रोबोटिक्स क्या है और कैसे काम करता है? – What is Robotics In Hindi

आज हमारे आस-पास के टेक्नोलॉजी ने काफी विकास कर लिया है। जिसका असर आम लोगो लोगों के दैनिक दिनचर्या पर भी देखने को मिल रहा है। आज के वक्त में हम सभी अपने दैनिक जीवन में कई तरह के मशीन का इस्तेमाल करते है। जिसका काफी बार तो हमे कोई ज्ञात भी नही होता है। इस समय हमारे आस पास के जीवन का सबसे चर्चित विषय AI है, हम सभी लोग इस विषय पर बात करना और नया नया इनपुट प्राप्त करना काफी पसंद करते है।

इसके साथ साथ आज के समय में हमारे आस पास काफी सारे रोबोटिक्स (Robotics) डिवाइस भी देखने को मिलते हैं। रोबोटिक्स डिवाइस के वर्किंग और यह कैसे बनाए जाते है अब तक इस के बारे में अधिकांश लोगो को किसी तरह की कोई समस्या ही नही है। अगर आप भी जानना चाहते है कि यह (What Is Robotics In Hindi) Robotics क्या है? यह किस तरह से काम करता है? तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ना चाहिए। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Robotics क्या है? – What is Robotics in Hindi

रोबोटिक्स एक तरह का मशीनरी सिस्टम है जिसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और निर्देशों के द्वारा कमांड प्रदान किया जाता है और फिर रोबोट उस इनफॉर्मेशन को प्रोसेस करके अपना output प्रदान करता है। इसी ब्रांच ऑफ टेक्नोलॉजी को Robotics के नाम से जाना जाता है।

रोबोट चाहे बड़ा हो या छोटा, अगर उसके अंदर उस तरह के काम करने के प्रोग्रामिंग डाली गई है तो वो रोबोट उस निर्धारित काम को कर पाने में सक्षम माना जाता है। अगर आप रोबोट के बनने के फंक्शन की बात करे तो वो मैकेनिकल, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के कॉम्बिनेशन से बना है।

रोबोट को बनाने में हर तरह के इंजिनियरिंग का एक भी तरह का योग्यदान होता है।इसी के चलते एक रोबोट  बिना किसी गलती के लंबे समय तक काम कर पाने में सक्षम माना जाता है।

आज के समय में कुछ रोबोट्स ऐसे होते है जिनको कंट्रोल करने के लिए एक्सटर्नल डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कुछ रोबोट्स ऐसे होते है जिनको बनाते समय ही उनके अंदर कंट्रोल डिवाइस को इंस्टॉल किया जाता है। अगर आप भी जानना चाहते है कि यह Robots काम कैसे करते है? तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए।

रोबोट कैसे काम करता है?

जब भी कोई भी डेवलपर रोबोट को बनाता है तो वो इस रोबोट में सभी काम करने की प्रोग्रामिंग करता है। उन्हे कमांड देने और उनको उस कमांड के प्रति रेस्पोंड करने के लिए 5 अलग-अलग सिस्टम को inbuilt किया जाता है। अगर आप भी जानना चाहते है कि यह 5 सिस्टम कौन से है? तो आपको नीचे देखना चाहिए।

Sensor System

सबसे पहले किसी भी रोबोट के अंदर एक sensor system को इंस्टॉल किया जाता है। यह Sensor System robot के अंदर इसलिए इनबिल्ट किया जाता है क्योंकि यह रोबोट को कमांड सुनने और उसके प्रति एक्शन लेने का पूरा फंक्शन करने में मदद करता है।

Structure Body

किसी भी रोबोट में कुछ भी सिस्टम को इंस्टॉल करने से पहले उसके स्ट्रक्चर या उसके शारीरिक स्ट्रक्चर का पूरा एक ढांचा डेवलप किया जाता है और उस रोबोट के फंक्शन के अनुसार उसके अंदर मशीनरी को इंस्टॉल किया जाता है।

Power Sources

जिस तरह से मनुष्य को काम करने के लिए food चाहिए होता है। इसी तरह रोबोट को निरंतर रूप से काम करने के लिए power चाहिए होता है। जिसे हम आम भाषा में बिजली का भी नाम दे सकते है। इसी की वजह हर तरह रोबोट में पावर रिसोर्सेज को प्रदान करने के लिए power socket लगाए जाते है।

Muscle System

इस तरह के सिस्टम को हर उस रोबोट में इंस्टॉल किया है जहां पर रोबोट को किसी तरह के सामान को उठाने के लिए उपयोग किया जाता है। जब तक किसी भी रोबोट में muscle System नहीं होगा आपके द्वारा डेवलप किए जा रहे रोबोट के पास किसी भी चीज को एक जगह से दूसरे जगह पर बिना किसी गलती के ले जाना आसान ही नही होगा।

Brain System

जिस तरह मनुष्य को किसी भी तरह के सवाल का जवाब या कोई भी कार्य करने के लिए दिमाग की जररूत होती है। इसी प्रकार रोबोट को काम करने के लिए भी Brain System का उपयोग किया जाता है। Brain System उनको कमांड को प्रोसेस करने और उसके अनुरूप काम करने की एबिलिटी को काफी हद तक बढ़ाने में मदद करता है।

Robot कितने प्रकार के होते है? – Types Of Robot In Hindi

आज के युग में रोबोट कई प्रकार है जो मुख्य रूप से कई सारे फैक्टर्स पर निर्भर करते है। इसी के चलते मुख्य रूप से रोबोट को उनके कार्य करने की एबिलिटी के आधार पर बांटा गया है और उसी के अनुरूप उनको नाम भी दिया गया है। अगर आप तरह-तरह के रोबोट्स के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिस्ट को देख सकते है।

  • Stationery robot
  • Legend robot
  • Swarm robot
  • Mobile spherical robot
  • Wheeled robot
  • Swimming robot
  • Flying robot

Robot का इस्तेमाल कहा कहा होता है?

आज के समय में आप हर जगह Robot का इस्तेमाल कर सकते है।  रोबोट आपके काम को काफी आसानी से पूरा कर पाने और advanced robot तो पहले मुताबिक काम को एफिशिएंट तौर पर कर पाने में भी काफी हद तक सक्षम माना जाता है। अगर आप भी जानना चाहते है कि Robot का इस्तेमाल कहा कहा किया जा सकता है, तो आपको नीचे दिए गए बिंदुओं पर खास ध्यान देना चाहिए।

Military robot

Military एक ऐसी फील्ड है जहा पर हमेशा से ही एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इसी के चलते आज Military के अंदर military robot का उपयोग किया जा रहा है। आज के समय में military में काफी तरह के काम करने के लिए इस तरह के रोबोट का उपयोग किया जाता है। इस तरह के रोबोट मिलिट्री कार्य करने में काफी हद तक सक्षम माना जाता है। आज से कुछ सालो बाद हम यह भी देख सकते है कि हमारे देश की सीमाओं पर रोबोट पहरा दे रहे है और सभी तरह के अन्य सैन्य करवाई करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान। देने वाला है।

Industrial robot

मैन्युफैक्चरिंग फील्ड में भी काफी समय पहले से रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनी बहुत समय पहले से ही रोबोट में प्रोडक्शन कार्य करते हुए नजर आ रहे है। इंडस्ट्रियल फील्ड में रोबोट का उपयोग कार्य को तेजी और सफाई से करने के लिए अधिक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।

Construction robots

आज के समय में कंस्ट्रक्शन के फील्ड में भी रोबोट का उपयोग किया जाता है आज के समय में कंस्ट्रक्शन फील्ड के अंदर तरह-तरह मशीनों का उपयोग किया जाता है। कंस्ट्रक्शन के कार्य को करने के लिए रोबोट में प्रोग्रामिंग और मशीनरी सिस्टम का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है। आपने कंस्ट्रक्शन फील्ड में डेमोलिश करने वाले रोबोट का उपयोग किया जाता है।

Medical robot

आज के समय में मेडिकल फील्ड के अंदर भी रोबोट का उपयोग किया जाता है। आज अमेरिका में 90 प्रतिशत से अधिक ऑपरेशन का उपयोग रोबोट के द्वारा ही किया जाता है। बीते कुछ वर्षों में रोबोट का उपयोग का भारत में भी किया जाने लगा है। आज के मेडिकल फील्ड के अंदर नैनो रोबोट का उपयोग किया जाता है। यह नैनो रोबोट छोटे ऑपरेशन कर पाने में काफी हद तक सक्षम माना जाता है।

Sports robot

आज के समय में sports के अंदर भी रोबोट का उपयोग किया जाता है। टेनिस के स्पोर्ट्स में मैदान की मार्किंग करने के लिए भी रोबोट का उपयोग किया जाता है। वही क्रिकेट के फील्ड में भी बल्लेबाज बैटिंग प्रैक्टिस करने के लिए रोबोट का उपयोग करते है।

इन ऊपर बताए गए फील्ड के अलावा भी अन्य तरह के फील्ड में  रोबोट का उपयोग किया जाता है।

इसे भी पढ़े :

निष्कर्ष

आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Robotics के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में Robotics से संबंधित कोई भी सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।

FAQ : What is Robotics In Hindi

Q1. Robotics क्या है?

Ans : रोबोटिक्स एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग मशीन है। जो मनुष्य के काम को करने में काफी सक्षम माने जाते है।

Q2. क्या हम अपने दैनिक जीवन में रोबोटिक्स का उपयोग करते है?

Ans : जी हां, आज रोबोट का इस्तेमाल कई तरह के फील्ड में होता है चाहे फिर वो एंटरटेनमेंट की फील्ड हो या फिर दैनिक दिनचर्चा को काम करने लिए मशीन।

Q3. क्या मेडिकल फील्ड में रोबोटिक्स का उपयोग करना सही है?

Ans : जी हां, मेडिकल फील्ड में भी रोबोटिक्स का उपयोग किया जाता है। आज के समय में भारत में भी छोटे-बड़े ऑपरेशन करने के लिए रोबोट का उपयोग किया जाता है।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment