गूगल क्या है और क्या काम करता है?- Google Kya Hai In Hindi

गूगल एक ऐसा नाम है जिसे की किसी इंड्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है गूगल का इस्तेमाल आज के टाइम हर वो लोग करते है जो की इंटरनेट का इस्तेमाल करते है इसके इस्तेमाल आप ने कभी न कभी जरूर किया होगा आप आर्टिकल को गूगल पर सर्च करके ही पढ़ रहे है गूगल को इंटरनेट की दुनिया में आने से बहुत से चीज़े आसान हो गयी है आज के टाइम लोगो को कुछ भी जानकारी लेना होता है तो लोग भी ज्यादातर गूगल का ही सहारा लेते है Google Kya Hai इसके बारे में आप भी जरूर जानना चाह रहे होंगे अपने ये जरूर सुना होगा की गूगल को सब कुछ पता है अब सवाल है उठता है की गूगल को तो आपके बारे में सब कुछ पता है क्या आप जानते है ? की Google Kya Hai तो चलिए आज इसी के बारे में जानते है |

गूगल क्या है – What is google in Hindi

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जो की हमारे द्वारा सर्च किये गए Keyword को वेबसाइट और Web Page में सर्च करता है और इससे सम्बंधित रिजल्ट को हमारे सामने रैंकिंग के आधार पर Web Page पर दिखाता है  शायद ही कोई ऐसा सवाल हो जो की गूगल पर सर्च करने उसका जवाब न मिले या यु कहे गूगल पर आपको लगभग जो भी चीज़े सर्च करते है उसका जवाब मिल जाता गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूँजी लगायी है। यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएँ और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है 

google kya hai

उदाहरण के लिए Google Drive जिसका इस्तेमाल आप सभी करते है Google Chrome ये गूगल का खुद ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल आज के टाइम में सबसे ज्यादा किया जाता है गूगल का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम Android है जो की स्मार्टफोन का OS है Google Play Store जिस पर की आप फ्री का एप्लीकेशन डाउनलोड करते है ये सभी गूगल का ही प्रोडक्ट है |

साल 2016 में गूगल ने मोबाइल इंडस्ट्री में भी अपनी दिलचस्पी दिखाई और मार्किट में एक नया मोबाइल लॉन्च जिसका नाम Google Pixels है और ये लॉन्च होते ही मार्किट में छा गयी |

गूगल का इतिहास – History Of Google in hindi

गूगल का इतिहास कैसा था इसके बारे में हम अभी जानेंगे उससे पहले हम यह जानते है की गूगल अरबो खरबो रूपये की कंपनी है जिसने की Oxford Dictionary में अपनी खुद की जगह बना रखी है जो की एक बहुत बड़ी बात है

गूगल की खोज किसने की ?

गूगल की खोज करने में 2 PHD स्टूडेंट का हाथ है जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin है जो की Stanford University, California के छात्र थे और ये Stanford University में पढ़ते थे जो की अमेरिका के California में स्थित है ये दोनों 1995 में वही पर मिले थे वही से सर्च इंजन की शुरुआत हुयी 1996 में इन्होने एक रिसर्च के दौरान सर्च इंजन बनाने का लक्ष्य बनाया Larry Page और Sergey Brin ने जो सर्च इंजन बनाया उसका नाम पहले Backrub रखा था

गूगल कंपनी का नाम कैसे रखा गया

1997 में Larry Page और Sergey Brin ने Search Engine का नाम Google रख दिया गूगल नाम से पहले इसका नाम GOOGOL थी लेकिन सच्चाई ये है यह एक मैथमेटिकल शब्द है जो की 1 के पीछे 100 जीरो , लेकिन एक छोटी से गलती जो की स्पेल्लिंग मिस्टेक के कारण GOOGOL का नाम GOOGLE हो गया और बाद में ऐसी गलती को सुधारा भी नहीं और ऐसे ही छोड़ दिया गया इस तरह से Google नाम पड़ा और आज ये दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन भी है |

गूगल का पर्सनल डोमेन 15 सितमर 1997 को रजिस्टर करवाया इससे पहले ये Stanford University के वेबसाइट के अंतर्गत google.stanford.edu के नाम से चलता था की 1998 में निजी आयेजित कंपनी में बदल दिया गया |

गूगल का पूरा नाम क्या है – Google full form in Hindi

गूगल का पूरा नाम Global Organization Of  Orientated Group Language of Earth है |

गूगल का मालिक कौन है ?

गूगल के मालिक Larry Page और Sergey Brin है |

गूगल के CEO कौन है ?

गूगल के CEO Sunder Pichai है जो की भारतीय मूल के निवासी है जो 2015 से गूगल में अपनी सेवाएं दे रहे है |

गूगल कहा की कंपनी है?

गूगल अमेरिका की कंपनी है जिसका हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में स्थित है जिसका ब्रांचअनेक देश में स्थित है

गूगल कैसे काम करता है?

इसका सवाब देना थोड़ा मुश्किल है की गूगल कैसे काम करता है फिर भी इसे हम एक तरह से समझने की कोशिश करते है गूगल सर्च इंजन आपके द्वारा सर्च किये गए कंटेंट को सर्च करने से लेकर रिजल्ट दिखाने तक की प्रोसेस 3 फेज में पूरा करता है

  1. क्रोलिंग
  2. इंडेक्सिंग
  3. रैंकिंग

गूगल 1 दिन में कितना रूपये कमाता है?

गूगल एक दिन में लगभग 100 मिलियन डॉलर की कमाई करता है और जैसे जैसे इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या में इजाफा हो रहा है वैसे वैसे गूगल की कमाई भी बढ़ते जा रही है गूगल सबसे ज्यादा पैसा Google AdWords से कमाता है गूगल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी में तीसरे स्थान पर है गूगल हर मिनट करीब 2.55 करोड़ रूपये कमाती है और आने वाले टाइम में ये आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है |

गूगल के कुछ और उसके प्रोडक्ट

गूगल के मिशन स्टेटमेंट में है लोगो के पास ज्यादा से जयदा जानकारी पहुचना है जिससे की आप सभी को पता होगा की कोई न कोई चीज़ किसी न किसी तक पहुंचाने के लिए किसी न किसी माध्यम की जरूरत होती है उसी तरह गूगल के भी कुछ प्रोडक्ट है जो की अलग अलग कुछ स्रोत है जिसके द्वारा गूगल हमारे तक वो जानकारी पहुँचता है आइये जानते है उसके बारे में एक एक करके

Search :- इसका इस्तेमाल कर कोई इंटरनेट यूजर करता है किसी चीज़ को सर्च करने के लिए आप गूगल पर कोई भी चीज़े सर्च कर सकते है |

Chrome Browser :- ये एक ऐसा Browser है जो काफी Fast काम करता है और ये काफी secure Browser है इस ब्राउज़र का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है

Android :- ये दुनिया का सबसे जयदा इस्तेमाल किया जाने वाला OS है जो 100 में 95 लोगो के पास यही OS मिलेगा |

Blogger :- इसकी हेल्प से आप अपना एक खुद का ब्लॉग बना सकते है और अपना Thought लोगो तक पहुंचा सकते है ये बिल्कुल फ्री है |

Chrome OS :-लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम

Gmail :- Electronic e-mail सेवा इससे आप अपने सन्देश को E-Format में भेज सकते है |

Google Pay :- इसका इस्तेमाल आप UPI ट्रांजेक्शन और बिल पैमेंट करने के किया जाता है जिससे आप कही भी कभी पैसे किसी को भी भेज सकते है |

Earth :- इसकी मदद से आप पूरी दुनिया घूम सकते है घर बैठे

Google Drive :- यहां पर आप अपना Data स्टोर करके रख सकते है और जब मन करे ये डाउनलोड भी कर सकते है

Book :- इसके इस्तेमाल से आप e-format में घर बैठे कोई भगी बुक पढ़ सकते है |

Google Play Store :- यहां से आप फ्री में एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है |

Google TV :- यहां पर आप कोई भी movie देख सकते है |

Google Duo :- इसकी सहायता से आप अपने दोस्तों से Video Calling पर बात कर सकते है

Google Maps :- इसकी हेल्प से आप आप बड़ी आसानी से कही भी जाने का रास्ता ढूंढ़ सकते है |

Google AdSense ;- इसकी सहायता से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग या आ फिर You tube Channel या फिर Application को मोनेटाइज करा कर अच्छा पैसा कमा सकते है |

Google Ads :- इसकी सहायता से आप अपने बिज़नेस , शॉप या किसी प्रोडक्ट को Ads के द्वारा Promote करवा सकते है |

Google Translate :- गूगल ट्रांसलेट की हेल्प से आप 100 से ज्यादा लैंग्वेज को आप ट्रांसलेट कर सकते है

Google Now : – जैसे की आप गूगल में किसी जानकारी को सर्च करने के लिए इस्तेमाल करते है ठीक वैसे ही आप Google Now पर किसी भी बारे में सर्च करके जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Google My Business :- Google Maps का इस्तेमाल करके आप Google My Business अपने बिज़नेस की जानकारी दे सकते है |

Google Docs :- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन खेलने के लिए Google Docs का इस्तेमाल किया जाता है

Wear OS :- यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसकी हेल्प से आप ये पता लगा सकते है की आप कितने Fit और Healthy है

You Tube :- यू ट्यूब भी गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल फ्री में वीडियो देखने के लिए किया जाता है |

Google Sites :- आप गूगल Sites की मदद से Free में अपना Web Page बना सकते है। Google Sites सिर्फ Web Browser पर ही काम करता है|

गूगल के संस्थापक किसके ज्यादा Share है

गूगल दुनिया का सबसे बड़ी सर्च इंजन है और सबसे बड़ी Tech कंपनी भी है आइये जानते है की गूगल कंपनी के पास कितना Share है मैं उन्ही लोगो के बारे में बताऊंगा जिसके पास कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर है |

  1. Larry Page – 27.4%
  2. . Sergey Brin – 26.9%
  3. Eric Schmidt – 5.5%

गूगल पैसे कैसे कमाता है ?

गूगल बहुत से तरीके से पैसा कमाता है आपके मन में ये सवाल भी जरूर आता होगा की गूगल आखिर पैसा कमाता कैसे है जबकि उसकी लगभग सभी चीज़े फ्री में यूजर के लिए मुहैया कराया है अगर ऐसा आप सोच रहे है तो आप गलत है गूगल सबसे ज्यादा पैसा कमाता है विज्ञापन के द्वारा जी हां आपके जब भी You Tube पर या किसी वेबसाइट या फिर किसी एप्लीकेशन को ओपन करते है उस पर आपको विज्ञापन दिखाई देता होगा गूगल सबसे ज्यादा उसी से पैसा कमाता है

गूगल का एक प्रोडक्ट है Google Adwords जिस पर की अगर किसी कंपनी को अपने किसी भी प्रोडक्ट का प्रोमोशन  करवाना होता है तो वो Google Adwords के उसका विज्ञापन  देते है और गूगल उस विज्ञापन के दिखाने के लिए गूगल उस कंपनी से पैसे चार्ज करता है और उसे You Tube , Website और Application पर दिखाता है और भी बहुत से तरीके है जिससे गूगल पैसे कमाता है जैसे Google Meet इसमें आपको कुछ टाइम के लिए Free Meeting करने का टाइम होता है और अगर आप बहुत ज्यादा टाइम तक Meeting करना चाहते है तो गूगल इसके बदले पैसे चार्ज करता है

आपको पता ही होगा की एंड्राइड गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की आज के टाइम सबसे ज्यादा एंड्राइड स्मार्टफोन का लोग इस्तेमाल करते है जिससे की गूगल की कमाई होती है और उससे जुड़े हुए उपकरण से भी गूगल कमाता है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने दुनिया के सबसे बड़ी सर्च इंजन से जुडी कुछ जानकारी के बारे में जाना की Google Kya Hai और इसका इतिहास क्या है ये जानकारी आपको कैसी लगी कँनेट बॉक्स में जरूर बताना और अपने सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करना |

FAQ :- Google Kya Hai In Hindi 

Q1. गूगल का पूरा नाम क्या है?

Ans :- गूगल का पूरा नाम Global Organization Of  Orientated Group Language of Earth है |

Q2. गूगल क्या है यह किस प्रकार उपयोगी है ?

Ans :-गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है इसका इस्तेमाल हम किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए करते है गूगल के पास हर सवाल का जवाब होता है |

Q3. गूगल की खोज किसने की ?

Ans :- गूगल की खोज करने में 2 PHD स्टूडेंट का हाथ है जिनका नाम Larry Page और Sergey Brin है इन्होने ने ही गूगल की खोज किया है |

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

Leave a Comment