Fiverr से पैसे कैसे कमाए [5 तरीके] – Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते तो आपके मन में फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के बारे में ख्याल जरूर आया होगा। फ्रीलांसिंग के तौर पर पैसे कमाने के लिए आपको क्लाइंट प्राप्त करने होते है जो अगर आप बिना किसी वेबसाइट की मदद से करते है तो यह आपके लिए कठिन हो सकता है और आप कुछ दिन में फ्रीलांसिंग करने के ख्याल हो खत्म कर सकते है।

इसी के चलते आज के मार्केट में फ्रीलांसिंग वेबसाइट की काफी मांग है लेकिन उसके बावजूद भी आज भी अगर कोई व्यक्ति फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाने की सोचता है तो उसके मन में जिस वेबसाइट का नाम सबसे पहले आता है वो कोई और नहीं बल्कि Fiverr का ही होता है। इसी के चलते अगर आप भी फ्रीलांसिंग करने का सोच रहे है तो आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको Fiverr se paise kaise Kamaye के बारे में बताने का प्रयास करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Fiverr क्या है? – What is fiverr in hindi

वेबसाइट Fiverr
कैटेगरी फ्रीलांसिंग
फाउंडर मीका कॉफ़मैन
लॉन्च कब हुआ साल 2010
हेड ऑफिस तेल अवीव- याफो, इज़राइल

 Fiverr एक पॉपुलर ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां पर आप अपने स्किल्स के अनुरूप काम प्राप्त कर सकते है और अपनी कमाई कर सकते है। यह सब सुविधा प्रदान करने के लिए आपको Fiverr आपसे कमीशन प्राप्त करता है। अगर आपने वेबसाइट पर अकाउंट बना लिया है लेकिन आप इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है लेकिन आप काम नही करते है तो आपको प्रति वर्ष 5 डॉलर का चार्ज भी देना होता है।

Fiverr मुख्य तौर पर एक मार्कीटप्लेस है जहां पर फ्रीलांसर को काम मिल सकता है और किसी पर्सन को उनके काम करने वाले व्यक्ति। यह सर्विस को बेचने और खरीदनी की एक वेबसाइट है।  अगर आपको Fiverr की वेबसाइट पर जाना है तो आपको www.fiverr.com पर जाना होगा।

Fiverr कैसे काम करता है?

Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर काम करता जिस पर फ्रीलांसर और क्लाइंट अपना अकाउंट क्रिएट करके अपनी सर्विसेज को एक-दूसरे को प्रदान करते है। यह Fiverr platform आज दुनिया की बेस्ट फ्रीलांसिंग साइट में से एक है लेकिन इसको इस्तेमाल करना मुफ्त नही है।

जब आप Fiverr के माध्यम से कोई क्लाइंट प्राप्त करते है और आप उन्हे अपनी सर्विस प्रदान करते है तो बदले में आपको क्लाइंट पेमेंट प्रदान करता है यह पैसे आपके Fiverr account पर आता है। क्लाइंट के द्वारा प्रदान किए गए पैसे में से आपको कुछ प्रतिशत पैसे Fiverr अकाउंट को देना होता है। Fiverr आपसे प्रति पेमेंट पर 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक का कमीशन प्राप्त करता है।

Fiverr पर क्या-क्या कार्य होते है?

Fiverr पर  आपको ऑनलाइन बहुत से कार्य करने को मिलते है और आप क्लाइंट प्राप्त हासिल करके पैसे कमा सकते है। वहीं अगर आप क्लाइंट से माध्यम से पैसे कमाने के लिए सोच रहे है तो आप Fiverr के माध्यम से वो भी कर पाने में सफल हो सकते है।

Fiverr पर आपको कई तरह के सुविधा प्रदान करता है, अगर आप Graphics & Design, Digital Marketing, Writing & Translation, Video & Animation, Music & Audio, Programming & Tech, Business, Lifestyle और Data से जुड़े कार्य कर सकते है।

आप इनमें से जिस भी कैटेगरी में काम कर सकते है आप उसे सेलेक्ट करके अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है। वहीं अगर आपको इन सब काम की जानकारी नही है तो आप इन साइट पर क्लाइंट बनकर किसी अन्य bulk site पर से ऑर्डर प्राप्त करके कम पैसे करके कमाई कर सकते है।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए 2023 – Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Fiverr के माध्यम से कमाई करना चाहते है तो आपको हमने नीचे सभी तरीके के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से आप Fiverr से कमाई कर सकते है।

1. Freelancer बनकर कमाई करे

अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप Fiverr के माध्यम से Freelancer के तौर पर कमाई कर सकते है। आप Fiverr पर freelancer के तौर पर अकाउंट बनाकर क्लाइंट को प्राप्त करके पैसे कमा सकते है और इसके बदले में आपको पैसे प्राप्त हो सकते है।

आप एक Freelancer के तौर पर काम करने के लिए Graphics & Design, Digital Marketing, Writing & Translation, Video & Animation, Music & Audio, Programming & Tech, Business, Lifestyle और Data जैसे स्किल्स का इस्तेमाल कर सकते है।

यहां पर आपको तरह-तरह के क्लाइंट प्राप्त होते है। अगर आप फ्रेशर होते है तो आपको कम पैसे में काम करना होता है। वहीं अगर आप एक अनुभवी फ्रीलांसर है तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है।

2. Clinet बनकर कमाई करे

अगर आप Fiverr के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है तो आप क्लाइंट के रूप में भी काम कर सकते है। क्लाइंट के रूप में Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको bulk में काम करना होगा और आप उसके बाद उस काम को fiverr पर फ्रेशर फ्रीलांसर को दे सकते है और प्रोजेक्ट को कम पैसे में प्रदान करके बीच में अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है। इस तरह से आप Fiverr के माध्यम से क्लाइंट बनकर पैसे कमा सकते है।

3. Fiverr को रेफर करके कमाई करें

अगर आप Fiverr के माध्यम से बिना फ्रीलांसर या क्लाइंट बने भी अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप Refer के माध्यम से कमाई कर सकते है। आप चाहे वो आप Fiverr के माध्यम से कमाई करने के लिए Fiverr का refer and earn का विकल्प अपना सकते है।

अगर आप Fiverr पर अपना अकाउंट बनाते है तो उसके बाद आप अपने referral link से अन्य लोगो को Fiverr पर रजिस्टर्ड करवाने में सक्षम हो जाते है तो आप प्रति refer 100 डॉलर तक की कमाई कर सकते है। अगर आप महीने में 10 यूजर्स को भी Fiverr पर रजिस्टर्ड कर पाने में सफल होते है तो आप आसानी से प्रति महीने 1000 डॉलर तक की कमाई आसानी से कर सकते है।

4. Influencer marketing करके पैसे कमाए

आप अगर एक Influencer है तो आप Fiverr पर influencer marketing करके पैसे कमा सकते है। आप Fiverr साइट को एक Influencer के तौर पर प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते है। आप एक माइक्रो influencer के तौर Fiverr को प्रमोट करने के लिए आसान से 10 डॉलर तक की कमाई कर सकते है। वहीं अगर आपके पास मिलियन की संख्या में फॉलोअर्स मौजूद है तो आप Influencer marketing करके आसानी से एक पोस्ट पर 50 हजार डॉलर तक की भी कमाई कर सकते है।

5. Virtual assistant बनकर पैसे कमाए

Fiverr एक मल्टीनेशनल वेबसाइट बन गई है जिसके चलते अगर आपके इंग्लिश के अलावा अन्य कोई इंटरनेशनल भाषा की भी जानकारी है तो आप Fiverr पर Virtual Assistant के तौर पर भी काम कर सकते है। आप एक virtual assistant के तौर पर काम करके भी प्रति महीने 20 हजार डॉलर तक की कमाई कर सकते है।

Fiverr के फायदे क्या है? – Advantages of Fiberr In Hindi

Fiverr से पैसे कमाने के कई फायदे है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है,

  • आप Fiverr के माध्यम से दिन में किसी भी समय काम कर सकते है। आप अपने खुद के मालिक होते है। अगर आपका मन है काम करने का तो आप कर सकते है, अगर आपको आराम करना है तो आप आराम कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो आप Fiverr के माध्यम से हर दिन पैसे कमा सकते है। आप जैसे ही अपना प्रोजेक्ट डिलीवर करते है आपके अकाउंट में आपको पैसे प्राप्त हो जाते है। आपको सैलरी की तरह लंबे समय तक इंतजार नही करना होता है।
  • आप अगर Fiverr के माध्यम से एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करते है तो आप हजारों लोगो के साथ काम कर सकते है। अगर आप Fiverr के माध्यम से कमाई करते है तो आप उसके साथ-साथ कनेक्शन से भी बातचीत करके अपने कॉन्टैक्ट को भी बढ़ा सकते है।

Fiverr से कमाई करने के नुकसान क्या है?

हमने आपको Fiverr के माध्यम से फायदे के बारे में बता दिया है लेकिन हर प्लेटफार्म से पैसे कमाने के अपने फायदे और नुकसान होते है। इसी के चलते हम आपको इस सेक्शन में Fiverr से कमाई करने के नुकसान करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

  • आप अगर Fiverr के माध्यम से कमाई करते है तो आपको प्लेटफार्म को भी 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक का कमीशन प्रदान करना होता है।
  • Fiverr पर अगर आप एक फ्रीलांसर है तो आपको काम के अमाउंट के अनुसार पैसे प्राप्त नही होते है। इसी के चलते काफी लोग Fiverr के माध्यम से कमाई करना पसंद नहीं करते है।

इसे भी पढ़े : 

निष्कर्ष

आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Fiverr se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है। वहीं अगर आपके मन में Fiverr से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।

FAQ : Fiverr se paise kaise kamaye 

Q1. Fiverr पर ज्यादा काम कैसे मिलेगा?

Ans : अगर आप Fiverr के माध्यम से अधिक से अधिक काम करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने प्रोफाइल का SEO अच्छे से करना होगा। आप जिस भी कैटेगरी में फ्रीलांसिंग सर्विसेज देते है आपको उस कैटेगरी के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले keyword को अपने प्रोफाइल में ऐड करना होगा। इस तरह से आप Fiverr पर अधिक क्लाइंट के कनेक्शन में आ सकते है और काम प्राप्त कर सकते है।

Q2. क्या बिना किसी स्किल के आप Fiverr से पैसे कमा सकते है?

Ans : जी हां, आप Fiverr पर क्लाइंट बनकर और Refer program के द्वारा लोगो के नए अकाउंट को क्रिएट करके Fiverr पर कमाई कर सकते है।

Q3. Fiverr पर से पैसे को withdrawal कैसे करे?

Ans : अगर Fiverr पर अर्जित किए गए डॉलर को अपने अकाउंट में डालकर withdraw करना चाहते है तो आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके पैसे को withdrawal कर सकते है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment