इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाएं (2024) – Instagram Par Reels Kaise Banaye

अगर आप भी एक Social Media Influencer के रूप में स्थापित होना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट में हम मुख्य रूप से Instagram Reels Kya Hai, Instagram Par Reels Kaise Banaye आदि को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

आजकल लगभग हर एक Social Media Platform Short Video के रूप में एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिनमें से एक Instagram Reels भी है। इंस्टाग्राम के द्वारा शुरू किया गया यह नया फीचर बहुत ही अधिक लोकप्रिय हो गया है।

इसका मुख्य कारण टिक टॉक को बंद होना माना जाता है। Tiktok बंद होने के तुरंत बाद Instagram Reels शुरू किया गया था। बहुत ही कम समय में लोगों के द्वारा इसे काफी अधिक लोकप्रियता प्रदान की गई।

इस जमाने में भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Instagram Par Reels Kaise Banaye के बारे में नहीं जानते हैं। अगर आप भी इन्हीं प्रकार के लोगों में से हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। यहां पर हम आपको शुरू से लेकर अंत तक Instagram Reels बनाने का पूरा Process आसान भाषा में समझाएंगे।

इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ने के बाद आप बहुत अच्छी तरह से इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाना सीख पाएंगे। बस इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए Steps का अनुपालन करना है।

इंस्टाग्राम रील्स क्या होता है? – What is Instagram Reels in Hindi 

Instagram Reels के बारे में बात करें तो यह इंस्टाग्राम के द्वारा शुरू किया गया एक नया फिचर है जिसकी मदद से आप छोटी-छोटी वीडियो बना सकते हैं। इस प्रकार की वीडियो की अवधि 15 से लेकर 60 सेकंड तक की हो सकती है।

Instagram Reels की मदद से आप जो भी वीडियो बनाते हैं उसे अपनी सुविधा के अनुसार Audio, Music, Trends, Filters आदि से जोड़ सकते हैं और अपनी वीडियो को बहुत आकर्षक बना सकते हैं। यहां पर आप Audio के साथ 15-60 सेकंड की Multi Clip Videos भी बना सकते हैं।

Instagram Reels की मदद से आप Funny, Comedy, Entertainment, Informative जैसी छोटी-छोटी वीडियो बना भी सकते हैं और उन्हें देख भी सकते हैं। इन सभी प्रकार की वीडियो को बनाते समय आप उनमें म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं।

Instagram के द्वारा आपको म्यूजिक की एक पूरी सूची प्रदान की जाती है जिसमें से आप अपने अनुसार किसी भी म्यूजिक को चुन सकते हैं। यहां पर आप म्यूजिक के किसी भी हिस्से को अपनी अनुसार Edit भी कर सकते हैं।

वर्तमान समय में Instagram Reels का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय होने के लिए किया जा रहा है। अगर आप भी इसी प्रकार की इच्छा रखते हैं तो इंस्टाग्राम आपके लिए बहुत अच्छा Platform है।

इंस्टाग्राम रील्स कैसे बनाएं – Instagram Par Reels Kaise Banaye

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आप इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बना सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर छोटी-छोटी वीडियो बनाना चाहते हैं तो आपका खाता इंस्टाग्राम पर होना चाहिए। अगर आपका खाता Instagram पर नहीं है तो आप नीचे दिए गए Steps अपना सकते है।

1. Instagram App Download करें

Reels बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर आपका खाता होना बहुत जरूरी है उससे पहले आपके मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन होना चाहिए। इसके लिए आप Google/Apple Play Store से Instagram App अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल फोन में पहले से ही एप्लीकेशन मौजूद है तो आप उसे Update कर सकते हैं।

2. खाता बनाएं

एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप उसे इस्तेमाल करने के लिए अपना खाता बनाएंगे। खाता बनाने के लिए आप गूगल की मदद ले सकते हैं या फिर फेसबुक की मदद से भी खाता बना सकते हैं। अगर आप पहले से ही Instagram User है तो आप Login कर सकते है।

3. Reels Video बनाए

Reels Video बनाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन ओपन करना है और होम पेज पर आना है। होम पेज पर बिल्कुल बीच में आप + वाला Icon देखेंगे। आप जैसे ही इस पर क्लिक करते हैं तो आपको Post, Story, Reel, Live जैसे चार विकल्प दिखाई देते हैं।

How to make reels on Instagram

क्योंकि यहां पर हम आपको Reels Video बनाने के बारे में बता रहे हैं तो आपको REEL वाले विकल्प का चुनाव करना है। इस वाले विकल्प को चलते ही आपके मोबाइल का कैमरा शुरू हो जाएगा और Reels Video बननी शुरू हो जाएगी।

 

अगर आप अपने मोबाइल फोन की मदद से छोटी वीडियो नहीं बनाना चाहते तो बाएं तरफ सबसे नीचे की ओर + वाले Icon पर क्लिक करके आप अपने मोबाइल में पहले से मौजूद किसी भी वीडियो को यहां अपलोड कर सकते हैं। उसके बाद आप उसे बढ़िया तरीके से Edit करके Reels Video में बदल सकते हैं।

How to make reels on Instagram

अगर आपको अपनी वीडियो में कोई म्यूजिक लगाना है तो आप म्यूजिक वाले विकल्प में जाकर अपनी पसंद का कोई भी गाना वीडियो में जोड़ सकते है। इसी प्रकार आप अपनी सुविधा के अनुसार वीडियो में Effects, Filters, Button आदि लगा सकते हैं।

दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बता सकते हैं कि आप यहां पर कम से कम 15 सेकंड और अधिक से अधिक 60 सेकंड तक की छोटी वीडियो बना सकते है। बाई तरफ दिए गए विकल्पों की मदद से आप Video Layout, Speed, Timer, Effect, Filters जैसे Features का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर Reels Video बना सकते हैं। यह बहुत आसान सी प्रक्रिया है जिसकी मदद से आप छोटी-छोटी वीडियो बना सकते है।

Instagram Reels के Features

Instagram के द्वारा आप को बहुत सारे Features दिए जाते हैं जिनके बारे में हम आपको एक-एक करके नीचे विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

1. Add Music

इस विकल्प की मदद से आप अपनी वीडियो में किसी भी प्रकार का गाना जोड़ सकते हैं। इसमें आपको सभी प्रकार के गाने मिल जाते हैं। यहां पर आपको Instagram दो विकल्प प्रदान करता है Latest और Trending।

आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी प्रकार के गाने को चुनकर उसे अपनी वीडियो में लगा सकते हैं। यहां पर आपको बॉलीवुड, पंजाबी, एल्बम सभी प्रकार के गाने मिल जाते हैं।

2. Speed

इंस्टाग्राम के द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस विकल्प की मदद से आप अपनी वीडियो की स्पीड को कम या अधिक कर सकते हैं। अगर आपको Slow Motion में वीडियो बनाना पसंद है तो यह विकल्प आपके काफी काम का है।

3. Effects

इस Features की मदद से आप अपने वीडियो में Effects जोड़ सकते हैं। वीडियो की Quality Improve करने, Animated करने आदि के लिए इस प्रकार के Effects इस्तेमाल किए जाते हैं।

4. Timer

इंस्टाग्राम के द्वारा जो यह फीचर दिया गया है उसकी मदद से आप अपनी वीडियो की लंबाई को Adjust कर सकते हैं। मान लिया आप यहां पर 10 सेकंड तक की वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप Timer की मदद से इसे बहुत आसानी से कर सकते हैं।

5. Video Upload

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनके मोबाइल का कैमरा अच्छी क्वालिटी का नहीं होता इस वजह से उनकी वीडियो की अच्छी नहीं लगती। इस समस्या के समाधान के लिए आप अपने मोबाइल में पहले से मौजूद वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बाएं तरफ नीचे की ओर यह विकल्प मिलता है। आप अपनी गैलरी में मौजूद किसी भी वीडियो को यहां अपलोड कर सकते हैं और Edit करके Reels बना सकते हैं।

6. Stickers

Instagram आपको बहुत सारे Sticker प्रदान करता है जिन्हें आप अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आपकी वीडियो बहुत आकर्षक बनती है और उस पर Views भी अधिक आने की संभावना होती है।

7. Private Sharing

दोस्तों यहां पर आपको एक और शानदार फिचर मिलता है जिसका नाम है Private Sharing। इसकी मदद से आप अपनी Reel को किसी भी व्यक्ति को निजी रूप से साझा कर सकते हैं।

Instagram Reels बनाने के फायदे

अगर आप इंस्टाग्राम पर इस प्रकार की छोटी-छोटी वीडियो बनाते हैं या बनाना चाहते हैं तो आपको इन के फायदों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। Reels Video बनाने के मुख्य फायदों के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • Instagram Reels बनाकर आप बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो सकते हैं।
  • इस प्रकार की छोटी-छोटी वीडियो की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
  • अगर आपको खाली समय में मनोरंजन करना अच्छा लगता है तो Instagram Reels आपके लिए अच्छा विकल्प है।
  • Reels की मदद से आप अपने Instagram Profile पर बहुत ही कम समय में Followers Gain कर सकते हैं।
  • Insta Reels की मदद से आप की Fan Following बढ़ती है।

Reels पर Views और Reach कैसे बढ़ाएं

अधिकतर लोगों की समस्या होती है कि वह Reels तो बना लेते हैं लेकिन उनकी वीडियो पर Views नहीं आते हैं। अगर आपके साथ में इसी प्रकार की समस्या है तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं इसकी मदद से आप अपनी Reels पर Views और Reach बढ़ा सकते हैं।

1. Account को Public करें

अगर आप चाहते हैं कि आप की वीडियो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और आपका Account Private है तो यह संभव नहीं है। अपनी वीडियो पर अधिक Reach और Views लाने के लिए आपको अपने खाते को Public करना पड़ेगा।

ऐसा करने से आप की वीडियो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचती है और ज्यादा से ज्यादा Users के द्वारा आपकी वीडियो को देखा जाता है। ऐसा होने से आपकी वीडियो को ज्यादा लाइक मिलने की संभावना भी होती है।

2. Posting Time निर्धारित करें

रिल्स वीडियो को ज्यादा से ज्यादा View लाने के लिए आपको Reel Publish करने का समय निर्धारित करना पड़ेगा। कोशिश करें कि आप ऐसे समय पर अपनी Reel Publish करें जब अधिकतम लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अब यह आपको तय करना है कि आप किस समय अपनी वीडियो अपलोड करना चाहते हैं। निर्धारित समय में वीडियो अपलोड करने के बाद आप उसे अपने स्टोरी में भी लगाएं। धीरे-धीरे Instagram Algorithm इसे समझ जाएगा और वह खुद से आपकी Reels को Promote करने लगेगा।

3. अच्छा Content बनाएं

अगर आप जल्द से जल्द लोगों के बीच लोकप्रिय होना चाहते हैं तो आपको निश्चित तौर पर अच्छा Content बनाना होगा। यहां हमारा सुझाव है कि आप जिस भी चीज मे बहुत अच्छे हैं आप उस प्रकार का Content बना सकते हैं।

अगर आपको मनोरंजन करना अच्छा लगता है तो आप इसी से जुड़ा Content बना सकते हैं। इसी प्रकार आप अपनी रूचि के अनुसार Emotional, Motivational, Educational, Love, Criminal प्रकार का Content Create कर सकते हैं।

4. Hashtags का इस्तेमाल करें

अच्छी Reach प्राप्त करने के लिए आपको अपनी Reel में निश्चित तौर पर Hashtags का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप Hashtags का इस्तेमाल करते हैं तो आप की वीडियो अधिक लोगों तक पहुंचती है क्योंकि इससे आपकी Reel का SEO हो जाता है।

अधिक Views लाने के लिए आप Trending Hashtag का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप @ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह याद रखने वाली बात है कि आप जो भी Hashtags, @ का इस्तेमाल कर रहे हैं वह आपकी Reel के Relevant होना चाहिए।

इसे भी पढ़े :

इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर जब आप छोटी-छोटी वीडियो बनाकर लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं तो नीचे बताए गए तरीकों से बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Paid Promotion
  • Collaboration
  • Instagram Account Selling
  • URL Shortener

FAQ: How to get likes on Instagram 

Q1. इंस्टाग्राम reels वायरल कैसे करें?

Ans : Reels वायरल करने के लिए आप उसे पब्लिश करने का समय निर्धारित करें, वीडियो से जुड़े # और @ का इस्तेमाल करें, अच्छा Content बनाएं और अधिक से अधिक शेयर करें।

Q2. इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग reels कैसे बनाएं?

Ans : सबसे पहले आप इंस्टाग्राम पर रियल्स वाले विकल्प में जाकर देखें कि किस प्रकार की वीडियो इस समय ट्रेडिंग में है और लोगों के द्वारा ज्यादा पसंद की जा रही है। फिर आप उसी प्रकार की ट्रेडिंग वीडियो रिल्स के रूप में बना सकते हैं।

Q3. इंस्टाग्राम पर कितनी अवधि की वीडियो बना सकते हैं?

Ans : Instagram Reels की मदद से आप कम से कम 15 सेकंड और अधिक से अधिक 60 सेकंड तक की वीडियो बना सकते हैं।

Q4. इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

Ans : ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम की वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रकार की एप्लीकेशन और वेबसाइट के लिए आप प्ले स्टोर व ब्राउज़र की मदद ले सकते है।

Q5. रीलो पर एक मिलियन व्यूज कैसे प्राप्त करें?

Ans : अगर आप अपनी रील पर एक मिलियन व्यूज पाना चाहते हैं तो आपको अपनी रील का SEO करना पड़ेगा जिसमें आप #, @ आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ आप ट्रेडिंग रील बनाकर भी एक मिलियन व्यूज प्राप्त कर सकते हैं।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment