YouTube Se Paise Kaise Kamaye Hindi आज के टाइम सबसे ज्यादा इस्तेमाल यू ट्यूब का किया जाता है चाहे गाने सुनना हो या किसी विषय में जानकारी प्राप्त करना हो हम लोग गूगल पर इस बारे में सर्च करते है या फिर You tube पर लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की यूट्यूब पर ये सब जानकारी डालता कौन है तो इसका सीधा सा सा जवाब है आप और हम जैसे लोग जी हां हम और आप जैसे लोग ही You tube पर वीडियो डालते है और वो यू ट्यूब से पैसा भी कमा रहे है वो कैसे चलिए आज हम इसी के बारे में जानते है और ये भी जानेगे की आप भी YouTube Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है एक दो नहीं ऐसे कई तरीके है जिससे की You Tube से लाखो रूपये कमा सकते है YouTube Se Paise Kaise Kmaye Hindi तो चलिए शुरू करते है |
Table of Contents
यू ट्यूब क्या है – what is YouTube in hindi
यू ट्यूब क्या है इस बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो की न जानता हो की YouTube Kya Hai लेकिन जिनको नहीं पता उन्हें बता दू की You Tube एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोग वीडियो देखने और खुद का वीडियो अपलोड करने के लिए करते है आज के टाइम ये कहना गलत नहीं होगा की यू ट्यूब आज के टाइम में गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है यू ट्यूब पर आप अपना चैनल बनाकर और वीडियो अपलोड करके पैसा भी कमा सकते है यू ट्यूब की शुरुआत सं 2005 में हुयी थी और देखते ही देखते कुछ सालो में काफी पॉपुलर हो चूका है क्युकी इस पर वीडियो देखना फ्री है इसलिए हर दिन बड़ी संख्या में यूजर द्वारा मनोरंजन , शिक्षा , खेलकूद , समाचार आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रो की जानकारी लेने के लिए इसका इस्तेमाल करते है |
आज के टाइम में यू ट्यूब न केवल मनोरंजन बल्कि पैसा कमाने का जरिया बन चूका है या यु कहे की मशीन बन चूका है आज के टाइम में लाखो क्रिएटर इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल से अपना करियर बना चुके है और यू ट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है चलिए हम आपको बताते है की आप भी यू ट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है तो चलिए सीधा आते है टॉपिक पर और आपको बताते है की आप यू ट्यूब की हेल्प से आप किन किन तरीके से पैसे कमा सकते है |
YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye
यू ट्यूब से आप पैसा तभी कमा सकते है जब आपके पास एक चैनल हो इसलिए आपको सबसे पहले आपका खुद का अपना एक चैनल बनाना होगा और उस पर वीडियो अपलोड करना होगा | जिस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी जानकारी को उसी के बारे में आप वीडियो बना कर यू ट्यूब पर Publish कर सकते है और आपके बाद आपके चैनल पर ऑडियंस बिल्ड करना होगा जिसके बाद आपके वीडियो पर views आने लगेंगे तभी आप यू ट्यूब से पैसा कमा सकते है |
- सबसे पहले खुद का एक YouTube चैनल बनाने
- उस पर यूनिक और क्वालिटी वीडियो पब्लिश करे
- जिस विषय में आपको अच्छी जानकारी को उसी पर वीडियो बनाने जिससे की आप बाद में बोर नहीं होंगे
- यू ट्यूब पर कोई ऐसा वीडियो न पब्लिश करे तो की You Tube की पालिसी के खिलाफ हो |
YouTube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
यू ट्यूब पर आप आज के टाइम में बहुत से ऐसे तरीके मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप यू ट्यूब पर हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है सबसे पहले आपके पास एक यू ट्यूब चेंनल होना चाहिए फिर उस आप यूनिक वीडियो पब्लिश करते रहे और आईये अब जानते है की आप यू ट्यूब से ऐसे कौन कौन से तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसा कमा सकते है |
1 . Google AdSense
यू ट्यूब से पैसे कमाने की बात आये तो उसमे Google AdSense का नाम सबसे पहले आता है यू ट्यूब पर गूगल एडसेंस की हेल्प से आप पैसा कमा सकते है उसके लिए आपके यू ट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए तभी आप YouTube Partner Program के लिए अप्लाई कर सकते है आपने यू ट्यूब पर देखा होगा की जब आप कोई भी वीडियो देखते हो तो आप जब वीडियो पर क्लिक करते है तो वीडियो शुरू होने से पहले या वीडियो के बीच में Ads दिखाया जाता है उसी से गूगल एडसेंस की द्वारा आपकी कमाई होती है जब आप के चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाएगा फिर फिर आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है और जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा तो आपके वीडियो पर Ads दिखया जाएगा जिससे की आपकी कमाई होगी
यू ट्यूब 1000 इम्प्रैशन पर आपको 5$ से 10$ देता है यानि की आपके Ads 1000 लोगो को दिखा तो आपको 5$ से लेकर 10$ तक मिल सकता है और अगर आप इंग्लिश में अपना वीडियो बनाते है तो उसमे आपको 1000 इम्प्रैशन पर और भी ज्यादा पैसा मिल सकता है तो इस तरह से आप Google AdSense से पैसा कमा सकते है |
2 . Affiliate Marketing
यू ट्यूब से आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी अच्छा पैसा कमा सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो की एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है जैसे
- Amazon
- Flipkart
- Hostinger
- Bluehost
- Myntra
किस प्रोडक्ट का एफिलिएट करना है इसके बारे में आप पहले फैसला कर ले फिर आप आप चाहे तो उस प्रोडक्ट का के बारे में वीडियो बना उस प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है फिर उस वीडियो के description में आप उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगा दे फिर जब कोई यूजर उस प्रोडक्ट को आपके link के द्वारा खरीदेगा तो उसमे से कुछ रुयपे का कमीशन मिलेगा एक प्रोडक्ट के Sell पर आपको 10 % से 20% तक का कमीशन मिल सकता है तो आप यू ट्यूब पर इस तरह से एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है इससे भी लोग 50 हज़ार से 1 लाख रूपये तक कमाते है |
3 . Sponsorship
यू ट्यूब से से आप sponsorship से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर होने चाहिए और आपके वीडियो पर अच्छा views आने लगता है तो फिर आपको कंपनी sponsorship के लिए mail करती है वो कोई प्रोडक्ट का रिव्यु करने को बोलते है की आप उनके प्रोडक्ट के बारे में 30 Sec से 40 Sec तक और वीडियो के description में उनके प्रोडक्ट का लिंक दे दे दीजिये इसके बदले वो आपको कैसे देंगे Sponsorship से भी लोग अच्छा खासा पैसा कमाते है जितना पॉपुलर आपका चैनल होगा उतना ज्यादा आप एक वीडियो के स्पांसर के लिए चार्ज कर सकते है एक स्पॉन्सरशिप के लिए भी लोग 1 लाख रूपये तक लोग चार्ज करते है तो इस तरह से भी आप यू ट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते है |
4 . collaboration से पैसे कमाए
अगर आप Collabration से पैसे कमाना कमाना चाहते है तो आपके पास अच्छा खासा Subscriber Bass होना चाहिए बहुत से ऐसे छोटे यूट्यूबर होते है जो अपने चैनल को प्रोमोट करने के लिए बड़े यूट्यूबर को अच्छा खासा पैसा देने के लिए तैयार होते है की बड़े यूट्यूबर उनके साथ वीडियो बनाकर अपने चैनल पर उपलोड करेंगे तो उनका चैनल भी प्रमोट होगा तो इस तरह से भी आप यू ट्यूब से पैसा कमा सकते है |
5 . Super Chat
Super Chat से आप पैसे तब कमा सकते है जब आप चैनल Google AdSense से मोनेटाइज से तब आप Super Chat से पैसे कमा सकते है जब कोई यूट्यूबर अपने चैनल पर लाइव आता है तो उसके सब्सक्राइबर Super Chat के द्वारा पैसे भेज सकते है या जब कोई स्ट्रीमिंग करता है तो लोग अपने कॉमेंट के ज्यादा Reach दिलाने के लिए कुछ Sticker ख़रीद कर कॉमेंट करते हैं, जिससे कुछ हिस्सा यूट्यूब ले लेता है और बचा हुआ हिस्सा Youtuber को दे देता हैं तो इस तरह से भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है |
6 . Paid Video
यू ट्यूब पर आप Paid Video से भी पैसा कमा सकते है जब आपका चैनल पर अच्छा खासा व्यूज आता है और चैनल काफी फेमस होता है तो बहुत से कंपनी अपने product के बारे में एक डेडिकेटेड video बनवाना चाहती है की उनके किसी प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाओ और पूरा वीडियो में उनके प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी दो और अच्छे से उनके प्रोडक्ट के बारे में बताओ उसे paid Video कहते है उससे भी आप यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है Paid Video को लेकर आप कंपनी से अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है |
निष्कर्ष
तो आज के आर्टिकल में हमने जाना की youtube se paise kaise kamaye hindi उम्मीद है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी तो अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और अगर आप इस टॉपिक से जुड़े कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है या फिर आप मुझे Mail भी कर सकते है |
1 thought on “YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022 – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए”