टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए (6 तरीके) – Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye

आप अगर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपको Typing करना नही आता है तो आप शायद ही लोगो को या ऑनलाइन किसी कंपनी को अपनी कोई सर्विसेज प्रदान कर पाएंगे।

इसी कारण से आज के समय में 100 में से 90 लोगो को टाइपिंग करना आता ही है। साथ ही अगर आपने कभी ऑनलाइन काम ढूंढने की कोशिश की होगी तो यह पाया होगा कि सबसे अधिक काम Typing का ही प्राप्त होता है।

अब हम इस प्रशन पर नही जाते है कि इसमें से कितने सही होते है और कितने गलत? हम यह जरुर मान सकतें है कि इस समय आपको टाइपिंग से संबंधित काफी नौकरी प्राप्त हो सकती है।

अगर आपको टाइपिंग करनी आती है और आप जानना चाहते है कि आप Typing karke paise kaise kamaye तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन्ही विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास कर रहे है।

टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए – Typing Karke Paise Kaise Kamaye

आपको अगर टाइपिंग करके पैसे कमाना है तो आपको केवल टाइपिंग करना ही नही बल्कि अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना जरूरी है। अधिकतर लोग टाइपिंग का काम केवल किसी चीज को टाइप करने के लिए मांगते है जो आज के समय में मिल पाना काफी कठिन है।

इसी कारण से आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है।

  तरीका औसतन कमाई
Ebook टाइप करके पैसे कमाए प्रति महीने 15 हजार तक की कमाई
Data Entry से पैसे कमाए 20 हजार से 25 हजार रुपए प्रति महीने
Content writing से पैसे कमाए 50 हजार रुपए प्रति महीने की कमाई
Transcription job करके पैसे कमाए 30 हजार रुपए प्रति महीने की कमाई
Captcha Typing से पैसे कमाए 20 से 25 हजार रुपए की कमाई
Resume Writing से पैसे कमाए प्रति महीने 50 हजार रुपए की कमाई

1. Ebook टाइप करके पैसे कमाए

आपके पास अगर किसी स्किल्स या विषय से संबंधित काफी अच्छी जानकारी है तो आप ऐसी स्थिति में अपनी खुद की Ebook को टाइप करके पैसा कमा सकते है।

Ebook को टाइप करने के बाद आपको kindle जैसे प्लेटफार्म के साथ collaborate करना होगा जिसके बाद आपकी बुक लोग इन प्लेटफार्म पर पैसे प्रदान करके पढ़ सकते है।

अगर आप उम्र भर passive income प्राप्त करने के लिए कोई काम करना चाहते है तो आप Ebook टाइप कर सकते है। वही अगर आप चाहे तो आप अपने Ebook को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट करके भी अधिक यूजर्स प्राप्त करके अच्छी कमाई कर सकते है।

आप चाहे तो आप Linkedin पर हफ्ते में 2 से 3 पोस्ट लिखकर अपने द्वारा लिखी हुई बुक की विशेषता को बताकर भी बुक को प्रमोट करके कमाई कर सकते है।

2. Data Entry से पैसे कमाए

आपकों अगर टाइपिंग के साथ साथ Excel और advanced Excel और थोड़ा बहुत अकाउंटिंग समझ में आता है तो आप Data Entry करके भी कमाई कर सकते है।

Data Entry के माध्यम से कमाई करने के लिए आप ऑफिस भी ज्वाइन कर सकते है। ऑफिस ज्वाइन करके भी आप 20 हजार से 25 हजार के बीच की कमाई कर सकते है। वही अगर आप चाहे तो आप अपनी सर्विस को freelancing Platform पर प्रदान करके डॉलर्स में भी कमाई कर सकते है।

आप इन Freelancing platform पर आसानी से प्रति दिन का 1000 से 1500 रुपए तक की कमाई कुछ घंटे का काम करके कमा सकते है।

3. Content Writing करके पैसे कमाए

आप अगर चाहे तो आप टाइपिंग के साथ साथ कुछ समय किसी ब्लॉगर के साथ में रहकर Content Writing सीख सकते है। आप जिस भी भाषा में अपने आप को comfortable फील करते है आप उस भाषा में अपना Content Writing का करियर शुरू कर सकते है।

आप अगर हिंदी में कंटेंट राइटिंग करते है तो आप प्रति वर्ड के आधार पर 10 पैसे से लेकर 2 रुपए तक का चार्ज कर सकते है। यह प्रति वर्ड का चार्ज आपके स्किल और अपने अनुभव आप निर्भर करता है।

वही अगर आप english भाषा में Content Writing करना चाहते है तो आप एक वर्ड का 20 पैसे से लेकर 1 डॉलर तक चार्ज कर सकते है। जो फिर से आपके अनुभव और आपके स्किल पर ही निर्भर करता है।

आप अगर कंटेंट राइटिंग के साथ साथ SEO की सर्विस भी प्रदान करते है तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है। लेकिन शुरू के कुछ समय आपको अपने स्किल पर काम करना चाहिए। उसके बाद ही आप टाइपिंग के साथ Content Writing करके अच्छी कमाई कर सकते है।

4. Transcription Job करके पैसे कमाए

आपको अगर टाइपिंग करना आता है तो आप उसके साथ साथ Transcription का स्किल प्राप्त करके भी कमाई कर सकते है।

आपको Transcription के रूप में जॉब करने के लिए सामने चल रहे वीडियो में दो व्यक्ति जो बात कर रहे होते है उसे टाइप करना होता है। शुरुवात में हो सकता है कि आपको एक प्रोजेक्ट को पूरा करने में काफी दिन का समय लगे। लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है आप एक Transcription के रूप में अच्छी कमाई कर सकते है।

आप इस Transcription का जॉब ऑफिस में जाकर भी कर सकते है। वही कुछ कंपनी आपको work from home की सेवा भी प्रदान करती है। आप अगर अपने अनुरूप काम करना चाहते है तो आप फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म के द्वारा भी काम करते है।

आप के ट्रांसक्रिप्शन के रूप में शुरुवाती समय में 30 हजार तक कमा सकते है। जिसके बाद आप अपने अनुभव और अपने स्किल को अच्छे से रिफाइन करके एक एक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इतने पैसे प्राप्त कर सकते है। जिस हिसाब से देखा जाए तो आप महीने में 15 दिन काम करके 2 लाख तक की कमाई कर सकते है।

5. Captcha Typing करके पैसे कमाए

आज इंटरनेट पर काफी सारी साइट मौजूद है जो आपको Captcha Type करने के पैसे देती है। आप इन वेबसाइट के दिन में कुछ घंटे काम करके 2 डॉलर से से 3 डॉलर की कमाई कर सकते है।

Note: इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट ऐसी भी है जो Captcha Typing का देकर आपको पैसे भी प्रदान नही करती है। इस Captcha Typing Job में आपके साथ काफी तरह का fraud हो सकता है। काफी बार काम भी किसी Fake website के लिए ही करते है।

आप चाहे तो आप 2Captcha.com जैसे decent website के द्वारा कमाई कर सकते हैं। आपको इस वेबसाइट के द्वारा कमाई करने के लिए अपने Gmail account को वेरिफाई करना होता है। उसके बाद ही आप आपको इस वेबसाइट के द्वारा कमाई करने का मौका मिलता है। अगर आप इस 2Captcha.com के द्वारा प्रति दिन 2 से 3 घंटे काम करते है तो आप महीने में 20 हजार से 25 हजार रुपए की कमाई कर सकते है।

6.  Resume Writing करके पैसे कमाए

अगर आप Resume लिख सकते है तो आज आपको फ्रीलांसिंग तौर पर Resume Writing का काम करने पर अच्छी कमाई प्राप्त हो सकती है।

Resume Writing से पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing website जैसे Freelancer, Upwork और Fiverr जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते है।

आप इन वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल को resume writer के तौर पर दिखाकर प्रोजेक्ट प्राप्त करके अच्छी कमाई कर सकते है। इन वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने के लिए आपको किसी भी तरह के कोई भी क्वालिफिकेशन की जरूरत नही होती है।

अगर आप एक Resume writer के तौर पर औसतन कमाई के बारे में जानना चाहते है तो आप इस प्रोफाइल से प्रति महीने 50 हजार रुपए की कमाई आसानी से कर सकते है।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Typing se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है।

अगर आपके मन में Online Typing se paise Kaise Kamaye से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे सवाल पूछ सकते है। धन्यवाद!

FAQ : Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye

Q1. क्या घर बैठे टाइपिंग से पैसे कमा सकते है?

Ans : जी हां, आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट का इस्तेमाल करके घर बैठकर ही टाइपिंग का काम कर सकते है।

Q2. टाइपिंग करके कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ?

Ans : आप टाइपिंग से द्वारा कंटेंट राइटिंग और रियूजम राइटिंग करके काफी आसानी से महीने में 50 हजार तक की कमाई कर सकते है। वही अगर आप Captcha फिलिंग का काम करते है तो आप प्रति महीने 20 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते है।

Q3. टाइपिंग से पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?

Ans : आप अगर टाइपिंग से पैसे कमाने के बड़े फायदे के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस तरह के काम को करने के लिए अधिक टेक्निकल एजुकेशन की जररूत नही होती है। अगर आप दसवी कक्षा पास है तो भी आप टाइपिंग के माध्यम से कमाई कर सकते है।

Q4. क्या टाइपिंग से कमाई के लिए मोबाइल काफी है ?

Ans : ऐसे देखा जाए तो हम कह सकते है कि टाइपिंग का काम करने के लिए मोबाइल काफी है। लेकिन अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होगा तो आप काफी आसानी से प्रति महीने काम कर सकते है। आप लैपटॉप के माध्यम से लंबे समय बिना किसी distractions के काम कर सकते है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment