गूगल AI बार्ड क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे – Google AI Bard Kya Hai In Hindi

दोस्तों टेक्नोलॉजी की दुनिया में रोज नए नए अविष्कार होते रहते हैं ऐसे ही गूगल ने भी अपने इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल वार्ड को लॉन्च किया है जो Chat Gpt को टक्कर देगा।

इसी वजह से इसको मार्केट में बहुत जल्दी उतारा गया है इस Google AI Bard के बारे में जानकारी खुद सुंदर पिचाई जो कि CEO है ने दी थी।

यदि आप सोच रहे हैं कि Google AI Bard Kya है तो आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इसकी जानकारी अपने Official Blog में आकर दी थी। उन्होंने बताया था कि इसे आने के बाद लोगों के कामों में आसानी आएगी।

हाल ही में गूगल ने इसके कुछ टेस्ट किए हैं। यदि यह टेस्ट सफल होते हैं तो जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा।

तो आइए अब हम इस पोस्ट में Google AI Bard Kya Hai के बारे में विस्तार से बात करेंगे और साथ ही इससे संबंधित जानकारी जैसे Google AI Bard Chat Gpt से कैसे अलग है आदि के बारे में बात करेंगे।

Google AI Bard क्या है – What is Google AI Bard in Hindi

दोस्तो Google AI Bard एक तरह का Chatbot है जो गूगल की डायलॉग एप्लीकेशन के ऊपर आधारित है।

इसमें गूगल ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को इसके अंदर Feed किया है जो आपको इंटरनेट की मदद से आपके सवालों के जवाब देगा।

हालांकि गूगल ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह किन किन सवालों के जवाब देगा।

Google AI Bard के बारे में जानने के बाद आपके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे कि यह काम कैसे करेगा तो हम आपको बताना चाहेंगे गूगल ने इसे ऑफिशियल रूप से चालू कर दिया है।

जिसकी मदद से Users इससे अपना काम कर सकते हैं मतलब की Chat Gpt की तरह आप इससे कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं जिसका जवाब कुछ ही सेकंड में आपके सामने होगा।

Year 2023
Launch Google
घोषणा हुई ब्लॉग पोस्ट के द्वारा
घोषणा किसके द्वारा हुई गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा
Google AI Bard भारत में कब लांच होगा 11 मई 2023
भाषा English, अमेरिकी, कोरियाई भाषा और जापानी
Official Website https://bard.google.com/

Google AI Bard Chat Gpt से कैसे अलग है – Google AI Bard Vs Chatgpt

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे Google AI Bard, Chat Gpt से कैसे अलग है इसके बारे में नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं जैसे आपको पढ़ना और समझना होगा-

  • Google AI Bard, Chat Gpt से बहुत अलग और काफी हद तक अच्छा काम करता है।
  • Google AI Bard में कई तरह के बदलाव किए गए हैं जोकि इसमें Feed किया है।
  • Google Bard AI Chatbot LaMDA के आधार पर काम करता है।
  • ChatGPT के जवाब 2021 के उपलब्ध डाटा के आधार पर होते हैं जबकि Google AI Bard में आपको Latest Data मिल जाता है।
  • Google AI Bard आपको सीमित समय में ही आपके सवालों का जवाब दे देता है जबकि Chat Gpt इसमें समय लेता है।
  • Google AI Bard आपको आपके सवालों के जवाब सटीकता से देता है और जिसमें आपका ज्यादा समय भी नष्ट नहीं होता है।

दोस्तों इस तरीके से Google AI Bard, Chat Gpt से बिल्कुल ही अलग है क्योंकि इसके कार्य चैट जीपीटी के मुकाबले बहुत ही अच्छे हैं जो कि आप तो बेहद पसंद आएंगे।

गूगल बार्ड के फीचर – Features Of Google AI Bard

दोस्तों अब हम बात करेंगे Google AI Bard के Features के बारे में इसके Features आपको बहुत ही अमेजिंग देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में आप तो नीचे बताया गया है-

1. Powered By PaLM 2

Google AI Bard कंपनी के नवीनतम प्रोग्राम PaLM 2 भाषा मॉडल पर कार्य करता है। हाल ही में इसमें कुछ सुधार किए गए हैं जैसे तर्कशक्ति, कोडिंग क्षमताएं और भी कई चीजों को इसमें शामिल किया गया है।

Google कहता है कि कोडिंग बोर्ड के साथ काम करते हैं वह इनके लिए लोकप्रिय बन गया है।

2. Coding Upgrades

गूगल विकास करने वाली प्रतिक्रिया को इसमें शामिल कर रहा है जिससे Bard में कुछ अपडेट किए जा सके और उसे अच्छे से चलाया जा सके।

गूगल का कहना है कि उन्हें पहले से ही 20 भाषाओं जैसे पायथन, सी++, गो, रूबी, जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग जैसी भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर लिया है।

3. More Visuals

Google Bard जल्द ही ऐसी चीजें को लांच कर रहा है जिसमे आप Image का इस्तेमाल करके अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं।

इस नए बदलाव को बताते हुए गूगल ने कहा है कि इसमें जल्द ही Bard अपने उत्तर को आपके सामने Image दोबारा दिखा सकता है और साथ ही आपके सवाल Image से ले भी सकता है।

4. Plugin Support

Google ने अपने Google AI Bard में अपने मौजूदा एप्लीकेशन जैसे Docs, Drive, Gmail को भी इसमें जोड़ा है जिसे अपने यूजर को और भी ज्यादा सपोर्ट कर सके।

इसे भी पढ़े :

Google AI Bard का इस्तेमाल कैसे करे – How To Use Google AI Bard In Hindi 

दोस्तों यदि आप Google AI Bard का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल के Home Page पर जाकर सर्च बॉक्स में Google AI Bard को लिखना होगा और उसके बाद से सर्च करना होगा।
  • जैसे ही आप सर्च करते हैं तो आपके सामने Meet Bard Google का Option दिखाई देता है उस पर क्लिक करें।

google ai bard kya hai

  • जैसे ही आप इस Meet Bard Google के Option पर क्लिक करते हैं फिर आपके सामने Try Bard का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • Try Bard पर Click करने के बाद आपके सामने अगला Option खुलेगा जिसमें आपके सामने Term and Conditions दिखाई देंगी उसके बाद आपको इन Term and Conditions को अच्छे से पढ़ कर इन्हें Accept करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया Pop up आएगा Bard in Experiment जिसमे आपकों Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना होगा।
  • फिर आपके सामने Promt Box खुलकर आ जाएगा जिसमें आप जिस भी चीज को सर्च करना चाहते हैं उसे उसमें भरकर Enter करें उसके बाद तुरंत ही आपके सामने उसके Result आ जाता है।

google ai bard kya hai

दोस्तों ऊपर दिए गए Steps को पढ़कर आप बहुत ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने काम को आसान बना सकते हैं।

FAQ : Google AI Bard Kya Hai in Hindi

Q1. Google AI Bard को कब लांच किया गया है?

Ans : Google AI Bard को 11 मई 2023 को भारत के साथ-साथ 180 देशों में भी लॉन्च किया गया है।

Q2. क्या Google AI Bard को आने के बाद गूगल सर्च इंजन को बंद कर दिया जाएगा

Ans : दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल सर्च इंजन को कभी बंद नहीं किया जाएगा आने वाले समय में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q3. Google AI Bard का मालिक कौन है

Ans : Google AI Bard गूगल के द्वारा बनाया गया है तो इसका मालिक भी गूगल ही है।

Q4. Google AI Bard किन किन भाषाओं में चलेगा

Ans : दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसको शुरुआत में 180 देशों के लिए 4 भाषाओं में लॉन्च किया है जिनमें से English, अमेरिकी, कोरियाई भाषा और जापानी है।

Q5. Google AI Bard का इस्तेमाल ज्यादातर कौन करता है

Ans : दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका इस्तेमाल ज्यादातर स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा अपने क्लास नोट्स बनाने के लिए इसका उपयोग करते हैं।

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment