खुद के उत्पाद अपने चैनल की मदद से बेच कर पैसा कमा सकते हैं दोस्तों इस तरीके से आप बिना निवेश के बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आप अपने उत्पाद से जुड़ी वीडियो अपने चैनल के माध्यम से लोगों के साथ साझा करेंगे।

अपने Product के बारे में सभी जानकारी देने के बाद आप Description में उस उत्पाद को खरीदने का लिंक दे सकते हैं या फिर खरीदने के बारे में बता सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके में आप अपने उत्पाद की होम डिलीवरी भी कर सकते हैं।

5. Sell Own Service

आज का जमाना ऐसा है जिसमें अधिकतर लोग अपनी पहचान ऑनलाइन माध्यम से स्थापित करना चाहते हैं इसलिए उन्हें ऐसी Service की जरूरत होती है जिनकी मदद से वह खुद को Online Grow कर सके।

इन सर्विस में Content Writing, Video Editing, Website Development, Web Design जैसी सर्विस प्रमुख हैं।

अगर आपके अंदर कोई इसी तरह की Skill है तो आप इनसे जुड़ी सेवा को YouTube के माध्यम से अन्य लोगों को दे सकते हैं और बदले में पैसा कमा सकते हैं।

जैसे आपको बहुत अच्छे तरीके से Video Editing करना आता है तो आप YouTube पर अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं।

जिन भी लोगों को Video Editor की जरूरत होगी वह आपसे संपर्क करेंगे और आप उन्हें सेवा देकर बदले में पैसा कमा सकते हैं।

6. YouTube Shorts

आजकल सभी लोग Short Video देखना पसंद करते हैं इसी को देखते हुए YouTube के द्वारा YouTube Shorts के नाम से नया Feature बनाया गया है।

Shorts की मदद से आप 60 सेकंड का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं और YouTube Shorts Fund से पैसा कमा सकते हैं।

Shorts Channel इस समय बहुत तेजी से Grow कर रहे हैं अगर आप इस तरह के चैनल पर अच्छे खासे Followers Gain कर लेते हैं।

तब आप लंबी अवधि के वीडियो बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं और अब तो आप YouTube Short के द्वारा भी पैसा कमा सकते है जिसके लिए आपको 90 दिन में 10M आपके shorts video पर Views होना चाहिए जिसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एडसेंस के द्वारा पैसा कमा सकते है 

7. Super Chats

जब कोई भी YouTuber अपने चैनल के माध्यम से Live आता है तो उसके Subscribers सुपर चैट के मदद से उसे पैसे भेज सकते हैं।

इस तरीके से भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको Live Streaming करनी पड़ेगी Subscribers इस तरीके में अधिक Reach दिलाने के लिए कुछ Premium Stickers खरीद कर Comment करते हैं।

इसमें प्रीमियम स्टीकर खरीदने मे लिए गए पैसों का कुछ हिस्सा YouTube अपने पास रखता है और कुछ हिस्सा YouTubers को दे देता है।

8. Collaboration

YouTube की मदद से पैसे कमाने का यह भी अच्छा तरीका है अगर आप के चैनल पर काफी अच्छे खासे Subscribers हैं।

तो अन्य छोटे YouTubers अपने Channel का प्रमोशन करवाने के लिए आपसे संपर्क करते हैं आप अपने चैनल के माध्यम से ऐसे लोगों का प्रचार कर सकते हैं और बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इस तरीके से पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है लेकिन इस तरीके में पैसा कमाना आपके चैनल की Popularity और Subscribers की संख्या पर निर्भर करता है।

9. Refer And Earn

अगर आप अपने YouTube Channel के माध्यम से लोगों को पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानकारी देते हैं तो Refer कर के पैसे कमाना आपके लिए सबसे बेहतर तरीका है।

दोस्तों इस समय गूगल प्ले स्टोर पर Upstox, Groww, Angle One, Google Pay जैसे बहुत सारे Apps मौजूद हैं जो आप को Refer करने के बदले में पैसा देते हैं।

इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है बस आपको संबंधित एप्लीकेशन के संबंध में वीडियो बनानी है और उसे अपने चैनल के माध्यम से साझा करना है अंत में आप चैनल के Description में ऐप को Download करने के लिए Link दे सकते हैं।

जैसे ही कोई User उस Link पर क्लिक करके संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपको Referral Commission मिलता है।

10. URL Shortener

वैसे तो YouTube की मदद से पैसे कमाने का यह Indirect तरीका है लेकिन अगर आप Extra Income करना चाहते हैं तो आपको जरूर यह तरीका अपनाना चाहिए।

URL Shortener, एक ऐसी वेबसाइट होती है जो आपको किसी भी लिंक को छोटा करने के बदले में पैसा देती है।

URL Shortener की मदद से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी URL को Shortener की मदद से Short करके उसे अपने YouTube Channel के Description मे लगाना होता है।

जैसे ही किसी व्यक्ति के द्वारा उस लिंक पर क्लिक किया जाता है तो सबसे पहले उसे विज्ञापन दिखाई देता है और इसी विज्ञापन के बदले में आपकी कमाई होती है YouTube से इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आप अलग-अलग URL Shortener वेबसाइट पर खाता बना सकते हैं।

11. Merchandise Selling

आपने ऐसे बहुत सारे YouTubers को देखा होगा जो अपने YouTube Channel के माध्यम से लोगों को T-shirt, Bag, Shoes आदि बेचते हैं।

आप भी बिल्कुल इसी तरह यूट्यूब की मदद से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के Merchandise Option को Enable करना होगा।

इसमें सबसे पहले आप अपने चैनल के Creator Studio में जाएंगे और Monetization वाले विकल्प पर क्लिक करके Merchandise का सेटअप कर सकते हैं।

12. Reselling

आप YouTube से Reselling करके भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी Reselling Platform को Join करना होता है जैसे Meesho।

माना आपने Meesho को ही Join किया है तब आप को अपने चैनल के माध्यम से मीशो के Products का Review करना होगा और उस उत्पाद को खरीदने की लिंक अपने चैनल के Description में लगानी होगी।

जितने भी लोगों को आपके द्वारा किया गया Review पसंद आएगा वह आपके चैनल में दी गई लिंक पर क्लिक करके Meesho से उस उत्पाद को खरीदेंगे।

जितना अधिक लोग आपके द्वारा किए गए उत्पाद को खरीदते हैं आप उतना ही ज्यादा पैसा कमाते हैं Reselling में सबसे खास बात यह है कि आप खुद से Marzin तय कर सकते हैं |

इसे भी पढ़े : 

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

इसका जवाब उस पर निर्भर करता है जिस तरीके से आप YouTube को इस्तेमाल करते हुए पैसा कमाते हैं अगर आप Google Adsense की हेल्प से YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं।

तो आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होने के बाद ही आपको पैसा दिया जाता है।

वहीं अगर आप YouTube से पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing, Reselling, Merchandise, Product/Service Selling जैसे तरीके अपनाते हैं तो आपको उत्पाद सेल होने पर पैसा मिलता है।

लेकिन अगर आप Sponsorship, Paid Promotion, Collaboration आदि की तरफ जाते हैं तो आपको पैसा तब मिलता है जब आप संबंधित कंपनी की वस्तु या सेवा का प्रचार करते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे की यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको YouTube क्या है से लेकर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तक सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से बताई है।

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से अच्छी और पूरी जानकारी मिली होगी और आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि YouTube Se Paise Kaise Kamaye।

FAQ : YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye 

Q1. यूट्यूब की 1 दिन की कमाई कितनी है?

Ans : 2019 के डाटा अनुसार इसकी एक दिन की कमाई 4.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर है |

Q2. यूट्यूब पर पैसा कब मिलता है?

Ans : जब आपके चैनल पर 1 साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000घंटे का Watch Time पूरा हो जाता है तो आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में अप्लाई कर सकते है जिसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और आपके वीडियो पर Ads दिखाई देने लगते है तब आप यूट्यूब से पैसा कमाने लगते है |

Q3. YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans : यूट्यूब पर सब्सक्राइबर का कोई पैसा नहीं मिलता यूट्यूब पर जब आपके वीडियो पर ads दिखाई देते है तो आपको पैसा मिलता है |

Q4. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च क्या किया जाता है?

Ans : Comedy Video और गाने सर्च किया जाता है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “(12+तरीके) YouTube से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment