आज के समय में लगभग सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है जिसमे वो अपने रिश्तेदार दोस्त अदि से लोग बातचीत करते है लेकिन बहुत से लोग को ये नहीं पता की Facebook से पैसे भी कमाए जा सकते है आप सोच रहे होंगे कैसे इसलिए मैं आज आपको बताने वाला हु की Facebook Se Paisa kaise Kamaye जा सकते है ऐसे बहुत से लोग है जो की फेसबुक से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है |
आज के के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की facebook क्या है , और फेसबुक से किन किस तरीके से पैसा कमाया जा सकता है तो फिर हम आपको आज बताने वाले है facebook se paise kaise kamaye तो चलिए शुरू करते है |
facebook se paise kaise kamaye
Also Read :- You Tube से पैसे कैसे कमाए
Table of Contents
फेसबुक क्या है – What is facebook in hindi
फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसका उपयोग लोग अपने दोस्तों , रिश्तेदार आदि से बात करने के लिए करते है उसमे आप फोटो ,वीडियो और अपने दोस्तों आदि को मैसेज करके बात चित करने के लिए करते है उसमे आप फोटो , वीडियो अदि शेयर भी कर सकते है और फेसबुक में नई अपडेट आने के बाद अब आप फेसबुक से पैसा भी कमा सकते है इसमें आप पेज बनाकर भी पैसा कमा सकते है |
फेसबुक की शुरुआत कब हुयी थी ?
फेसबुक की शुरुआत फ़रवरी 2004 में Combridge Massachusetts में हुयी थी जो को US ( United State ) में है फेसबुक का आविष्कार मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर किया था और आज के समय में ये एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया साइट है जिसे कोई परिचय देने की आवश्यकता नहीं है |
फेसबुक का मालिक कौन है ?
जैसे मैंने अभी आपको बताया की फेसबुक की शुरुआत 2004 में हुयी थी और मार्क ज़ुकरबर्ग ने किया था तो फेसबुक का मालिक मार्क जुकरबर्ग है और साथ ही व्हाट्स ऐप और इंस्टाग्राम के भी मालिक है |
facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2022
फेसबुक पर आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते है सबसे आपके आप एक फेसबुक पेज बनाना होगा और उसमे आपको अपने niche के हिसाब से पोस्ट या वीडियो बनाकर पब्लिक करना होगा और जो भी आपके वीडियो पर व्यूज आएंगे और यूजर का आपका वीडियो पसंद आया तो आपको फॉलो करेगा जिससे आपके फॉलोवर बढ़ेंगे जब आपके पेज पर कम से 50k से अधिक फोल्लोवेर हो जायेंगे तब आप फेसबुक से पैसा कमा सकते है |
फेसबुक पेज के पैसे कैसे कमाए
सबसे पहले आपको फेसबुक पर पेज बनाना होगा और जिस भी टॉपिक पर आपको अच्छा जानकारी है उससे जुडी हुयी वीडियो शेयर कर सकते है जैसे मन लीजिये आपको डासिंग अच्छी खासी अति है तो आप डांस के वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते है जिससे आपके पेज पर फोल्लोवेर बढ़ेंगे तब आप को ब्रांड कांटेक्ट करेंगे की आप उनके प्रोडक्ट के बारे में बताइये और जिससे आप उनके ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते है
लोग फेसबुक पेज से लाखो रूपये कमा रहे लेकिन आपको उसके लिए सबसे पहले फेसबुक पेज पर हमेशा एक्टिव रहना होगा और और हमेशा वीडियो और फोटो शेयर करना होगा जिससे आपको फोल्लोवेर बढ़ेंगे तब आप फेसबुक से पैसा कमा सकते है अगर आप फेसबुक पेज पर डेली एक्टिव रहते है तो आपके फोल्लोवेर आसानी से बढ़ जायेंगे |
- सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना होगा
- फिर आपको एक Niche चुनना होगा जिसमे आपको अच्छा खासा जानकारी हो
- उस पर आपको हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते रहना होगा
- आपको अच्छे खासे Follower बढ़ाने होंगे
फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पर आप एक ग्रुप बनाकर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है स आपको एक फेसबुक ग्रुप बनाना होगा और उसमे भी आपको रेगुलर अपडेट रहना होगा और आपके ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर होने चाहिए यानि की आपके ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े हुए होने चाहिए और एक्टिव होने चाहिए फेसबुक पेज में आप बहुत तरीके से पैसा कमा सकते है ब्रांड प्रमोशन , एफिलिएट मार्केटिंग , किसी प्रोडक्ट के बारे बताकर यानि की उस प्रोडक्ट का रिव्यु करके पैसा कमा सकते है |
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इसे कैसे शुरू करे
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से आप फेसबुक पर भी अच्छा खसा पैसा कमा सकते है बस आपके ग्रुप या फिर फेसबुक पेज पर ज्यादा फोल्लोवेर होने चाहिए जिससे की जब भी आप किसी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करे तो लोग आपके दिए गए लिंक से लोग प्रोडक्ट को खरीद सके जिसमे से आपको कुछ कमीशन मिलेगा
फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होना पड़ेगा जैसे Amazon , Flipkart जैसे बड़ी अब्दी बहुत से कंपनी है जिसके प्रोडक्ट को बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
मान लीजिये आप ने amazon से किसी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है तो अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होने के बाद जिस भी प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते है तो जिस प्रोडक्ट को लिंक कॉपी कीजिये फिर उसे आप फेसबुक ग्रुप में प्रोडक्ट के बारे थोड़ा बताइये फिर उसमे एफिलिएट लिंक लगा कर पोस्ट कर दीजिये फिर जप भी यूजर आपके लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसमे से आपको कुछ रूपये कमीशन मिलेगा |
प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाए
फेसबुक पर आप प्रोडक्ट को प्रमोट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है उसके लिए आपके पेज पर ज्यादा फोल्लोवेर होना चाहिए और आपको रेगुलर अपडेट रहना होगा और आपको जिस भी बारे में अच्छी जानकारी है उसी पर वीडियो पोस्ट कीजिये और स्टोरी भी लगा सकते है और फोटो भी पोस्ट कर सकते है जब आपके पेज पर ज्यादा फोल्लोवेर हो जायेंगे तब आपको ब्रांड कॉन्टेक्ट करेगी की उनके प्रोडक्ट के बारे में जानकरी दे उसके बदले आप अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है |
दूसरे का फेसबुक अकॉउंट मैनेज करके
फेसबुक पर जितने भी पॉपुलर लोग का अकाउंट होता है उन्हें वो मैनेज नहीं करते क्युकी उनके पास इतना टाइम नहीं होता इसलिए वो दूसरे लोग से अकाउंट मैनेज करवाते है अगर आप फेसबुक अकाउंट या फिर फेसबुक पेज , फेसबुक ग्रुप को मैनेज कर लेते है तो आप इसके द्वारा भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसमें भी लोग 50 हज़ार से 1 लाख रूपये तक महीना कमा रहे है |
facebook Watch Program क्या है ?
फेसबुक ने गूगल और यू ट्यूब को टक्कर देने के लिए एक नई फीचर लांच किया है जिसका नाम है Facebook Watch ये फेसबुक ने भारत में 2017 में लांच किया है लेकिन बाहर के देशो जैसे USA , UK और कनाडा जैसे देशो मैं बहुत पहले ही लॉच किया जा चूका है अपने फेसबुक पर तो देखा ही होगा की किसी भी वीडियो के बीच में ads दिखने लगते है उससे भी पैसा कमाया जा सकता है |
फेसबुक वाच ( facebook Watch )से पैसे कैसे कमाए
Facebook Watch एक डिजिटल प्रोग्राम है जिसमे की आप यू ट्यूब की तरफ ही वीडियो को पब्लिक पर उसे फेसबुक से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है इसमें आपको 10,000 फोल्लोवेर और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए फिर इसे आप मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ T& C फॉलो करना होगा |
- फेसबुक वाच से मोनेटाइज करने के लिए कम से कम आपके पेज पर 10,000 फोल्लोवेर या उससे ज्यादा होने चाहिए |
- आपके कॉन्टेक्ट पर टोटल 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए
- आपके द्वारा डाला गया वीडियो पर लास्ट 60 दिन में कम से कम 30000 + व्यूज होना चाहिए
- आपका वीडियो कम से कम 3 मिनट से ज्यादा समय का होना चाहिए
- आपके वीडियो पर 1 मिनट से ज्यादा समय तक यूजर वीडियो को देखा जाना चाहिए |
- आपको क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए जितना अच्छा आपका कंटेंट होगा उतना जल्दी आप फेसबुक द्वारा दिया गया रूल पूरा कर सकते है |
ये सभी काम पूरा होने के बाद फेसबुक आपके वीडियो के बीच में ads दिखायेगा जिससे आपको कमाई होगी उससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है |
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना की facebook se paise kaise kamaye और Facebook Watch Kya Hai इसके बारे में जाना ये जानकारी आपको कैसे लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताये और सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |