Graphics Card क्या है और ये कितने प्रकार के होते है

कुछ साल पहले हमारे पास मनोंरजन के नाम पर बस टी.वी ही हुआ करता था लेकिन आज के समय में किसी भी चीज़ या मनोरंजन के लिए कंप्यूटर या फिर मोबाइल का यूज़ करते है या यु कहे की मनोरंजन के नाम पर टी.वी की जगह कंप्यूटर और मोबाइल या लैपटॉप ने ले लिया है क्या अपने कभी सोचा है की कंप्यूटर या लैपटॉप पर हम जो भी वीडियो देखते है या फिर गेम खेलते है वो हम कैसे देख पाते है या खेल पाते है गेम के सभी करैक्टर और विसुअल इफ़ेक्ट को हम क्लेअरली कैसे देख पाते है इन सभी सवालो का एक ही जवाब है Graphics Card अब आप सोच रहे होंगे Graphics Card Kya hai या फिर Graphics Card Kya hota hai तो मैं आपको बता दू की इन्ही की हेल्प से हम अपने हाई रेसोलुशन के गेम को और वीडियो को अपने कंप्यूटर में देख पाते है |

Also Read :- Computer और Laptop में क्या अंतर है

Graphics Card Kya Hai

ग्राफ़िक्स कार्ड क्या है -What is Graphics Card in hindi

ग्राफ़िक्स कार्ड कंप्यूटर का हार्डवेयर पार्ट या भाग है जो की कंप्यूटर या लैपटॉप के मदर बोर्ड से जुड़ा हुआ होता  है इसका काम डिवाइस के स्क्रीन पर इमेज और वीडियो का उत्पादन कर प्रकाशित करना होता है ग्राफ़िक्स कार्ड को कुछ अन्य नामो से भी जाना जाता है जैसे Video Card , Graphics Adapter और Video Controller आदि | आप आपको समझ आ गया होगा की Graphics Card Kya hai या फिर Graphics Card kya hota Hai 

graphics card kya hai

जब हम कोई फोटो या फिर वीडियो देखते है या फिर गेम खेलते है तब हम कंप्यूटर के स्क्रीन पर जो भी कुछ देख पाते है Graphics Card की वजह से ही ऐसा होता है अब आपके मन में ये सवाल होगा की क्या बिना ग्राफ़िक्स कार्ड के हम वीडियो या फिर इमेज नहीं देख पाएंगे तो तो इसका सीधा जवाब है बिना ग्राफ़िक्स कार्ड के आप इमेज या फिर वीडियो को बिल्कुल देख पाएंगे लेकिन फर्क सिर्फ इतना रहेगा की अगर आपके कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स कार्ड है तो आप उन्ही वीडियो और इमेज को क्लेअरली देख पाएंगे इसके बिना आप बेहतरीन क़्वालिटी के वीडियो और इमेज को अपने कंप्यूटर पर साफ तरीके से नहीं देख पाएंगे |

Also Read :- Online Paise Kaise Kamaye – कुछ बेहतरीन उपाय 

Graphics Card Kya Hai

ग्राफ़िक्स कार्ड का इस्तेमाल कहा किया जाता है ?

ग्राफ़िक्स कार्ड का इस्तेमाल कंप्यूटर , लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन में भी किया जाता है हमे अपने डिवाइस के स्क्रीन पर जो भी दिखाई देता है जैसे पिक्चर या एनीमेशन उन सभी को स्क्रीन पर प्रदर्शित करने का काम ग्राफ़िक्स कार्ड का होता है ऐसा करने के लिए ये कार्ड ग्राफिकल डेटा सिंग्नल में परिवर्तित करता है जिससे मॉनिटर उस सिंग्नल के समझ सकता है जितना बेहतर आपकी डिवाइस का ग्राफ़िक्स कार्ड होगा उतना बेहतर तरीके की आपको इमेज और वीडियो क्वालिटी देखने को मिलेगा ग्राफ़िक्स कार्ड मुख्य रूप से Gamer और Video Editor के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है |

ग्राफ़िक्स कार्ड काम कैसे करता है ?

आपके मॉनिटर पर देखे जाने वाले पिक्चर पिक्सेल्स नामक छोटे डॉट्स से बने होते है अधिकांश सामान्य रेसोलुशन सेटिंग में एक स्क्रीन पर 1 मिलियंस पिक्सल्स से भी अधिक होती है कंप्यूटर के यह तह करना होता है की एक इमेज बनाने में हार एक पिक्सल्स के लिए क्या किया जाये ऐसा करने के लिए इसे एक ट्रान्सलेट्स की आवश्यकता होती है जो CPU से बाइनरी डेटा लेकर इसे एक तस्वीर में बदल दे जिसे हम देख सकते है ऐसा करने के लिए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के साथ मिल कर काम करने वाला CPU इमेज के बारे में जानकारी कंप्यूटर में लगे Graphics card को भेजता है चित्र बनाने के लिए ग्राफ़िक कार्ड स्क्रीन पर पर पिक्सल्स का उपयोग करने का तरीका तय करता है तय करने के बाद कार्ड सुचना के एक केबल के द्वारा मॉनिटर को भेजता है तभी हम मॉनिटर पर किसी भी तरह का इमेज देख पाते है |मॉनिटर पर छवि को प्रदर्शित करने के लिए जब तक किसी कंप्यूटर में ग्राफ़िक्स की क्षमता मदर बोर्ड में निर्मित नहीं होती तब तक वो ट्रांसलेशन ग्राफ़िक्स कार्ड पर होता है |

graphics card kya hai

ग्राफ़िक्स कार्ड कितने प्रकार के होते है ?

ग्राफ़िक्स कार्ड मुख्य रूप से 2 ही प्रकार के होती है

  1. Integrated Graphics 
  2. Discrete Graphics 

1 . Integrated Graphics क्या है ?

इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के मदर बोर्ड में पहले से ही इनबिल्ड होता है अधिकांश लोग इंटरनेट सर्फिंग जैसे कार्य के लिए एक आधुनिक कंप्यूटर का यूज़ कर रहे है डाक्यूमेंट्स बनाने या मूवी देखने जैसे निजी कामो के लिए इंटरटेड ग्राफ़िक्स कार्ड का यूज़ किया जाता है साधारण या नार्मल काम के लिए इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया जाता है कंप्यूटर के इनबिल्ड ग्राफ़िक्स कार्ड ग्राफ़िक्स के प्रोसेसिंग के लिए उस कंप्यूटर के CPU और RAM का यूज़ करता है अगर हम इंटीग्रेटेड ग्राफ़िक्स कार्ड  पर हाई क़्वालिटी का वीडियो एडिटिंग या फिर गेमिंग करते है तो कंप्यूटर हमारा हैंग करने लगेगा ऐसा इसलिए क्युकी ग्राफिकल डेटा को ट्रांसलेट करने के लिए कंप्यूटर के CPU का और RAM का यूज़ किया जा रहा है जिससे कंप्यूटर पर लोड बढ़ता है और वो हैंग हो जाता है  इसलिए इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स का यूज़ हम नार्मल चीज़ो के लिए करते है

2 . Discrete Graphics क्या है ?

डिस्क्रीट ग्राफ़िक्स का यूज़ तब किया जाता है जब यूजर गेमिंग या फिर वीडियो एडटिंग जैसे हाई ग्राफ़िक्स वाले सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर पर चलाना चाहते है तो उसके लिए Discrete Graphics का यूज़ किया जाता है परन्तु ये डिवाइस में इनबिल्ड नहीं आता ऐसे अलग से लगाना पड़ता है Discrete का मतलब होता है अलग होता है अलग से ग्राफ़िक्स कार्ड लगाने की आवश्यकता उन लोगो को पड़ती है जिन्हे अपने कंप्यूटर पर हाई क़्वालिटी का वीडियो देखना होता है या फिर हाई क़्वालिटी का गेमिंग करना होता है या फिर हाई क़्वालिटी का वीडियो एडिटिंग करना होता है उसके लिये डिस्क्रीट ग्राफ़िक्स का सही रहेगा और वो अपने कंप्यूटर में डिस्क्रीट ग्राफ़िक्स लगवाए क्युकी मिस ग्राफ़िक कार्ड के पास खुद का RAM और प्रोसेसर होता है जहा वो ग्राफिकल डेटा प्रोसेसिंग के लिए खुद का प्रोसेसर और RAM का इस्तेमाल करता है जिसकी वजह से कंप्यूटर पर ग्राफ़िक्स इमेज देखने के लिए इसके CPU पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता और ये सुचारु रूप से काम करता है |

Graphics Card Kya Hai

ग्राफ़िक्स कार्ड के प्रमुख भाग क्या-क्या  है ?

जैसे की मैंने आपको आर्टिकल के शुरुआत में ही बताया था की ग्राफ़िक्स कार्ड गेमिंग PC या हाई परफॉरमेंस PC के लिए सबसे ज्यादा जरुरी भाग में से एक है ये अधिक मात्रा में बिजली का यूज़ भी करता है और इसमें विभन्न कम्पोनेन्ट्स होते है जो पूरी तरह से ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग के लिए काम करते है बहुत सारे यूजर ग्राफ़िक्स कार्ड के विभिन्न कम्पोनेन्ट्स और उसके भाग के बारे में नहीं जानते इसलिए हम आपको बताएंगे की ग्राफ़िक्स कार्ड के कौन कौन से भाग है ||

GPU

VRAM

VRM

Cooler

GPU क्या है ?

GPU कंप्यूटर के CPU के समान होता है GPU के ग्राफ़िक्स कार्ड का मुख्य हिस्सा है जो कार्ड का विशेष कार्य यानि ग्राफ़िक्स की प्रोसेसिंग करता है GPU को मुख्य रूप से कॉम्प्लेक्स मैथमैटिकल और जिओमेट्रिकल कैलकुलेशन करने के लिए डिज़ाइन करने के लिए किया गया है जो ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग के लिए आवश्यक है आम तौर पर अधिकांश ग्राफ़िक्स कार्ड केवल एक GPU के साथ आता है लेकिन कुछ ग्राफ़िक्स कार्ड 2 GPU के साथ भी आते है GPU का कार्य इसकी बनावट से नियंत्रित होता है जिसे  GPU  नियंत्रक के रूप में जाना जाता है |

ग्राफ़िक्स कार्ड बनाने वाली कंपनी अलग अलग तरीके से इसके GPU का डिज़ाइन करते है जितना बेहतर इसका बनावट होगा उतना ही बेहतर इसका परफॉरमेंस होगा और दूसरे के मुकाबले हम बिजली का यूज़ करेगा |

GPU का पूरा नाम क्या है

GPU का पूरा नाम है Graphical Processing Unit है जिसे Graphics Card Processor भी कहा जाता है |

VRAM क्या है ?

VRAM ग्राफ़िक कार्ड का दूसरा महत्व पूर्ण भाग है VRAM ग्राफ़िक्स कार्ड में वो जगह है जहा पर GPU द्वारा प्रोसेसिंग के लिए ग्राफ़िक्स डेटा को स्टोर किया जाता है ग्राफ़िक्स डेटा प्रोसेसिंग करके GPU जब एक इमेज बनाता है तो यूज़ उस बने हुए इमेज के बने हुए जानकारी को स्टोर करने की आवश्यकता होती है इस उद्देश्य के लिए भी GPU ग्राफ़िक्स कार्ड की मेमोरी का यूज़ करता है |

Graphics Card Kya Hai

VRAM का पूरा नाम क्या है ?

VRAM का पूरा नाम Video RAM है जिसे Video Memory भी कहा जाता है |

VRM क्या है ?

VRM ग्राफ़िक्स कार्ड में लगी मुख्य सर्किट है VRM GPU के कार्ड को पावर सप्लाई करती है VRM कंप्यूटर से आ रही मुशाय पावर सप्लाई के हाई वोल्टेज को लौ वोल्टेज में परिवर्तित करती है उसके बाद ही GPU को उपयोग करने के लिए पावर सप्लाई भेजती है VRM GPU के तुलना में बहुत गर्म हो जाता है जिसके लिए उन्हें एक अच्छी कूलिंग सिस्टम की जरूरत पड़ती है जिससे वो ग्राफ़िक्स कार्ड को बंद होने से बचा सके |

VRM का पूरा नाम क्या है ?

VRM का पूरा नाम है Voltage Regulator Module है

Cooler क्या है ?

हर ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ एक कूलर लगा गए होता है जो की GPU को और VRAM और VRM को तापमान को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है ग्राफ़िक्स कार्ड के भाग को ठंडा रखने के लिए कूलर में एक पनका लगा हुआ होता है जो ग्राफ़िक्स कार्ड के भाग को  ज्यादा गर्म होने से बचाता है |

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने जाना की Graphics Card Kya Hai या फिर Graphic Card kya Hota Hai और ये कितने प्रकार के होते है और किसका क्या क्या काम है ये जानकारी हमको कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे |

 

मेरा नाम शनि कुमार सैनी है मुझे इंटरनेट के जरिये लोगो के साथ जानकारी साझा करना अच्छा लगता है मैं इस ब्लॉग के जरिये लोगो के साथ टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका शेयर करता हु

1 thought on “Graphics Card क्या है और ये कितने प्रकार के होते है”

Leave a Comment